क्या आपके मन में “आधार कार्ड (Aadhaar Card)” से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न है यानी कोई समस्या है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि यहाँ पर आधार कार्ड से सम्बंधित सभी सवालों के शानदार और सही उत्तर दिए गए है।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए गूगल में Uidai MyAadhaar पोर्टल ओपन करें
- इसके बाद ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद अपने आधार नंबर एवं पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें
- अब Send OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें
- इसके बाद ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके फोन में आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के बारे में अधिक जाने
क्या हम नाम से आधार नंबर चेक कर सकते हैं?
हाँ, हम नाम से अपने आधार नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते है।
नाम से आधार नंबर चेक ऑनलाइन कैसे करें?
- नाम से आधार नंबर चेक करने के लिए गूगल में Uidai myAadhaar पोर्टल ओपन करें
- इसके बाद ‘Retrieve EID/Aadhaar Number’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है
- अब अगले पेज में अपना नाम, मोबाइल नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें
- इसेक बाद Send OTP पर क्लिक करें
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें
- इसके बाद आप Submit पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा इसमें आपके आधार नंबर दिए हुए है जिसे आप चेक कर सकते है।
मैं अपना आधार अपडेट कैसे चेक कर सकता हूं?
- अपना अपडेट आधार चेक करने के लिए गूगल में Uidai myAadhaar पोर्टल ओपन करें
- इसके बाद आप ‘Check Enrolment & Update Status’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में अपना 14-URN और URN की तारीख एवं समय इस (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) फॉर्मेट में एंटर करें
- इसके बाद पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने आपका अपडेट आधार डिटेल ओपन हो जाएगी
पुराना आधार कार्ड कैसे निकाले?
- अपना पुराना आधार कार्ड निकालने के लिए गूगल में myAadhaar पोर्टल ओपन करें
- इसके बाद पोर्टल के ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में अपने आधार नंबर एवं पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें
- इसके बाद आप ‘वेरीफाई डाउनलोड’ पर क्लिक करके अपना पुराना आधार कार्ड निकाल सकते है
मोबाइल में ई आधार कैसे डाउनलोड करें?
- मोबाइल में ई आधार डाउनलोड करने के लिए गूगल में myAadhaar पोर्टल ओपन करें।
- इसके बाद पोर्टल के ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में अपने आधार नंबर एवं पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें।
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे पोर्टल में एंटर करें।
- इसके बाद आप ‘वेरीफाई डाउनलोड’ पर क्लिक करके अपने मोबाइल में ई आधार डाउनलोड कर सकते है।
- ई-आधार डाउनलोड के बारे में अधिक जानने के लिए
आधार कार्ड डाउनलोड पासवर्ड क्या है?
आधार कार्ड डाउनलोड पीडीएफ का पासवर्ड – आपके नाम के शुरू के चार अक्षर कैपिटल साइज में (इंग्लिश में) लिखे और फिर बिना स्पेस दिए अपनी जन्म साल भी लिखे, जैसे माना आपका नाम विकास है और आपका जन्म 2023 में हुआ है तो आपके आधार डाउनलोड Pdf का पासवर्ड ‘VIKA2023’ यह होगा।
आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऐप कौन सा है?
आधार कार्ड डाउनलोड करने के ऐप का नाम “mAadhaar” है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था द्वारा जारी mAadhaar एक सुरक्षित ऐप है।
आधार कार्ड बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
आधार कार्ड बनाने के लिए ‘mAadhaar’ ऐप डाउनलोड किया जाता है इस ऐप के द्वारा आप आधार कार्ड बनाने के लिए अपनी एप्लीकेशन फॉर्म के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।
आधार नंबर के बिना खो जाने पर आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?
खो जाने के बाद आधार कार्ड बिना आधार नंबर के फिर से प्राप्त करने का केवल एक ही तरीका UIDAI संस्था द्वारा दिया गया है वो तरीका यह है कि सबसे पहले अपने नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर द्वारा अपना आधार नंबर Uidia वेबसाइट से प्राप्त करें और फिर इसके बाद अपना खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।
खाली नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?
