आधार कार्ड देखे नाम से Online: आप Aadhaar Card Check करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपना सकते है

क्या आप भी अपने नाम के द्वारा अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने फोन में चेक करना चाहते है तो आप इस तरीके से बिलकुल फ्री मे अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ दो मिनट में अपना आधार कार्ड नाम से Online देख सकते है। 

Name se Aadhar Card Check Kaise Kare: दोस्तों आधार आईडी कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी हर दिन जरूरत पड़ती ही रहती है बिलकुल वैसे ही जैसे गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने पास ही रखना पड़ता है क्योंकि कभी भी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन तो होता ही है और आप अपने उसी स्मार्टफोन में कभी भी अपने नाम से अपना आधार कार्ड ऑनलाइन देख सकते है यानी आप अपने फोन में अपने नाम से आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

आधार कार्ड देखे नाम से Online

अगर आपके आधार आईडी कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप अपने नाम के द्वारा अपना आधार कार्ड ऑनलाइन चेक और निशुल्क डाउनलोड भी कर सकते है अन्यथा आप ऐसा नहीं कर सकते है Aadhar Card Dekhe Naam se Online

Step 1. आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ‘Uidai.Gov.In’ ओपन करें

Step 2. अब वेबसाइट के English पोर्टल के होम पेज पर ‘Aadhaar Services’ केटेगरी पर क्लिक करके ‘Retrieve Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें

Step 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप Aadhaar Number या Enrollment Id किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है मेने एनरोलमेंट आईडी विकल्प सेलेक्ट किया है

Step 4. फिर आप अपने आधार वाला नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें यहाँ पर ईमेल आईडी एंटर नहीं करनी है

Step 5. अब आप दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

Step 6. अब आप OTP को एंटर करके जैसे ही Submit पर क्लिक करते है तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है जिसमे आपकी 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी नंबर दिया हुआ होता है

Step 7. अब आप My Aadhaar वेबसाइट के होम पेज पर फिर से जाये और ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें

Step 8. फिर अगले पेज में Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करके अपनी 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी नंबर एंटर करें

Step 9. अब आप दिया हुआ कैप्चा कोड भी दर्ज करें और फिर Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा

Step 10. अब इस OTP को यहाँ दर्ज करके जैसे ही ‘Verify & Download’ पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन में आपके नाम से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Name se E-Aadhar PDF Download) हो जाता है

Step 11. E-Aadhaar PDF Password: अब आप आधार पीडीऍफ़ में यह पासवर्ड लगा कर अपने नाम से अपना आधार कार्ड ऑनलाइन देख सकते है जैसे – आप अपने नाम के शुरू के 4 अक्षरों को कैपिटल में लिखे और फिर बिना स्पेस के केवल अपनी जन्म साल लिखे और फिर पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करें और फिर आधार कार्ड देखे नाम से Online .

नोट – दोस्तों Uidai संस्था का ऑनलाइन पोर्टल ही आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट है इसलिए UIDAI संस्था के नियमों के अनुसार अगर आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने नाम से देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना पड़ेगा फिर आप इसे चेक कर सकते है।

➡ अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड एड्रेस अपडेट कर सकते है 

नाम से आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें – Name se Aadhar Card Status Check Kaise Kare

अगर आपने अपने लिए आधार कार्ड आवेदन किया था या अपने आधार में कुछ भी अपडेट करने की रेक़ुएस्ट करी थी इसलिए अब आप यह चेक करना चाहते है कि आपका आधार कार्ड अब तक अपडेट हुआ है या नहीं।

  • आप अपने फ़ोन में यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करके ‘रिट्रीव ईआईडी/यूआईडी’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप ‘एनरोलमेंट आईडी’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सकते है
  • फिर आप ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको यहाँ दर्ज करके Submit पर क्लिक कर सकते है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी नंबर लिखे हुए है अब आपको इन नंबर से आधार स्टेटस चेक करना है
  • इसलिए आप वेबसाइट के होम पेज पर जाईये और ‘Check Enrollment & Update Status’ बॉक्स पर क्लिक करें
  • फिर अगले पेज में अपनी 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो गया है जिसे आप अपने फ़ोन में ऑनलाइन देख सकते है कि आपका आधार कार्ड अभी तक अपडेट हुआ है या नहीं।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसे लिंक है कैसे देखे

अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है या नहीं, और अगर जुड़ा हुआ है तो कौनसा मोबाइल नंबर आपके आधार आईडी कार्ड से लिंक है यह पता करने के लिए आप इस निम्नलिखित तरीके को अपना सकते है।

  1. आप सबसे पहले अपने लेपटॉप में गूगल ओपन करके UIDAI.GOV.IN वेबसाइट ओपन करें
  2. फिर आप ‘Aadhaar Services’ में ‘Verify an Aadhaar Number’ विकल्प पर क्लिक करें
  3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने Aadhaar Number और कैप्चा कोड दर्ज करें
  4. फिर आप ‘Proceed and Verify Aadhaar’ पर क्लिक करें
  5. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हुई है जिसमे आप देख सकते है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं और अगर लिंक है तो आपके मोबाइल नंबर के लास्ट तीन अंक दिखाई दे रहे है जिसने आप यह पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड से कोनसे मोबाइल नंबर लिंक है

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसे लिंक है कैसे देखें

आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें | Aadhaar Card Registered Mobile Number Verify Kaise Kare

स्टेप 1. आप सबसे पहले अपने लेपटॉप में UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन करें – https://uidai.gov.in/

स्टेप 2. अब आप होम पेज पर ‘Aadhaar Services’ सेक्शन में ‘Verify Email/Mobile Number’ क्लिक करें

स्टेप 3. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप ‘Verify Mobile Number’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 4. अब आप अपने Aadhaar Number और Mobile Number और कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें

स्टेप 5. अब अगर आपकी डिवाइस स्क्रीन पर ग्रीन कलर का पॉपअप मैसेज ओपन होता है तो आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है और अगर आपके सामने रेड कलर में मैसेज ओपन होता है तो यह मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।

नाम से एनरोलमेंट आईडी कैसे निकाले ऑनलाइन

दोस्तों अपने नाम से एनरोलमेंट आईडी निकालना और आधार कार्ड देखे नाम से Online दोनों एक समान प्रोसेस है इसलिए अपने Naam se Enrollment Id प्राप्त करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते है Aadhar Card Kaise Dekhe Name se Online

  • स्टेप 1. अपने फोन में यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें
  • स्टेप 2. अब ‘आधार सर्विसेज’ बॉक्स में ‘रिट्रीव लॉस्ट और फॉरगॉटन ईआईडी/यूआईडी’ विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 3. फिर आप ‘Enrollment Id’ विकल्प सेलेक्ट करें
  • स्टेप 4. अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें
  • स्टेप 5. अब आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करें
  • स्टेप 6. फिर आप जैसे ही Submit पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर UIDAI संस्था द्वारा एक मैसेज आता है जिसमे आपकी एनरोलमेंट आईडी लिखी हुई है

My Aadhaar Portal में लॉगिन कैसे करें 

  • आप सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट (Uidai.Gov.In) अपने फ़ोन में ओपन करें 
  • फिर आप माय आधार ‘myaadhaar.uidai.gov.in’ स्लाइड पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने MyAadhaar पेज ओपन हो गया है जिसमे आप ‘Login’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर आप अपने आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भी दर्ज करें और फिर Send OTP पर क्लिक करें 
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे यहाँ दर्ज करें और Login पर क्लिक करें 
  • फिर आप Uidai के माय माय आधार पोर्टल में लॉगिन हो जायेगे 

बैंक में आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे देखे

केंद्र सरकार ने यह अनिवार्य कर दिया है कि अब हर व्यक्ति के बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना ही चाहिए और अब अब बैंको की नई पॉलिसी के मुताबिक किसी भी बैंक में बिना आधार कार्ड के अकाउंट खुलवा ही नहीं सकते है और अगर कोई खाता खुला हुआ है तो जल्द से जल्द अपना Aadhar Card बैंक अकाउंट से लिंक करा लीजिये और फिर इस तरीके से पता कर सकते है कि आपका आधार बैंक खाते से लिंक हुआ या नहीं। 

  • आप UIDAI Website का मुख्य पृष्ठ अपने फोन में ओपन करें – https://uidai.gov.in/
  • इसके बाद आप My Aadhaar मेन्यू में Check Aadhaar/Bank Linking Status विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आप अपने 12-डिजिट आधार नंबर और कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को एंटर करें 
  • और फिर सबमिट पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने आपके आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस ओपन हो गया है जिसमे आप देख सकते है कि आपका आधार जिस बैंक से लिंक है उसका नाम दिया गया है 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top