सरकारी संस्था UIDAI के नियमों के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में पता अपडेट स्वयं कर सकता है यानी अब आप खुद अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते है और इसके लिए आपको किसी भी आधार सेण्टर और ई-मित्र सेण्टर जाने की कोई जरूरत नहीं है।
Aadhar Card me Address Online Update Kaise Kare: दोस्तों UIDAI एक ऐसी सरकारी संस्था है जो केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करती है और आधार कार्ड से सम्बन्धी सभी काम यूआईडीएआई द्वारा ही किया जाता है इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में पता परिवर्तन करवाना चाहते है तो आप खुद UIDAI वेबसाइट के माध्यम से अपने Aadhaar Card में अपना नया आधार एड्रेस ऑनलाइन अपडेट यानी बदल सकते है और अगर आप शादी के बाद अपने आधार कार्ड में नाम और पते में परिवर्तन करना चाहते है तो भी आप इस तरीके से अपना नया एड्रेस और केयर ऑफ़ में अपने पिता के नाम के स्थान पर अपने पति का नाम लिख सकते है, लेकिन आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए Uidai संस्था 50 रूपए चार्ज लेती है।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह सिखने वाले है कि शादी से पहले या बाद में या फिर अपने जीवन काल में कभी भी अपने आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे अपडेट करें बिना किसी आधार सेण्टर जाये यानी अपने फोन में Uidai.Gov.In वेबसाइट ओपन करके अनेक बार अपने Aadhar Card me Address Online Update करें।
अब आधार कार्ड में पता अपडेट करना हुआ ओर भी आसान
ध्यान रहे आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने ही चाहिए, यानी अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो ही आप अपना आधार एड्रेस अपडेट कर सकते है अन्यथा नहीं क्योंकि यूआईडीएआई के अनुसार मोबाइल नंबर से आधार धारक का वेरिफिकेशन होता है।
स्टेप 1. माय आधार ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना
- अपने फ़ोन में इंटरनेट चालू करके गूगल ओपन करें
- अब यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट (Uidai.Gov.In) ओपन करें
- और फिर माय आधार पोर्टल की लिंक पर क्लिक करें – myaadhaar.uidai.gov.in/
- अब आप के सामने My Aadhaar ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो चूका है
स्टेप 2. अब पोर्टल में लॉगिन करें
- माय आधार पोर्टल ओपन होने के बाद Login बॉक्स पर क्लिक करें
- फिर अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें
- अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
- फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को दर्ज करें
- और फिर से लॉगिन पर क्लिक करके पोर्टल में लॉगिन हो जाये
स्टेप 3. अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें
- पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आप Update Aadhaar Online बॉक्स पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें
- अब आप Address विकल्प को सेलेक्ट करें
- और अब फिर से प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना है
स्टेप 4. नया एड्रेस हिंदी-इंग्लिश में लिखे
- अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना नया एड्रेस लिख कर उस नए एड्रेस को अपने आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है
- इसलिए अब अपना नया पता (New Address) हिंदी और इंग्लिश में सही-सही दर्ज करें
- दोस्तों अपने नए एड्रेस को आधार कार्ड में प्रमाणित करने के लिए कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करें जिसमे नया एड्रेस लिखा हुआ हो
- और अब नेक्स्ट पर क्लिक करें
स्टेप 5. UIDAI को 50 रूपए पेमेंट करना
- अब आप Make Payment पर क्लिक करें
- और फिर चेकबॉक्स सेलेक्ट करके Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- क्योंकि यूआईडीएआई संस्था आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट करने के 50 रूपए चार्ज लेती है।
- इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट करवाना चाहते है तो 50 रूपए ट्रांसफर करें
नोट – दोस्तों जब भी 5 से 7 दिन के अंदर आपके आधार कार्ड में नया पता अपडेट कर दिया जायेगा और फिर आप अपने नए आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते है।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड फ्री में अपने फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें
कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो अक्षर पूछे जाते है
प्रश्न. क्या मैं खुद अपने आधार में एड्रेस अपडेट कर सकता हूँ?
उत्तर. जी हाँ, आप अपने आधार कार्ड में अपने फ़ोन या लेपटॉप से ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कर सकते है जैसे – मैंने ऊपर बताया है।
प्रश्न. जब हम आधार कार्ड में ऑनलाइन पता बदलते है तो यह कितने दिनों में अपडेट हो जाता है?
उत्तर. दोस्तों वैसे तो UIDAI के नियमों के अनुसार 60 से 90 दिनों का समय लगता है क्या! अरे रुको जरा आगे भी सुनो, जिस दिन हम आधार कार्ड में पता बदलने की रिकवेस्ट करते है उसके अगले दिन से लेकर 90 दिनों के अंदर कभी भी आप के आधार में एड्रेस अपडेट किया जा सकता है लेकिन मैंने कई बार देखा है कि UIDAI 5 से 6 दिनों के अंदर ही एड्रेस अपडेट कर देता है और आप के आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा आप को सूचित कर दिया जाता है इसलिए आप बेफ़िकर रहिये क्योंकि आप के आधार कार्ड में भी कम समय में पता बदल दिया जायेगा।
प्रश्न. इस ऑनलाइन तरीके से मैं कितनी बार आधार कार्ड में पता अपडेट करवा सकता हूँ
उत्तर. देखिए बात ऐसी है कि जब-जब आप रहने के लिए अपना घर बदलेंगे तब-तब आप अपने आधार कार्ड में पता अपडेट करवा सकते है, मतलब बताता हूँ! जब हम हमारा नया घर किसी दूसरे स्थान पर खरीदते है, या पढाई-लिखाई के लिए, नौकरी करने के लिए, या फिर अपने किसी भी काम को करने के लिए हमें किसी न किसी दूसरे स्थान पर रहना पड़ता है और यह स्थान बार-बार बदला जा सकता है इसलिए भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में स्वयं खुद अनेक बार एड्रेस अपडेट कर सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है।
प्रश्न. क्या आधार में एड्रेस निःशुल्क बदला जा सकता है?
उत्तर. नहीं मेरे भोले दोस्तों, UIDAI माय आधार ऑनलाइन पोर्टल या आधार सेवा केंद्र आप चाहे जिससे अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवा रहे हो आप को सिर्फ 50 रूपए देने है 50 रूपए से ना तो कम और ना ही ज्यादा।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद