आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें – 2024 (non)

आप सिर्फ 2 से 3 मिनट में बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाए फ्री में अपने फ़ोन में PDF फाइल के रूप में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और यह ई-आधार PDF फाइल भी उतनी ही मान्य होगी जितना की आपका ओरिजनल आधार आईडी कार्ड मान्य होता है, Download Aadhar Card PDF File Free of Cost 

E-Aadhar Card Download PDF kaise Kare: दोस्तों आज भी भारत में दस्तावेजों को बहुत महत्व दिया जाता है और आधार कार्ड तो हमारे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है क्योंकि इसमें हमारा व्यक्तिगत (नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, मोबाइल नंबर, पिता/पति का नाम) और बायोमेट्रिक (फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन) विवरण होता है जिससे आधार कार्ड आपकी पहचान का मूल दस्तावेज बन जाता है इसीलिए भारत सरकार ने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी है यानी अब आप अपने आधार कार्ड को जेब(Pocket) की बजाय अपने फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल के रूप में प्राप्त कर सकते है यह आधार पीडीऍफ़ कॉपी भारत के सभी हिस्सों में मान्य (Valid) की गई है। 

नोट – इसलिए आज हम बात करने वाले है कि सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार निःशुल्क(फ्री) अपने फ़ोन में PDF फाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें यानी Aadhar Card Online Download Kaise Karen

आधार कार्ड डाउनलोड PDF

  1. आप गूगल ब्राउज़र में myAadhaar पोर्टल ओपन करें 
  2. इसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें 
  3. फिर अगले पेज में आप आधार नंबर एवं कैप्चा एंटर करें 
  4. इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें 
  5. अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें 
  6. इसके बाद आप ‘वेरीफाई & डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें 
  7. अब आपके फोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड pdf में हो गया है  

e Aadhar Card Download Online Pdf

दोस्तों हम सभी सिर्फ सरकारी संस्था UIDAI के ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से ही अपना ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड (E-Aadhaar Download PDF) कर सकते है लेकिन Uidai के नियमों के अनुसार आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक (रजिस्टर्ड) होना आवश्यक है क्योंकि आधार डाउनलोड करते समय आधार से लिंक मोबाइल नो. पर OTP भेजा जाता है उस OTP द्वारा आधार मालिक को वेरीफाई करने के बाद ही आप अपना आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो आपको पहले आधार केंद्र जाकर मोबाइल नंबर लिंक करवाने पड़ेंगे।

आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें

  • स्टेप 1. आप सबसे पहले UIDAI वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें और फिर ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 2. अब आपके सामने Welcome to myAadhaar पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप फिर से ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 3. और फिर अगले पेज में आप ‘Aadhaar Number’ विकल्प को सेलेक्ट करें 
  • स्टेप 4. अब आप अपना 12 अंको का आधार नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 5. अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 6. ध्यान रहे – आपको “Do you want a masked Aadhaar” पर क्लिक नहीं करना है
  • स्टेप 7. अब आपके फ़ोन में आधार कार्ड की पीडीऍफ़ डाउनलोड (E-Aadhaar Card Download PDF) हो गई है
  • स्टेप 8. जब आप इस ई-आधार PDF को ओपन करते है तो ओपन करने के लिए आप को पासवर्ड लगाने होंगे है क्योंकि आधार कार्ड की PDF कॉपी पासवर्ड से सुरक्षित होती है
  • स्टेप 9. डाउनलोड आधार कार्ड PDF के पासवर्ड ऐसे है कि आपके नाम के शुरू के चार अक्षर (बड़े अक्षरों में) और आपके जन्म की साल जैसे – माना आप का नाम Mohit है और आप का जन्म 2024 में हुआ था तो आपके आधार के पासवर्ड ये MOHI2024 होगा।

एनरोलमेंट नो से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

  • आप अपने फ़ोन में Uidai संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन करें – uidai.gov.in
  • फिर आप ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने MyAadhaar ओपन होगा जिसमे फिर से इसी विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने ‘eAadhaar Download’ का पेज ओपन होगा जिसमे आप ‘एनरोलमेंट आईडी’ विकल्प सेलेक्ट करें और अपनी एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा दर्ज करें
  • अब आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें और ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें 
  • अब आपके फ़ोन में आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है और आपकी Download E-Aadhar PDF का पासवर्ड यह है, आपके नाम के शुरू के चार अक्षर (Capital Size) और आपकी जन्म साल जैसे विकास का जन्म 2002 में हुआ था ‘VIKA2002’

इसे भी पढ़े: घर बैठे-बैठे आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदले

आधार कार्ड डाउनलोड Pdf मोबाइल नंबर से

चरण 1. अपने डिवाइस में Uidai Website को ओपन करके Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें 

चरण 2. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप फिर से ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प सेलेक्ट करके आधार नंबर एंटर करें 

चरण 3. इसके बाद Uidai वेबसाइट के इसी पेज पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें 

चरण 4. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Verify & Download विकल्प पर क्लिक करें 

चरण 5. इसके बाद आपके डिवाइस में आपका आधार कार्ड डाउनलोड pdf हो जायेगा  

Name se Aadhar Card Download

चरण 1. अपने डिवाइस में यूआईडीएआई वेबसाइट का होम पेज ओपन करके ‘Aadhaar Services’ सेक्शन पर क्लिक करके ‘Retrieve Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें 

चरण 2. अब नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करे और फिर कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें 

चरण 3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ इस पेज में एंटर करके Submit पर क्लिक करेंगे तो फिर से मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके नए ‘आधार नंबर’ लिखे हुए है 

चरण 4. अब आप वेबसाइट के डैशबोर्ड (होम पेज) पर जाये और Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें 

चरण 5. अब आप इस पेज में अपने नए आधार नंबर और कैप्चा एंटर करके Send OTP विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा 

चरण 6. अब उस ओटीपी को यहाँ इस पेज में एंटर करके ‘Verify & Download’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके फोन में आपका ई आधार कार्ड डाउनलोड (Download Aadhaar Card PDF) हो जायेगा 

आधार वर्चुअल आईडी कैसे निकाले

  1. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
  2. अब आप “Aadhaar Services” सेक्शन में जा कर “Virtual ID Generator” पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप VID Generator विकल्प सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  4. अब आप Send OTP पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।
  6. अब आपके सामने दो विकल्प है आप “Generate VID” पर क्लिक करें।
  7. अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वर्चुअल आईडी सेंड कर दी गई है।

Aadhar card ka Pdf Kaise Nikale

  • आप सबसे पहले myAadhaar ऑनलाइन पोर्टल पर जाये।
  • इसके बाद आप “Download Aadhaar” पर क्लिक करें।
  • अब आप “Aadhaar Number” विकल्प सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपने 12-डिजिट आधार नंबर और दिया गया कैप्चा दर्ज करें।
  • इसके बाद आप Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आया है इस OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद आप “Verify and Download” पर क्लिक करें।
  • अब आप के फ़ोन में आधार कार्ड की पीडीऍफ़ डाउनलोड हो गई है यानी इस तरीके से आप Aadhar Card ka pdf Nikale

खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

स्टेप 1. आप अपने फ़ोन में आधार कार्ड की UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें – uidai.gov.in

स्टेप 2. अब आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करेंगे तो माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे फिर से इसी विकल्प पर क्लिक करना है 

स्टेप 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने Aadhaar Number और कैप्चा कोड दर्ज कर सकते है 

स्टेप 4. फिर आप ‘My mobile number is not registered’ (भले ही आपके नंबर रजिस्टर्ड हो) विकल्प पर क्लिक करके अपने किसी भी एक मोबाइल नंबर दर्ज करे और Send OTP पर क्लिक करें 

स्टेप 5. अब आपके इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को यहाँ एंटर करके Submit पर क्लिक करें 

