वोटर आईडी ऑनलाइन चेक कैसे करें – Voter ID Card Online Kaise Check Kare 2023

अगर आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन निर्वाचन पोर्टल से अपने मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर कार्ड को देख सकते है और चेक कर सकते है, Voter ID Card Kaise Check karen

Voter ID Card Online Kaise Check Kare, वोटर आईडी ऑनलाइन चेक: शायद आपको तो पता है कि जब से इंटरनेट आया है तब से इंसान के द्वारा काम करना बहुत आसान हो गया है यानी अब इंसान ऑनलाइन इंटरनेट से फटाफट हरेक काम को करना पसंद करता है इसलिए भारत सरकार ने सभी देशवाशियों के मतदाता फोटो पहचान पत्र (Elector Photo Identity Card) की डिटेल ऑनलाइन कर दी हैं यानी आप अपने वोटर कार्ड की डिटेल अपने नाम से और अपने epic नंबर से ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकते हैं। 

अपने नाम से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें

दोस्तों अगर आप अपने मतदाता पहचान पत्र की पूरी जानकारी ऑनलाइन अपने फ़ोन में देखना चाहते है यानी आप अपने नाम और अपने पिता के नाम से अपने वोटर कार्ड की डिटेल ऑनलाइन चेक कर सकते है और डाउनलोड/प्रिंट भी कर सकते हैं, आधार नंबर से वोटर कार्ड कैसे चेक करें 

Step 1: अब आप सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर जाईये।

Step 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें।

voter id card kaise check kare

Step 3: अब एक Pop-Up विंडो पेज ओपन हुआ है यहाँ पर “जारी रखे/ Continue” पर क्लिक करें।

Step 4: अब ये पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं।

  • नाम/Name:- इसमें आप अपना नाम दर्ज करें जो नाम आप के मतदाता फोटो पहचान पत्र में हैं।
  • पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name):- इसमें आप अपने पिता या पति का नाम दर्ज करें।
  • उम्र/Age (जन्म तिथि/DoB):- इसमें आप अपनी उम्र या जन्म तारिक दर्ज करें दोनों में से एक ही दर्ज करें।
  • लिंग/Gender:- इसमें आप अपना लिंग टाइप दर्ज करें।
  • राज्य/State:- इसमें आप अपना राज्य चुने (Select) करें।
  • जिला/District:- इसमें आप अपना जिले सेलेक्ट करें।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/Assembly Constituency:- इसमें आप अपना चुनाव क्षेत्र सेलेक्ट करें।
  • कोड/Code:- इसमें दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • और अब आप खोजें/Search पर क्लिक करें।

अपने नाम से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें

Step 5: जैसे ही आप Search पर क्लिक करते है तो इसी पेज में निचे की तरफ एक लिस्ट ओपन होती है इसमें आप आप के वोटर आई डी कार्ड की कुछ डिटेल्स दी गई हैं।

वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे चेक करें

 

Step 6: अब आप इस लिस्ट “View Details” पर क्लिक करें।

Step 7: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें “मतदाता सूचना/Voter Information” नाम से एक लिस्ट है इस लिस्ट में आप के मतदाता पहचान पत्र की पूरी जानकारी दी गई हैं।

Step 8: अब आप इस लिस्ट को प्रिंट और डाउनलोड करने के लिए “मतदाता सुचना प्रिंट करें” पर क्लिक करें।

वोटर आईडी ऑनलाइन चेक

बधाई हो! आप के फ़ोन, लेपटॉप, कंप्यूटर में एक PDF फाइल डाउनलोड हुई है इस PDF फाइल में आप का वोटर आईडी कार्ड लिस्ट डाउनलोड हुई है।

Note – अगर आप चाहे तो इस पीडीऍफ़ फाइल को प्रिंट भी करवा सकते हैं और दोस्तों इसीप्रकार आप अपना वोटर आईडी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: भारत का कोई भी व्यक्ति निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये

EPIC नंबर से वोटर आईडी कार्ड डिटेल(Details) कैसे चेक करें

दोस्तों अगर आप के पास वोटर कार्ड नंबर है तो आप बहुत ही आसानी से अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की डिटेल्स ऑनलाइन देख सकते हैं यानी आप अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

