आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे पता करें – Aadhar Card Update Hua ya nhi Kaise Check Kare 2024

क्या आपने भी आधार आईडी कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करवाया था और अब आप यह पता करना चाहते है कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं, तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन में ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है यानी आप आधार Card की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आधार चेक कर सकते है, Aadhar Card Update Status Kaise Check Kare

Aadhar Card Update Hua Ha ya Nhi Kaise Pata Kare: दोस्तों हम सभी के लिए UIDAI संस्था आधार कार्ड बनाती है और Aadhar कार्ड से सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान भी इसी संस्था द्वारा किया जाता है इसीलिए यह संस्था अपने ऑनलाइन पोर्टल (Uidai.Gov.In) और ऑफलाइन (आधार सेवा केंद्र) के माध्यम से भारत के प्रत्येक व्यक्ति के आधारकार्ड की समस्या को सुलझाने का काम करती है,  इसलिए आप खुद UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते है और अपने पास के किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी आधार कार्ड update करवा सकते है।

नोट – इसलिए आज हम अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन में UIDAI संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से यह पता लगाने वाले है कि हमारा आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं, Aadhar Card Online Update Kaise Kare, यानी आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कैसे करें।

आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे पता करें

अपना आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं यह चेक करने के लिए कोई राकेट साइंटिस्ट होने की जरूरत नहीं है इसे तो आप आधारकार्ड की वेबसाइट के माध्यम से तुरंत ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकते है, Aadhar Card Update Status Kaise Check Karen

Step 1. आप सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पोर्टल ओपन करें – https://uidai.gov.in/

Step 2. अब आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Update Aadhaar’ केटेगरी में ‘Check Aadhaar Update Status’ विकल्प पर क्लिक करें

आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे पता करें

Step 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आपको ‘28 डिजिट Enrollment Id या 14 डिजिट SRN या 28 डिजिट URN’ जो भी आपके पास है उसे एंटर करें

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कैसे करें

Step 4. फिर आप यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें

Step 5. अब आपके सामने आपके आधार Card की पूरी डिटेल ओपन हो गई है जिसमे आप आसानी से यह देख सकते है कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं।

नोट – अगर आपने आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड अपडेट किया है तो आपको 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी (या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर ‘URN’) दिया गया है जिसको इस तरीके से लिखना है आपको आधार केंद्र से एक पर्ची मिली है या आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया है उसमे आपकी 14 अंको की एनरोलमेंट या URN और 14 अंको का समय-तारीख लिखा हुआ है इन तीनो को एक साथ लिखने से आपकी 28-डिजिट Enrollment Id या URN तैयार होती है इसलिए इन तीनो को ऐसे लिखे “पहले 14 अंको की EID/URN फिर बिना स्पेस के तारीख (yyyymmdd) और अब बिना स्पेस के समय (hhmmss)”

उदाहरण – माना आपका आधार कार्ड 13/07/2022(तारीख) को 02:30:55 (समय) पर अपडेट किया गया है और आपकी 14-डिजिट URN (1234/12345/12345) यह है तो 28 डिजिट अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Update Request Number – URN) यह होगा।  ‘1234123451234520220713023055’

28-डिजिट URN और एनरोलमेंट आईडी कैसे लिखे 

28-डिजिट URN = जब भी हम आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाते है तो UIDAI संस्था द्वारा हमारे आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा 14-डिजिट की अपडेट रिक्वेस्ट संख्या और 14-डिजिट की अपडेट तारीख एवं समय भेजा जाता है, जिसे आप इस तरह से लिख सकते है सबसे पहले अपने 14-डिजिट URN संख्या (1234/12345/12345) लिखे इसके बाद बिना स्पेस के तारीख और समय लिखे। 

28-डिजिट Enrolment Id = जब भी हम आधार कार्ड बनवाते है तो UIDAI संस्था के द्वारा हमें 14-डिजिट की नामांकन संख्या और 14-डिजिट की नामांकन तारीख एवं समय नामांकन पर्ची पर लिख कर दिया जाता है। 

आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें – Aadhar Card Status Check 

  • सबसे पहले गूगल में myAadhaar Portal ओपन करें। 
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज के ‘Check Enrolment & Update Status’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर अगले पेज में अपने URN और कैप्चा एंटर करें। 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करके आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है। 

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कैसे करें

दोस्तों चाहे आपने आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट किया हो या फिर ऑफलाइन अपडेट किया है आप दोनों ही तरीको से Update किये हुए आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन अपने फोन में चेक कर सकते है।

चरण 1. अपने फोन में यूआईडीएआई संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट (Uidai.Gov.In) ओपन करें

चरण 2. अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘अपडेट आधार’ केटेगरी में ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करना है

चरण 3. फिर अगले पेज पेज में अपनी ‘एनरोलमेंट आईडी या एसआरएन या यूआरएन’ एंटर करें

चरण 4. अब आप यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक करें

चरण 5. फिर आपके सामने आपके अपडेट आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक कर सकते है

कैसे पता करें की आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर हुआ है या नहीं

अगर आपने अपने लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो अब आप इस तरीके से यह पता लगा सकते है कि आपका आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कम्पलीट हुआ है या नहीं, पीवीसी कार्ड के लिए पेमेंट प्रक्रिया पूरी हुई या नहीं।

  • आप सबसे पहले Uidai संस्था का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
  • फिर आप Check Aadhaar PVC Card Status विकल्प पर क्लिक करें
  • अब माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमें आप Check Aadhaar PVC Card Order Status विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर आप अपना SRN संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके ऑर्डर किये हुए आधार पीवीसी कार्ड की पूरी डिटेल ओपन हो गई है जैसे – आपका आधार ऑर्डर हुआ या नहीं, पेमेंट हुआ या नहीं, प्रिंट हुआ या नहीं आदि।

लगातार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

क्या बिना एनरोलमेंट आईडी (Enrollment Id) के भी आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है ?

जी हाँ, आप बिना एनरोलमेंट आईडी के भी अपना आधार अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है आप SRN और URN के माध्यम से भी Aadhar Update Check कर सकते है।

मेरी एनरोलमेंट स्लिप खो गई है इसलिए अब मैं कैसे पता करूँ कि मेरा आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं ?

आप Uidai.Gov.In वेबसाइट ओपन करके Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करें। फिर आप Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करके अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको यहाँ एंटर करें। और फिर जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर खोई हुई एनरोलमेंट आईडी UIDAI द्वारा भेज दी जाएगी। फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपनी नई एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा।

आधार कार्ड अपडेट होने का मैसेज कितने दिन में आता है ?

दोस्तों जब भी हम आधार आईडी कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते है तो UIDAI संस्था 5 से 7 दिनों का समय लेती है और जैसे ही संस्था के द्वारा आपका यूआईडी आधार कार्ड अपडेट किया जाता है तो आपको मैसेज के द्वारा सुचना दे दी जाती है फिर आप अपने अपडेट किये हुए आधार कार्ड को पीडीऍफ़ में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

अगर मैं अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करता हूँ तो कितने दिन में मेरा आधार Update हो जाता है ?

अगर आप खुद ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करते है तो भी 5 से 7 दिन में आपका आधार update कर दिया जाता है और वैसे भी आपके पास SRN संख्या होती है जिनके माध्यम से आप यह देख सकते है कि आपका आधार अपडेट हुआ है या नहीं।

आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं 

अगर आप यह चेक करना चाहते है कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं तो आप सबसे पहले UIDAI वेबसाइट को ओपन करें फिर आप Check Aadhaar Update Status पर क्लिक करें, इसके बाद आप अपनी 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें और फिर आपके सामने आपके आधार का अपडेट स्टेटस ओपन हो जायेगा।

Aadhar Card Update Hua Ha ya Nhi Kaise Pata Kare

आप यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें > चेक आधार अपडेट स्टेटस विकल्प सेलेक्ट करें > अपनी एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा एंटर करें > सबमिट पर क्लिक करें > और अब आपके सामने आपके आधार कार्ड स्टेटस ओपन हुआ है जिसको देख कर आप पता लगा सकते है कि आपका Aadhar Card Update हुआ या नहीं।

Aadhar Card Update Kaise Kare

सबसे पहले Uidai वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद आप माय आधार पोर्टल में लॉगिन करें। फिर आप Update Aadhaar Online पर क्लिक करें। अब आप आधार कार्ड में जिस विकल्प को अपडेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद अपनी नई डिटेल को हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करें। फिर आप 50 रूपए ऑनलाइन पेमेंट करें और स्लिप डाउनलोड करें

Aadhar Card Update Status Online Check Kaise Kare

  • आप सबसे पहले अपने फ़ोन में My Aadhaar Portal ओपन करें – https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  • फिर आप Check Enrollment & Update Status विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब आप अपनी Enrollment Id और दिया हुआ Captcha एंटर करें
  • फिर आप Submit पर क्लिक कर सकते है
  • अब आपके सामने आपके ऑनलाइन अपडेट आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो गया है

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

Scroll to Top