Ration Card Status Bihar 2024 – बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे

Ration Card Status Bihar:- आप को तो पता हैं कि भारत देश के सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और ये राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता हैं और ये राशन कार्ड आप की भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र हैं बिल्कुल दोस्त आप ने सही कहा आज हम बात करने वाले हैं भारत का बहुत प्यारा राज्य बिहार, के राशन कार्ड के बारे में|
आज में आप को बताऊंगा कि आप अपने आवेदन किये हुए राशन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं वो भी घर बैठे बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे|

Ration Card Status Bihar – बिहार राशन कार्ड स्टेटस

भारत सरकार के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS – The Public Distribution System) यानी भारतीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली ये भारत सरकार द्वारा स्थापित और ये राज्य सरकारों के साथ संयुक्त रूप से भारत के सभी गरीबों के लिए सब्सिडी देने का एक आसान तरीका हैं तो PDS ने सभी नागरिको के लिए अपने राशन कार्ड को ऑनलइन चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान बना दी है यंहा पर हम इसी के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे|

  • तो अब आप को सबसे पहले बिहार के खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा,तो इस लिंक पर click करें|
  • अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ हैं इसमें आप Application Status पर क्लिक करें|
    bihar ration card
  • अब आप इस पेज में अपना जिला, अनुमंडल और RTPS संख्या दर्ज करें, RTPS संख्या आप ने जब राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था तब आप को एक रशीद दी गई थी उस रशीद में जो आवेदन संख्या हैं वह आप की RTPS संख्या हैं|
  • अब आप RTPS संख्या को एक बार चेक करके Show पर click करें|
  • अब आप के सामने इन दो ऑप्शन में से एक आयेगा 
    1. अगर आप के सामने ये लिखा हुआ हैं तो आप का राशन कार्ड बन गए गया हैं और कुछ समय में आप के पास आ जायेगा – आवेदन का अंतिम प्रोसेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर दिया हैं, राशन कार्ड प्रिंट किया जा रहा हैं|

    2. और अगर (आवेदन मौजूद नहीं है) ये लिखा हुआ हैं तो आप का राशन कार्ड अभी तक अनुमंडल अधिकारी के पास पहुंचा नहीं हैं, इसलिए आप एक-दो दिन के बाद चेक करें या अपने PDS विभाग के कार्यालय में जाकर इसके बारे में बात करें| Ration Card Status Bihar 2024

Bihar ration card online check kaise kare

मैंने ऊपर बताये अनुसार आप ने अपने राशन कार्ड का status चेक किया| और आप के राशन का स्टेटस सही आ रहा हैं तो आप अपने राशन कार्ड को online check कर सकते हैं तो आवो चले

  1. आप को खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, तो दी गई लिंक पर click करें|
  2. अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज हैं इसमें आप RCMS Report पर click करें|
    bihar ration card
  3. अब यंहा पर आप अपना जिला चुने और Show पर click करें|
  4. ध्यान से देखें, दो कॉलम है (Rural यानि गाँव वाले और Urban यानी शहर वाले) आप को तो पता है किस पर क्लिक करना हैं तो क्लिक करें|
  5. अब आप अपने block पर क्लिक करें|
  6. अब अपनी पंचायत का नाम चुने और क्लिक करें|
  7. अब अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें|
  8. ये लो अब आप के सामने सारे राशन कार्ड आ गए हैं यंहा पर आप Ration Card Holder Name और Father Name से अपने राशन कार्ड पर क्लिक करें|
  9. अब इस राशन details को प्रिंट भी कर सकते हैं ताकि आप अपने राशन कार्ड का उपयोग कर सके|

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन

बिहार राशन कार्ड

राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसकी बदौलत आप उच्चित दरों पर खाद्य सामग्री, मिट्टी का तेल, अनाज और दाल आदि खरीद सकते है और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा आपका राशन कार्ड आपकी पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी काम करता है और इसकी सहायता से आप अधिवास प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते है आपका राशन कार्ड आपकी भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र है|

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

Scroll to Top