- MyAadhaar Portal ओपन करें।
- अब पोर्टल के ‘Retrieve EID/Aadhaar Card’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें
- अब Send OTP पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- उस ओटीपी को एंटर करके Submit पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे आपके नए आधार नंबर लिखे हुए है।
- इसके बाद आप Download Aadhaar पर क्लिक करके नए आधार नंबर एंटर करें।
- इसके बाद कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर एक और ओटीपी आएगा उसे एंटर करके Verify & Download पर क्लिक करें।
- इस तरह अपने नाम से आधार कार्ड निकाल सकते है।
बच्चों का आधार कार्ड कैसे चेक करें?
- आप गूगल में myAadhaar पोर्टल ओपन करें।
- इसके बाद ‘चेक एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप अपने बच्चे का एनरोलमेंट नंबर/URN एंटर करके तारीख एवं समय (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) भी एंटर करें।
- इसके बाद Submit पर क्लिक करके अपने बच्चों का आधार कार्ड चेक कर सकते है।
आधार PDF कैसे खोले?
आधार PDF खोलने के लिए आपको अपना आधार कार्ड वाला नाम और जन्मतिथि की जरूरत पड़ती है जैसे – आपके नाम के शुरू के चार अक्षरों को कैपिटल साइज में लिखे और उसके बाद केवल अपनी जन्म साल लिखे यानी माना आपका नाम विकास है और आपका जन्म 2023 में हुआ है तो आप आधार PDF ऐसे खोलें “VIKA2023”
आधार कार्ड लॉगिन कैसे करें?
- आधार कार्ड में लॉगिन करने के लिए आप myAadhaar पोर्टल ओपन करें।
- अब आप Login बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें।
- फिर आप Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आया है उसे एंटर करें
- इसके बाद आप लॉगिन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड लॉगिन कर सकते है।
दूसरा आधार कार्ड कैसे बनेगा?
- अपने गूगल पर myAadhaar पोर्टल ओपन करें।
- इसके बाद ‘ऑर्डर आधार कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अलगे पेज में आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें।
- इसके बाद ‘my mobile number is not registered’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- फिर अपने मोबाइल नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।
- अब सबमिट पर क्लिक करके अपना दूसरा आधार कार्ड बनाने के लिए Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
- इसके बाद आपका दूसरा आधार कार्ड बना दिया जायेगा और आपके घर पर भी पहुंचा दिया जाएगा।
आधार को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?
आधार को अनेक बार अपडेट किया जा सकता है आधार कार्ड में नाम दो बार, जन्मतिथि एक बार, जेंडर एक बार और एड्रेस अनेक बार अपडेट कर सकते है।
अगर मेरे पास आधार कार्ड नहीं है तो क्या होगा?
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे आप बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड आदि नहीं बनवा सकते है और अपना बैंक खाता भी नहीं खुलवा सकते है और आप किसी भी प्रकार का सरकारी जॉब का परीक्षा भी नहीं दे पाएंगे, और बिना आधार कार्ड के आप डिजिलॉकर जैसी शानदार सुविधा का भी लाभ नहीं उठा पाएंगे।
मैं अपने छोटे बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
अपने छोटे बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए myAadhaar पोर्टल गूगल में ओपन करें। इसके बाद आप ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने छोटे बच्चे के आधार नंबर एंटर करें। फिर पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके बच्चे के आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। इसके बाद आप ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपके मोबाइल में आपके छोटे बच्चे का आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
आधार कार्ड की वेबसाइट का नाम क्या है?
आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट का नाम ‘Uidai.Gov.In’ है, यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था की वेबसाइट है।
अगर मेरे पास पहले से है तो क्या मैं नया आधार कार्ड बना सकता हूं?
हाँ, अगर आपके पास पहले से आधार कार्ड है तो आप नया आधार आईडी कार्ड बना सकते है लेकिन आधार नामांकन नहीं कर सकते है।
नया आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है?
नया आधार कार्ड बनाने के लिए गूगल में myAadhaar पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘ऑर्डर आधार कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में अपने पुराने आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें। इसके बाद my mobile number is not registered विकल्प सेलेक्ट करें। फिर मोबाइल नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। फिर आप सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद Make Payment पर क्लिक करें। फिर अपना नया आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार को 50 ऑनलाइन ट्रांसफर करें। इसके बाद आपका नया आधार कार्ड बना कर घर पर पहुंचा दिया जायेगा।
आधार से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर ही जाना पड़ेगा क्योंकि अभी तक आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने की ऑनलाइन सुविधा सरकार द्वारा नहीं दी जाती है, इसलिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम एवं एड्रेस यहाँ से जान सकते है। इसके बाद आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आधार केंद्र पर जाये। अब केंद्र संचालक से अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है और फिर आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने का 50 रूपए शुल्क दीजिये। इसके बाद तुरंत मोबाइल नंबर पर 14-डिजिट URN और तारिक एवं समय मैसेज द्वारा भेज दिया जायेगा।
क्या आधार दो बार बनाया जा सकता है?
हाँ, आधार नामांकन एक बार होता है लेकिन हम सभी अपना आधार आईडी कार्ड दो बार या दो से अधिक बार भी बना सकते है।
आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदली जा सकती है?
आधार कार्ड में जन्मतिथि केवल एक ही बार बदली जा सकती है। लेकिन अगर आपके पास इनमे से कोई पुख्ता सबूत है तो आप दो बार जन्मतिथि बदल सकते है।
भारत में कितने लोगों के पास आधार कार्ड है?
आधार कार्ड की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था (UIDAI) के मुताबिक 31 मार्च 2021 तक 128.99 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बना दिया गया है यानी इतने लोगों को अपना यूनिक आधार नंबर मिल चूका है।
भारत में अब तक कितने लोगों का आधार कार्ड बन चूका है?
भारत में अब तक लगभग 130 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बन चूका है।
कितने भारतीयों के पास आधार कार्ड नहीं है?
अभी भी 4% से 5% भारतीयों के बाद आधार कार्ड नहीं है यानी लगभग 3 से 4 करोड़ भारतीयों को पास आधार नंबर नहीं है।
क्या मैं नए आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?
नहीं, आप नए आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है आप केवल अपने नए आधार कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है जिससे आधार केंद्र पर आपका आधार नामांकन आसानी से जो जायेगा, आधार कार्ड आवेदन करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर ही जाना पड़ेगा।
फोन नंबर से आधार कार्ड कैसे देखें?
myAadhar पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर एवं कैप्चा एंटर करें। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को पोर्टल में एंटर करें। इसके बाद ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन में आपका आधार कार्ड एक पीडीएफ में डाउनलोड होगा। इसके बाद अपने नाम के शुरू के चार अक्षरों को कैपिटल में और अपनी जन्म साल से इस पीडीएफ को ओपन करें। अब आप अपना आधार कार्ड देख सकते है।
SMS से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका क्या है?
SMS से आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए Uidai ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर एक SMS भेजना पड़ेगा, SMS में आप ये लिख सकते है (GETOTP लास्ट 4-डिजिट आधार नंबर) जैसे आपके आधार नंबर (123456789123) यह है तो आप बिलकुल इस तरह SMS लिखे “GETOTP 9123” और 1947 मोबाइल नंबर पर भेज दीजिये, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है तो आपके मोबाइल नंबर आधार से लिंक है अन्यथा नहीं।
मैं अपनी बेटियों का आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
- अपनी बेटियों का आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस यहाँ पता करें।
- इसके बाद अपनी बेटियों को, बेटियों का जन्म प्रमाण और आप अपना आधार कार्ड लेकर आधार केंद्र पर जाये।
- अब केंद्र पर पहुंचने के बाद केंद्र संचालक को बोलिये आपको अपनी बेटियों का आधार कार्ड बनवाना है।
- इसके बाद उसको अपनी बेटी के डॉक्युमेंट्स, मोबाइल नंबर दीजिये और फिंगरप्रिंट भी दीजिये।
- फिर आप आधार नामांकन स्लिप प्राप्त करें और अपने घर पर आ जाएँ।
- इसके बाद कुछ दिनों में UIDAI संस्था द्वारा आपकी बेटी के आधार कार्ड को बना कर आपके घर पर डिलीवर कर देगी।
आधार कार्ड बनवाने की आयु सीमा क्या है?
आधार कार्ड बनाने की कोई आयु सीमा नहीं है यानी आप किसी भी उम्र में अपना आधार कार्ड नामांकन करवा सकते है।
आधार कार्ड में नाम सही करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आधार कार्ड में नाम सही करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक डॉक्यूमेंट चाहिए
- जन्म सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकार द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड
- विवाह सर्टिफिकेट
- सरकार द्वारा जारी जाती सर्टिफिकेट
- बोर्ड मार्कशीट
- और अधिक डॉक्यूमेंट के बारे में
आधार कार्ड बनाने के लिए कौन सा फॉर्म लगता है?
- अगर आप केवल 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे का आधार कार्ड बना रहे है तो यह फॉर्म (Aadhaar Enrolment Child 0-5 years) लगेगा।
- अगर आप 5 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे का आधार कार्ड बना रहे है तो यह फॉर्म (Aadhaar Enrolment Child 5-18 years) लगेगा।
- अगर आप 18 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्ति का आधार कार्ड बना रहे है तो यह फॉर्म (Aadhaar Enrolment Adult 18 years and above) लगेगा।
- अगर आप एक फोरेनर (किसी भी उम्र का) व्यक्ति का आधार कार्ड बना रहे तो यह फॉर्म (Aadhaar Enrolment Resident Foreigner) लगेगा।
आधार में नाम चेंज कितने दिन में होता है?
सरकारी संस्था UIDAI के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में नाम चेंज होने में अधिकतम 90 दिनों (3 महीनो) का समय लग सकता है लेकिन Uidai संस्था की तरफ से अच्छी सुविधा दी जाती है इसलिए आधार में नाम चेंज 5-7 दिनों में हो जाता है।
आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज हो सकती है 2023?
आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ केवल एक बार चेंज हो सकती है।
बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था के नियमों के मुताबिक बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि नहीं बदल सकते है।
आधार कार्ड नहीं बन रहा है तो क्या करना चाहिए?
अगर आपका आधार कार्ड नहीं बन रहा है तो आपको UIDAI के परमानेंट आधार सेवा केंद्र पर जाना चाहिए, आप परमानेंट आधार केंद्र यहाँ से देख सकते है, लेकिन अगर प्रूफ दस्तावेज सही होने के बाद भी आधार नहीं बन रहा है तो आप UIDAI संस्था के ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर कॉल कर सकते है।
भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
भारत में सबसे पहले 28 जनवरी 2009 को “रंजना सोनवने” का आधार कार्ड बना था यह महिला महाराष्ट्रा राज्य के नन्दुरबार जिले के तेंभाली गाँव की रहने वाली है।
आधार कार्ड का जनक कौन है?
आधार कार्ड के जनक “श्रीमान नंदन नीलकणी जी” है और जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था के प्रथम अध्यक्ष भी रहे है।
एक मोबाइल नंबर कितने आधार कार्ड से लिंक हो सकता है?
एक मोबाइल नंबर दो या दो से अधिक आधार कार्ड से लिंक हो सकता है यानी हम एक मोबाइल नंबर को परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
ऐसा कौन सा देश है जहां आधार कार्ड नहीं बनता?
केवल भारत देश में ही आधार कार्ड बनाया जाता है बाकि अन्य किसी भी देश में आधार कार्ड नहीं होता है आधार कार्ड हम भारतीयों का पहचान प्रमाण पत्र (Indian Identity Card) होता है ना की भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र (Indian Citizenship Certificate) होता है।
क्या भारत में आधार कार्ड जरूरी है?
हाँ, भारत में आधार कार्ड जरुरी होता है क्योंकि आधार कार्ड हम भारतियों का पहचान प्रमाण पत्र (Indian Identity Card) होता है।
एक व्यक्ति के कितने आधार नंबर हो सकते हैं?
एक व्यक्ति के केवल एक ही 12-डिजिट यूनिक आधार नंबर हो सकते है अगर कोई व्यक्ति दो या अधिक आधार नंबर के साथ पाया जाता है तो उस पर फ्रॉड केस के अंतर्गत करवाई की जाएगी।
बिना आईडी प्रूफ के आधार कार्ड कैसे बनाएं?
अगर आपके पास कोई भी आईडी प्रूफ नहीं है तो आप अपने माता-पिता के आधार कार्ड और उनके आईडी प्रूफ के अनुसार अपना आधार कार्ड बना सकते है इसके लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता करें और उसके बाद अपने माता-पिता के साथ उनके आईडी प्रूफ लेकर आधार केंद्र पर जाये और अपना आधार कार्ड नामांकन करवाए।
मैं बिना सबूत के आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदल सकता हूं?
आप बिना सबूत के आधार कार्ड में केवल आधार नंबर से पता बदल सकते है 1. अपने मोबाइल में myAadhaar पोर्टल ओपन करें 2. फिर अपने आधार नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें। 3. फिर Address Update विकल्प पर क्लिक करके Head of Family based Address Update विकल्प सेलेक्ट करें। 4. इसके बाद अपने परिवार के किसी सदस्य के आधार नंबर, मोबाइल नंबर और आपके रिलेशनशिप डिटेल एंटर करें। 5. फिर आपके आधार कार्ड में पता बदलने के लिए Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 6. इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में पता बदल दिया जायेगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए
आधार कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
आधार कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है यानी आधार नामांकन के पैसे नहीं लगते है।
आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए गूगल में myAadhaar पोर्टल ओपन करें।
- इसके बाद ‘चेक एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आप अपना 14-डिजिट एनरोलमेंट नंबर/URN एंटर करके तारीख एवं समय (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) भी एंटर करें।
- इसके बाद Submit पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?
- अपने नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए गूगल में myAadhaar पोर्टल ओपन करें।
- इसके बाद ‘रिट्रीव EID/आधार नंबर’ विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें।
- अब Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करें।
- इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा।
- फिर आप ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करके SMS में आये हुए आधार नंबर एंटर करें।
- इसके बाद फिर से मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करें।
- फिर आप ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड निकाल सकते है।
मैं फोन से अपना आधार कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?
फोन से अपना आधार कार्ड चेक करने के लिए myAadhaar पोर्टल ओपन करके ‘चेक एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपने एनरोलमेंट नंबर/URN एंटर करके कैप्चा एंटर करके। फिर आप Submit पर क्लिक करके अपने फोन में आधार कार्ड चेक कर सकते है।
कितने साल के बच्चों का आधार कार्ड बनता है?
आधार कार्ड बनाने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है इसलिए कितने भी महीने या साल के बच्चे का आधार कार्ड बना सकते है।
क्या 1 साल के बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है?
हाँ, 1 साल के बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है।
आधार कार्ड अपडेट कितने साल में होता है?
वैसे तो आप अपने आधार कार्ड को कभी भी और कितने भी साल में अपडेट कर सकते है लेकिन इन दिनों Uidai द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है कि अगर आपको अपना आधार कार्ड बनाये हुए 10 साल से अधिक हो गया है तो अब आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना अनिवार्य है यानी अपना बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट जरूर करवाए।
आधार के लिए कौन पात्र है?
आधार कार्ड के लिए वो सभी व्यक्ति पात्र है जो भारत में पैदा हुए है और जिनके माता-पिता दोनों में से कोई एक भारतीय है।
आधार कार्ड को कितनी बार सही किया जा सकता है?
हम सभी आधार कार्ड में नाम दो बार, जन्मतिथि एक बार, जेंडर एक बार, एड्रेस एवं बायोमेट्रिक अनेक बार सही कर सकते है।
आधार कार्ड में पिता का नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?
आधार कार्ड में पिता का नाम अनेक बार चेंज कर सकते है क्योंकि आधार कार्ड में एड्रेस भी अनेक बार चेंज कर सकते है इसलिए आधार कार्ड में एड्रेस के साथ पिता का नाम चेंज करने का विकल्प मिलता है।
क्या हम दूसरा आधार कार्ड बनवा सकते हैं?
हाँ, हम दूसरा आधार आईडी कार्ड बनवा सकते है।
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
- जन्म प्रमाण पत्र ()
- पासपोर्ट
- बोर्ड मार्कशीट
- सरकार द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड
आधार में दूसरा नाम कैसे बदलें?
आधार में दूसरा नाम बदलने के लिए myAadhaar पोर्टल ओपन करें। फिर आधार नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें। इसके बाद “नाम अपडेट ऑनलाइन” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘नया नाम’ हिंदी एवं इग्लिश भाषा में एंटर करें। इसके बाद नए नाम का प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करें। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद दूसरा नाम बदलने के लिए UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड में दूसरा नाम बदल दिया जियेगा।
आधार कार्ड अपडेट करने के कितने दिन बाद आता है?
आधार कार्ड अपडेट करने के 20 से 25 दिन बाद आता है जब भी हम आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण को छोड़ कर कुछ भी अपडेट करवाते है तो Uidai हमारे नए आधार आईडी कार्ड को हमारे एड्रेस पर 20 -25 दिनों के भीतर पहुंचा देती है।
क्या मैं अपना आधार पता दो बार बदल सकता हूं?
हाँ, आप अपना आधार पता दो बार बदल सकते है।
आधार कार्ड में पता (Address) कितनी बार बदल सकते है?
आधार कार्ड में पता अनेक बार ऑनलाइन बदल सकते है, आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में पता बदल सकते है।
आधार कार्ड के लिए कितने आईडी प्रूफ चाहिए?
आधार कार्ड के लिए एक ही आईडी प्रूफ बहोत होता है जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए माता-पिता का आधार कार्ड और बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट होना आवश्यक होता है।
आधार कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
आधार कार्ड को हिंदी में पहचान प्रमाण पत्र कहते है।
क्या दो मोबाइल नंबरों को आधार कार्ड से जोड़ा जा सकता है?
नहीं, आधार कार्ड को कभी भी दो मोबाइल नंबर से जोड़ा नहीं जा सकता है।
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक चाहिए।
आधार नंबर से अपना आधार कार्ड कैसे देखें?
आधार नंबर आधार कार्ड देखने के लिए myAadhaar पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। इसके बाद ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन में एक PDF डाउनलोड होगी। इसके बाद अपने नाम के शुरू के चार अक्षर और अपनी जन्म साल से इस PDF को ओपन करके अपना आधार कार्ड देख सकते है।
आधार से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं कैसे चेक करें?
आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए है चेक करने के लिए myAadhaar पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘Check Aadhaar Validity’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। इसके बाद ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें। इसके बाद आप देख सकते है कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए है। “वैसे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ कि आधार कार्ड से केवल एक ही मोबाइल नंबर लिंक हो सकता है, जब भी आप दूसरा मोबाइल नंबर को भी आधार से लिंक करते है तो आपका नया मोबाइल नंबर आधार से जुड़ जाता है और पहले वाला अपने आप हट जाता है” इसलिए यहाँ पर आपके आधार कार्ड से एक ही मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ दिखाई देगा।
आधार कार्ड में नाम कैसे देखें?
आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन देखने के लिए myAadhaar पोर्टल ओपन करें। इसके बाद पोर्टल में Login पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आधार नंबर एवं पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। फिर आप Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करके पोर्टल में लॉगिन करें। इसके बाद अपनी Profile पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड में नाम देख सकते है।
आधार किसका नाम है?
आधार हमारी आधार आईडी कार्ड का नाम होता है।
घर बैठे गूगल से आधार कार्ड कैसे बनाएं?
घर बैठे गूगल से आधार कार्ड नहीं बना सकते है आधार कार्ड बनाने के लिए गूगल से केवल अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है और फिर अपॉइंटमेंट में बुक किया गया समय के अनुसार आधार सेण्टर जाकर अपना आधार कार्ड बना सकते है।
मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं?
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल में myAadhaar Portal ओपन करें। इसके बाद ‘Book an Appointment’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद Select पर क्लिक करके अपने शहर का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद ‘New Aadhaar’ विकल्प सेलेक्ट करें। फिर अपने मोबाइल नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Verify OTP पर क्लिक करे। फिर अगले पेज में आप अपनी जानकारी एंटर करें। इसके बाद अगले पेज में एक कलेंडर ओपन होगा जिसमे आप आधार सेण्टर जाने का टाइम और तारीख चुन सकते है। फिर आप अपॉइंटमेंट फॉर्म को सबमिट कर सकते है और फिर अपॉइंटमेंट के अनुसार आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड बना सकते है।
बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनता है?
अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो भी आप आधार कार्ड बना सकते है यानी आप अपने अन्य आईडी कार्ड को प्रूफ के रूप में इस्तमाल कर सकते है जैसे – बोर्ड परीक्षा मार्कशीट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड आदि।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद