भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड में एड्रेस और नाम एक साथ चेंज करने की सुविधा शुरू कर दी है यानी अब आप अपने आधार में अपना नाम एवं एड्रेस दोनों एक साथ अपडेट कर सकते है।
How to Correct Name and Address in Aadhar Card Online
वैसे अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप तुरंत ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम एवं पता बदल सकते है लेकिन अगर मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो आपको आधार सेण्टर पर जाना पड़ेगा।
आधार कार्ड में नाम और पता कैसे चेंज करें
- आप अपने फोन या लेपटॉप में UIDAI का My Aadhar UIDAI पोर्टल ओपन करें।
- अब इस पोर्टल में आप Login पर क्लिक करके आधार नंबर से लॉगिन करें।
- इसके बाद आप Online Update Services पर क्लिक करके Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करें
- अब आप Name और Address विकल्प सेलेक्ट करके अपना नाम और अपने पिता-माता-पति का नाम और अपना पता सही-सही हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करें
- इसके बाद आप अपना कोई भी एक डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करे जिसमे आपका नाम और एड्रेस बिलकुल सही लिखा हुआ है
- अब आप Make Payment पर क्लिक करके Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- फिर आप स्लिप डाउनलोड करें और साथ ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर URN सेंड कर दिया जायेगा
एम् आधार मोबाइल अप्प के माध्यम से आधार कार्ड में नाम और एड्रेस कैसे बदले
अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम और एड्रेस एम् आधार मोबाइल अप्प (mAadhaar Mobile App) के माध्यम से बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी और फिर इस स्मार्टफोन में एम् आधार अप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा तब जाकर आप इस mAadhaar App के माध्यम से अपने आधार में नाम और एड्रेस अपडेट कर सकते है।
- सबसे आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar अप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करें
- इसके बाद आप Register My Aadhaar पर क्लिक करके अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से एम् आधार अप्प में लॉगिन कर सकते है
- अब आप Update Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करें
- इसके बाद आप Name और Address विकल्प सेलेक्ट करें
- अब आप अपना नया नाम और पता बिलकुल सही-सही एंटर करें
- इसके बाद अपने किसी भी एक मूल दस्तावेज की फोटो अपलोड करके 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें
- अब आपके आधार कार्ड में नाम और एड्रेस चेंज करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है
नोट – UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल और mAadhaar अप्प दोनों एक समान ही है यानी अगर आप आधार कार्ड में नाम और एड्रेस चेंज करना चाहते है तो दोनों की प्रोसेस एक जैसी ही है और देखा जाये तो ऑनलाइन पोर्टल ज्यादा सरल है।
➡ अब आप फिर से नया आधार कार्ड घर बैठे-बैठे बना सकते है।
आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर से Aadhaar Card में Name और Address Change कैसे करें
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब आपको अपने आधार कार्ड में नाम और पता Uidai के द्वारा जारी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर के माध्यम से ठीक करवाना चाहिए, लेकिन इसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी आधार सेण्टर में जाना पड़ेगा और फिर सेण्टर ऑपरेटर आपके आधार कार्ड में नाम और एड्रेस अपडेट करेगा।
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर का नाम और पता सर्च करें
- इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर अपना आधार कार्ड और अपने मूल दस्तावेज लेकर जाये
- आधार सेण्टर पहुँचने के बाद सेण्टर ऑपरेटर से मिले और बोले कि आपको नाम और एड्रेस चेंज करवाना है
- इसके बाद आप अपना आधार कार्ड और प्रूफ दस्तावेज और फिंगरप्रिंट देकर वेरिफिकेशन करें
- अब आपके आधार कार्ड में ऑपरेटर द्वारा नाम और एड्रेस चेंज की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है
- फिर आप ऑपरेटर को 50 रूपए दीजिये और अपडेट स्लिप प्राप्त करें
- इसके बाद आप अपना आधार आईडी कार्ड और दस्तावेज वापस लेकर अपने घर आ जाये
बिना सबूत के आधार कार्ड में पता कैसे चेंज करें
- आप सबसे पहले UIDAI ऑनलाइन पोर्टल ओपन करके My Aadhaar मेन्यू में लिस्ट ऑफ़ सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें
- इसके बाद इस पीडीऍफ़ का चौथा पेज ‘Certificate of Aadhaar Enrollment/Update’ है इस पेज का एक रंगीन प्रिंटआउट निकलवाए
- अब आप इस फॉर्म को अपने सही नाम और एड्रेस के साथ भरे और सरपंच, विधायक, सांसद या तहसीलदार से सिग्नेचर करवाए
- इसके बाद आप Uidai का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करके Update Demographics Date & Check Status विकल्प सेलेक्ट करें
- फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर से लॉगिन करके Online Update Services विकल्प सेलेक्ट करें
- इसके बाद आप Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करें
- अब आप Name और Address विकल्प सेलेक्ट करके अपना नया एवं सही नाम और पता एंटर करें
- इसके बाद आप उस सर्टिफिकेट ऑफ़ आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म की फोटो अपलोड करें
- और अब आप 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें और अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करें
➡ बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के बारे में विस्तार से जाने
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद