क्या मैं भी इस तरीके से अपनी पत्नी का आधार कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन से आवेदन कर सकता हूँ और वो भी सिर्फ 5 मिनट में बिना एक रूपया दिए यानी फ्री में वाइफ के लिए नया आधार कार्ड बनाये, Shaadi ke Baad Aadhar Card Kaise Banaye
Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye: दोस्तों शादी करना हर इंसान का एक सपना होता है और हमारे भारत में यह परम्परा चली आ रही है कि शादी होने के बाद लड़की अपना सरनेम बदल कर अपने पति का नाम सरनेम के रूप में रखती है इसी कारण कई सारी लड़किया अपना आधार कार्ड अपनी शादी के बाद बनाती है या शादी होने के अपने आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करवाती है और फिर हमारे भारतीय पतिदेव अपनी वाइफ का आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर ले लेते है इसीलिए आज हम बात करने वाले है कि अपनी वाइफ का आधार कार्ड कैसे बनाये यानि अपने घर बैठे अपनी पत्नी का आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Patni ka Aadhar Card Apply Kaise kare
अब घर बैठे अपनी वाइफ का आधार कार्ड ऐसे बनाये ऑनलाइन
दोस्तों अपनी वाइफ का आधार कार्ड ऑनलाइन अपने घर बैठे-बैठे बनाने के लिए आप के पास एक फ़ोन होना चाहिए जिसमे इंटरनेट चलता हो और आपका आधार आईडी कार्ड, आप की वाइफ का कोई भी एक ऐसा प्रमाण पत्र जिसमे उसकी जन्मतिथि सत्यापित हो यानी आप की वाइफ का जन्म प्रमाण पत्र या किसी भी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट जिसमे जन्मतारीख हो, इन सभी दस्तावेजों के होने से आप अपनी पत्नी का आधार कार्ड आसानी से बना सकते है।
वाइफ का आधार कार्ड कैसे बनाये – Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye
अगर आप इन स्टेप को फॉलो करते है तो आप के लिए अपनी वाइफ का आधार कार्ड बनाना बांये हाथ का काम हो जायेगा यानि इस तरीके से आप अपनी पत्नी का आधार कार्ड आवेदन करने वाला फॉर्म ऑनलाइन अपने फ़ोन से सबमिट कर सकते है फिर सिर्फ आप को एक बार अपनी वाइफ के साथ आधार सेंटर जाना होगा क्योंकि आधार सेण्टर में आप की वाइफ का फिंगर प्रिंट और आँखों का प्रिंट लिया जायेगा और आप के द्वारा ऑनलाइन सबमिट फॉर्म को वेरीफाई किया जायेगा।
स्टेप 1 UIDAI का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना
दोस्तों, अपनी वाइफ का आधार कार्ड बनाने के लिए आप अपने Phone या Leptop में गूगल ओपन करके “uidai gov in” सर्च करें और UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे फिर आप के सामने UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाता है।
स्टेप 2 UIDAI ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करना
- पोर्टल का होम पेज ओपन होने के बाद “गेट आधार” सेक्शन में बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें।
- अब दूसरे विकल्प प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
- और अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज करे।
- फिर ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करने के लिए सबमिट ओटीपी पर क्लिक करे।
स्टेप 3 वाइफ का नाम और जन्म तारिक दर्ज करना
- ओटीपी सबमिट करने के बाद अगले पेज में New Enrolment पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज में आप अपनी वाइफ का नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
- और अब आप Female पर क्लिक करें।
- फिर आप सेव & प्रोसीड पर क्लिक करें।
स्टेप 4 अपनी वाइफ के आधार में पता दर्ज करना
अब आप के सामने एड्रेस & कांटेक्ट डिटेल दर्ज करने का पेज ओपन हुआ है और आप अपनी वाइफ का आधार कार्ड बना रहे है इसलिए आप Relative’s Details में अपनी डिटेल दर्ज करे और Relative’s Address में आप के आधार पर लिखे हुए एड्रेस को दर्ज करें फिर कांटेक्ट डिटेल में अपनी वाइफ के स्थाई मोबाइल नंबर दर्ज करे और जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज सेलेक्ट करें और फिर सेव & प्रोसीड पर क्लिक करें।
स्टेप 5 आधार आवेदन फॉर्म को Submit करना
एड्रेस दर्ज करने के बाद आप के सामने रिव्यु & सबमिट का पेज ओपन होता है इसमें आप का फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म को अच्छे से चेक करे और Submit पर क्लिक करें और इसी के साथ आप की वाइफ का आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन हो गया है।
अब आप इस Application ID को डाउनलोड कर लीजिये और निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 6 फिंगर प्रिंट और आँखों का प्रिंट देना
दोस्तों आप इस एप्लीकेशन आईडी को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद आप को अपने नजदीकी किसी भी एक आधार सेण्टर में जाना पड़ेगा क्योंकि आधार सेण्टर से ही आप के द्वारा किया गया ऑनलाइन आवेदन फॉर्म वेरीफाई होगा और आप की वाइफ का फिंगर प्रिंट और आँखों का प्रिंट भी आधार सेण्टर में लिया जायेगा, इसलिए आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस पता करें और फिर आधार सेण्टर इन चीजों को अपने साथ लेकर जाए।
- डाउनलोड की हुई एप्लीकेशन आईडी को
- अपनी वाइफ को
- वाइफ के जन्म प्रमाण पत्र को
- आप के आधार कार्ड को
- वाइफ के चालू मोबाइल नंबर को
स्टेप 7 Acknowledgement Slip प्राप्त करना
अपनी वाइफ का आधार कार्ड कैसे बनाये इस प्रश्न का उत्तर आप को मिल गया है और आधार सेण्टर में वाइफ का आधार कार्ड फॉर्म सबमिट होने के बाद सेण्टर से स्लिप लेना न भूले क्योंकि इस स्लिप से आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते है और ध्यान रहे आधार कार्ड बनाने का कोई पैसे नहीं लगता है।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्ट कॉपी फ्री में डाउनलोड कैसे करें
वाइफ के आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें
दोस्तों जब आप अपनी वाइफ के आधार कार्ड को बनाने के लिए फॉर्म सबमिट कर देते है तो आप अपनी वाइफ के आधार कार्ड का स्टेटस Acknowledgement Slip के द्वारा ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकते है।
- Uidai ऑनलाइन पोर्टल ओपन करे
- फिर गेट आधार सेक्शन में चेक आधार स्टेटस पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में आप अपना एनरोलमेंट आईडी नंबर और समय तारिक दर्ज करें जो आप के Acknowledgement Slip में लिखे हुए है
- अब दिया हुआ कैप्चा दर्ज करें
- और अब Check Status पर क्लिक करके अपनी वाइफ के आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है।
शादी के बाद आधार कार्ड कैसे बनवाएं @Shadi ke Baad Aadhar Card Kaise Banaye
- आप सरकारी संस्था Uidai के ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन करें
- फिर आप वेबसाइट के होम पर ‘गेट आधार’ सेक्शन में ‘बुक एन अपॉइंटमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप इस पेज में ‘select’ पर क्लिक करके अपनी सिटी का नाम सेलेक्ट करें और फिर ‘प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट’ पर क्लिक करें
- अब आप ‘New Aadhaar’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें
- फिर आप जैसे ही ‘जेनेरेट ओटीपी’ पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे आप यहाँ दर्ज करें और ‘वेरीफाई ओटीपी’ पर क्लिक करें
- अब आप इस नए पेज में अपना ‘स्टेट, सिटी और आधार सेवा केंद्र’ का नाम सेलेक्ट करके ‘Next’ पर क्लिक करें
- फिर आप अपनी पर्सनल डिटेल और एड्रेस डिटेल दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक करें
- अब आप अपनी इस डिटेल को वेरीफाई करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र जाने के लिए समय और तारिक बुक करें
- फिर आप इस फॉर्म को अच्छे से देखे और सभी डिटेल सही होने पर सबमिट पर क्लिक करें
- अब आप इस स्लिप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिये और आधार सेवा केंद्र पर जाते समय अपने साथ लेकर जाये
पत्नी का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है
दोस्तों अगर आप अपनी वाइफ का आधार बनाना चाहते है तो आप को इन दो स्टेप से गुजरना पड़ेगा क्योंकि UIDAI ने प्रत्येक पत्नी का आधार कार्ड बनाने के लिए इस प्रक्रिया को शुरू किया है शायद आप जानते है आधार कार्ड में व्यक्ति का दो तरह का विवरण लिए जाता है
पहला – व्यक्तिगत विवरण आप अपनी पत्नी का व्यक्तिगत विवरण ऑनलाइन अपने फ़ोन से सबमिट कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है
दूसरा – बायोमेट्रिक विवरण इस विवरण के लिए आप को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जान पड़ेगा लेकिन इससे पहले आप को व्यक्तिगत डाटा दर्ज करना होगा तभी आप बायोमेट्रिक विवरण दे सकते है जैसे – फिंगरप्रिंट, आँखों का प्रिंट फोटो आदि।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम और एड्रेस कैसे चेंज करें
दोस्तों जब भी हम लड़को की शादी होती है तो हमारे घर में हमारी ब्यूटीफुल वाइफ आ जाती है और आपको तो पता है ही कि आधार आईडी कार्ड आजकल कितना काम आता है इसलिए अपनी पत्नी के Aadhaar Card में उसका नाम और एड्रेस चेंज करवाना पड़ता है क्योंकि शादी के बाद पत्नी हमारे घर पर ही रहने लगती है जिससे उसके आधार कार्ड में उसका सरनेम और नया एड्रेस अपडेट करना बेहद जरुरी हो जाता है।
- आप अपने फ़ोन में Uidai संस्था के ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘अपडेट आधार’ केटेगरी में ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा & चेक स्टेटस’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने My Aadhaar पेज ओपन हो जायेगा
- अब आप इस माय आधार पेज में Login पर क्लिक करके अपनी पत्नी के आधार नंबर से लॉगिन करें
- फिर ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ बॉक्स पर क्लिक करके ‘Name और Address’ दोनों विकल्प को सेलेक्ट करें और प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे ‘डिटेल टू बी अपडेट’ सेक्शन है इस सेक्शन में अपनी शादी के बाद वाला अपना पूरा नया नाम और एड्रेस हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करें
- फिर आप अपने नए नाम और एड्रेस को प्रूफ करने के लिए अपना ‘मैरिज सर्टिफिकेट’ दस्तावेज सेलेक्ट करके उसकी एक फोटो अपलोड करें
- अब आप सभी चेकबॉक्स सेलेक्ट करके ‘Make Payment’ विकल्प पर क्लिक करें और Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- फिर आप पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर लीजिये और पोर्टल से लॉगआउट हो जाये क्योंकि अब आपकी तरफ से Uidai संस्था को नाम और एड्रेस अपडेट करने की रिक्वेस्ट चली गई है और जैसे ही आपके आधार कार्ड को अपडेट किया जायेगा तो आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा
नोट – घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करनी की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Wife ka Aadhar Card Kaise Banaye: दोस्तों मेने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है कि आप अपनी वाइफ का आधार कार्ड कैसे बना सकते है और वो भी अपने फ़ोन से ऑनलाइन बिना किसी आधार सेंटर के बार-बार चक्कर काटे, और आप अपनी वाइफ के आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे यह भी बता दिया है।
इसे भी पढ़े: नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले बिना आधार केंद्र जाये
आप के लिए कुछ सवालों के जवाब
प्रश्न. वाइफ का आधार कार्ड बनाने में कितना खर्चा आता है?
जितना की Tata Harrier खरीदने में आता है ok! नहीं दोस्तों चाहे वाइफ आधार बना रहे हो या बच्चों का UIDAI की तरफ से एक भी पैसा नहीं लिया जाता है मतलब यह है कि आधार कार्ड बिलकुल निःशुल्क बनाया जाता है अगर कोई आधार सेण्टर आप से पैसे लेता है तो आप UIDAI ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर कॉल करके शिकायत कर सकते है और अपने पड़ोसियों को भी बोल दो कि आधार फ्री में बनता है ताकि वो भी बना ले।
प्रश्न. पत्नी का आधार कार्ड बनने में कितने दिन लगते है?
दोस्तों पत्नी के आधार कार्ड को बनने में भी उतना ही समय लगता है जितना की हर इंसान के आधार बनने में लगता है यानी एक महीना तक लग सकता है जब आप अपनी पत्नी का आधार आईडी कार्ड आवेदन करते है तो उस दिन से लेकर कुछ दिनों के अंदर बन जाता है और डाक के द्वारा आप के एड्रेस पर भेज दिया जाता है।
प्रश्न. वाइफ का आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
अच्छा तो अब आप भी अपनी पत्नी के आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने फ़ोन में PDF फाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो बहुत आसान है अपनी पत्नी के आधार कार्ड को अपने फ़ोन में निकालना
- सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट ओपन करें अपने फ़ोन में
- और जब वेबसाइट ओपन हो जाये तो आप ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करके OK पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप फिर से डाउनलोड आधार पर क्लिक करें
- और अब आप अपनी वाइफ का आधार नंबर एंड सिक्योरिटी कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करे
- फिर आप की पत्नी के आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
- अब आप verify & download पर क्लिक करें
- अब आप के फ़ोन में आपकी वाइफ का आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो गया है और इस पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड यह है – आप की वाइफ के नाम के शुरू के चार अक्षर और जन्म साल जैसे WIFE1999
प्रश्न. शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- विवाहित महिला और उसके पति का आधार आईडी कार्ड – Aadhar Card
- पति-पत्नी के विवाह का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट) – Marriage Certificate
- पति के स्थाई पते का प्रमाण पत्र – Address ID Card
- सरपंच द्वारा लिखित पत्र जिसमें आपकी शादी का विवरण हो
- विधायक द्वारा जारी हस्ताक्षरित लेटर जिसमें आप दोनों का नाम हो
प्रश्न. क्या पत्नी के आधार कार्ड के लिए पति का पता सबूत होना चाहिए या नहीं?
उत्तर. देखिए, हमारे भारतीय परम्परा के अनुसार शादी के बाद पत्नी का नाम, पता और उसकी पहचान उसका पति ही होता है इसलिए Uidai के नियमों के अनुसार चाहे आप पत्नी का आधार कार्ड बना रहे हो या फिर उसके आधार कार्ड को अपडेट कर रहे हो, दोनों ही स्तिथि में पति का पता सबूत होना चाहिए।
प्रश्न. पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनाएं @patni ka aadhar card kaise banwaye
उत्तर. 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करें 2. उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज में ‘बुक अपॉइंटमेंट’ विकल्प पर क्लिक करके अगले पेज में दूसरे विकल्प पर क्लिक करें 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने ‘मोबाइल नंबर’ से लॉगिन करें 4. वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आप ‘न्यू एनरोलमेंट’ पर क्लिक करें 5. अब आप अपनी पत्नी का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें 6. अब इस अगले पेज में आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस है उस एड्रेस को दर्ज करें 7. फिर आपका आधार कार्ड दस्तवेज के रूप में सेलेक्ट करके सबमिट करें 8. और फिर फॉर्म की स्लिप डाउनलोड कर लिए ताकि अपने नजदीकी आधार सेण्टर में जाये तो इसे वेरीफाई करवा सकते है, इस प्रकार आप अपनी पत्नी का आधार कार्ड बनवा सकते है।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद