8 सबसे अच्छे डिविडेंड म्युचुअल फण्ड यहाँ रहे 2024- Best Dividend Yield Mutual Fund in Hindi

क्या आप भी भारत के सबसे अच्छे डिविडेंड म्युचुअल फण्ड (Dividend Yield Mutual Fund) के बारे में जानना चाहते है तो आप यहाँ से बहुत ही आसानी से जान सकते है।  

डिविडेंड क्या होता है 

जब कोई कंपनी अपनी आमदनी के मुनाफे में से कुछ प्रतिशत अपने शेयरधारकों को बांटती है तो इसे ही शेयर मार्किट की दुनिया में डिविडेंड कहा जाता है, और यह डिविडेंड हर कंपनी नहीं देती है

डिविडेंड म्युचुअल फण्ड क्या होता है – Dividend Mutual Fund Kya hota hai

डिविडेंट फण्ड को वो म्युचुअल फण्ड कंपनी चलाती है जिनको SEBI के द्वारा यह अधिकार प्राप्त होता है कि वो अपने पोर्टफोलियो के 65% को ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करते है जो कम्पनियाँ नियमित रूप से डिविडेंड जारी करने की क्षमता रखती हो, और फिर उन कंपनियों से मिलने वाले मुनाफे को Mutual Funds अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड के रूप में बांटता है।

डिविडेंड यील्ड क्या होता है – Dividend Yield Kya hota hai

जब कोई कंपनी अपने शेयरहोल्डर को प्रति शेयर जितना डिविडेंड देती है तो एक शेयर पर दिया जाने वाला डिविडेंड उस शेयर का कितना प्रतिशत होता है यह प्रतिशत ही डिविडेंड यील्ड (Dividend Yield) कहलाता है यानी किसी कंपनी के शेयर की कीमत 10 रूपए और उसने एक शेयर पर 2 रूपए डिविडेंड दिया है तो उसका यह डिविडेंड उसके शेयर की प्राइस का जितना प्रतिशत होगा उतना ही उसका डिविडेंड यील्ड होगा।

डिविडेंड यील्ड फण्ड क्या है 

डिविडेंड यील्ड एक डिविडेंड म्युचुअल फण्ड ही होता है,और हाँ, जिस फण्ड का डिविडेंड यील्ड जितना ज्यादा होगा वह उतना ही ज्यादा डिविडेंड अपने निवशकों को दे पायेगा। 

डिविडेंड यील्ड सूत्र – Dividend Yield Formula 

Dividend Yield = Dividend Per Share/Share Price*100

माना किसी कंपनी के शेयर की कीमत 10 रूपए है और यह कंपनी अपने सभी शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर 2 रूपए डिविडेंड देती है तो इस मामले में इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड 20% होगा।

इसे भी पढ़े: म्युचुअल फण्ड में XIRR क्या होता है और कैसे कैलकुलेट करें।

सबसे अच्छे डिविडेंड म्युचुअल फण्ड – Best Dividend Mutual Fund 2024

1. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ (ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund Direct-Growth) – 5 साल में 21.22% सालाना रिटर्न।  

2. टेम्पलटन इंडिया इक्विटी इनकम डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ (Templeton India Equity Income Direct Plan-Growth) – 5 साल में 20.94% सालाना रिटर्न। 

3. आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिविडेंड यील्ड फंड डायरेक्ट-ग्रोथ (Aditya Birla Sun Life Dividend Yield Fund Direct-Growth) – 5 साल में 19.40% सालाना रिटर्न। 

4. आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड फंड डायरेक्ट ग्रोथ (IDBI Dividend Yield Fund Direct-Growth) – 3 साल में 22.44% सालाना रिटर्न। 

5. सुंदरम डिविडेंड यील्ड फंड डायरेक्ट-ग्रोथ (Sundaram Dividend Yield Fund Direct-Growth) – 5 साल में 18.03% सालाना रिटर्न। 

6. यूटीआई डिविडेंड यील्ड फंड डायरेक्ट-ग्रोथ (UTI Dividend Yield Fund Direct-Growth) – 5 साल में 17.23% सालाना रिटर्न। 

7. एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड डायरेक्ट-ग्रोथ (LIC MF Dividend Yield Fund Direct-Growth) – 5 साल में 20.82% सालाना रिटर्न। 

8.टाटा डिविडेंड यील्ड फंड डायरेक्ट-ग्रोथ (Tata Dividend Yield Fund Direct-Growth) – 5 साल मे 16.72% सालाना रिटर्न। 

नोट- वैसे मेने यहाँ पर उन सभी डिविडेंड म्युचुअल फंड्स के बारे में बताया है लेकिन आप एक बार अपने अनुसार रिसर्च करें और फिर उस डिविडेंड फण्ड में इन्वेस्ट करें।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top