घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें – Aadhar Card Mobile Number Change Appointment Book

क्या आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना या पहली बार जोड़ना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने आधार में मोबाइल नंबर बदल सकते है, पहली बार लिंक करने और बदलने की प्रक्रिया एक ही होती है। 

Aadhar Card Mobile Number Change: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था भारत के सभी नागरिकों के लिए ‘Aadhar Card’ से सम्बन्धी सुविधा देती है इसलिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना हो या नये मोबाइल नंबर चेंज करवाने हो तो हमे UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक चलना पड़ता है।

English में पढ़े 

संस्था के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में इन दिनों केवल “आधार कार्ड में पता (Aadhar Address)” ही ऑनलाइन बदल सकते है जबकि मोबाइल नंबर या नाम, जन्मतिथि या और कुछ भी चेंज करवाने के लिए UIDAI ऑफिस या आधार सेण्टर पर जाना पड़ेगा, जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

Aadhar Card me Mobile Number Change Kaise Kare

  • UIDAI वेबसाइट ओपन करें
  • फिर अपॉइंटमेंट विकल्प सेलेक्ट करें
  • फिर पोर्टल में मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
  • फिर Mobile Number विकल्प सेलेक्ट करें
  • फिर Time & Date सेलेक्ट करें
  • अब आप शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें
  • फिर आप समय पर UIDAI ऑफिस जाये और अपने आधार में फ़ोन नंबर अपडेट करवा सकते है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा, नजदीकी सेण्टर यहाँ से खोज सकते है, लेकिन मेने UIDAI के ऑफिस में जाने का अपॉइंटमेंट और मोबाइल नंबर चेंज करने की ऑनलाइन रिक्वेस्ट कैसे करें के बारे में मेने यहाँ विस्तार से बताया है।

नोट – लेकिन अगर आप UIDAI ऑफिस ना जाकर, अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना चाहते है तो यहाँ से अधिक जाने। 

स्टेप 1. UIDAI वेबसाइट ओपन करें

आप अपने डिवाइस के गूगल में ‘UIDAI Website’ लिख कर सर्च करें, फिर सबसे पहली लिंक पर क्लिक करें और फिर English भाषा विकल्प सेलेक्ट करके UIDAI वेबसाइट ओपन कर सकते है।

How to Open UIDAI Website

स्टेप 2. अपॉइंटमेंट विकल्प सेलेक्ट करें

अब आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो गया है इसमें आप “Book and Appointment” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज में “Select” पर क्लिक करके अपने शहर का नाम सेलेक्ट करें, और फिर ‘Proceed to Book Appointment’ विकल्प पर क्लिक करें।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक करें - Appointment Book for Aadhar Registered Mobile Number Change

स्टेप 3. पोर्टल में लॉगिन करें

अब अगले पेज में आप सबसे पहले “Aadhaar Update” विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपने मोबाइल नंबर एवं कैप्चा एंटर करके “Generate OTP” पर क्लिक करें, इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करके लॉगिन करें।

Aadhar Card se Mobile number Link Kaise kare

स्टेप 4. मोबाइल नंबर विकल्प सेलेक्ट करें

अब वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आप सबसे पहले अपनी बेसिक डिटेल एंटर करें जैसे – नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, राज्य, सिटी और आधार सेवा केंद्र का नाम एंटर करें और फिर Next पर क्लिक करें। 

फिर अगले पेज में आप “New Mobile Number” विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर एंटर करें जिसको आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है।

How to Change Mobile Number in Aadhar Card

स्टेप 5. Time & Date सेलेक्ट करें

अब आप सबसे पहले कैलेंडर में उस तारीख को सेलेक्ट करें जिसको आप फ्री है और फिर उस टाइम को सेलेक्ट करें जिसको आप UIDAI ऑफिस पहुँच सकते है, फिर आप Next पर क्लिक करके अपनी डिटेल चेक कर सकते है। इसके बाद आप फॉर्म को Submit कर सकते है।

Book Appointment for Aadhar Update

स्टेप 6. शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें

अब आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए UIDAI के नियमों के मुताबिक 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और फिर स्लिप डाउनलोड करें।

ध्यान रहे अब आपको समय पर UIDAI ऑफिस जाना है और अपना आधार मोबाइल नंबर चेंज करवाना है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करें - Aadhar Card Mobile Number Change Kaise Kare

नोट – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या लिंक करवाने पर कोई डॉक्यूमेंट नहीं लगता है इसलिए जब भी हम आधार कार्ड में फ़ोन नंबर बदलवाते है तो हमें आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है और अपने फिंगरप्रिंट देना पड़ता है क्योंकि यह एक सुरक्षित प्रक्रिया है।

➡ घर बैठे माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी के आधार नंबर से आधार एड्रेस बदलें 

आधार कार्ड में पहली बार मोबाइल नंबर लिंक (Link) कैसे करें 

बिलकुल वैसा ही होता है जैसे अभी मेने ऊपर बताया है, लेकिन मेने आपके लिए एक बार और यहाँ बता दिया है क्योंकि आधार में मोबाइल नंबर पहली बार लिंक करना हो या चेंज करना हो दोनों की एक ही प्रक्रिया होती है। 

  • सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का एड्रेस पता करें। 
  • फिर अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जाये। 
  • इसके बाद आधार सेण्टर ऑपरेटर से मिलिए और मोबाइल नंबर लिंक का प्रस्ताव रखिये
  • फिर आपके फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक कर दिए जायेंगे
  • इसके बाद आप 50 रूपए शुल्क सेण्टर ऑपरेटर को दीजिये।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज हुआ या नहीं 

  • सबसे पहले गूगल में myAadhar Uidai पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर आप “Check Aadhar Validity” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर अगले पेज में आधार नंबर एवं दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। 
  • अब Proceed पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसके लास्ट 3-डिजिट देख सकते है। 
  • और अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो या तो पुराने नंबर दिखेंगे या Nil लिखा हुआ देख सकते है। 

➡ अपने आधार कार्ड को पासवर्ड सुरक्षित PDF में डाउनलोड करें – Free of Cost

Aadhar Card Mobile Number Change – FAQs

क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज कर सकते है?

नहीं, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था के मुताबिक अभी तक आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज नहीं कर सकते है, लेकिन आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है। 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज होने में कितने दिन लगते है?

आधार में नया मोबाइल नंबर चेंज होने में लगभग 2 से 4 दिन का समय लगता है। 

आधार में फोन नंबर चेंज या लिंक करने पर कितने पैसे लगते है?

जब भी हम आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या लिंक करवाते है तो सभी टैक्स मिलकर मात्र 50 रूपए लिए जाते है।

आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?

Google में माय आधार पोर्टल ओपन करें > फिर ‘Check Aadhar Validity’ पर क्लिक करें > फिर आधार नंबर एवं कैप्चा एंटर करें > फिर Proceed पर क्लिक करें > फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 3-डिजिट देख सकते है। 

क्या आधार कार्ड से दो मोबाइल नंबर जोड़ सकते है?

नहीं, आधार कार्ड से दो मोबाइल नंबर नहीं जोड़े जा सकते है। 

क्या एक मोबाइल नंबर को दो आधार कार्ड से लिंक कर सकते है?

जी हाँ, आप एक मोबाइल नंबर को दो या दो से अधिक आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। 

आधार कार्ड में फोन नंबर कितनी बार बदल सकते है?

UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में फोन नंबर कई बार बदले जा सकते है। 

क्या बिना आधार सेवा केंद्र जाए आधार कार्ड में नंबर बदल सकते है?

नहीं, बिना आधार सेवा केंद्र के आधार कार्ड में नंबर नहीं बदले जा सकते है।

क्या बिना OTP के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज सकते है?

जी हाँ, हम सभी बिना OTP वेरिफिकेशन के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है। 

OTP के बिना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

  • सबसे पहले नजदीकी आधार केंद्र जाये। 
  • फिर केंद्र संचालक से मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए फिंगरप्रिंट से वेरीफाई करें। 
  • फिर संचालक आपके आधार कार्ड में बिना OTP के मोबाइल नंबर बदल देंगें। 

आधार में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कौनसे सबूत की जरूरत पड़ती है?

आधार में नंबर चेंज करने लिए केवल फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती है अन्य किसी भी दस्तावेज प्रूफ की आवश्यकता नहीं होती है। 

क्या मैं अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकता हूँ?

नहीं, कोई भी घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर सकते है लेकिन हाँ, आप घर बैठे ऑनलाइन आधार केंद्र जाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

क्या मैं बिना अपॉइंटमेंट के आधार में मोबाइल नंबर बदल सकता हूँ?

हाँ, आप बिना अपॉइंटमेंट बुक करे भी कर सकते है, सीधा आधार सेवा केंद्र जाये और अपने आधार में मोबाइल अपडेट कराये।

क्या मैं स्वयं आधार से मोबाइल नंबर लिंक कर सकता हूँ?

नहीं, आप खुद इस प्रक्रिया को नहीं कर सकते है, हम सभी नागरिक केवल आधार कार्ड में एड्रेस ही ऑनलाइन स्वयं बदल सकते है।

क्या आधार से मोबाइल नंबर SMS द्वारा लिंक कर सकते है?

नहीं, SMS के द्वारा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर सकते है। 

➡ आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और एड्रेस अपडेट करे बिना किसी आधार सेण्टर जाये

मेने अपने आधार आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर अपने नजदीकी आधार सेण्टर से अपडेट करवाए है लेकिन यह सेण्टर मुझसे 100 रूपए मांग रहा है तो अब मैं क्या करूँ?

UIDAI संस्था के नियमों के अनुसार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने पर मात्र 50 रूपए आधार सेवा केंद्र द्वारा लिए जा सकते है लेकिन अगर यह सेण्टर आप ज्यादा पैसे मांग रहा तो आप रिक्वेस्ट कर सकते है वरना आप Uidai ग्राहक सेवा केंद्र नंबर (1947) पर कॉल कर सकते है और UIDAI ग्राहक सेवा अधिकारी से बोलिये की यह आधार सेण्टर ऐसा कर रहा है और फिर इस सेण्टर संचालक की बात अधिकारी से करवा दीजिये।

मुझे आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने की रिक्वेस्ट अप्लाई किये हुए 10 दिन हो गए है लेकिन अभी तक मेरे पास कोई मैसेज नहीं आया है तो मुझे अब क्या करना चाहिए?

अच्छा, अगर आधार सेण्टर जाकर आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की रिक्वेस्ट सबमिट किये हुए 10 हो गया है और अभी तक आपके मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुए है तो आप सबसे पहले अपनी एनरोलमेंट स्लिप अपने हाथ में लीजिये (आधार सेण्टर पर दी जाने वाली स्लिप Aadhar Card Mobile Number Update करवाने पर) और फिर अभी तुरंत Uidai कस्टमर केयर नंबर (1947) पर फ़ोन करें और उनको अपनी समस्या बताये, ध्यान रहे Uidai कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर आपसे एनरोलमेंट आईडी नंबर जरूर पूछे जाएंगे और फिर 100% आपकी समस्या को हल कर दिया जायेगा।

मैं गाँव में रहता हूँ और मेरे आस-पास में एक भी आधार सेण्टर नहीं है और मुझे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाना बहुत जरुरी है इसलिए मैं अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ सकता हूँ?

आप निश्चित हो जाये क्योंकि आपकी इस समस्या के बावजूद भी आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कर सकते है इसके लिए आपके पास यह दो रास्ते है आप इन दोनों रास्तो के द्वारा कभी भी अपने आधार में फ़ोन नंबर जोड़ सकते है पहला आप इस लिंक पर क्लिक करके घर बैठे-बैठे Uidai द्वारा जारी परमानेंट आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस पता कर सकते है और फिर इस सेण्टर में जा कर आधार अपडेट करवा सकते है और दूसरा रास्ता यह है कि Uidai ग्राहक सेवा केंद्र (1947) में कॉल करके अपने आस-पास की उस बैंक का नाम और एड्रेस ले सकते है जिसके द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदले जाते है और फिर आप इस बैंक ब्रांच में जा कर अपने आधार आईडी कार्ड को अपडेट करवा सकते है।

मेरे आधार कार्ड में मेरे पापा के फ़ोन नंबर जुड़े हुए है तो मुझे मेरे आधार कार्ड में मेरे मोबाइल नंबर जोड़ना आवश्यक है या नहीं?

दोस्तों Uidai संस्था के नियमों के अनुसार और भारत सरकार के नियमों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक (जुड़े) हुए होना अनिवार्य है लेकिन आपके आधार कार्ड में आपके पापा के मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो तब तक कोई दिक्कत नहीं है जब तक आप और आपके पापा दोनों एक साथ रह रहे है लेकिन जैसे ही आप किसी काम के सिलसिले में कंही बाहर जाते है और वहाँ पर आपका आधार वेरिफिकेशन होता है और आप तो यह जानते है कि आधार वेरिफिकेशन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के ओटीपी द्वारा किया जाता है इसलिए अगर आपके पापा टाइम पर ओटीपी नहीं बता पाए तो आपका वेरिफिकेशन नहीं हो पायेगा जिससे आपको परेशानी हो सकती है इसलिए आपको मेरा सुझाव तो यही है कि आप अभी इसी वक्त अपने आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर जुड़वाँ ले, और अगर आप विद्यार्थी (Student) है और आपके पास फ़ोन भी नहीं है तो मैं आपकी स्तिथि समझ सकता है लेकिन फिर भी आप जल्द से जल्द आत्मनिर्भर बने।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना बहोत ही आसान है, इस प्रक्रिया के बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

Scroll to Top