शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और पता कैसे बदले – Shadi ke Bad Aadhar Update Kaise Kare

क्या आप भी अपनी शादी के बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते है तो अब आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से ही शादी के बाद आधार कार्ड में नाम, एड्रेस या और कुछ भी चेंज कर सकते है यानी आधार कार्ड अपडेट सकते है।

Aadhar Address Update After Marriage: केंद्र सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने देश के सभी नागरिकों के लिए शानदार सुविधा शुरू करी है जिसके अंतर्गत उनकी शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और एड्रेस बदलने की जरूरत पड़े तो UIDAI के इस नियम के मुताबिक बहुत ही आसानी से हम सभी पता बदल सकते है। 

वैसे ज्यादातर महिलाओं को ही अपने विवाह के बाद अपने आधार कार्ड में एड्रेस परिवर्तन करना पड़ता है इसलिए UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक कोई भी पत्नी अपने पति के आधार नंबर से ही अपने आधार एड्रेस को चेंज कर सकती है।

Shadi ke bad Aadhar Update Kaise Kare

शादी के बाद आधार अपडेट करने का मतलब ज्यादातर आधार एड्रेस बदलना ही होता है और कई जगह पर नाम और एड्रेस दोनों चेंज किये जाते है मेने दोनों की प्रोसेस एक-एक करके निचे बताई है।

शादी के बाद पति(Husband) के आधार नंबर से आधार एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदलें

अगर आपको केवल आधार एड्रेस बदलना है तो आपके लिए यह विकल्प अच्छा है क्योंकि इससे आप अपने पति(Husband) के आधार नंबर से ही अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते है।

चरण 1. सबसे पहले गूगल में “myAadhar Uidai” पोर्टल ओपन करें।

चरण 2. अब आप पोर्टल में अपने(Wife) के आधार नंबर से लॉगिन करें। 

चरण 3. अब लॉगिन होने के बाद “एड्रेस अपडेट” विकल्प पर क्लिक करके “Head of Family(HoF) based Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 4. फिर अपने पति(Husband) के आधार नंबर(Aadhar Number) एंटर करें। 

चरण 5. इसके बाद ‘Select HoF`s Relative’ में “Husband” नाम सेलेक्ट करें। 

चरण 6. अब आप ‘सेलेक्ट डॉक्यूमेंट टाइप’ में मैरिज सर्टिफिकेट या कोई ऐसा डॉक्यूमेंट नाम सेलेक्ट करें जिसमे आप दोनों का नाम रजिस्टर्ड है।

चरण 7. इसके बाद UIDAI संस्था को 50 रूपए एड्रेस चेंज शुल्क ट्रांसफर करें और स्लिप डाउनलोड करें।

चरण 8. अब अपने पति के आधार नंबर से लॉगिन करें और फिर ‘My Head of Family Request’ विकल्प पर क्लिक करके Accept करें।

नोट – अब लगभग 24 से 48 घंटो में आपके आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट कर दिया जाएगा। 

➡ माता-पिता या पति (Husband) के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें  – स्टेप बाय स्टेप जानकारी देखें 

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और एड्रेस कैसे चेंज करें 

अगर आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट है और उसमे आपका नया नाम (शादी के बाद) और नया एड्रेस एंटर है तो आप एक ही बार में ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते है।

चरण 1. सबसे पहले गूगल में “myAadhar Uidai” पोर्टल ओपन करें।

चरण 2. अब आप पोर्टल में अपने(Wife) के आधार नंबर से लॉगिन करें। 

चरण 3. अब लॉगिन होने के बाद “एड्रेस अपडेट” विकल्प पर क्लिक करके “Update Aadhar Online” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 4. इसके बाद आप “Name और Address” दोनों विकल्प सेलेक्ट करके अपना नया नाम एवं नया एड्रेस एंटर करें। 

चरण 5. फिर डॉक्यूमेंट प्रूफ का नाम सेलेक्ट करके उसकी फोटो अपलोड करें। 

चरण 6. इसके बाद UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें आपका आधार कार्ड अपडेट करने के लिए और स्लिप डाउनलोड करें। 

चरण 7. अब कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में नया नाम एवं एड्रेस चेंज कर दिया जायेगा। 

➡ अगर आप शादी के बाद आधार कार्ड में अपने पति का नाम और अपने नाम में कुछ चेंज करना चाहते है तो यहाँ से जाने 

शादी के बाद आधार कार्ड में पता(Address) बदलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी सरकारी आईडी कार्ड डॉक्यूमेंट जिसमे पति-पत्नी दोनों का नाम और एड्रेस लिखा हुआ है, उस डॉक्यूमेंट का आप आधार एड्रेस अपडेट करने में उपयोग कर सकते है। 

  • मैरिज सर्टिफिकेट 
  • पासपोर्ट 
  • राशन कार्ड 
  • जनाधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है 

  • मैरिज सर्टिफिकेट 
  • पासपोर्ट 
  • राशन कार्ड 
  • जनाधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 

➡ बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन अपडेट ऐसे करें

आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़े Online

बहुत आसान है! सबसे पहले माय आधार पोर्टल ओपन करें > फिर आधार नंबर से लॉगिन करें > फिर Address Update विकल्प सेलेक्ट करें > फिर ‘आधार अपडेट ऑनलाइन’ विकल्प सेलेक्ट करें > फिर आप अपना नया एड्रेस एंटर करें लेकिन इसमें “Care of” विकल्प में अपने पति का नाम एंटर करें > फिर अपने एड्रेस प्रूफ फोटो अपलोड करें > इसके बाद आप 50 रूपए शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें > फिर आपके आधार कार्ड में आपके पति का नाम जोड़ दिया जायेगा।

➡ बिलकुल फ्री में अपना ओरिजनल आधार कार्ड डाउनलोड करें 

Shadi ke bad Aadhar Update – FAQs

शादी के बाद आधार में नाम और पता बदलने के लिए कितने पैसे लगते है ?

