{नया तरीका} PDF में आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें | Free of Cost Aadhar Card Download 2024

अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है तो आप इस तरीके से अपने Aadhar Card को PDF में फ्री में डाउनलोड कर सकते है इसलिए अगर आप भी PDF में आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े। 

आधार कार्ड पीडीएफ क्या है?

आधार कार्ड पीडीएफ(Aadhar Card PDF) हमारा ओरिजनल आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है जिसे ई-आधार(e-Aadhar) कहते है यानी जब आपका आधार कार्ड बन जाता है तो फिर आप फ्री में अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ई-आधार कार्ड के रूप में भी प्राप्त कर सकते है।

भारत सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था के द्वारा आधार कार्ड की ई-आधार PDF जारी की जाती है जो एक वैध आधार कार्ड होता है।

यह ई-आधार, पासवर्ड से सुरक्षित एक पीडीएफ (PDF) होती है जिसके पासवर्ड आपके नाम और जन्मतिथि से बनते है। आप अपने आधार कार्ड को PDF में अनेक बार फ्री में ही डाउनलोड कर सकते है। 

Aadhar Card PDF Download

  • स्टेप 1. माय आधार पोर्टल ओपन करें। 
  • स्टेप 2. फिर डाउनलोड विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • स्टेप 3. फिर अपनी डिटेल एंटर करें। 
  • स्टेप 4. आधार पीडीएफ अपने फोन में प्राप्त करें। 
  • स्टेप 5. फिर PDF ओपन करें। 

उम्मीद है आपने पीडीएफ में आधार डाउनलोड करने का शॉर्ट तरीका जान लिया होगा, अब आप निचे जानेंगे स्टेप बाय स्टेप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें।

ऐसे करें PDF में आधार कार्ड डाउनलोड

PDF में आधार कार्ड डाउनलोड करते समय आपके पास वो मोबाइल नंबर अवश्य होने चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक किया हुआ है।

1. माय आधार पोर्टल ओपन करें 

फ्री में UIDAI वेबसाइट से आधार डाउनलोड करें - myAadhar UIDAI

2. डाउनलोड विकल्प सेलेक्ट करें 

  • अब वेबसाइट पोर्टल ओपन होने के बाद ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें,
  • और फिर अगले पेज में ‘आधार नंबर (Aadhar Number)’ विकल्प सेलेक्ट करें।

Aadhar Card Download in Hindi

3. डिटेल एंटर करें 

  • अब आप अपने 12-डिजिट आधार नंबर और वेबसाइट पेज पर किया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करें। 
  • इसके बाद आप ‘Send OTP’ पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ वेबसाइट पेज में एंटर करें। 
  • और फिर आप ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें।

PDF में आधार कार्ड डाउनलोड करें - Aadhar Card PDF Download

4. आधार PDF ओपन करे

  • जैसे ही आप वेरीफाई डाउनलोड पर क्लिक करते है तो आपके डिवाइस में PDF में आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है यह पीडीएफ पासवर्ड से सुरक्षित होती है इसलिए इसे ओपन करने के लिए यह तरीका अपनाना पड़ेगा। 
  • Aadhar PDF Password: सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड वाले नाम के शुरू के चार अक्षर लिखे और फिर केवल अपनी जन्म साल लिखिए। जैसे आपका नाम Rahnu है और आपका जन्म 2024 में हुआ है तो आपके आधार पीडीएफ के पासवर्ड यह होगा ‘RAHN2024’

आधार पीडीएफ पासवर्ड - e Aadhar PDF Password

नोट – दोस्तों हम सभी भारतीय नागरिक जब चाहे तब अपने-अपने आधार कार्ड को ई-आधार पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है और बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है आपका आधार कार्ड और ई-आधार PDF दोनों एक समान वैलिड होते है आप किसी को भी कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते है। 

➡ माता-पिता/ भाई-बहन/ पति-पत्नी/ अभिभावक के आधार नंबर से आधार एड्रेस अपडेट करें

आधार PDF डाउनलोड करने के फायदे (Benefits of Aadhar Download)

  • आधार कार्ड की PDF फाइल भी UIDAI संस्था द्वारा प्रमाणित आपका ओरिजनल आधार कार्ड ही होता है। 
  • फ़ोन में ई-आधार PDF डाउनलोड करने पर आपको अपने फिजिकल Aadhar Card को हमेशा अपनी जेब में नहीं रखना होगा।
  • इस पीडीएफ को पासवर्ड से सुरक्षित रखा जाता है इसलिए इसे आप पासवर्ड से ही ओपन कर सकते है। 
  • अपने ओरिजनल आधार कार्ड को PDF में अनेक बार फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसलिए इसके खोने का, चोरी होने का डर नहीं होता है। 
  • अपना फिजिकल आधार कार्ड दुबारा बनवाने पर 50 लगते है जबकि ई-आधार पीडीऍफ़ फ्री में ही डाउनलोड कर सकते है। 

➡ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 

आधार पीडीऍफ़ पासवर्ड – Aadhar Card PDF Password

  1. अगर आपका नाम आधार कार्ड पर इस प्रकार है तो यह पासवर्ड लगाए (Vikas Sankhala):- आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल जैसे – VIKA2001
  2. अगर आपका नाम इस प्रकार है तो यह पासवर्ड लगाए (Ram):- आपके नाम से शुरू के तीनो अक्सर और आपकी जन्म साल जैसे – RAM1999
  3. और अगर आपका नाम आधार आईडी कार्ड पर इस तरह लिखा गया है तो यह पासवर्ड लगाए (A. P. J. Prabhat):- आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल जैसे – A.P.2022
  4. और अगर आपका नाम केवल 2 या 3 अक्षर का ही है तो आपको अपने नाम के शुरू के 2 या 3 अक्षर लिखने के बाद जन्म साल लिख सकते है जैसे – जिनका नाम Joy है उनका पासवर्ड – JOY1999  

➡ बिना एड्रेस प्रूफ के भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस ऐसे बदल सकते है 

ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड (E-Aadhar PDF Download) करने के निम्नलिखित तरीके

नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करें 

सबसे पहले myAadhaarUIDAI वेबसाइट पर जाये >> फिर ‘Retrieve EID/Aadhar Number’ विकल्प सेलेक्ट करें >> फिर ‘Name, Mobile Number’ और कैप्चा एंटर करें >> फिर Send OTP पर क्लिक करें >> फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे एंटर करें >> फिर Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर आधार नंबर प्राप्त होंगे >> फिर आप Download पर क्लिक करें >> इसके बाद अपने आधार नंबर एंटर करें >> फिर आप अपना आधार पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

➡ आप अपने नाम से आधार कार्ड PDF डाउनलोड करने के बारे में यहाँ से अधिक जान सकते है 

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें

सबसे पहले myAadhaarUIDAI वेबसाइट पर जाये >> फिर ‘Download Aadhar’ पर क्लिक करें >> फिर आधार नंबर एंटर करें >> फिर Send OTP पर क्लिक करें >> फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर OTP आएगा उसे एंटर करें >> फिर ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें >> फिर PDF में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

➡ आधार से लिंक मोबाइल नंबर से ई-आधार पीडीएफ प्राप्त करने के बारे में यहाँ से अधिक जाने 

आधार नंबर से Aadhar Card Download करें

सबसे पहले myAadhaarUIDAI वेबसाइट पर जाये >> फिर ‘Download Aadhar’ पर क्लिक करें >> फिर ‘Aadhaar Number’ विकल्प सेलेक्ट करें >> फिर आधार नंबर एंटर करें >> फिर Send OTP पर क्लिक करें >> फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें >> फिर ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें >> फिर PDF में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

नामांकन संख्या (URN) से ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड करें

सबसे पहले myAadhaarUIDAI वेबसाइट पर जाये >> फिर ‘Download Aadhar’ पर क्लिक करें >> फिर ‘Enrolment ID’ विकल्प सेलेक्ट करें >> फिर 28-डिजिट एनरोलमेंट आईडी या Update Request Number (URN) एंटर करें >> फिर Send OTP पर क्लिक करें >> फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें >> फिर ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें >> फिर PDF में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करें

सबसे पहले myAadhaarUIDAI वेबसाइट पर जाये >> फिर ‘Download Aadhar’ पर क्लिक करें >> फिर ‘Virtual Id’ विकल्प सेलेक्ट करें >> फिर 16-डिजिट वर्चुअल आईडी एंटर करें >> फिर Send OTP पर क्लिक करें >> फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें >> फिर ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें >> फिर PDF में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

➡ Virtual Id के बारे में एवं इससे आधार डाउनलोड कैसे करें के बारे में अधिक जाने 

Aadhar Card PDF Download -FAQs

आधार कार्ड PDF डाउनलोड करने पर कितने पैसे लगते है?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था के नियमों अंतर्गत आधार कार्ड PDF डाउनलोड फ्री में की जाती है।

क्या आधार कार्ड मुफ्त (Free) में डाउनलोड किया जा सकता है?

जी हाँ, आधार कार्ड हमेशा फ्री में ही डाउनलोड किया जाता है, हम सभी अनेक बार अपनी ई-आधार PDF मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।

आधार कार्ड डाउनलोड करने की सबसे सुरक्षित वेबसाइट कौनसी है?

हमारे भारत में एक ही वेबसाइट है आधार पीडीएफ डाउनलोड करने की, और इस वेबसाइट का नाम है “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)” और इसका ऑफिसियल वेबसाइट लिंक यह है “Uidai.Gov.In”

आधार कार्ड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड मोबाइल में बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है मेने ऊपर जो तरीका बताया है उससे मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

मोबाइल में अपना आधार कार्ड कैसे देखें?

मोबाइल में अपना आधार कार्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप देख सकते है इसलिए मेने जो ऊपर तरीका बताया है उससे Mobile में Aadhar Card Download करें।

क्या हम मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है लेकिन आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए।

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?

अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) से भी आधार कार्ड निकाल सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है।

बिना ओटीपी के अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर करें?

नहीं, बिना ओटीपी के आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड नहीं कर सकते है।

क्या आधार कार्ड की PDF वैलिड है?

जी हाँ, आधार कार्ड की ई-आधार पीडीऍफ़ वैलिड होती है इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था द्वारा सत्यापित किया जाता है।

क्या आधार  कार्ड डाउनलोड करना सेफ है?

जी हाँ, आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल सेफ है, लेकिन ध्यान रहे UIDAI वेबसाइट पोर्टल से ही डाउनलोड किया जाना चाहिए।

क्या आधार कार्ड की पीडीऍफ़ का प्रिंटआउट निकाल सकते है?

जी हाँ,  हम सभी अपने ई-आधार कार्ड की पीडीऍफ़ का प्रिंटआउट निकाल सकते है और आसानी से कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है।

Scroll to Top