क्या आपका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, ओह! अच्छा, आपके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है जिसको प्रूफ बना कर आप अपने लिए आधार आवेदन कर सकते है जैसे – जन्म प्रमाण पत्र, पता/पिता का आधार आदि, लेकिन अब आप केंद्र सरकार के इस नियम के मुताबिक बिना किसी प्रूफ दस्तावेज के आधार नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है, जी हाँ अब आप घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है, Bina Document ke Aadhar Namankan Kaise Kare
How to Aadhar Enrollment Without Proof Document: मेरा आधार, मेरी पहचान यानि आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान प्रमाण आईडी प्रूफ होता है क्योंकि इसमें हमारा व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक दोनों प्रकार की डिटेल होती है इसलिए केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार भारत के हर नागरिक को आधार नामांकन यानी आधार आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है लेकिन कई सारे लोग आज भी ऐसे है जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है क्योंकि इन लोगो के पास कोई ऐसे प्रूफ (सबूत) दस्तावेज ही नहीं है जिसके माध्यम से वे लोग भारतीय नागरिक होने के नाते अपना आधार नामांकन (Aadhar Enrollment) करवा सकते है, लेकिन अब डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब आधार कार्ड बनाने वाली भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने आधार नामांकन के लिए एक ऐसा सर्टिफिकेट फॉर्म जारी किया है जिस फॉर्म के माध्यम से बिना किसी दस्तावेज के आधार नामांकन (Aadhar Enrollment) करा सकते है।
नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह सिखने वाले है कि बिना डॉक्यूमेंट के आधार नामांकन कैसे कराये – Bina Document ke Aadhar Namankan Kaise Kare, यानी UIDAI वेबसाइट से निःशुल्क (Free of Cost) आधार नामांकन प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म कैसे प्राप्त करें और फिर इस फॉर्म को प्रूफ के रूप में इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड आवेदन कैसे करें – Aadhar Card Apply Kaise Kare
अगर नहीं है कोई दस्तावेज प्रूफ तो ऐसे करें आधार कार्ड आवेदन – How to Aadhar Enrollment Without Proof Documents
जब हमारे पास आधार आवेदन करने के लिए कोई प्रूफ दस्तावेज नहीं होता है तो हम यूआईडीएआई संस्था के नियमो के अनुसार चल कर UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट (Uidai.Gov.In) से आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट फॉर्म (Certificate of Aadhaar Enrollment) प्राप्त कर सकते है इस फॉर्म के पैसे नहीं लगते है और फिर इस फॉर्म से अपना आधार नामांकन कर सकते है यानी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
आधार नामांकन प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म कैसे प्राप्त करें – Certificate of Aadhaar Enrollment Form Kaise Prapt Kare
- सबसे पहले गूगल में Uidai.Gov.In वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
- इसके बाद My Aadhaar मेन्यू पर जा कर Downloads विकल्प में List of Supporting Documents पर क्लिक करें
- अब एक PDF ओपन हुई है इस PDF को डाउनलोड करें और इसका चौथा पेज (Certificate of Aadhaar Enrollment) ही आधार नामांकन प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म है
- इसके बाद इस पीडीएफ के चौथे पेज का एक रंगीन प्रिंटआउट निकलवाए और फिर उस प्रिंटआउट फॉर्म को भरे
- अब आप इस प्रिंटआउट फॉर्म के Certifier`s Details सेक्शन में सरपंच, विधायक, तहसीलदार, पार्षद, गज़ेटेड ऑफिसर आदि में से किसी भी एक व्यक्ति की डिटेल भरवाए और हस्ताक्षर करवाए
- इसके बाद आपका यह प्रिंटआउट फॉर्म आपका आधार नामांकन प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म बन गया है जिसका उपयोग आधार नामांकन (Aadhar Enrollment) के लिए कर सकते है
बिना प्रूफ दस्तावेज के आधार नामांकन कैसे कराये
देखिए! आधार नामांकन हमेशा आधार एनरोलमेंट सेण्टर पर ही होता है क्योंकि आधार नामांकन के समय आपका बायोमेट्रिक विवरण भी लिए जाता है जो आधार एनरोलमेंट सेण्टर पर मशीनों द्वारा लिया जाता है इसलिए आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने घर के नजदीकी किसी भी आधार एनरोलमेंट सेण्टर का नाम और एड्रेस पता कर सकते है, और फिर अगर आप चाहे तो उस आधार सेंटर पर जाने का अपॉइंटमेंट ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन से बुक कर सकते है।
स्टेप 1. आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें – https://uidai.gov.in
स्टेप 2. इसके बाद आप Get Aadhaar केटेगरी में Book an Appointment विकल्प सेलेक्ट करें
स्टेप 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे Registrar Run Aadhaar Seva Kendra के Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें
स्टेप 4. इसके बाद आपके सामने Online Aadhaar Services का पेज ओपन हुआ है जिसमे आप किसी भी एक मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते है
स्टेप 5. अब लॉगिन होने के बाद New Enrollment विकल्प सेलेक्ट करें
स्टेप 6. इसके बाद अपना पूरा नाम और जन्म तिथि एंटर करके जेंडर सेलेक्ट करें और सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें
स्टेप 7. अब अपना परमानेंट एड्रेस और कॉन्टेक्ट डिटेल एंटर करके डॉक्यूमेंट लिस्ट में सर्टिफिकेट ऑफ़ आधार एनरोलमेंट सेलेक्ट करें फिर प्रोसीड पर क्लिक करें
स्टेप 8. इसके बाद फॉर्म को अच्छे से चेक करें Submit करके स्लिप डाउनलोड करें
स्टेप 9. अब आप Book Appointment विकल्प पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम सर्च करें
स्टेप 10. इसके बाद अपने नजदीकी आधार सेण्टर के बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके सेण्टर जाने की तारीख और समय बुक करें
स्टेप 11. अब इस अपॉइंटमेंट स्लिप को डाउनलोड करें और सही समय पर आधार सेण्टर पर जाए इस पीडीऍफ़ और आधार नामांकन प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म और अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट जो भी है सभी ले के जाना है।
नोट – वो सभी व्यक्ति जो अपने लिए आधार नामांकन करवाना चाहते है वो अभी तुरंत इस तरीके से अपने लिए आधार नामांकन करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है और फिर अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जा कर आधार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
आधार नामांकन के लिए UIDAI द्वारा जारी आधार सेवा केंद्र का अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कैसे करें
अगर आपके पास कोई प्रूफ दस्तावेज नहीं है तो आप सबसे पहले ऊपर बताये अनुसार आधार नामांकन प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म प्राप्त कर सकते है
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में Uidai वेबसाइट ओपन करें – https://uidai.gov.in/
- इसके बाद आप Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप Select City/Location पर क्लिक करके अपनी सिटी का नाम सेलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें
- इसके बाद New Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करके Generate OTP पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को एंटर करके Verify OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद Appointment Details दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक करें
- अब आप अपनी पर्सनल डिटेल और एड्रेस डिटेल एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें
- अब आप जिस तारिक और समय को फ्री है वह तारीख और समय सेलेक्ट करके फॉर सबमिट करें
- इसके बाद फॉर्म का रिव्यु करे और सबमिट करें और स्लिप डाउनलोड करें
- अब आप सही समय पर अपने डाक्यूमेंट्स के आधार सेवा केंद्र पर जाये और अपना आधार नामांकन कराये
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद