क्या आप भी यह जानना चाहते है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं, तो आप इन तरीको से अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन के द्वारा बहुत ही आसानी से तुरंत पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है या फिर आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ही नहीं है, Aadhar Card se Mobile Number Link ha ya nhi
How to Check Registered Mobile Number with Aadhar Card: दोस्तों जब हमारा आधार कार्ड बना था तब हो सकता है कि हमारे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक यानी जोड़ा नहीं गया हो या फिर अगर मोबाइल नंबर लिंक भी किया गया था तो हमारे माता/पिता/भाई आदि के मोबाइल नंबर जोड़े गई थे इसलिए आपको यह पता ही नहीं है कि आपके आधार कार्ड में किसके मोबाइल नंबर लिंक है या फिर आपके आधार से मोबाइल नो. लिंक ही नहीं है या फिर ऐसा हुआ हो कि आपने हाल ही में अपने नजदीकी आधार सेण्टर से अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाया हो लेकिन अभी तक Aadhaar से Link Mobile Number का कोई मैसेज ना आया हो इसलिए आपको पता ही नहीं है कि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं।
कोई बात नहीं! मेने यहाँ पर कुछ ऐसे तरीके बताये है जिनसे आप तुरंत पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं, और अगर लिंक है तो कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है यह भी जान सकते है।
आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें
अगर आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 3 डिजिट नंबर देखना चाहते है तो आप इस तरीके से ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है और फिर पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है।
Aadhar Card se Mobile Number Link hai ya Nahi Kaise Dekhe
- आप अपने फोन में आधार कार्ड की UIDAI Website का इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें
- अब पोर्टल ओपन होने के बाद पोर्टल के होम पेज पर Aadhaar Services श्रेणी में Verify an Aadhaar Number विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद अगले पेज में आप अपने 12-डिजिट आधार नंबर और वेबसाइट पेज पर लिखे हुए कैप्चा कोड एंटर करें
- अब आप Proceed and Veirfy Aadhaar विकल्प पर क्लिक कर सकते है
- इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड में आपकी लिखी हुई आपकी उम्र(Age), जेंडर, राज्य(State) और आपके मोबाइल नंबर(Mobile Number) के आखिरी चार अंक की डिटेल ओपन होगी।
- इसलिए अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो यहाँ पर आपके मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक (Last 3-digit) दिखाई देंगे और अगर आपके आधार कार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो Nil लिखा हुआ होगा इसका मतलब होता है कि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है।
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं
अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके परिवार के किस सदस्य के मोबाइल नंबर लिंक है तो आप सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर बारी-बारी से एंटर करके इस तरीके से आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की UIDAI वेबसाइट का इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें – Uidai Portal
स्टेप 2. अब वेबसाइट पोर्टल के होम पेज पर Aadhaar Services श्रेणी में Vrrify Email/Mobile Number विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3. इसके बाद अगले पेज में Verify Mobile Number (वेरीफाई मोबाइल नंबर) विकल्प सेलेक्ट करें
स्टेप 4. अब आप सबसे पहले अपने 12-डिजिट आधार नंबर एंटर करें और फिर अपने एक मोबाइल नंबर एंटर करें
स्टेप 5. इसके बाद आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो अगर आपके सामने हरे रंग (Green Color) में एक पॉपअप मैसेज ओपन होता है और जिसमे यह ‘The Mobile number you have entered is already verifed with our records’ लिखा हुआ होता है तो आपके आधार कार्ड से यही मोबाइल नंबर लिंक है
स्टेप 6. और अगर सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाल रंग (Red Color) में एक पॉपअप मैसेज ओपन होता है और उसमे यह ‘The Mobile number you have entered does not match with our records’ लिखा हुआ होता है तो आपके आधार कार्ड से यह मोबाइल नंबर लिंक नहीं है
स्टेप 7. इसलिए अब आप फिर से अपने परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल नंबर को बिलकुल इसी प्रकार से एक-एक करके चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से कौनसे मोबाइल नंबर लिंक है और कोनसे नहीं है।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड निकाले मोबाइल नंबर से
Aadhar Card me Mobile Number Link ha ya nhi Kaise Pata Kare
- गूगल में myAadhaar Portal ओपन करें।
- अब पोर्टल पर ‘Check Aadhaar Validity’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आधार नंबर एवं पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें।
- फिर आप Proceed पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 3-डिजिट देख सकते है।
URN से चेक करें कि आपके आधार से मोबाइल नंबर पंजीकृत है या नहीं
जब हम अपने आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर किसी भी आधार सेण्टर से लिंक करवाते है तो उसी समय हमारे नए मोबाइल नंबर पर Uidai संस्था द्वारा अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Update Request Number – URN) भेजे जाते है यह नंबर ऐसे होते है जैसे – 14-डिजिट URN संख्या और 8-डिजिट तारीख और 6-डिजिट समय इन तीनो को मिलाने से आपका पूरा 28-डिजिट URN बनता है जिससे आप यह चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं।
स्टेप 1. आप सबसे पहले अपने फोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की UIDAI वेबसाइट का इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें
स्टेप 2. इसके बाद वेबसाइट पोर्टल के होम पेज पर Update Aadhaar श्रेणी में Check Aadhaar Update Status विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब अगले पेज में आप अपना 28-डिजिट URN इस फॉर्मेट में (URN/Date/Time) एंटर करें ध्यान रहे URN में स्पेस, कोमा या सलेस नहीं लगाना जैसे (12345678912345YYYYMMDDhhmmss)
स्टेप 4. और अब आप कैप्चा एंटर करके Submit पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके Aadhaar Mobile Number Update Status ओपन हो जायेगा
स्टेप 5. इसलिए अब आप यहाँ देख सकते है कि आपके आधार कार्ड में आपके मोबाइल नंबर पंजीकृत (Registered) हुए है या अभी तक नहीं हुए
SMS के द्वारा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ऐसे चेक करें
- आप अपने फ़ोन में Messages (SMS) एप ओपन करें
- इसके बाद उन मोबाइल नंबर से आधार संपर्क केंद्र नंबर (1947) पर यह “GETOTP आधार नंबर के लास्ट 4-डिजिट” लिख कर मैसेज भेजे यानी माना आपके आधार नंबर यह है 123456789001 तो आप इस तरह से मैसेज लिख कर भेजे GETOTP 9001
- इसके बाद अगर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आता है तो आपके आधार से यह मोबाइल नंबर लिंक है और अगर ‘No record found’ का मैसेज आता है तो यह मोबाइल नंबर लिंक नहीं है
Aadhar Card me link Mobile Number kaise pata kare
- स्टेप 1. आप अपने फोन में आधार कार्ड की Uidai वेबसाइट ओपन करें
- स्टेप 2. अब वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आप “Aadhaar Services” श्रेणी में “वेरीफाई एन आधार नंबर” विकल्प पर क्लिक करें
- स्टेप 3. इसके बाद अगले पेज में आप अपने यूनिक आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें
- स्टेप 4. अब आप ‘Proceed to Verify Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें
- स्टेप 5. इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन होगी जिसमे आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 3-डिजिट देख सकते है।
आधार संपर्क केंद्र नंबर पर कॉल करके मोबाइल नंबर पंजीकृत है या नहीं पता करना
आप सबसे पहले अपने किसी भी एक मोबाइल नंबर से आधार संपर्क केंद्र नंबर (1947) पर कॉल करें और फिर आधार सेवा अधिकारी से बात करने के लिए ‘9’ दबाये। इसके बाद आपकी बात आधार सेवा अधिकारी से करवाई जाएगी जिनसे आप पूछ सकते है कि आपके आधार कार्ड से कोनसे मोबाइल नंबर जुड़े हुए है।
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में
आधार कार्ड की UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर अपडेट होने में 60 से 90 दिनों का समय बताया गया है लेकिन मेने देखा है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में मात्र 3 से 7 दिन लगते है।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद