क्या आप भी अपने लिए या परिवार के सदस्यों के लिए नया आधार कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे सरकारी वेबसाइट Uidai के ऑनलाइन पोर्टल से आप आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है बिलकुल फ्री में, Aadhar Card Apply Kaise Karen
घर बैठे आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें:- दोस्तों आप के पास जितने भी दस्तावेज है उनमें से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और हर जग काम में आने वाला दस्तावेज आप का अपना आधार कार्ड है क्योंकि आधार कार्ड आप के सभी दस्तावेजों का आधार है यानि आप के पास आधार कार्ड है तो आप अपने लिए किसी भी नए दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते है इसलिए आप को अपना आधार कार्ड बनाना बेहद जरुरी है क्योंकि आधार कार्ड आप की पहचान प्रमाण पत्र होता है।
नोट – भारत के सभी नागरिको के लिए UIDAI निःशुल्क आधार कार्ड जारी करता है यानी आधार कार्ड अप्लाई करने का कोई पैसा नहीं लगता है इसलिए आज मैं आप को बहुत ही सरल तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप अपने लिए और परिवार के किसी भी सदस्य के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड फॉर्म अप्लाई कर सकते है, Aadhar Card Form Apply Kaise Kare
आधार कार्ड क्या होता है @Aadhar Card Kya hota h
आधार कार्ड भारतीय नागरिको के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र है इसको UIDAI जारी करता है UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक सरकारी संस्था है आधार कार्ड में 12 अंको की विशिष्ट संख्या होती है और इसमें आप का व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण होता है जिससे आप की अन्य सभी लोगो से तुरंत अलग पहचान हो जाती है आधार कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो, लेकिन ध्यान रहे वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
नोट – आधार कार्ड सिर्फ आप की पहचान प्रमाण पत्र है ना, की भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र है
आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले मैं आप को एक बात साफ़-साफ़ बोल देता हूँ कि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है इसलिए इसको बड़ी सुरक्षा के साथ बनाया जाता है UIDAI ने भारत की हर गली-मोहल्ले में आधार सेवा केंद्र खोले है आप इनमें से किसी भी केंद्र में जा कर अपने लिए आधार कार्ड सुरक्षित रूप से बना सकते है इन केन्द्रो में आप का बायोमेट्रिक विवरण लिया जाता है जो सिर्फ आधार सेण्टर से ही लिया जाता है और कंही से नहीं, Aadhar Card Online Avedan Kaise Karen
और हाँ, आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से आधार कार्ड अप्लाई फॉर्म सबमिट कर सकते है और फिर आप चाहे तो अपने फ़ोन से ही आधार केंद्र जाने का समय और केंद्र संचालक से मिलने का समय ऑनलाइन बुक कर सकते है जिससे आप को लाइन में लगना नहीं पड़ेगा और आधार सेण्टर जाते ही आप का बायोमेट्रिक विवरण लेकर आप का आधार बना दिया जायेगा, Aadhar Card Online Apply करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें।
नया आधार कार्ड अप्लाई कैसे करें @Aadhar Card Apply Kaise Kare
दोस्तों अभी मेने ऊपर बता था कि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है और इसे बड़े सुरक्षित रूप से बनाया जाता है इसलिए आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से आधार कार्ड फॉर्म अप्लाई कर सकते है यानी आप ऑनलाइन अपना व्यक्तिगत विवरण का फॉर्म सबमिट कर सकते है और फिर अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जा कर अपना बायोमेट्रिक विवरण देकर अपना नया आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है अपना आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
स्टेप 1 – अपने फ़ोन या लेपटॉप में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप 2 – जब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है तो इसमें आप “गेट आधार” बॉक्स में जा कर “बुक अपॉइंटमेंट” पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अगला पेज ओपन होने के बाद आप इस पेज में आप को “प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट” पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4 – अब फिर से आपके सामने के नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना चालू मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके “सेंड ओटीपी” पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 5 – जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आप के मोबाइल नंबर पर सत्यापन के लिए एक 6 अंको का ओटीपी आता है इस ओटीपी को दर्ज करके “सबमिट ओटीपी & प्रोसीड” पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 6 – अब आप UIDAI की वेबसाइट में लॉगिन हो चुके है इसलिए अब आप अपना आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है अपना आधार आवेदन फॉर्म सबमिट करने के लिए “New Enrollment“ पर क्लिक करें।
स्टेप 7 – अब आप को इस पेज में 3 स्टेप को कम्पलीट करना है इसलिए पहली स्टेप में अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर दर्ज करके सेव & प्रोसीड पर क्लिक करें।
स्टेप 8 – अब दूसरी स्टेप में आप अपनी Address & Contact डिटेल दर्ज करें।
- Relative`s Details: इसमें आप अपने माता-पिता या भाई की डिटेल्स भर सकते है लेकिन उनके पास आधार कार्ड होना चाहिए या आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ होना चाहिए, यानि Enrollment ID (EID) नंबर होना चाहिए।
नोट – हो सके तो आप अपने पिता जी की डिटेल्स भरे और अगर आप विवाहित महिला है तो आप अपने पति की डिटेल्स भरे। - Relative`s Address: ऊपर Relative`s Details में आप ने जिस व्यक्ति की डिटेल्स भरी है यहाँ पर ठीक उसी व्यक्ति का परमानेंट एड्रेस भरना है यानि उस व्यक्ति के आधार कार्ड में जो एड्रेस है उस एड्रेस को यहाँ दर्ज करें।
- Contact Details: इसमें आप को अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी दर्ज करना है जिस मोबाइल नंबर को आप अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है सिर्फ उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
अगर आप ईमेल आई डी दर्ज करते है तो आप को अपनी ईमेल आई डी को Verify करना होगा। - Document: इसमें आप अपना कोई भी एक दस्तावेज सेलेक्ट करें जो आप के पास है।
- और अब आप Save & Proceed पर क्लिक करें।
स्टेप 9 – जैसे ही आप सेव & प्रोसीड पर क्लिक करते है तो आप के सामने आधार कार्ड अप्लाई फॉर्म ओपन होता है इसमें आप ने जो डिटेल्स भरी है अगर वो डिटेल्स सही है तो आप Submit पर क्लिक करें और अगर फॉर्म में कुछ गलत दर्ज किया हुआ है तो Edit पर क्लिक करके उसे सही करें और फिर Submit पर क्लिक करें|
स्टेप 10 – सबमिट पर क्लिक करने के बाद आप के द्वारा आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और फिर आपको एप्लीकेशन अपॉइंटमेंट आईडी भी मिल जाती है अब आप इस आईडी को डाउनलोड कर सकते है और अपने नजदीकी आधार सेण्टर में जा कर अपना बायोमेट्रिक विवरण देकर अपना आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है।
नोट – अगर आप आधार सेण्टर जा कर आधार संचालक से मिलने का समय ऑनलाइन अपने फ़ोन से बुक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
आधार सेण्टर जाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें
स्टेप 1: आधार कार्ड अप्लाई फॉर्म सबमिट करने के बाद आप “Book an Appointment” पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपने नजदीकी आधार सेण्टर सर्च करना है जिसमे जाने का समय और तारिक बुक कर सके इसलिए आप Search by Pincode में अपने एरिया के PIN नंबर दर्ज करके आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस प्राप्त कर सकते है।
स्टेप 3: जैसे ही आप पिनकोड दर्ज करके सर्च करते है तो आप के सामने आधार सेंटरों के नाम और एड्रेस आते है इसमें आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर के Book Appointment पर क्लिक करें।
नोट – अगर यहाँ पर आप को अपने नजदीक में आधार कार्ड सेण्टर का नाम और एड्रेस नहीं मिलता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर का नाम और एड्रेस पता कर सकते है फिर उस आधार सेण्टर को यहाँ सर्च करें।
स्टेप 4: अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें एक कैलेंडर है इस कैलेंडर में जिस तारिक को ग्रीन किया गया है सिर्फ उसी तारिक को आप अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है इसलिए आप जिस तारिक को फ्री है उस तारिक को सेलेक्ट करें और फिर अपना समय भी सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते है तो Confirm Your Booking का पेज ओपन होता है इसमें आप के अपॉइंटमेंट की पूरी डिटेल्स आ जाती है इसमें आप Confirm पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आप के सामने एक PDF फाइल ओपन हुई है इस फाइल को डाउनलोड करें और जब आप आधार कार्ड सेण्टर जाये तो इस पीडीऍफ़ फाइल को और अपने ओरिजनल दस्तावेज को साथ ले कर जाना होगा।
तो इस प्रकार आप अपने लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
प्लास्टिक आधार कार्ड अप्लाई कैसे करें @Plastic Aadhar PVC Card Apply Kaise Karen
दोस्तों जब एक बार हमारा आधार कार्ड बन जाता है तो उसके बाद हम कभी भी अपने लिए ऑनलाइन प्लास्टिक आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके 50 रूपए जरूर लगेंगे क्योंकि यह सुविधा आपको घर बैठे डाक द्वारा दी जाती है बिना किसी आधार सेण्टर या ई-सेण्टर जाये।
- आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में सरकारी Uidai वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
- फिर आप होम पेज पर ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने मायआधार पेज ओपन होआ है जिसमें आपको फिर से ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ बॉक्स पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने प्लास्टिक आधार कार्ड अप्लाई करने का पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें
- और फिर आप ‘माय मोबाइल नंबर इस नॉट रजिस्टर्ड’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते है
- अब आप जैसे ही ‘Send OTP’ पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसलिए इस OTP को यहाँ दर्ज करें
- फिर आप टर्म एंड कंडीशन के चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें
- और अब आप ‘Make Payment’ पर क्लिक करके सरकारी संस्था UIDAI को प्लास्टिक आधार कार्ड बना के डाक द्वारा आपके घर भेजने के लिए 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- फिर आप स्लिप डाउनलोड करें ताकि पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते है और साथ ही कुछ दिनों का इन्तजार भी जरूर करें क्योंकि डाक द्वारा आपका आवेदन किया हुआ प्लास्टिक आधार कार्ड आपके पास आ सके
आधार कार्ड में व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण क्या होता है
व्यक्तिगत विवरण: जब आप अपने आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करते है तो उसमे आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, ईमेल आईडी और परिवार के किसी सदस्य की डिटेल दर्ज करते है यह सभी आप का व्यक्तिगत विवरण होता है।
बायोमेट्रिक विवरण: जब आप अपने आधार फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करने के बाद आधार सेवा केंद्र पर जाते है तो आधार संचालक आप के हाथ की अंगुलियों का प्रिंट, फोटो और आँखों की पुतलियों का प्रिंट लेता है जिससे आप का आधार कार्ड पूरी तरह यूनिक हो जाता है और इस प्रकार यह आप का बायोमेट्रिक विवरण होता है।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्टॉनिक कॉपी फ्री में कैसे डाउनलोड करें
आधार कार्ड नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब भी आप अपने लिए या परिवार के किसी सदस्य या फिर किसी बच्चें के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो आप के पास कुछ ऐसे दस्तावेज होने चाहिए जिनको UIDAI संस्था स्वीकार करती हो।
इसलिए मैंने यहाँ पर कुछ ऐसे दस्तावेजों के नाम दिए है जिनमे से आप के आप एक या दो दस्तावेज होने ही चाहिए तभी आप अपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
- जन्म प्रमाण पत्र – जो किसी संस्था द्वारा प्रमाणित हो
- बिजली,पानी और टेलीफोन का बिल पिछले तीन महीनो में से एक
- पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस
- डाक विभाग या बैंक द्वारा हस्ताक्षरित पते के साथ फोटो और एक पत्र
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- कोई भी एक मार्कशीट 8वीं,10वीं,12वीं, जो शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया हो
- पेंशनर का फोटो कार्ड
- बैंक या इंडिया पोस्ट खाता पासबुक फोटोकॉपी
- स्वतंत्रता सेनानी का फोटो आईडी कार्ड
- भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र फोटो
- नरेगा रोज़गार कार्ड (MGNREGA Job Card)
- किसान आईडी कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- शादी का प्रमाण पत्र – मूल रूप से विवाह रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए गए आवेदक के विवाह का प्रमाणयुक्त दस्तावेज
- राशन कार्ड या फिर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) फोटो कार्ड
- विकलांग चिकित्सा या एक विकलांगता पहचान प्रमाण पत्र जो आप की राज्य सरकार या किसी चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किया गया हो|
आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज
आप जिस बच्चें का आधार कार्ड बना रहे है अगर उस बच्चें की उम्र 5 वर्ष से कम हैं तो आप के बच्चें का बायोमेट्रिक विवरण नहीं लिया जायेगा, और अगर आप का बच्चा 5 वर्ष से अधिक है तो उसका बायोमेट्रिक विवरण लिया जायेगा, तो इन दोनों स्तिथि में आप के बच्चे के लिए दस्तावेज
- आवेदक के माता या पिता के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- जन्म प्रमाण पत्र – जो किसी संस्था द्वारा प्रमाणित हो
इसे भी पढ़े: घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले
आधार कार्ड बनवाने के लाभ
- आधार कार्ड आप का पहचान प्रमाण पत्र है और आप का मूल निवास प्रमाण पत्र भी आधार कार्ड ही है क्योंकि इसमें आप का स्थाई पता होता है।
- आधार कार्ड एक व्यक्ति का एक ही होता हैं यानि दो व्यक्तियों का एक आधार कार्ड नहीं हो सकता हैं जैसे राशन कार्ड होता है इसलिए भारत सरकार आधार कार्ड के महत्व पर जोर दे रही हैं।
- अगर आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो बैंक वाले सबसे पहले आप का आधार कार्ड मांगते हैं और वो भी मोबाइल नंबर अपडेट के साथ।
- आधार कार्ड में 12 अंको की यूनिक संख्या, आप का व्यक्तिगत विवरण और बायोमेट्रिक विवरण होता है जो अन्य सभी लोगो से बिलकुल अलग है।
- अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आप के पास आधार कार्ड होना ही चाहिए बिना आधार कार्ड के पासपोर्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य हैं।
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर चलायी गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- अपनी नई और पुरानी सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया हैं।
- अगर आप अपने बच्चों का स्कूल या कॉलेज में दाख़िला करवाना चाहते हैं तो आप के बच्चों का आधार कार्ड होना ही चाहिए।
- आदि आदि आदि ऐसे बहुत से कारण हैं जो आप को आधार कार्ड अप्लाई के लिए बाद्य करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब
प्रश्न. आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर. आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना उतना ही सरल है जितना की ऑनलाइन Flight टिकट बुक करना, आप आधार कार्ड के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और बायोमेट्रिक विवरण आधार सेण्टर जा कर आवेदन करना पड़ेगा इसलिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाईये और बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें फिर दूसरे विकल्प को चुने और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें अब आप न्यू एनरोलमेंट सेलेक्ट करके अपना नाम और जन्म तारिक दर्ज करें और फिर अपने पिता की आधार डिटेल दर्ज करें और अपने आधार आवेदन फॉर्म को Submit करें और एप्लीकेशन आईडी को डाउनलोड करें, इस प्रक्रिया के बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है।
प्रश्न. मैं खुद अपने फोन से आधार पीवीसी कार्ड अप्लाई कैसे करूँ?
उत्तर. 1. आप अपने फोन में यूआईडीएआई वेबसाइट का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें 2. फिर आप गेट आधार सेक्शन में ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब एक माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमे आप फिर से ‘Order Aadhar PVC Card’ बॉक्स पर क्लिक करें 4. फिर आप अपना आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें 5. अब आप ‘My Mobile number is not registered’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें 6. फिर आप सेंड ओटीपी पर जैसे ही क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है जिसे यहाँ दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें 7. अब आप मेक पेमेंट पर क्लिक करके यूआईडीएआई को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें 8. फिर आप स्लिप डाउनलोड करें और अब आपका आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो गया है इसलिए कुछ ही दिनों में आपके पास डाक द्वारा पहुँच जायेगा
प्रश्न. नया आधार कार्ड बनाना चाहता हूँ कैसे करूँ अप्लाई?
उत्तर. सबसे पहले तो आप को बधाई हो क्योंकि आप एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना आधार कार्ड बनाना चाहते है आधार कार्ड को UIDAI जारी करता है और UIDAI ने आधार से सम्बंधित सभी सर्विस को सरल और ऑनलाइन कर दिया है इसलिए अब आप अपने फ़ोन से आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है और फिर एप्लीकेशन आईडी को डाउनलोड करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जा कर इस एप्लीकेशन आईडी को वेरीफाई करवा सकते हो, तो अब अपना आधार फॉर्म अप्लाई करने के लिए आप ऊपर बताई गई स्टेप को फॉलो करें क्योंकि मेने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया है।
प्रश्न. क्या बिना आधार सेवा केंद्र जाये आधार कार्ड आवेदन कर सकते है?
उत्तर. जी हाँ, आप किसी भी आधार सेवा केंद्र जाये बिना अपने लिए या परिवार के किसी भी सदस्य के लिए आधार कार्ड आवेदन कर सकते है और हाँ इस बात का विशेष रूप से ध्यान रहे कि आधार कार्ड फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप को अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना होगा क्योंकि इस फॉर्म का सत्यापन और आप का बायोमेट्रिक विवरण आधार सेवा केंद्र में ही किया जाता है।
प्रश्न. आधार कार्ड के लिए कौन-कौन अप्लाई नहीं कर सकता है?
- जिसका पहले से ही आधार कार्ड बना हुआ हो
- वो बच्चा जिसके पिता का आधार कार्ड नहीं बना हो
- वो व्यक्ति जिसके पास जन्म प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रमाण पत्र नहीं है
- वो व्यक्ति जिसके पास भारतीय नागरिकता नहीं है
प्रश्न. क्या आधार कार्ड को अपने फ़ोन से अप्लाई कर सकते है?
उत्तर. जी हाँ, आप अपने फ़ोन या लेपटॉप से अपने लिए तुरंत आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है।
प्रश्न. आधार कार्ड को कौनसे पोर्टल पर अप्लाई करना पड़ता है?
उत्तर. आधार कार्ड को UIDAI ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करना पड़ता है क्योंकि भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए UIDAI आधार कार्ड बनाती है और या संस्था सरकारी और सुरक्षित है।
प्रश्न. बिना दस्तावेज के आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें?
उत्तर. सॉरी दोस्तों, आप क्या कोई भी व्यक्ति बिना दस्तवेज के आधार कार्ड फॉर्म अप्लाई नहीं कर सकता है क्योंकि आप भी जानते है कि बिना नींव के मकान नहीं बनाया जाता है ठीक इसी प्रकार आप भी अपने लिए बिना किसी दस्तावेज के किसी नए दस्तावेज के लिए आवेदन कैसे कर सकते है और UIDAI के नियमों के अनुसार आधार कार्ड बनाने के लिए आप के पास जन्म और एड्रेस प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
प्रश्न. क्या आधार कार्ड फ्री में आवेदन कर सकते है?
उत्तर. बिलकुल दोस्तों, आधार कार्ड हमेशा फ्री में ही आवेदन किया जाता है UIDAI भारत के हर नागरिक के लिए फ्री में ही आधार कार्ड बनाती है चाहे आप आधार सेंटर से आधार कार्ड आवेदन करे रहे हो या ऑनलाइन हमेशा आधार आवेदन फ्री में ही होता है अगर कोई आधार सेण्टर आधार आवेदन का पैसा लेता है तो आप uidai ग्राहक सेवा नंबर(1947) पर कॉल कर उसकी शिकायत कर सकते है।
प्रश्न. आधार कार्ड अप्लाई फॉर्म के कितने पैसे लगते है?
उत्तर. दोस्तों आधार अप्लाई करने के फॉर्म का एक भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि UIDAI आधार कार्ड बिलकुल फ्री में बनाती है।
प्रश्न. आधार कार्ड कहाँ अप्लाई करना पड़ता है?
उत्तर. दोस्तों आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने की सुविधा बहोत सरल है जब आप आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो UIDAI आप से दो तरह का विवरण लेता है 1. व्यक्तिगत और 2. बायोमेट्रिक विवरण, आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन अपना व्यक्तिगत विवरण अप्लाई कर सकते है और बायोमेट्रिक विवरण के लिए आप को अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा यानि आधार सेण्टर जा कर आप अपने आधार कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
प्रश्न. फ़ोन से आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर. आप अपने फ़ोन में UIDAI वेबसाइट ओपन करें > बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें > दूसरे विकल्प को सेलेक्ट करें > मोबाइल नंबर दर्ज करें > सेंड ओटीपी पर क्लिक करें > ओटीपी दर्ज करें > सबमिट OTP पर क्लिक करें > न्यू एनरोलमेंट सेलेक्ट करें > अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें > Submit पर क्लिक करें > स्लिप को डाउनलोड करें और अब आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जा कर इस स्लिप को दिखाए और अपना बायोमेट्रिक विवरण दर्ज करें।
प्रश्न. क्या दूसरे राज्य से आधार कार्ड आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर. जी हाँ, आप भारत के नागरिक है तो आप किसी भी राज्य से अपने लिए आधार कार्ड आवेदन कर सकते है लेकिन आप का पहले से आधार कार्ड बना हुआ नहीं होना चाहिए और आप के पास एड्रेस प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
प्रश्न. खो जाने के बाद आधार कार्ड फिर से कैसे अप्लाई करें?
उत्तर. दोस्तों कितने भोले हो आप क्योंकि आधार कार्ड एक बार बनाने के बाद UIDAI के पास हमारा आधार कार्ड कभी-भी नहीं खोता है, हाँ यह जरूर होता है कि हमारे पास आधार वाला कार्ड खो जाता है जिसके बाद हम फिर से आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है लेकिन मैं आप को यह बताना चाहता हूँ कि आधार खो जाने के बाद आप फिर से UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से सिर्फ 2 मिनट में अपने लिए नया आधार PVC कार्ड अप्लाई कर सकते है इस कार्ड को अप्लाई करने पर आप के 50 रूपए खर्च होंगे और यह कुछ दिनों में आप के घर पहुँच जायेगा।
इसे भी पढ़े: खोया हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें
प्रश्न. आधार कार्ड के लिए बिना एड्रेस प्रूफ के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर. यार अभी तो मेने आप को ऊपर बताया था फिर से यही सवाल, आधार कार्ड सिर्फ भारतीय लोगों के लिए बनाया जाता है और भारत का कोई भी व्यक्ति बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड आवेदन नहीं कर सकता है भलेही उसका चाचा विधायक हो, क्योंकि आप भी जानते है कि आधार कार्ड हमारा पहचान पत्र होता है और पहचान पत्र में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस होना अनिवार्य है।
प्रश्न. आधार आवेदन के लिए मुझे आधार सेण्टर जाना पड़ेगा?
उत्तर. बिलकुल दोस्तों आप को आधार कार्ड आवेदन करने के लिए कम से कम एक बार तो अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना ही पड़ेगा क्योंकि आधार अप्लाई करते समय UIDAI आप से आपका व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण माँगता है आप अपने फ़ोन से अपना व्यक्तिगत विवरण सबमिट कर सकते है लेकिन बायोमेट्रिक विवरण आप को आधार सेण्टर में जा कर ही सबमिट करना पड़ेगा तभी आप का आधार कार्ड आवेदन हो सकता है।
प्रश्न. आधार सेण्टर और ई-मित्र में क्या फर्क होता है?
आधार सेण्टर: आधार सेण्टर UIDAI द्वारा जारी एक प्रमाणित केंद्र होता है इसमें आप सिर्फ आधार से सम्बंधित सेवा दी जाती है यानी आधार कार्ड बनाना, अपडेट करना और बायोमेट्रिक विवरण सबमिट करना आदि इसे आधार सर्विस सेण्टर भी बोल सकते है।
ई-मित्र: यह सिर्फ राजस्थान राज्य के लिए राजस्थान सरकार ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है जिससे आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम करवा सकते है जैसे ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना, किसी नए दस्तावेज के लिए आवेदन करना आदि।
नोट – ई-मित्र पर आधार कार्ड आवेदन नहीं किया जाता है।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद