आरबीएल क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023: RBL Credit Card Net Banking Kaise Chalu Karen

अगर आप भी अपने आरबीएल क्रेडिट कार्ड से इंटरनेट बैंकिंग शुरू करना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे ही अपने फ़ोन से ऑनलाइन तुरंत RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है यानी अपने कार्ड से ऑनलाइन बैंकिंग चालू कर सकते है, Rbl Credit Card Net Banking Kaise Shuru karen

RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें (RBL Credit Card Net Banking Registration Kaise Karen):- क्रेडिट कार्ड – मतलब ऑनलाइन उधार खाता, अगर आप के पास RBL क्रेडिट कार्ड है तो आप अपनी मन पसंद की कभी भी-कंही भी शॉपिंग कर सकते है ये सब तो आप को पता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से क्या-क्या फायदे उठा सकते है लेकिन क्या आप ये जानते है? कि RBL क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग कैसे चलाये और इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करें- अच्छा नहीं जानते

इसीलिए दोस्तों आज मैं आप को बताने वाला हूँ कि कैसे आप सुरक्षित तरीके से अपने RBL क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग रेजिट्रेशन कर सकते है वो भी ऑनलाइन अपने फ़ोन से घर बैठ कर|

RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 1: अपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आप को सबसे पहले RBL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है या आप गूगल में “www.rblbank.com” सर्च कर सकते हैं|

Step 2: जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है तो आप के सामने ये पेज ओपन होता है इसमें आप “Login” पर क्लिक करके “Personal Banking” पर क्लिक करें|

how to first time login RBL credit card net banking in hindi

Step 3: अब आप के सामने एक नया विंडो पेज ओपन हुआ है इसमें आप “First Time User” के “Register” पर क्लिक करें|

RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Step 4: अब आप के सामने “Mode of Registration” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Credit Card” पर क्लिक करके ये डिटेल्स दर्ज करें|

RBL Credit Card Net Banking Registration in hindi

  • Credit Card No:- इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड के 16 अंको के नंबर दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
  • Expiry Date:- इसमें आप अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखी हुई हैं|
  • CVV No:- इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड के CVV नंबर दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
  • अब दिया गया Verification Code दर्ज करें|
  • और अब आप Submit पर क्लिक करें|

Step 5: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Generate OTP” पर क्लिक करें|

  • अब आप के RBL क्रेडिट कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

Step 6: अब आप के सामने “Update Phrase Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने अनुसार किसी एक इमेज हो चुने|

RBL बैंक क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग - update phrase details

  • Phrase:- आप ने जिस इमेज को सेलेक्ट किया है उस इमेज के बारे में यहाँ कुछ लिखिए|
  • अब आप Update पर क्लिक कर सकते हैं|

Step 7: अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप की RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के लिए USER ID दी गई हैं और Password आप को बनाने हैं|

RBL बैंक क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग password

  • New Password:- इसमें आप अपने स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें जो आप हर वक्त याद रख सके|
    Confirm New Password:- इसमें आप अपने Login New Password फिर से दर्ज करें|
    अब आप Submit पर क्लिक करें|

बधाई हो! आप की RBL बैंक क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग का Login Password सफलता पूर्वक बन गया हैं|

  • अब आप Go to Login Page पर क्लिक करें|

आरबीएल(RBL) बैंक क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग में पहली बार लॉगिन कैसे करे #Rbl Credit Internet Banking Login

Step 8: “Go to Login Page” पर क्लिक करने के बाद आप के सामने ये पेज ओपन होता है इसमें आप अपनी User ID दर्ज करें और Next पर क्लिक करें|

आरबीएल क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग लॉगिन

Step 9: अब आप अपनी क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के पासवर्ड दर्ज करें – जो आप ने अभी अभी बनाये हैं| और Login पर क्लिक करें|

Step 10: अब Term & Condition का पेज ओपन हुआ है इसमें आप Agree पर क्लिक करें|

Step 11: wow! अब आप के सामने “Security Question” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने अनुसार तीनो प्रश्नो को सेलेक्ट करें और उनका सही उत्तर दीजिये|

  • अब आप Continue पर क्लिक करें|

बधाई हो! आप ने अपने घर बैठ कर बिना बैंक जाए – RBL क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन & फर्स्ट टाइम लॉगिन सफलता पूर्वक कम्पलीट कर लिया|

RBL बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन & लॉगिन, रिसेट यूजर ID & पासवर्ड

RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग User ID को कैसे रीसेट करें

Step 1: अच्छा, आप भी अपनी RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग की Login User ID फिर से प्राप्त करना चाहते है तो आप सबसे पहले लॉगिन पेज पर जाए|

Step 2: अब आप “Forgot User ID” पर क्लिक करें|

RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग User ID को कैसे रीसेट करें

Step 3: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Credit Card” पर क्लिक करें और ये डिटेल्स दर्ज करें|

  • Credit Card No:- इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड के 16 अंको के नंबर दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
  • Expiry Date:- इसमें आप अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखी हुई हैं|
  • CVV No:- इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड के CVV नंबर दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
  • और अब आप Submit पर क्लिक करें|

Step 4: अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप Generate OTP पर क्लिक करें|

  • अब आप के RBL क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

बधाई हो! आप की RBL क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग User ID को आप के बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी पर भेज दिया गया हैं|

RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रीसेट करें @Rbl Credit Net Banking Password Reset Kaise Karen

Step 1: अच्छा, तो आप भी अपनी RBL क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड फिर से प्राप्त करना चाहते है लेकिन इसके लिए आप को सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाना होगा|

Step 2: अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Forgot Password” पर क्लिक करें|

Step 3: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी “User ID” दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

Step 4: अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Credit Card” पर क्लिक करें|

  • Credit Card No:- इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड के 16 अंको के नंबर दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
    Expiry Date:- इसमें आप अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखी हुई हैं|
    CVV No:- इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड के CVV नंबर दर्ज करें – जो आप के क्रेडिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
    और अब आप Submit पर क्लिक करें|

Step 5: अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप Generate OTP पर क्लिक करें|

  • अब आप के RBL क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

Step 6: अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के लिए नए लॉगिन पासवर्ड बना सकते हैं|

  • New Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें|
  • Confirm New Password:- इसमें आप अपने Login New Password फिर से दर्ज करें|
  • अब आप Submit पर क्लिक करें|

बधाई हो! आप की RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के लॉगिन पासवर्ड सफलता पूर्वक बन गए हैं अब आप अपनी नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं|

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

Scroll to Top