स्टेप 6. अब आप सबसे पहले पॉपअप मैसेज में OK पर क्लिक करें फिर चेकबॉक्स सेलेक्ट करके Make Payment विकल्प पर क्लिक कर सकते है क्योंकि Uidai के नियमों के अनुसार अपना नया आधार आईडी कार्ड प्रिंट करवाने के लिए 50 रूपए देने पड़ते है 

स्टेप 7. अब आप इनमे से किसी भी एक ‘Payment Option’ के द्वारा Uidai संस्था को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है और पेमेंट होने के बाद आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस लिखा हुआ है उस एड्रेस पर आपका नया आधार आईडी कार्ड (Aadhaar Id Card) कुछ ही दिनों में पहुँचा दिया जायेगा 

इसे भी पढ़े: अपने घर से ही ऑनलाइन अपने फ़ोन में आधार कार्ड अपडेट ऐसे करें 

डिजिलॉकर से डिजिटल आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें @Digilocker Aadhar Download

डिजिलॉकर दस्तावेज को ऑनलाइन सुरक्षित स्टोर करने का एक लॉकर है जिसमे आधार कार्ड से लॉगिन किया जाता है और आधार कार्ड को डिजिलॉकर में अपलोड करके रखा जाता है ना की ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल की तरह फ़ोन में डाउनलोड किया जाता है।

  • डिजिटल आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में Digilocker लिख कर गूगल में सर्च करें।
  • अब आप डिजिलॉकर (https://digilocker.gov.in/) की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें और वेबसाइट का होम पेज ओपन करें।
  • अगर आप का अकाउंट बना हुआ है तो “Sign In” पर क्लिक करें अन्यथा आप “Sign Up” पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना नाम, जन्म तारिक और आधार नंबर दर्ज करके डिजिलॉकर में अकाउंट क्रिएट करें।
  • अब आप अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन हो जाये।
  • अकाउंट में लॉगिन होने के बाद “Browse Documents” पर क्लिक करें।
  • अब आप “Aadhaar Card” पर क्लिक करके “UIDAI Aadhar” पर क्लिक करें।
  • अब आप Aadhaar Consent सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करें।
  • अब आप के आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करके Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप का आधार कार्ड डिजिलॉकर में अपलोड हो गया है इसलिए अब आप “Issued Documents” पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने आधार कार्ड पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन देख सकते है और इसे कभी भी उपयोग में ला सकते है। 

डिजिलॉकर मोबाइल एप्प से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से डिजिलॉकर एप्प इनस्टॉल करें।
  • डिजिलॉकर में आप का अकाउंट बना हुआ है तो लॉगिन करें, अन्यथा “Sign UP” क्लिक करके अपना अकाउंट बनाये।
  • अब अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन हो जाये।
  • अब आप “Aadhaar” पर क्लिक करें।
  • अब आप Aadhaar Consent सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करें।
  • अब आप के मोबाइल पर एक OTP आया है इस OTP को दर्ज करें।
  • अब आप Issued Documents पर क्लिक करके अपने डिजिटल आधार कार्ड को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें 

मास्क आधार डाउनलोड कैसे करें

  • मास्क आधार डाउनलोड करने के लिए आप को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप Get Aadhaar बॉक्स में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप फिर से डाउनलोड आधार पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर और दिया गया कैप्चा दर्ज करें। 
  • और अब Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप “Do you want a masked Aadhaar?” के बॉक्स में क्लिक करें।
  • अब आप के आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।
  • अब इन दोनों प्रश्नो के उत्तर पर क्लिक करें और Verify and Download पर क्लिक करें।
  • ये लो आप का Masked Aadhar Card Download PDF File में हो रहा है इस आधार कार्ड को आप प्रिंट करवा सकते है और इसको लेमिनेशन भी करवा सकते हैं।

आधार कार्ड की पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड करना क्यों आवश्यक है

1. आधार कार्ड को डाउनलोड करना बहुत आसान है क्योंकि आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी (ई-आधार पीडीएफ) फ्री में डाउनलोड की जाती है।

2. जब भी आप घर से बाहर निकलते है तो आप की जेब में आधार कार्ड होना चाहिए क्योंकि आधार आपका पहचान प्रमाण पत्र होता है इसलिए अगर आप आधार कार्ड को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है तो आप को रोज-रोज आधार कार्ड जेब में रखने की या साथ ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है।

3. आधार कार्ड की इलेक्टॉनिक PDF कॉपी भारत के प्रत्येक राज्य जिलों में मान्य है इसलिए अगर आप डिजिटली हस्ताक्षरित आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते है तो आप अपना बहोत सारा कीमती समय और पैसा बचा सकते है।

4. ई-आधार पीडीऍफ़ (E-Aadhaar Download PDF) फाइल पर Uidai संस्था द्वारा पासवर्ड लगाए जाते है जैसे आपके फ़ोन के पासवर्ड होते है इसलिए आपका ई-आधार कार्ड पूर्णरूप से सुरक्षित है। 

5. दिन पर दिन इंडिया डिजिटल इंडिया बन रहा है इसलिए आप के पास भी डिजिटल आधार कार्ड होना चाहिए।

E-Aadhar Card Download PDF Kaise Kare: दोस्तों मेने यहाँ ऊपर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी है मेने यहाँ पर 6 -7 ऐसे लीगल तरीके बताये है जिनसे आप अपने आधार कार्ड की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है। 

नोट – आप आधार पीडीऍफ़ तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़े हुए हो और उन मोबाइल नंबर OTP आता हो 

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें – Order PVC Aadhaar Card

दोस्तों, अगर आप का आधार कार्ड खो जाये या आधार आईडी कार्ड ख़राब हो जाये या आप ज्यादा सुरक्षित आधार आईडी कार्ड लेना चाहते है तो आप को UIDAI वेबसाइट से पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए क्योंकि यह PCV Card पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत है और इस कार्ड को आर्डर करने में सिर्फ 50 रूपए लगते है।  

  • आप माय आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाईये। 
  • अब आप “Order PVC Aadhaar Card” पर क्लिक करें। 
  • अब आप Aadhaar Number विकल्प को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करे। 
  • अगर आप के आधार से मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो “My mobile number is not registered” करके कोई भी नंबर दर्ज करे। 
  •  अब आप Send OTP पर क्लिक करे। 
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे। 
  • अब आप “Make Payment” पर क्लिक करके 50 रूपए का पेमेंट करे। 
  • अब आप का पीवीसी आधार कार्ड सफलतापूर्वक आर्डर हो गया है। 
  • अब आप पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते है। 

आधार कार्ड PDF कॉपी क्या होती है

जब आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने फ़ोन में डाउनलोड करते है तो इसे ई-आधार कार्ड कहते है यानी इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड कहते है और यह ई-आधार पीडीऍफ़ कॉपी पासवर्ड से सुरक्षित होता है और इस ई-आधार कार्ड को UIDAI द्वारा डिजिटली हस्ताक्षरित करके प्रमाणित किया जाता है आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा बिलकुल फ्री है। 

यह डिजिटल ई-आधार PDF उतना ही मान्य है जितना की आपका ओरिजनल फिजिकल आधार कार्ड मान्य होता है इसलिए आप अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार आईडी कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (https://uidai.gov.in/) की आधिकारिक वेबसाइट से तुरंत ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब

आधार कार्ड की पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड करना सही है या गलत?

उत्तर. आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड करना बिलकुल सही है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को ना तो कोई चुरा सकता है और ना ही इसका खोने का या जलने-फटने का कोई डर होता है यह पासवर्ड से सुरक्षित होती है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसको अनेक बार फ्री में डाउनलोड कर सकते है और आधार कार्ड की PDF कॉपी भी उतनी ही मान्य है जितना की आप का फिजिकल ओरिजनल आधार कार्ड मान्य (वैध) है और अगर आप आधार कार्ड को रोज-रोज फोटोकॉपी करने के झंझट से बचना चाहते है तो आप के लिए ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड (E-Aadhar PDF Download) करना बिलकुल सही हैं।

क्या ई-आधार कार्ड को फ्री में डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. जी हाँ दोस्तों, भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को जब चाहे फ्री में डाउनलोड कर सकता है यानी आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करना Free of Cost है।  

क्या आधार कार्ड की रंगीन PDF कॉपी पुरे भारत में मान्य है?

उत्तर. जी हाँ, जब हम आधार कार्ड की रंगीन PDF कॉपी अपने फ़ोन में डाउनलोड करते है तो यह रंगीन पीडीऍफ़ कॉपी भी उतनी ही मान्य होती है जितनी की हमारा मूल आधार आईडी कार्ड मान्य होता है। 

मैं अपना आधार कार्ड Pdf कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

आधार pdf प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले गूगल में MyAadhaar पोर्टल ओपन करें। इसके बाद “डाउनलोड आधार” विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें। इसके बाद “सेंड ओटीपी” पर क्लिक करें। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करें। इसके बाद “वेरीफाई & डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने आधार कार्ड की Pdf प्राप्त कर सकते है। 

मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए है लेकिन मैं आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहती हूँ तो कैसे करूँ?

उत्तर. देखिए आप ऐसा नहीं कर सकती है क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके आधार से कोई भी एक चालू मोबाइल नंबर जुड़े हुए होना चाहिए तभी आप फ्री में अपने आधार की रंगीन पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकती है लेकिन हां, अगर आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप सिर्फ 50 रूपए देकर अपना आधार PVC कार्ड ऑनलाइन अपने घर मंगवा सकते है यह आधार PVC कार्ड सुरक्षित और मजबूत होता है। 

डाउनलोड आधार कार्ड पीडीऍफ़ (Download Aadhar PDF) के पासवर्ड क्या होते है?

उत्तर. आपके आधार कार्ड वाले नाम के शुरू के चार अक्षरों को बड़े अक्षरों में लिखे और फिर सिर्फ अपनी जन्म साल लिखे, जैसे –

  • उदाहरण 1. माना आपका नाम मधु (Madhu) है और जन्म साल 2001 
  • तो आपके आधार पीडीऍफ़ के पासवर्ड यह होंगे ‘MADH2001’
  • उदाहरण 2. माना आपका नाम राम (Ram) है और जन्म साल 2001 
  • तो आपके Aadhaar PDF के पासवर्ड यह होगा ‘RAM2001’
  • उदाहरण 3. माना आपका नाम P. S. Lekh है और जन्म साल 2001 
  • तो आपके ई-आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड यह होगा ‘P.S.2001’

आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे देखें?

उत्तर. दोस्तों, अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल या लेपटॉप पर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना पड़ेगा फिर आप अपने आधार कार्ड की पीडीऍफ़ कॉपी अपने मोबाइल या लेपटॉप में ओपन कर सकते है Aadhaar Card Download करना मेने ऊपर बताया है।

आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर. आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI है यानि आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करती है इसलिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ है।

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड PDF कैसे निकाले?

उत्तर. दोस्तों माफ़ी चाहूंगा क्योंकि आप बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड नहीं निकाल सकते है क्योंकि UIDAI एक बहुत बड़ी संस्था है जो आधार कार्ड को जारी करती है और UIDAI के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड निकालना यानी डाउनलोड करना चाहता है तो उसके आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर होने चाहिए तभी वह व्यक्ति अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन निकाल सकता है, लेकिन हाँ, आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना प्लास्टिक आधार कार्ड डाक के द्वारा घर मंगवा सकते है सिर्फ 50 रुपया देकर।

ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhar Download PDF) कैसे करें?

  • यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें 
  • फिर ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 
  • फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा 
  • उस ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करें 
  • अब आपका ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है 

आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर. दोस्तों, अगर आप अपने मोबाइल, फ़ोन और लेपटॉप पर आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में गूगल ओपन करके UIDAI की वेबसाइट पर जाइये और डाउनलोड आधार पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करे फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे अब आप के मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसे यहाँ दर्ज करके वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करें अब आप के मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है जैसे ऊपर बताया है।

डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले यूआईडीएआई पोर्टल ओपन करें 2. फिर Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें 3. अब अपना Aadhaar Number और कैप्चा कोड दर्ज करें 4. अब Send OTP पर क्लिक करें 5. फिर आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें 6. अब आप Verify & Download विकल्प पर क्लिक करें 7. और अब आपके फ़ोन में डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है।

माय आधार कार्ड डाउनलोड 

सबसे पहले यूआईडीएआई पोर्टल ओपन करें। फिर Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपना Aadhaar Number और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर Send OTP पर क्लिक करें। फिर आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें। फिर आप Verify & Download विकल्प पर क्लिक करें। और फिर आपके फ़ोन में माय आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर. सॉरी दोस्तों, कोई भी व्यक्ति आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता है क्योंकि आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhar Card Download) करते समय आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इस ओटीपी को दर्ज करने से ही आधार कार्ड की पीडीऍफ़ कॉपी आपके फ़ोन या लेपटॉप में डाउनलोड होती है।

क्या आधार कार्ड बनाने का कोई एप्प डाउनलोड किया जा सकता है?

उत्तर. नहीं, आधार कार्ड बनाने का कोई भी ऐप्प डाउनलोड नहीं किया जा सकता है क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए UIDAI आधार कार्ड बनाती है और UIDAI के द्वारा भारत में जगह-जगह पर आधार सेवा केंद्र खोले गए है जिनसे आप अपना आधार कार्ड बना सकते है ध्यान रहे- UIDAI आधार कार्ड बनाने का कोई भी ऐप्प जारी नहीं करती है अगर फिर भी कोई आप को बोलता है कि इस XYZ ऐप्प को डाउनलोड करने से आप आधार कार्ड बना सकते है तो वो आप को ठग रहा है, Download Aadhar Card PDF File in Phone

गूगल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर. दोस्तों, गूगल एक बहुत बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है दुनिया का अधिकतम ऑनलाइन काम गूगल पर किया जाता है इसलिये अगर आप चाहे तो अपना आधार कार्ड भी गूगल से डाउनलोड कर सकते है आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल ओपन करे और इसमें UIDAI लिख कर सर्च करे फिर UIDAI की वेबसाइट पर जाईये अब आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करिये जैसे मेने ऊपर बताया है।

किसी के नाम से उनका आधार कार्ड कैसे निकाले?

उत्तर. वैसे दोस्तों UIDAI के अनुसार आधार कार्ड निकालने के लिए आप के पास आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी होनी चाहिए तभी आप अपना आधार कार्ड निकाल सकते है लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खो जाये या ख़राब हो जाये और आपको अपने आधार नंबर एनरोलमेंट नंबर भी याद नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप नाम से आधार कार्ड निकाल सकते है किसी के नाम से उसका आधार कार्ड कैसे निकाले के बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

उत्तर. मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए UIDAI वेबसाइट पर जाईये और डाउनलोड आधार सेलेक्ट करे और आधार नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करे अब आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे दर्ज करे और वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

बिना ओटीपी के आधार कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर. दोस्तों आप किसी भी कीमत पर अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी के बिना डाउनलोड नहीं कर सकते है यानी आप के आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर होने पर ही आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

क्या आधार कार्ड दूसरा बन सकता है?

उत्तर. नहीं, आधार कार्ड सिर्फ एक बार बनता है एक बार आधार बनने के बाद इसे आप अपडेट करवा सकते है और अनेक बार डाउनलोड कर सकते है।

गुम हुआ आधार कार्ड कैसे ढूंढे?

दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड गुम गया है तो आप अपने आधार कार्ड को दो तरीको से ढूंढ सकते है पहला- आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करना और दूसरा- प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना ताकि डाक द्वारा नया आधार कार्ड आपके पते पर मिल जाए, Khoya Hua Aadhar Card Download Kaise Karen

धन्यवाद, धन्यवाद , धन्यवाद 

Scroll to Top