आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें – 2024

क्या आप भी अपने Aadhaar Card  में दूसरी या तीसरी बार जन्मतिथि बदलवाना चाहते है तो आप इस तरीके से कभी भी और भारत के किसी भी स्थान से अपने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करवा सकते है लेकिन इस बार डेट ऑफ़ बर्थ सुधारने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा और आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर विजिट भी करना पड़ेगा। 

Aadhar Card me Dusri Bar Janmtithi Kaise Change Kare: दोस्तों आधार कार्ड हमारे लिए सिर्फ एक दस्तावेज ही नहीं है यह हमारी पहचान प्रमाण पत्र है यानी जिस प्रकार हम विदेश में जाते है तो वहाँ पर हमारी पहचान दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट लिया जाता है ठीक उसी प्रकार हमारे भारत देश में हमारा आधार कार्ड ही सर्वप्रथम पहचान दस्तावेज के रूप में लिया जाता है। 

नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह सिखने वाले है कि अपने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें – Aadhar Card me Dusri Bar Date of Birth Kaise Change Kare, यानी अपने आधार आईडी कार्ड में दूसरी, तीसरी या चौथी बार जन्म तारीख में सुधार कैसे करें।

Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Kare

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे हमारी जन्मतिथि का सही होना बेहद जरुरी है आधार में पहली बार तो आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते है इसलिए अगर पहली बार आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ सही नहीं होने का कोई भी करना रहा हो लेकिन अब दूसरी बार आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर ही जाना पड़ेगा। 

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्म तिथि कैसे चेंज करें

स्टेप 1. आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करने के लिए आपको अपने नजदीकी UIDAI संस्था के द्वारा जारी परमानेंट आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस ढूंढना पड़ेगा, इसलिए आप यहाँ से ढूंढ सकते है

स्टेप 2. इसके बाद आपको इस आधार सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड और मूल प्रूफ दस्तावेज साथ लेकर जाना पड़ेगा या इस केंद्र में जाने का समय ऑनलाइन बुक करना पड़ेगा, जिसे आप यहाँ से कर सकते है

स्टेप 3. अब आधार केंद्र में पहुँचने के बाद केंद्र संचालक व्यक्ति से मिलना पड़ेगा और बोलना पड़ेगा कि आपको अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करवानी है और मेरे पास नई जन्मतिथि का मूल (ओरिजनल) दस्तावेज भी है

स्टेप 4. अब आप अपना आधार कार्ड और दस्तावेज केंद्र संचालक को दीजिये और अपने बायोमेट्रिक डिटेल से अपना वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें

स्टेप 5. इसके बाद केंद्र संचालक UIDAI संस्था के पास आपके मूल दस्तावेज के आधार पर आपके आधार आईडी कार्ड में दूसरी या तीसरी बार जन्मतिथि अपडेट करने की रिक्वेस्ट अप्लाई कर देगा

स्टेप 6. अब आप केंद्र संचालक से अपना मूल दस्तावेज और जन्मतिथि चेंज करने की एनरोलमेंट/URN पर्ची लीजिये और बदले में 50 रूपए दीजिये 

स्टेप 7. इसके बाद आप निश्चित हो कर अपने घर जा सकते है क्योंकि अब आधार केंद्र संचालक के द्वारा आपके आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसलिए जब आपके आधार कार्ड में UIDAI संस्था द्वारा डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट की जाएगी तो आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा। 

➡ अब आप अपने माता-पिता/भाई-बहन/पति-पत्नी/अभिभावक के आधार नंबर से आधार एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते है। 

आधार कार्ड जन्म तिथि बदलें 

आधार कार्ड जन्मतिथि ऑनलाइन बदलने के लिए UIDAI Website ओपन करें > इसके बाद Update Aadhaar श्रेणी पर क्लिक Update Demographics Data विकल्प पर क्लिक करें > इसके बाद MyAadhaar पेज ओपन हुआ है जिसमे अपने आधार नंबर से लॉगिन करें > इसके बाद ‘ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Update Aadhaar Online’ विकल्प सेलेक्ट करें > इसके बाद आप ‘Date of Birth’ विकल्प सेलेक्ट करके अपनी नई जन्म तिथि एंटर करें > इसके बाद अपना कोई एक वैलिड प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करके Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें > इसके बाद आपकी आधार कार्ड जन्म तिथि बदल दी जाएगी।

➡ अब आप  बैठे ऑनलाइन अपने फोन में ही आधार कार्ड अपडेट कर सकते है। 

आधार कार्ड में दोबारा DOB बदले – FAQs 

क्या हम आधार कार्ड में जन्मतिथि दो बार बदल सकते हैं?

हाँ, हम आधार कार्ड में जन्मतिथि दो बार बदल सकते है। 

आधार कार्ड में दोबारा डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?

आधार कार्ड में दोबारा डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए आधार सेण्टर पर जाना पड़ेगा इसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है। 

➡ दूसरा नया आधार कार्ड ऑनलाइन घर बैठे ऐसे बनाये 

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितने दिन में चेंज हो जाता है?

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ 5 से 7 दिन में चेंज हो जाता है। 

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

आधार की DOB कितनी बार सही किया जा सकता है?

आधार की DOB दो बार सही कर सकते है।

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलने पर कितने पैसे लगते है?

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करवाने पर केवल 50 रूपए लगते है। 

क्या आधार में दोबारा ऑनलाइन DOB चेंज कर सकते है ?

नहीं, आधार में दोबारा ऑनलाइन जन्मतिथि नहीं चेंज कर सकते है लेकिन आप आधार सेण्टर जाकर चेंज कर सकते है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top