क्या आप अपने आधार कार्ड में दूसरी बार नाम चेंज करना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में ऑनलाइन चेंज कर सकते है यानी आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से आधार नाम अपडेट कर सकते है।
Aadhar Card me Dusari Bar Name Kaise Change Karen: अगर आप दूसरी या तीसरी या चौथी बार आधार में नाम बदलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको UIDAI संस्था के कुछ ठोस नियमों का पालन करना पड़ेगा और इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र भी जाना पड़ सकता है इसलिए आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको अपने आधार कार्ड में दूसरी बार नाम कैसे चेंज करें के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूँ, इसके बाद आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपने आधार कार्ड में नाम बदलवा सकते है लेकिन नियमों के अनुसार।
आधार में दूसरी बार नाम चेंज करने के लिए दस्तावेज
- शिक्षण संस्था द्वारा जारी मार्कशीट या आईडी कार्ड
- सरकारी नौकरी डिपार्टमेंट द्वारा जारी आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- किसान पासबुक/बैंक पासबुक
- विवाह प्रमाण पत्र
- सरपंच, पार्षद, विधायक द्वारा जारी घोषणा पत्र
How to Change Name In Aadhar Card
दोस्तो अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप ऑनलाइन भी अपने आधार में नाम चेंज कर सकते है और अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको आधार सेण्टर ही जाना पड़ेगा।
आधार कार्ड में दूसरी बार नाम कैसे चेंज करें
स्टेप 1. आधार में दूसरी बार नाम ऑनलाइन चेंज करने के लिए आप अपने डिवाइस में myAadhar UIDAI वेबसाइट ओपन करें।
स्टेप 2. अब आप वेबसाइट में लॉगिन करें।
स्टेप 3. अब Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करके Name विकल्प सेलेक्ट करें और अपना नया नाम एंटर करें
स्टेप 4. इसके बाद आपको अपने नए नाम के प्रूफ के लिए कोई भी एक वैलिड ओरिजनल दस्तावेज की फोटो ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ेगी
स्टेप 5. इसके बाद आप Make Payment विकल्प पर क्लिक करके UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें ताकि आपके आधार कार्ड में दूसरी बार नाम बदल सके
स्टेप 7. और अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर UIDAI संस्था द्वारा 14-डिजिट URN संख्या और समय एवं तारीख एक मैसेज में भेजी गई है इन URN संख्या से आप अपने अपडेट आधार का स्टेटस चेक कर सकते है
➡ अब आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते है।
आधार सेवा केंद्र के द्वारा आधार कार्ड में दूसरी बार नाम बदलने की प्रक्रिया
स्टेप 1. आप सबसे पहले अपने नजदीकी UIDAI का परमानेंट आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस के बारे में पता करें
स्टेप 2. इसके बाद आप उस आधार सेवा केंद्र में जाये और केंद्र ऑपरेटर को बताये कि आपको आधार कार्ड में दूसरी बार नाम चेंज करवाना है
स्टेप 3. अब आप अपना आधार आईडी कार्ड और ओरिजनल प्रूफ दस्तावेज ऑपरेटर को दीजिये और अपने फिंगरप्रिंट के द्वारा अपना आधार धारक वेरिफिकेशन करिये
स्टेप 4. इसके बाद आधार केंद्र ऑपरेटर आपके आधार में नाम चेंज करने का अनुरोध UIDAI संस्था के पास भेज देगा
स्टेप 5. अब आप अपना आधार कार्ड, प्रूफ दस्तावेज और एनरोलमेंट स्लिप केंद्र ऑपरेटर से मांग लीजिये और बदले में 50 रूपए दीजिये
स्टेप 6. आपकी एनरोलमेंट स्लिप में आपके 14-डिजिट एनरोलमेंट नंबर और समय एवं तारीख लिखी हुई है जिनके द्वारा आप अपना आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है
➡ आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदलने की पूरी जानकारी
क्या बिना प्रूफ के भी आधार कार्ड में दूसरी बार नाम चेंज कर सकते है
नहीं, बिना प्रूफ दस्तावेज के आधार कार्ड में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार या किसी भी तरीके से नाम चेंज नहीं कर सकते है लेकिन अगर आपके पास कोई पुख्ता और ओरिजनल सबूत दस्तावेज नहीं है तो आप अपने सरपंच या पार्षद या विधायक या सांसद या गज़ेटेड अफसर के द्वारा घोषणा पत्र बनवा सकते है और फिर इस घोषणा पत्र को प्रूफ दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद