Jharkhand Ration Card List 2024: झारखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

क्या आप भी अपने राज्य झारखण्ड के सभी क्षेत्रों के राशन कार्ड की ऑनलाइन लिस्ट अपने फ़ोन में फ्री में देखना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ 5 मिनट में आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है और अपने परिवार के राशन कार्ड का पूरा विवरण ऑनलाइन चेक भी कर सकते है, Jharkhand Ration Card List Kaise Check Karen

झारखण्ड राशन कार्ड कैसे खोजें Jharkhand Ration Card List Online Kaise Dekhen: दोस्तों आप अपने परिवार के लिए बिना राशन कार्ड के बाजार से बहुत ही काम कीमत पर दाल, चावल और गेहूँ आदि नहीं खरीद सकते है इसलिए आपके परिवार का राशन कार्ड बना हुआ होना चाहिए और आपका राशन कार्ड NFSA पात्रता सूची में भी जुड़ा हुआ होना चाहिए, लेकिन आपको शायद नहीं पता होगा कि अब झारखण्ड के खाद्य सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग ने अपने ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट पर राज्य के सभी नागिरकों के परिवारों का राशन कार्ड ऑनलाइन जारी करती है इसलिए अब आप अपने फ़ोन में ही अपने क्षेत्र के राशन कार्ड को ऑनलाइन खोज सकते है।

नोट – और इसी लिए आज हम बात करने वाले है कि अपने फ़ोन में फ्री में ऑनलाइन घर बैठे झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें यानी झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में रहने वाले परिवारों का नाम राशन कार्ड सूची में कैसे खोजें, Jharkhand Ration Card List me Apna Naam Kaise Check karen

आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ऑनलाइन @Jharkhand Ration Card List Kaise Check Kare

दोस्तों अधिकतम लोगों को अपने परिवार के राशन कार्ड को अपने राज्य के खाद्य सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाने वाली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखना नहीं आता है और ना ही उनको इसके बारे में पता होता है और फिर इसकी वजह से उन परिवारों को राशन कार्ड से उचित मूल्य पर पौष्टिक खाद्य पदार्थ भी नहीं मिल पाता है लेकिन अगर आप चाहे तो अपने राशन कार्ड को पूरा विवरण ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है और झारखण्ड राशनकार्ड सूची में अपने नाम को खोज सकते है और फिर अपने लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकते है जैसे – दाल, चावल, गेहूँ आदि।

राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड कैसे चेक करें

आप चाहे झारखण्ड के किसी भी जिले के निवासी हो आप इस तरीके से अपने फ़ोन में झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है और अपना नाम खोज सकते है।

स्टेप 1. खाद्य सार्वजनिक उपभोक्ता वितरण वेबसाइट ओपन करना

  • दोस्तों आप अपने फ़ोन में गूगल या अन्य किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें
  • फिर आप इस ब्राउज़र में ‘Aahar Jharkhand’ लिख कर सर्च करें
  • और अब आप सबसे पहली लिंक (https://aahar.jharkhand.gov.in) पर क्लिक करके खाद्य सार्वजानिक उपभोक्ता वितरण की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने फ़ोन में झारखण्ड के खाद्य एंव उपभोक्ता वितरण विभाग की वेबसाइट ओपन कर सकते है

Jharkhand खाद्य सार्वजनिक उपभोक्ता वितरण वेबसाइट ओपन कैसे करेंJharkhand खाद्य सार्वजनिक उपभोक्ता वितरण वेबसाइट ओपन कैसे करें

स्टेप 2. अब ‘डिजिटलीकरण’ विकल्प को सेलेक्ट करना

  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है
  • इस पेज में आप ‘लाभुक के कार्ड की जानकारी’ केटेगरी पर क्लिक करके ‘डिजिटलीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अगर अगर अपने फ़ोन में वेबसाइट ओपन करी है तो आप सबसे पहले ‘थ्री लाइन मेन्यू’ पर क्लिक करे और फिर ‘लाभुक के कार्ड की जानकारी’ केटेगरी पर क्लिक करके ‘डिजिटलीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें

Jharkhand Ration Card List Kaise Check Karen

स्टेप 3. अब अपने ‘जिले का नाम’ सेलेक्ट करें

  • दोस्तों जैसे ही आप डिजिटलीकरण पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नए पेज में झारखण्ड के सभी जिलों के नामों की लिस्ट ओपन हो जाती है यानि जिलावार राशनकार्ड धारको की प्रविष्टि विवरण का पेज आज की समय और तारीख के साथ ओपन हुआ है
  • इसलिए अब आप इस पेज में अपने ‘जिले के नाम’ को सेलेक्ट करें और फिर अपने जिले(District) के नाम पर क्लिक करें

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

स्टेप 4. अब अपने ‘ब्लॉक/नगर पालिका’ के नाम को सेलेक्ट करना

  • जैसे ही आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने ‘ब्लॉक/नगर पालिका के राशन कार्ड धारक की संख्या’ का पेज ओपन हो जाता है
  • इस पेज में आपके जिले में जितने भी ब्लॉक/नगरपालिका है उनके नामों की सूची ओपन हुई है
  • इसलिए अब आप इस पेज में अपने ‘ब्लॉक/नगरपालिका’ के नाम पर क्लिक कर सकते है

'ब्लॉक/नगर पालिका राशन कार्ड सूची

स्टेप 5. अब अपने ‘गाँव(Village)’ के नाम पर क्लिक करना

  • दोस्तों जैसे ही आप अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने ‘Village wise राशन कार्डधारक की संख्या’ का पेज ओपन हो जाता है
  • इस पेज में आपके ब्लॉक में जितने भी गाँव/वार्ड है उनके नामों की एक लिस्ट ओपन हुई है
  • इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपने ‘गाँव/वार्ड के नाम’ पर क्लिक करें

विलेज वाइज राशन कार्ड लिस्ट - Village Wise Ration Card List

स्टेप 6. अब अपने ‘Ration Card No’ को सेलेक्ट करना

  • दोस्तों अपने गाँव के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके गाँव में जिनते भी परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी की एक सूची ओपन हुई है
  • यानी अब आपके सामने झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट ओपन हुई है जिसमें अपना नाम खोजना है
  • इसलिए अब आप अपना नाम और अपने पिता का नाम अच्छे से देख कर अपने ‘राशन कार्ड नंबर’ पर क्लिक करें

झारखण्ड राशन कार्ड नाम लिस्ट कैसे देखें - Jharkhand Ration Card Name List

स्टेप 7. अपने राशन कार्ड का विवरण देखना

  • दोस्तों जैसे ही आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके परिवार के राशन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो जाता है जिसमे आप अपना नाम और अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का नाम भी देख सकते है
  • और अगर आप चाहे तो अपने फ़ोन में अपने राशन कार्ड को ‘PDF’ पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है

नोट – दोस्तों इस प्रकार झारखण्ड राज्य का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी जिले में रहता हो वो इस तरीके से अपने नाम को झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन खोज सकता है, Jharkhand Ration Card List Check Karen

इसे भी पढ़े: अपने फ़ोन में आधार कार्ड की रंगीन ई-आधार PDF फाइल ओपन कैसे करें 

राशन कार्ड लिस्ट गोड्डा झारखंड कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में आहार झारखण्ड ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें – aahar.jharkhand.gov.in
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘मेन्यू’ (जो साइड में तीन लाइन है) पर क्लिक करके ‘लाभुक के राशन कार्ड की जानकारी’ विकल्प पर क्लिक करें
  • और बाद में आप इस विकल्प के ‘राशन कार्ड विवरण’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ‘Ration card Beneficiary Search’ का पेज ओपन हुआ है जिसमें अपना जिला(District) गोड्डा का नाम सेलेक्ट करें और फिर अपने ब्लॉक का नाम भी सेलेक्ट करें
  • अब आप ‘Village/Ward’ पर क्लिक करके अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें और फिर आप जिस भी केटेगरी के राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करें
  • फिर आप दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट गोड्डा झारखण्ड ओपन हो गई है यानी आपके जिले गोड्डा में आपके गाँव में जितने भी परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी के राशन कार्ड की सूची यहाँ ओपन हो गई है
  • इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है

झारखण्ड के उन राशन कार्ड धारियों के नाम की लिस्ट जो इस महीने राशन प्राप्त कर सकते है

दोस्तों झारखण्ड का खाद्य सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग प्रत्येक महीने अपने ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट पर एक लिस्ट जारी करता है जिसे ‘पात्रता सूची’ कहते है यानी खाद्य विभाग के अनुसार जिन-जिन परिवारों को सरकार की तरफ से राशन मिलने वाला है उन परिवारों के नामों को इस महीने की पात्रता सूची में जोड़ा जाता है इसलिए अब आप इस तरीके से इस सूची में अपना नाम भी खोज सकते है

  • अब आप अपने फ़ोन में झारखण्ड के खाद्य उपभोक्ता वितरण विभाग की वेबसाइट आपने करें
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘लाभुक के कार्ड की जानकारी’ केटेगरी पर क्लिक करके ‘पात्रता सूची (मासिक)’ विकल्प पर क्लिक करें – अगर आपने वेबसाइट मोबाइल में ओपन करी है तो होम पेज में पहले आप तीन मेन्यू लाइन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ‘माहवार राशन लेने वाले कार्डधारियों की सूचि’ पेज ओपन हुआ है इसमें आप सबसे पहले अपने जिले(District) का नाम सेलेक्ट करें
  • और फ्री आप अपने ब्लॉक का नाम, डीलर का नाम, कार्ड टाइप और मंथ ईयर सेलेक्ट करके कैप्चा कोड दर्ज करें
  • फिर आप सबमिट पर क्लिक करें
  • और अब आपके सामने एक नए पेज में एक लिस्ट ओपन होती है जिसमे उन सभी व्यक्तियों का नाम दिया गया है जिनको इस महीने 2022 में राशन मिलने वाला है
  • इसलिए अगर आपका नाम इस झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में आता है तो आप भी इस महीने अपने परिवार के लिए बहुत ही कम कीमत पर पौष्टिक खाद्य पदार्थ खरीद सकते है

अब इस प्रकार झारखण्ड के सभी लोग अपनी और अपने डीलर की जानकारी ऑनलाइन देखें

  • आप सर्वप्रथम अपने फ़ोन में Jharkhand के खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • फिर आप ‘लाभुक के कार्ड की जानकारी’ केटेगरी पर क्लिक करके ‘अपने डीलर की जानकारी’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ‘Search Rationcard Detail’ का पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने ‘राशन कार्ड नंबर’ दर्ज करें
  • और फिर उस महीना और साल सेलेक्ट करके कैप्चा कोड दर्ज करें जिसकी आप डिटेल चेक करना चाहते है
  • फिर आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके राशन कार्ड का विवरण ओपन हो जाता है जिसमे आप अपना व्यक्तिगत और परिवार के सदस्यों का विवरण देख सकते है
  • और इस विवरण में आप अपने डीलर की जानकारी भी देख सकते है जैसे – दुकानदार /वितरक का नाम और License No of Dealer

 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top