क्या आपने भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड किया है तो आपको भी अपना ई-आधार पीडीएफ ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आप इस तरीके से खुद ही पासवर्ड बना सकते है।
Aadhar Card ka Password: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था (UIDAI) हम सभी भारतीय नागरिकों के लिए फ्री में यूनिक आधार आईडी कार्ड बनाती है और फ्री में ही आधार कार्ड की पासवर्ड से सुरक्षित ई आधार पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन देती है।
ई आधार पीडीएफ क्या होती है
टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में हर चीज़ वर्चुअल प्रारूप में उपलब्ध की जा रही है इसीलिए UIDAI संस्था भी अपने ऑनलाइन पोर्टल “MyAadhaar.Uidai.Gov.In” पर फ्री में आधार कार्ड का वर्चुअल प्रारूप ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा देती है, और आपका यह e-Aadhar PDF पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है “आपका फिजिकल Aadhar Card और वर्चुअल आधार कार्ड दोनों एक समान वैध होते है।”
आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड क्या है – Aadhar PDF ka Password
आधार कार्ड में आपका जो नाम रजिस्टर्ड है उस नाम के शुरू के चार अक्षर कैपिटल में और केवल आपकी जन्म साल, इन दोनों को मिलाने से आपके आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड बनता है।
उदाहरण 1. मान लीजिये! आपके आधार कार्ड में आपका नाम विकास (Vikas) और आपकी जन्मतिथि 01/01/1999 लिखी हुई है “इसलिए आपके Aadhar PDF ka Password ‘VIKA1999’ होगा”
उदाहरण 2. मान लीजिये! आपके आधार कार्ड में आपका नाम कन्नूर लोकेश राहुल (K.L. Rahul) और जन्मतिथि 01/01/1999 लिखी हुई है “इसलिए आपके आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड ‘K.L.1999’ होगा”
उदाहरण 3. मान लीजिये! आपके आधार कार्ड में आपका नाम देव (Dev) और आपकी जन्मतिथि 01/01/1999 लिखी हुई है “इसलिए आपके आधार पीडीएफ का पासवर्ड यह ‘DEV1999’ होगा”
नोट – दुनिया आपको किसी भी नाम से जानती हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आपके आधार कार्ड में आपका जो नाम और जन्मतिथि रजिस्टर्ड है यानी लिखे हुए है और वो भी केवल इंग्लिश भाषा में लिखे हुए आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल से ही आपके ई आधार पीडीएफ पासवर्ड बनता है।
ई आधार पीडीएफ के पासवर्ड का मतलब क्या होता है?
जब हम अपने आधार कार्ड को वर्चुअल प्रारूप में प्राप्त करने के लिए UIDAI पोर्टल से ई-आधार पीडीएफ में डाउनलोड करते है तो UIDAI संस्था द्वारा हमारे आधार कार्ड की पीडीएफ को पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है यानी हमारे आधार कार्ड की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस पीडीएफ फाइल को 8-डिजिट पासवर्ड द्वारा सुरक्षित बनाया जाता है। और यह पासवर्ड केवल हमारे नाम और जन्मतिथि से ही बनते और पीडीएफ खुलती है।
आधार कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले UIDAI संस्था का ‘myAadhaar Portal’ गूगल में ओपन करें।
- इसके बाद पोर्टल में ‘Aadhaar Download’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर एंटर करें।
- इसके बाद पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें।
- फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6-डिजिट ओटीपी आएगा।
- अब आप उस OTP को एंटर करके ‘Verify and Download’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके फोन में आपका आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
मास्क्ड आधार पीडीएफ का पासवर्ड क्या है?
वही, आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम लिखा हुआ है उसके शुरू के चार अक्षर और जो आपकी जन्मतिथि लिखी हुई है उसमे से केवल जन्म साल, इन दोनों को एक साथ लिखने से आपके मास्क्ड आधार पीडीएफ का पासवर्ड बनता है।
मास्क्ड आधार पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें
- पहले myAadhaar Portal ओपन करें।
- इसके बाद ‘आधार डाउनलोड’ पर क्लिक करें।
- फिर ‘आधार नंबर’ एंटर करें।
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।
- फिर आप ‘मास्क्ड आधार पीडीएफ चाहिए’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- इसके बाद ‘Download’ पर क्लिक करें।
- अब आपका मास्क्ड आधार पीडीएफ डाउनलोड हो गया है।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद