आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी – Aadhaar Card Information 2024

क्या आप भी आधार आईडी कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो आज आप घर बैठे-बैठे अपने फोन में ही इस लेख के माध्यम से आधार कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है बिलकुल फ्री में।

Aadhaar Card Information: दोस्तों आप भी जानते है कि मेरी पहचान मेरा आधार कार्ड है यानी आम आदमी का अधिकार आधार कार्ड है भारतीय केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति (आम आदमी  या ख़ास आदमी) को अपना आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है तो अच्छी बता है वरना अभी तुरंत अपना Aadhar Card बनाने के लिए आवेदन कर दीजिये।

Aadhaar Card

योजना जानकारी 
नाम – आधार कार्ड
लाभार्थी – भारत देश के सभी नागरिक
शुरुआत – 28 जनवरी 2009
संस्था का नाम – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – Unique Identification Authority of India (UIDAI)
पैसे – निःशुल्क

आधार कार्ड क्या है

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमे हमारा व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक दोनों प्रकार का विवरण होता है तथा इसे भारत का कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है और आधार बनवाने को ‘आधार नामांकन’ कहते है तथा आधार नामांकन हमेशा निःशुल्क किया जाता है और यह हमारी पहचान एवं एड्रेस प्रूफ दस्तावेज के रूप में सक्षम होता है इसमें 12-डिजिट यूनिक संख्या होती है जिसे ‘आधार नंबर’ कहते है तथा इसे केंद्र सरकार के अंतर्गत ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण’ (Unique Identification Authority of India – UIDAI) संस्था के द्वारा जारी किया जाता है जब भी हम आधार आईडी कार्ड बनवाते है तो हमें डाक विभाग द्वारा एक ‘फिजिकल आधार आईडी कार्ड’ मिलता है और Uidai संस्था की वेबसाइट से ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा निशुल्क मिलती है।

आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट का नाम क्या है

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – Unique Identification Authority of India (UIDAI) संस्था द्वारा जारी किया जाता है इसलिए आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट भी Uidai की वेबसाइट है ‘www.uidai.gov.in’

आधार कार्ड डाउनलोड

Aadhar Card Download करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट ओपन करें >>> इसके बाद ‘ई-आधार डाउनलोड करें’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें >>> अब ‘Aadhaar Number या Enrollment Id या Virtual Id’ में से किसी एक को सेलेक्ट करें >>> इसके बाद आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी और कैप्चा एंटर करें >>> फिर Send OTP पर क्लिक करें >>> अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आया है उस OTP को एंटर करें >>> फिर आप ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें >>> इसके बाद आपके फोन में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा >>> अब अपने नाम के शुरू के चार अक्षर और जन्म साल को पासवर्ड के रूप में लिख कर आधार पीडीऍफ़ ओपन कर सकते है।

आधार कार्ड चेक

Aadhar Card Status Check करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Check Aadhaar Status’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में ‘Check Enrollment & Update Status’ पर क्लिक करें >>> अब अगले पेज में अपनी ‘Enrollment Id या URN या SRN’ एंटर करें >>> इसके बाद कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें >>> अब आपके सामने आधार डिटेल ओपन हो गई है यानी अब आप आधार कार्ड चेक कर सकते है।

आधार अपडेट ऑनलाइन

Aadhar Update Online करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>>  इसके बाद ‘Update Demographics Data’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर से Login करें >>> इसके बाद ‘Online Update Services’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Aadhaar Update Online’ पर क्लिक करें >>> अब ‘Name, Date of Birth, Address, Gender’ विकल्प सेलेक्ट करें >>> और फिर अपना नया ‘नाम, जन्मतिथि, पता और जेंडर’ लिखे >>> इसके बाद अपना कोई एक ऐसा प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करें जिसमे यह नई जानकारी पहले से ही लिखी हुई है >>> फिर Make Payment पर क्लिक करके Uidai संस्था को आधार अपडेट शुल्क 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें >>> इसके बाद स्लिप डाउनलोड करें >>> अब कुछ ही दिनों में Uidai संस्था आपके आधार कार्ड में आपकी नई डिटेल जोड़ देगी और आपको मैसेज द्वारा सूचित भी कर दिया जायेगा।

आधार PVC कार्ड

Aadhar PVC Card प्राप्त करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में फिर से ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें >>> अब ‘Aadhaar number या Enrollment Id’ दोनों में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें >>> इसके बाद ‘आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी’ और कैप्चा एंटर करें >>> फिर My mobile number is not registered विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर एंटर करें >>> इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें >>> अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है उसे एंटर करें >>> फिर आप ‘सबमिट’ पर क्लिक करके Make Payment पर क्लिक करें >>> अब आधार Pvc कार्ड बना कर डाक द्वारा आपके घर पहुँचाने के लिए UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें >>> फिर स्लिप डाउनलोड करें >>> इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके घर पर आपका मजबूत Aadhaar PVC Card पहुँच जायेगा।

वर्चुअल आईडी (वीआईडी) जेनेरेट

Virtual Id (VID) Generate करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Virtual Id (VID) Generator’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में ‘VID Generator’ क्लिक करें >>> अब आप अपने ‘आधार नंबर और कैप्चा’ एंटर करे >>> और फिर Send OTP पर क्लिक करें >>> अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है उसे एंटर करें >>>  इसके बाद आप जैसे ही Verify पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर 16-डिजिट वर्चुअल आईडी भेज दी जाएगी।

आधार कार्ड नाम बदलें 

Aadhar Card Name Change करने के लिए UIDAI वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Update Demographics Data’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर से लॉगिन करें >>> इसके बाद ‘Online Update Services’ पर क्लिक करें >>> फिर ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें >>> अब ‘Name’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना नया नाम एंटर करें >>> इसके बाद अपना कोई एक प्रूफ डॉक्यूमेंट फोटो अपलोड करें >>> फिर नाम चेंज शुल्क 50 रूपए UIDAI को ऑनलाइन ट्रांसफर करें >>> अब आपका नाम बदलने की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है और कुछ ही दिनों में नाम चेंज जो जायेगा। 

आधार कार्ड जन्मतिथि बदलें 

Aadhar Card Date of Birth Change करने के लिए UIDAI वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Update Demographics Data’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर से लॉगिन करें >>> इसके बाद ‘Online Update Services’ पर क्लिक करें >>> फिर ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें >>> अब ‘Date of Birth’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना नई जन्मतिथि एंटर करें >>> इसके बाद अपना कोई भी एक प्रूफ डॉक्यूमेंट फोटो अपलोड करें >>> फिर जन्मतिथि सुधार शुल्क 50 रूपए UIDAI को ऑनलाइन ट्रांसफर करें >>> अब आपकी जन्मतिथि बदलने की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है और कुछ ही दिनों में Date of Birth Update जो जायेगा। 

आधार कार्ड पता बदलें 

Aadhar Card Address Change करने के लिए UIDAI वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Update Demographics Data’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर से लॉगिन करें >>> इसके बाद ‘Online Update Services’ पर क्लिक करें >>> फिर ‘Head of Family based Address Update’ पर क्लिक करें >>> फिर अपने परिवार के सदस्य का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आपका उनसे रेस्ता सेलेक्ट करें >>> इसके बाद अपना कोई एक प्रूफ डॉक्यूमेंट फोटो अपलोड करें >>> फिर एड्रेस चेंज शुल्क 50 रूपए UIDAI को ऑनलाइन ट्रांसफर करें >>> अब आपका नया पता बदलने की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है और कुछ ही दिनों में एड्रेस अपडेट जो जायेगा। 

मोबाइल नंबर वेरीफाई

Aadhaar Link Mobile Number Verify करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Verify Email/Mobile Number’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में ‘वेरीफाई मोबाइल नंबर’ विकल्प सेलेक्ट करें >>> इसके बाद अपने ‘आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा’ एंटर करें >>> अब Send OTP पर क्लिक करें >>> और फिर अगर आपके सामने ग्रीन कलर का एक पॉपअप मैसेज ओपन होता है तो यह मोबाइल नंबर आधार से लिंक है >>> और अगर लाल कलर का पॉपअप मैसेज ओपन होता है तो यह मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है।

आधार नंबर वेरीफाई करें 

Aadhaar Card Number Verify करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट ओपन करें >>> इसके बाद ‘Aadhaar Services’ केटेगरी में ‘Verify an Aadhaar Number’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें >>> इसके बाद आप ‘प्रोसीड एंड वेरीफाई आधार’ पर क्लिक करें >>> अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हुई है जिसमे आपके आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम आदि लिखे हुए है। 

आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर कैसे प्राप्त करें

Aadhaar Number/Enrollment id प्राप्त करने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Aadhaar Services’ श्रेणी पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में ‘Retrieve Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें >>> इसके बाद ‘Aadhaar Number या Enrollment Id’ दोनों में से एक विकल्प सेलेक्ट करें >>> अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें >>> इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें >>> फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें >>> इसके बाद आप Submit पर क्लिक करें >>> फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा इस SMS में आपके ‘आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी’ लिखे हुए है।

आधार अपडेट हिस्ट्री

Aadhar Update History देखने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Aadhar Update History’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में ‘Aadhaar Number या Virtual Id’ दोनों में से एक विकल्प सेलेक्ट करें >>> अब अपना ‘आधार नंबर या वर्चुअल आईडी’ और कैप्चा एंटर करें >>> इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें >>> फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें >>> इसके बाद आप Submit पर क्लिक करें >>> अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की अपडेट हिस्ट्री ओपन हो गयी है।

आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री

Aadhaar Authentication History देखने के लिए आधार Uidai वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Aadhaar Services’ श्रेणी पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज ‘Authentication History’ विकल्प पर क्लिक करें >>> अब myAadhaar पेज ओपन हुआ है इसमें आप लॉगिन करें >>> लॉगिन के बाद फिर से ‘ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री’ विकल्प पर क्लिक करें >>> इसके अगले पेज में Modality में All सेलेक्ट करके ‘Fetch Authentication History’ पर क्लिक करें >>> फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन डिटेल ओपन हो जाएगी >>> इसे आप Download PDF पर क्लिक करके अपने भी रख सकते है।   

आधार एनरोलमेंट और अपडेट स्टेटस चेक 

Aadhaar Enrollment & Update Status Check करने के लिए myAadhaar Uidai gov In पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Check Enrollemnt & Update Status’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में अपनी ‘एनरोलमेंट आईडी या URN या SRN’ एंटर करें >>> इसके बाद कैप्चा एंटर करें >>> फिर Submit पर क्लिक करें >>> इसके बाद आपके सामने आपका आधार नामांकन या अपडेट का स्टेटस ओपन हो जायेगा। 

आधार कार्ड लॉक या अनलॉक करें

Aadhaar Lock/Unlock करने के लिए myAadhaar Uidai gov In पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘Lock/Unlock Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में Next पर क्लिक करें >>> अब ‘Lock Aadhaar या Unlock Aadhaar’ विकल्प सेलेक्ट करें >>> इसके बाद ‘वर्चुअल आईडी, नाम, पिनकोड और कैप्चा’ एंटर करें >>> फिर Send OTP पर क्लिक करें >>> इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको एंटर करें >>> फिर आप Submit पर क्लिक करें >>> इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा >>> इसे वापस अनलॉक करने के लिए यही प्रक्रिया अपनाये।

आधार बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करें

Aadhaar Biometric Lock/Unlock करने के लिए myAadhaar Uidai gov In पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद Login पर क्लिक करके पोर्टल में लॉगिन करें >>> फिर Lock/Unlock Biometrics विकल्प पर क्लिक करें >>>

आधार कम्प्लेन ऑनलाइन कैसे करें

Aadhaar Complaint करने के लिए myAadhaar Uidai gov In पोर्टल ओपन करें >>> इसके बाद ‘File a Complaint’ विकल्प पर क्लिक करें >>> फिर अगले पेज में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करें >>> अब अपने राज्य का नाम और अपनी शिकायत की केटेगरी सेलेक्ट करें >>> इसके बाद अपनी शिकायत को डिटेल में लिखे >>> और फिर कैप्चा एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें >>> अब आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो गई है। 

आधार कार्ड से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब 

आधार कार्ड हेल्प लाइन नंबर क्या है?

जब भी आपको आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी या कोई शिकायत करनी है तो आप  आधार कार्ड हेल्प लाइन नंबर (1947) पर कॉल करके समाधान पा सकते है। 

आधार कार्ड योजना कब शुरू हुई थी?

सबसे पहले केंद्र सरकार द्वारा भारत में 28 जनवरी 2009 को सभी देश वासियों के लिए आधार कार्ड योजना का निःशुल्क शुभारंभ किया था और आज भी प्रत्येक नागरिक का निशुल्क ही आधार नामांकन किया जाता है।

आधार योजना क्यों शुरू की गई है और इसका उद्देश्य क्या है?

केंद्र सरकार भारत के सभी नागरिको के लिए एक ऐसा दस्तावेज बनाना चाहती थी जिसमे नागरिक का व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक दोनों प्रकार का विवरण हो यानी एक ऐसा आईडी डॉक्यूमेंट जिसमे आपका नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो, फिंगरप्रिंट, माता/पिता/पति का नाम और आँखों की रेटिना स्कैन डिटेल आदि सभी हो और जो नागरिक की पहचान एवं मूल निवास दोनों प्रकार की आईडी कार्ड के रूप में काम कर सकता है इसलिए केंद्र सरकार ने भारत के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top