आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस ऐसे चेक कर – Aadhaar Address Update Status

आधार कार्ड एड्रेस अपडेट स्टेटस:-  UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड भारत के सभी नागरिको के लिए सबसे महत्वपर्ण दस्तावेजों में से एक है, पहले के समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए पता प्रमाण पत्र के में एक अलग से मूल निवास प्रमाण पत्र बनाया जाता था जिसमे उस व्यक्ति के घर का सही-सही एड्रेस दिया जाता था लेकिन आज के समय में आपका मूल निवास प्रमाण पत्र आपका आधार कार्ड ही होता है इसलिए आपके आधार कार्ड में आपके घर का एड्रेस बिलकुल सही लिख हुआ होना चाहिए, अगर आप के आधार कार्ड में एड्रेस सही नहीं हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं

इसलिए आज हम जानने वाले है कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है और कैसे अपने अपडेट आधार कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है। 

Aadhar Address Update Status Check Kaise Kare

दोस्तों जिस प्रकार हम सभी UIDAI कि आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते है ठीक उसी प्रकार हम सभी अपने अपडेट आधार एड्रेस की स्तिथि को ऑनलाइन देख सकते हैं की हमारे आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट हुआ हैं या नहीं, अगर नहीं तो कितना समय और लगेगा, इसलिए मैंने यहाँ पर दो तरीके बताये हैं जनसे आप अपने आधार कार्ड में अपडेट एड्रेस की ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है

आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस कैसे देखें

जब भी आप आधार सेण्टर से अपने आधार कार्ड में पता बदलवाते है तो आपको 28-URN नंबर दिया जाता है और जब आप खुद अपने फोन से ऑनलाइन आधार एड्रेस चेंज करते है तो आपको 14-डिजिट SRN नंबर दिया जाता है। 

1. अब आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। 

2. और अब आप My Aadhaar पर क्लिक करके Check Online Demographics Update Status पर क्लीक करें|

आधार कार्ड में पते की स्तिथि कैसे चेक करे

3. अब आप के सामने माय आधार पेज ओपन हुआ हैं इसमें आप अपने Check Enrollment & Update Status विकल्प पर क्लिक करें। 

 

4. अब आप इस अगले पेज में अपने URN/SRN एंटर करके कैप्चा भी एंटर करें। 

5. अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस ओपन हो जायेगा। 

नोट – अब अगर आपका आधार कार्ड अपडेट हो गया है तो कुछ ही दिनों में आपके आधार एड्रेस पर आपका आधार आईडी कार्ड डाक द्वारा भेज दिया जायेगा और अगर आप चाहे तो अभी इसी वक्त अपने आधार कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है। 

परिवार के सदस्य के आधार नंबर से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट ऐसे करे 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

Scroll to Top