घर बैठे HDFC नेट बैंकिंग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें || HDFC Internet Banking Register Kaise Karen

अब आप अपने एचडीएफसी बैंक खाते से ऑनलाइन और ऑफलाइन HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऐसे कर सकते है – एचडीफसी इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट से, ATM से, PhoneBanking से, बैंक ब्रांच से और विथाउट डेबिट कार्ड के ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करें, HDFC Bank Net Banking kaise Chalu Karen 

HDFC Net Banking Registration Kaise Kare: एच. डी. एफ. सी. बैंक भारत की सबसे अच्छी बैंको में से एक है यह बैंक अपने सभी ग्राहकों को समय के साथ सभी अच्छी सविधाओं से रूपरू करवाती है जी हाँ, दोस्तों HDFC की ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सुविधा बहुत सुरक्षित और लाभदायक है अगर आप इस बैंक की नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप अपने बैंक खाते से जुड़े वो सारे काम अपने फ़ोन, लेपटॉप और कंप्यूटर में ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है जिन कार्यो को बैंक जा कर करने वाले थे यानि आप अपना बहुत सारा कीमती समय बचा सकते हैं और बचे हुए समय का सदुपयोग कर सकते हैं। 

इसलिए मैंने यहाँ पर बहुत सारे सुरक्षित तरीके बताये है जिनसे आप अपनी एचडीफसी इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

HDFC नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या करें

दोस्तों अगर आप एचडीएफसी पर्सनल इंटरनेट बैंकिंग में पहली बार लॉगिन करना चाहते है यानी आप अपने HDFC बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग शुरू करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step1- आप सबसे पहले HDFC Bank की अधिकारी वेबसाइट को ओपन करें, आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है या आप गूगल में “www.hdfcbank.com” सर्च कर सकते है। 

Step2– वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद इसमें आप “Login” पर क्लिक करके “NetBanking” पर क्लिक करें। 

HDFC नेट बैंकिंग लॉगिन

Step3– अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Continue to NetBanking” पर क्लिक करें। 

Step4– दोस्तों अब आप के सामने NetBanking Login का पेज ओपन हो गया है इसमें आप अपनी User ID/Customer ID दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

HDFC net banking customer ID

  • User ID / Customer ID:- दोस्तों शायद आप को याद है, जब आप ने HDFC Bank में अपना खाता खुलवाया था तब आप को बैंक की तरफ से एक किट (kit) दिया गया था इस किट में आप के अकाउंट की पासबुक, चेकबुक, डेबिट(ATM) कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) आदि दिए गए थे – क्योंकि जिस दिन आप बैंक खाता खुलवाते है उसी दिन से HDFC आप की नेट बैंकिंग शुरू कर देता है| [Forgot Customer ID? के बारे में मैंने निचे बताया हैं]

Step5– अब आप अपने इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) दर्ज करें और “Login” पर क्लिक करें|

Step6– Login पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप को अपने IPIN चेंज करना है|

HDFC internet banking IPIN

  • Old Password/IPIN:– अभी आप के पास जो पासवर्ड(IPIN) है उसे दर्ज करे|
  • New Password/IPIN:– इसमें आप अपने अनुसार नए पासवर्ड दर्ज करे जो सुरक्षित और यूनिक हो|
  • Confirm New Password/IPIN:– इसमें आप अपने नए पासवर्ड को फिर से दर्ज करें|
  • अब आप Term & Condition को एक्सेप्ट करके Confirm पर क्लिक करें|

Step7बधाई हो! जैसे ही आप confirm पर क्लिक करते है तो आप की HDFC नेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड अपडेट कर दिया जाता है इसलिए अब आप Login पर क्लिक करके नए पासवर्ड (New Password) से अपनी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाये|

नोट – दोस्तों आप अपनी एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉगिन तो हो गए है लेकिन अभी भी आप किसी भी अन्य बैंक में या किसी के साथ भी पैसो का लेनदेन नहीं कर सकते हैं अगर आप अपनी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से हर क्षेत्र में पैसो का लेनदेन करना चाहते है तो आप को एक छोटा सा registration करना होगा, जो मैंने यहाँ निचे बता रखा है कि कैसे करना हैं|

HDFC नेट बैंकिंग Funds Transfer रजिस्टर कैसे करे

Step1– सबसे पहले अपनी HDFC बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाये

Step2– अब आप “Funds Transfer” पर क्लिक करके “Register Now” पर क्लिक करें|

HDFC नेट बैंकिंग Funds Transfer रजिस्टर कैसे करे

Step3– अब Term & Condition का एक पेज आप के सामने ओपन हुआ है इस T&C को पढ़ कर एक्सेप्ट करें और Confirm पर क्लिक करें|

Step4– अब आप के सामने आप के HDFC डेबिट(ATM) कार्ड नंबर आ गए है आप इन नंबर पर क्लिक करके ये डिटेल दर्ज करें|

डेबिट कार्ड से एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

  • ATM Card PIN:- इसमें आप अपने एटीएम कार्ड का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें – वो सिक्योरिटी पिन जिससे आप ATM मशीन से पैसे निकालते हैं|
  • ATM Card Expiry Date:- इसमें आप अपने एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के ATM कार्ड लिखी हुई हैं|
  • और अब आप Confirm पर क्लिक करें|

Step5– जैसे ही आप Confirm पर क्लिक करते है तो आप के सामने एक पेज ओपन होता है इसमें आप को Register Now पर क्लिक करना है|

Step6– अब इस पेज में आप “Mobile No” पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें|

एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग Funds Transfer

Step7– अब आप के HDFC बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत (Register) मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

Step8– अगर आप अपनी HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना चाहते है तो आप को इन 3 Steps से गुजरना पड़ेगा, इसलिए अब आप Continue पर क्लिक करें|

Step 1: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप All Images सेलेक्ट करके continue पर क्लीक करें|

hdfc net banking

  • अब आप के सामने बहुत सारी Images ओपन हुई है आप इनमे से किसी भी एक इमेज को सेलेक्ट करें, और Continue करें|
  • अब आप “Current Authentication Message” में इस इमेज के बारे में कुछ भी लिखिए, लेकिन यह लिखा हुआ आप को हमेशा याद रहना चाहिए|

Step 2: अब आप Proceed to Step 2 पर क्लिक करें|

  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें कुछ प्रश्न (Questions) दिए गए है इसमें आप अपने अनुसार प्रत्येक कॉलम में एक प्रश्न सेलेक्ट करे और इस प्रश्न का सही उत्तर दीजिये|

Step 3: अब आप Proceed to Step 3 पर क्लिक करें|

  • जैसे ही आप Step 3 पर क्लिक करते है तो एक नया पेज ओपन होता है, आप ने Step 1 और Step 2 में जो भी डिटेल्स दर्ज करी थी वो सारी डिटेल्स इस पेज में है अगर आप के द्वारा दर्ज की गई डिटेल्स गलत है तो Back पर क्लिक करके सही करें, और अगर आप के द्वारा दर्ज की गई डिटेल्स सही है तो Confirm पर क्लिक करें|

बधाई हो! Confirm पर क्लिक करने के बाद आप का HDFC बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर पूरा (कम्पलीट) हो जाता हैं|

hdfc net banking registration for third party transfer

  • ( HDFC Net Banking Registration for Third Party Transfar ) अब आप अपनी HDFC ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से दुनिया की किसी भी बैंक में पैसो का लेनदेन कर सकते है जैसे – shopping के लिए, रिचार्ज के लिए, फ्लाइट टिकिट बुकिंग के लिए, बिज़नेस के लिए आदि|

ATM से HDFC इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • अपना एटीएम कार्ड ले कर अपने आस-पास के HDFC ATM मशीन पर जाये|
  • अब ATM मशीन में अपना डेबिट (ATM) कार्ड डाले और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें|
  • अब मुख्य स्क्रीन से अन्य विकल्प(Other Option) को चुनें|
  • अब आप नेटबैंकिंग पंजीकरण(NetBanking Registration) को सेलेक्ट करें|
  • अब आप Confirm पर क्लिक करें|
  • बधाई हो! आप का HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कम्पलीट हो गया है और बैंक के द्वारा आप के एड्रेस पर नेट बैंकिंग के IPIN भेज दिया जायेगा|

PhoneBanking से HDFC बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दोस्तों ये तरीका तो सबसे अच्छे तरीको में से एक है क्योंकि इससे आप अपने घर बैठे सिर्फ एक फ़ोन कॉल से अपनी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले आप अपने शहर के “PhoneBanking Number” पर कॉल करें और अपना Customer ID, Telephone Identification Number (TIN), अपना Debit Card और PIN दीजिये|
  2. अब HDFC PhoneBanking अधिकारी आप की इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट को स्वीकार करेगा|
  3. अब 4 से 5 दिनों के अंदर बैंक के द्वारा आप के एड्रेस पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) भेज दिया जायेगा|

HDFC Bank Branch द्वारा नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें

  • सबसे पहले आप अपने आस-पास की HDFC बैंक में जाए और किसी कर्मचारी(employee) से नेट बैंकिंग रजिस्टर फॉर्म लीजिये|
  • अब आप इस फॉर्म को सही डिटेल्स के साथ भरिये और बैंक कर्मचारी को जमा करा दीजिये|
  • अब आप निश्चित रहिये क्योंकि ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के लिए आप के रजिस्ट्रेशन को स्वीकार कर लिए गया हैं|
  • और अब 4 से 5 दिनों के अंदर बैंक के द्वारा आप के एड्रेस पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) भेज दिया जायेगा|

डेबिट कार्ड के बिना HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 1: सबसे पहले आप बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जाये|

Step 2: अब आप “Register Online” पर क्लिक करें|

डेबिट कार्ड के बिना HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 3: अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें “Register for NetBanking…” पर क्लिक करें|

debit card के बिना HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 4: अब इस पेज में आप अपनी Customer ID दर्ज करें और GO पर क्लिक करें|

Step 5: अब आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करके दिया गया कैप्चा दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

debit card WITHOUT hdfc

Step 6: अब इस पेज में अपने HDFC बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

ऑनलाइन पंजीकरण HDFC नेट बैंकिंग

Step 7: Continue पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक-एक OTP आया है इन OTP को इस पेज में दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|

Step 8: अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपनी HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लिए नए पासवर्ड बनाने हैं|

HDFC नेट बैंकिंग New IPIN Password

  • New IPIN Password:- इसमें आप अपने अनुसार पासवर्ड दर्ज करे जो सुरक्षित और यूनिक हो|
  • Confirm New IPIN Password:- इसमें आप अपने नए पासवर्ड को फिर से दर्ज करें|
  • अब आप Term & Condition को एक्सेप्ट करके Confirm पर क्लिक करें|

बधाई हो! जैसे ही आप confirm पर क्लिक करते है तो आप की HDFC नेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड अपडेट हो जाता है और HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी कम्पलीट हो जाती हैं इसलिए अब आप Login पर क्लिक करके इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाये|

एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग रिसेट कस्टमर आईडी और लॉगिन पासवर्ड

ऐसा कई लोगो के साथ हो जाता है जब वो अपनी HDFC नेट बैंकिंग का कुछ समय तक उपयोग नहीं करते है तो वो अपनी नेट बैंकिंग के User ID/Customer ID और Password भूल जाते है या block हो जाती है लेकिन आप चिंता ना करे, HDFC बैंक अपने सभी ग्राहकों का बहुत ध्यान रखती है इसलिए आप तुरंत अपने User ID/Customer ID और Password प्राप्त कर सकते हैं|

HDFC नेट बैंकिंग की Customer ID कैसे रिसेट करें

Step 1: आप सबसे पहले HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाइये|

Step 2: अब आप “Forgot Customer ID” पर क्लिक करें|

HDFC नेट बैंकिंग की Customer ID कैसे रिसेट करें

Step 3: अब यह पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें साफ़-साफ़ लिखा है कि अगर आप अपनी User ID/Customer ID फिर से प्राप्त करना चाहते है तो आप को यहाँ दी गई 3 Steps से गुजरना पड़ेग।

HDFC internet banking की Customer ID कैसे रिसेट करें

Step 1

  • Mobile Number:- इसमें आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें – जो आप के hdfc बैंक अकाउंट से लिंक हैं|
  • Date of Birth:- इसमें आप अपनी जन्म तारिक दर्ज करें – जो आप के बैंक अकाउंट के साथ जुड़े दस्तावेजों में हैं|
  • PAN Card Number:- इसमें आप अपने पैन कार्ड नंबर दर्ज करें|
  • अब दिया गया कैप्चा दर्ज करें।
  • और अब आप Continue पर क्लिक कर सकते है|

Step 2

  • आप के बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत(Register) मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें|

Step 3

  • बधाई हो! आप देख सकते है कि आप की Customer ID आप के सामने है
  • इस तरीके से आप अपनी एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग की User ID/Customer ID को फिर से प्राप्त कर सकते है।

डेबिट कार्ड के बिना HDFC नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड कैसे रिसेट करें

  • आप सबसे पहले HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाइये|
  • अब आप अपनी Customer ID दर्ज करके Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप “Forgot IPIN (Password)” पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें एक बार फिर से अपनी Customer ID दर्ज करें और Go पर क्लिक करें|
  • अब नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप के सामने दो विकल्प है आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में आप अपने बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक-एक OTP आया है इन OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी HDFC नेट बैंकिंग के लिए नए लॉगिन पासवर्ड बना सकते हैं|

HDFC इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड कैसे रिसेट करें

Step 1: आप सबसे पहले HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाइये|

Step 2: अब आप अपनी Customer ID दर्ज करके Continue पर क्लिक करें|

Step 3: अब आप “Forgot IPIN (Password)” पर क्लिक करें।

HDFC इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड कैसे रिसेट करें

Step 4: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें अपनी Customer ID दर्ज करें और Go पर क्लिक करें|

Step 5: अब यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप के सामने दो विकल्प है आप पहले विकल्प पर क्लिक करें और दिया गया कैप्चा दर्ज करके Continue पर क्लिक करें|

Step 6: अब आप इस पेज में अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और continue पर क्लिक करें|

  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।

Step 7: अब आप अपने डेबिट कार्ड नंबर पर क्लिक करें और ये डिटेल्स दर्ज करें|

  • ATM PIN:- इसमें आप अपने एटीएम कार्ड के सिक्योरिटी पिन दर्ज करें|
  • Card Expiry Date:- इसमें आप अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें|
  • New IPIN (Password):- इसमें आप अपने अनुसार पासवर्ड दर्ज करे जो सुरक्षित और यूनिक हो|
  • Confirm New IPIN (Password):- इसमें आप अपने नए पासवर्ड को फिर से दर्ज करें|
  • अब आप Confirm पर क्लिक करें|

बधाई हो! आप की HDFC नेट बैंकिंग के लॉगिन पासवर्ड अपडेट (change) हो गए है इसलिए अब आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं|

धन्यवाद, धन्यवाद , धन्यवाद

Scroll to Top