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और पता बदलने के लिए सिर्फ 50 रूपए लिए जाते है UIDAI संस्था के नियमों के अनुसार यूआईडीएआई वेबसाइट, एम् आधार मोबाइल अप्प और आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर इन तीनो तरीको से आधार कार्ड अपडेट किया जाता है और इन तीनो तरीको में Aadhar Card में Name एवं Address Change करने के लिए केवल 50 रूपए ही शुल्क लिया जाता है।

क्या विवाह के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम एवं एड्रेस दोनों एक साथ बदल सकते है?

जी हाँ, शादी के बाद पत्नी (Wife) के आधार कार्ड में नाम एवं एड्रेस दोनों एक साथ बदल सकते है।

क्या मैं सबूत के तौर पर पति के आधार कार्ड से अपना आधार पता बदल सकती हूं?

जी हाँ, कोई भी पत्नी अपने आधार पता बदलने के लिए अपने पति के आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है।

क्या Husband के आधार नंबर से Wife का आधार कार्ड पता बदल सकते है?

जी हाँ, Husband के आधार नंबर से Wife का आधार कार्ड बदला जा सकता है इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कितने दिन में अपडेट हो जाता है ?

जब भी आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करते है तो 1 से 7 दिनों के अंतराल में नया आधार पता अपडेट हो जाता है।

क्या तलाक के बाद आधार कार्ड में नाम और एड्रेस बदला जा सकता है ?

जी हाँ, तलाक के बाद भी आधार कार्ड में नाम और एड्रेस बदला जा सकता है।

क्या विवाह के बाद वाइफ के आधार में पति का नाम और एड्रेस चेंज करवाना जरुरी है ?

जी हाँ, विवाह के बाद वाइफ के आधार में पति का नाम और एड्रेस चेंज करवाना बेहद जरुरी है क्योंकि जब आपकी शादी होती है तो उसके बाद आप अपने माता-पिता के साथ रहने की बजाय अपने पति के साथ उनके घर में रहती है जैसे आपकी माँ शादी के बाद आपके पापा के साथ रहती है ठीक उसी प्रकार आपको भी अपने ससुराल में ही रहना है इसलिए आपके आधार कार्ड में नया एड्रेस (ससुराल का पता) चेंज करवाना जरुरी हो जाता है और भारत के कई स्थानों पर शादी के बाद महिला के सरनेम को उसके पति के नाम में बदलने की परम्परा है इसलिए अगर आप भी उन स्थानों पर रहती है तो आपको भी शादी के बाद अपना नाम चेंज करवाना पड़ेगा।

How to Change Surname in Aadhar Card After Marriage – शादी के बाद उपनाम कैसे बदलें ?

शादी के बाद अपने आधार कार्ड में अपना उपनाम (सरनेम) बदलने के लिए आप Uidai वेबसाइट का माय आधार पोर्टल ओपन करें। अपने Aadhaar Number से लॉगिन करें। इसके बाद Aadhar Update Online विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद Name विकल्प सेलेक्ट करके अपना शादी के बाद वाला पूरा नया नाम हिंदी इंग्लिश में एंटर करें। फिर अपना मैरिज सर्टिफिकेट या आधार अपडेट सर्टिफिकेट फॉर्म की फोटो अपलोड करें। इसके बाद आप Make Payment पर क्लिक करके UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और नाम अपडेट फॉर्म को सबमिट करें। 

क्या बिना किसी दस्तावेज सबूत के भी पत्नी के आधार कार्ड में नाम और पता बदल सकते है ?

जी हाँ बिना किसी दस्तावेज सबूत के भी पत्नी के आधार कार्ड में नाम और पता बदला जा सकता है इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है कि कैसे शादी के बाद आधार कार्ड में नाम-पता बदले 

बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के पत्नी के आधार कार्ड में पति का एड्रेस कैसे जोड़े ?

बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के पत्नी के आधार कार्ड में पति का एड्रेस जोड़ने के लिए आप Uidai वेबसाइट ओपन करें और My Aadhaar मेन्यू में List of Supporting Documents पीडीऍफ़ डाउनलोड करें फिर इस PDF के नौवें पेज का प्रिंटआउट निकलवाए और फॉर्म को सही से पूरा भरें और वेरीफाई करवाए। इसके बाद UIDAI वेबसाइट पर फिर से जाये और Update Demographics Data Check Status विकल्प पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में लॉगिन करके Online Update Services पर क्लिक करें। और अब आप अपडेट आधार ऑनलाइन विकल्प सेलेक्ट करके Address विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने पति का पूरा एड्रेस एंटर करें और प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करें। फिर UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और फॉर्म को सबमिट करें।    

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top