स्टेप 1: अब आप सबसे पहले NVSP (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये।

स्टेप 2: अब आप वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.” पर क्लिक करके ये डिटेल्स दर्ज करें।

  • मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No:- इसमें आप अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें यानि EPIC नंबर दर्ज करें।
  • राज्य/State:- इसमें आप अपना राज्य सेलेक्ट करें।
  • कोड/Code:- इसमें दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब आप “खोजें/search” पर क्लिक करें|

EPIC नंबर से वोटर आई डी कार्ड डिटेल(Details) कैसे चेक करें

स्टेप 4: जैसे ही आप Search पर क्लिक करते है तो इसी पेज में निचे की तरफ एक लिस्ट ओपन होती है इसमें आप आप के वोटर आई डी कार्ड की कुछ डिटेल्स दी गई हैं।

मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे चेक करें

स्टेप 5: यहाँ पर आप “View Details” पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें “मतदाता सूचना/Voter Information” नाम से एक लिस्ट है इस लिस्ट में आप के मतदाता पहचान पत्र की पूरी जानकारी दी गई हैं।

स्टेप 7: अब आप इस लिस्ट को प्रिंट और डाउनलोड (Download/Print) करने के लिए “मतदाता सुचना प्रिंट करें” पर क्लिक करें।

Voter ID Card Online Kaise Check Kare

बधाई हो! जैसे ही आप प्रिंट पर क्लिक करते है तो आप के मोबाइल, कंप्यूटर में एक PDF फाइल डाउनलोड होती है इस फाइल में आप के इलेक्शन आईडी कार्ड की डिटेल डाउनलोड हो गई हैं।

नोट – अब आप इस पीडीऍफ़ फाइल को अपने आस-पास के किसी भी ई-मित्र से प्रिंट करवा सकते हैं और इस तरीके से आप अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े: रंगीन वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें free 

वोटर आईडी कार्ड लिस्ट ऐसे चेक करें @Voter ID Card List Kaise Check Karen

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन या लेपटॉप के गूगल ब्राउज़र में ‘भारत निर्वाचक आयोग’ की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें 
  • फिर आप इस वेबसाइट के होम पेज में ‘सर्च नेम इन वोटर लिस्ट (Search Name in Voter List)’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ‘राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल’ ओपन हुआ है इसमें आप अपने नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंक और अपना राज्य का विवरण दर्ज करें 
  • फिर आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड  दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें 
  • अब अगर आपका नाम वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में है तो यह पर यहाँ पर एक सूची में आपका नाम ओपन होगा 
  • इस सूची में आप ‘ViewDetail’ पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपकी पूरी डिटेल दी गई है इस पेज में आप ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आपके फ़ोन में एक PDF फाइल डाउनलोड हुई है इस फाइल में आपका वोटर नाम लिस्ट देख सकते है 
  • दोस्तों इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकता है, Voter ID Card List me Naam Check Karen

अपना पहचान पत्र कैसे चेक करें

आप अपने फोन में नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल ओपन करें

अक्षर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब 

प्रश्न. आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड कैसे चेक करें @Aadhar Card se Voter ID Kaise Check Kare

उत्तर. दोस्तों आप अपने नाम और वोटर नंबर से कभी भी अपना वोटर आईडी चेक कर सकते है लेकिन अपने आधार कार्ड से वोटर चेक करना अभी थोड़ा मुश्किल है क्योंकि भारत के निर्वाचक आयोग ने अभी तक ऐसी कोई भी सुविधा शुरू नहीं करी है जिसके अनुसार हम अपने आधार कार्ड नंबर से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है इसलिए अभी आप ऐसा नहीं कर सकते है। 

प्रश्न. क्या वोटर आईडी कार्ड लिस्ट फ्री में चेक कर सकते है?

उत्तर. जी हाँ, आप अपने क्षेत्र की वोटर आईडी कार्ड लिस्ट फ्री में चेक कर सकते है। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

Scroll to Top