अब घर बैठे बिना प्रूफ के भी आधार कार्ड अपडेट कर सकते है – Aadhar Card Update Without Proof

क्या आप भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते है लेकिन आपके पास कोई प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी अब आप इस तरीके से अपने आधार को अपडेट कर सकते है। 

Aadhar Card Update without Proof Document: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड अपडेट की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दे रखी है। अगर आपके पास प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं है तब भी आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि के आलावा कुछ भी अपडेट कर सकते है, यानी एड्रेस, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन आदि को बिना प्रूफ दस्तावेज के भी अपडेट कर सकते है। 

➡ बिना प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन ऐसे बदलें 

Aadhar Card Udate without any Proof

नोट – वैसे UIDAI के नियमों के अनुसार बिना प्रूफ के एड्रेस ऑनलाइन My Aadhar UIDAI पोर्टल से बदल सकते है जबकि अन्य अपडेट के लिए आधार सेण्टर जाना पड़ेगा। 

बिना प्रूफ डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड अपडेट करें 

अगर आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से आधार एड्रेस अपडेट करना चाहते है तो आप इस तरीके से कर सकते है। 

चरण 1. सबसे पहले गूगल में ‘list of supporting Document of UIDAI’ पीडीऍफ़ ओपन करें। 

चरण 2. फिर आप इस पीडीऍफ़ का नोवा पेज ‘Self-Declaration Form HOF’ फॉर्म का प्रिंटआउट निकाले। 

चरण 3. इसके बाद इस फॉर्म में उस व्यक्ति की डिटेल एंटर करें जिसके आधार कार्ड का एड्रेस अपने आधार में ट्रांसफर करना चाहते है। 

चरण 4. फिर आप गूगल में My Aadhar Uidai वेबसाइट ओपन करके आधार नंबर से लॉगिन करें। 

चरण 5. इसके बाद “Head of Family based Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 6. फिर आप उस व्यक्ति के आधार नंबर एवं जानकारी एंटर करें जिसके नाम से अपने फॉर्म भरा है। 

चरण 7. फिर आप प्रूफ डॉक्यूमेंट में “Self-Declaration” विकल्प सेलेक्ट करके फॉर्म की फोटो अपलोड करें। 

चरण 8. इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके UIDAI संस्था को आधार अपडेट शुल्क ट्रांसफर करें। 

चरण 9. फिर आप उस व्यक्ति के आधार नंबर से माय आधार पोर्टल में लॉगिन करके एड्रेस शेयर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें। 

चरण 10. इसके बाद आपके आधार कार्ड में नया एड्रेस जो उस व्यक्ति के आधार कार्ड पर है उस एड्रेस को अपडेट कर दिया जायेगा।

➡ अपने परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड पर एड्रेस ट्रांसफर करने के बारे में विस्तार से जाने 

बिना प्रूफ के आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन कैसे करें 

अगर आप नए पते (Address) पर रहने लग गए है जो भले ही आपका परमानेंट एड्रेस नहीं या परमानेंट है तब भी आप इस तरीके से अपना आधार कार्ड एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। 

चरण 1. सबसे पहले गूगल में ‘list of supporting Document of UIDAI’ पीडीऍफ़ ओपन करें। 

चरण 2. फिर आप इस पीडीऍफ़ का दसवा पेज ‘Certificate for Aadhar Update’ फॉर्म का प्रिंटआउट निकाले। 

चरण 3. इसके बाद इस फॉर्म को अपने नए एड्रेस के साथ भरे और फिर अपने क्षेत्र के “मुखिया, विधायक, सांसद, पार्षद” आदि से वेरीफाई करवा सकते है। 

चरण 4. फिर आप गूगल में My Aadhar Uidai वेबसाइट ओपन करके आधार नंबर से लॉगिन करें। 

चरण 5. इसके बाद “Aadhdar Update Online” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 6. फिर आप अपना नया एड्रेस एंटर करके प्रूफ डॉक्यूमेंट में उस विकल्प को सेलेक्ट करें जिससे अपने फॉर्म वेरीफाई करवाया है।

चरण 7. इसके बाद आप फॉर्म की एक फोटो अपलोड करके UIDAI संस्था को आधार अपडेट शुल्क ट्रांसफर करें। 

चरण 8. इसके बाद आपके आधार कार्ड में आपका नया एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर दिया जायेगा।

➡ अगर कोई प्रूफ दस्तावेज है तो आप इस तरीके से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते है। 

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब 

क्या बिना दस्तावेज प्रूफ के आधार कार्ड अपडेट किया जा सकता है ?

जी हाँ, बिना दस्तावेज प्रूफ के भी आधार कार्ड अपडेट किया जा सकता है क्योंकि अगर आपके पास मूल दस्तावेज प्रूफ नहीं है तो आप UIDAI संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट से आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म (Aadhar Update Proof Certificate Form) डाउनलोड कर सकते है और फिर इस फॉर्म को भर कर प्रूफ दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, इसको कैसे प्राप्त करना है इसके बारे में मैंने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है। 

आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म कितने महीनो के लिए वैलिड रहता है ?

जब हम आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म को भर कर सत्यापित करवाते है तो उस तारीख से लेकर 3 महीनो तक ही यह प्रूफ सर्टिफिकेट मान्य होता है। 

यूआईडीएआई संस्था द्वारा जारी आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म लीगल है या गैर-क़ानूनी ?

केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था ही आधार कार्ड को बनाती और अपडेट करती है इसलिए इस संस्था द्वारा जारी किया गया आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म गलत या गैर-क़ानूनी कैसे हो सकता है। 

क्या आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

नहीं, किसी भी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होता है क्योंकि बायोमेट्रिक डिटेल आपके शरीर से ली जाती है जैसे फोटो, फिंगर प्रिंट और आँखों की पुतली स्कैन आदि और ये तीनो चीज़ आपके शरीर के अंग होते है इसलिए इनके प्रूफ की जरूरत नहीं होती है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top