क्या आप भी अपने आधार कार्ड से अपने लिए पैन कार्ड बनाना या डाउनलोड करना चाहते है तो अब, आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से घर बैठे-बैठे आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Aadhar Card se Pan Card Nikale: भारत में सभी नागरिकों के वित्त से सम्बन्धी सभी कार्यो के लिए आयकर विभाग ने पैन कार्ड जारी किया है, इसलिए अब पिछले कुछ सालों से आयकर विभाग (Income Tax Department) खुद अपने ई-फाइलिंग (e-Filing) पोर्टल पर आधार कार्ड नंबर के द्वारा पैन कार्ड बनाने और फिर अपना पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है।
नोट – अगर आपका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है तो अब पैन कार्ड अप्लाई करने का सबसे उत्तम समय है क्योंकि आयकर विभाग के पोर्टल से आप बिलकुल फ्री में केवल आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है और फिर PDF डाउनलोड कर सकते है।
Aadhar Card se Pan Card Download
- स्टेप 1. आकर विभाग पोर्टल ओपन करें
- स्टेप 2. डाउनलोड पैन विकल्प सेलेक्ट करें
- स्टेप 3. आधार कार्ड वेरीफाई करें
- स्टेप 4. डाउनलोड ई-पैन सेलेक्ट करें
- स्टेप 5. पैन पीडीएफ ओपन करें
+ आयकर विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से केवल वही लोग अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिन्होंने पैन कार्ड आयकर डिपार्टमेंट से बनाया है 👍”वैसे मेने निचे विस्तार से बताया है कि इनकम टैक्स विभाग से पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये” आप भी अपना पैन कार्ड बना सकते है।
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड निकालने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर अवश्य होने चाहिए।
स्टेप 1. आयकर विभाग पोर्टल ओपन करें
आप सबसे पहले किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में “Income Tax Department” लिखकर सर्च करें और फिर सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके आयकर विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है।
स्टेप 2. डाउनलोड पैन विकल्प सेलेक्ट करें
अब, आयकर विभाग का पोर्टल ओपन होने के बाद आप “Instant E-Pan” विकल्प पर क्लिक करें, फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप “Check Status/Download PAN” विकल्प सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आधार कार्ड वेरीफाई करें
अब, आप सबसे पहले अपने 12-डिजिट “आधार कार्ड नंबर (Aadhar Number)” एंटर करें, और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
फिर आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके आधार कार्ड वेरीफाई करें।
स्टेप 4. डाउनलोड ई-पैन सेलेक्ट करें
अब अगले पेज में आपके पैन कार्ड की डिटेल ओपन हो गई है, यहाँ पर आप “View e-Pan” विकल्प पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
और “Download E-Pan” विकल्प पर क्लिक करके अपने डिवाइस में अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 5. पैन पीडीएफ ओपन करें
अब आपके डिवाइस में आपके ओरिजनल पैन कार्ड की पीडीएफ प्राप्त हो गई है इस PDF को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी और यह पासवर्ड है इसके।
E-PAN Card PDF Password: आपकी जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में इस प्रकार “DDMMYYYY” लिख कर अपनी पैन कार्ड की PDF ओपन कर सकते है।
NOTE – दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड आयकर विभाग (Income Tax Department) से बना हुआ है तो आप इस तरीके से तुरंत 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते है।
➡ अब हम सभी इन तीन तरीकों से अपने पैन कार्ड को ओरिजनल ई-पैन पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं – Pan Card Apply with Aadhar Card by e-Filing Portal
अगर आपका या आपके परिवार के सदस्यों का पैन कार्ड अभी तक नहीं बना हुआ है तो अब आप इस तरीके से केवल अपने आधार कार्ड से ई पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पोर्टल ओपन करें।
स्टेप 2. फिर ‘इंस्टेंट ई-पैन’ पर क्लिक करके “Get New e-Pan” विकल्प सेलेक्ट करें।
स्टेप 3. अब अपने ‘आधार नंबर’ एंटर करके Submit पर क्लिक करें और फिर आपके आधार कार्ड से लिंक से मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP वेरीफाई करें।
स्टेप 4. अब आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हो गई है यहाँ पर आप अपनी डिटेल वेरीफाई करें और फिर पैन कार्ड बनाने की रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते है।
स्टेप 5. फिर कुछ समय बाद ऊपर बताये गए तरीके से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
➡ अपने परिवार के सदस्यों के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करे।
Pan Card PDF Download by Aadhar Card
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके पैन कार्ड का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें।
- फिर पोर्टल में अपने पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
- फिर अपने मोबाइल नंबर द्वारा OTP वेरीफाई करके पैन कार्ड की पीडीऍफ़ का शुल्क ट्रांसफर करें।
- इसके बाद ‘Download E-Pan’ पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने की फीस – Pan Card Download Fees
जब भी हम आधार कार्ड से आयकर विभाग के पोर्टल से अपना आधार कार्ड बनाते या डाउनलोड करते है तो फीस नहीं लगती है यह सुविधा निःशुल्क है।
➡ बिलकुल फ्री में अपने ओरिजनल आधार कार्ड की ओरिजनल ई-आधार PDF डाउनलोड करें
आधार से डाउनलोड की हुई पैन कार्ड की PDF कैसे ओपन करें
जब भी हम पैन कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करते है तो यह PDF पासवर्ड से सुरक्षित होती है जिसके पासवर्ड हमारी जन्मतिथि (Date of Birth) होती है यानी आप अपनी जन्मतिथि को इस प्रकार “DDMMYYYY” लिखकर अपने ई-पैन कार्ड की पीडीएफ ओपन कर सकते है।
ई फाइलिंग पैन कार्ड डाउनलोड | e-Filing Pan Card Download
सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट ओपन करें >> फिर ‘Instant e-PAN’ विकल्प सेलेक्ट करें >> फिर ‘Download Pan’ विकल्प सेलेक्ट करें >> फिर अपने “Aadhar Number” एंटर करें >> फिर OTP वेरीफाई करें >> फिर ‘Download e-PAN’ पर क्लिक करें >> इसके बाद आपका ई फाइलिंग पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है कैसे चेक करें
Pan Card Download by Aadhar Card – FAQs
क्या हम आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
जी हाँ, हम सभी अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?
आयकर विभाग की वेबसाइट ओपन करके ‘इंस्टेंट ई-पैन’ पर क्लिक करें।
फिर ‘चेक स्टेटस’ विकल्प सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘आधार नंबर’ एंटर करके OTP वेरीफाई करें।
फिर “View E-Pan” पर क्लिक करके पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
क्या हम आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
उत्तर. जी हाँ, हम सभी अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?
- आयकर विभाग की वेबसाइट ओपन करके ‘इंस्टेंट ई-पैन’ पर क्लिक करें।
- फिर ‘चेक स्टेटस’ विकल्प सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘आधार नंबर’ एंटर करके OTP वेरीफाई करें।
- फिर “View E-Pan” पर क्लिक करके पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
क्या पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है?
उत्तर. जी हाँ, पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
क्या पैन कार्ड की ई-पैन कार्ड पीडीएफ वैध होती है या नहीं?
उत्तर. भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार पैन कार्ड की ई-पैन कार्ड पीडीएफ वैध होती है।
मेरा पैन कार्ड पहले से बना हुआ है तो क्या मैं आयकर विभाग पोर्टल से अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
उत्तर. नहीं, अगर आपका पैन कार्ड पहले से ही NSDL या UTI कंपनी के द्वारा बनाया जा चूका है तो आप आयकर विभाग पोर्टल से अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि पैन कार्ड को उसी संस्था से निकाला जा सकता है जिसके द्वारा बनाया गया है।
क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा बनाया गया पैन कार्ड NSDL और UTI द्वारा बनाये गए पैन कार्ड के समान वैलिड होता है?
उत्तर. जी हाँ, आप चाहे NSDL या UTI किसी भी संस्था द्वारा पैन कार्ड बनाओ लेकिन इसे जारी करने का काम इनकम टैक्स के पास ही होता है और अब तो इनकम टैक्स विभाग ने खुद अपनी वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी है इसलिए आईटी डिपार्टमेंट के द्वारा बनाया गया पैन कार्ड NSDL और UTI से बनाये गए पैन कार्ड के समान ही वैलिड होते है।
मेरा आधार कार्ड तो बना हुआ है लेकिन मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं ई-फिलिंग पोर्टल से ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
उत्तर. नहीं, अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है लेकिन उससे मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप आयकर विभाग के ई-फिलिंग पोर्टल से पैन कार्ड न तो अप्लाई कर सकते है और न ही डाउनलोड कर सकते है।
क्या e-Filing पोर्टल से भारत का कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है?
उत्तर. जी हाँ, ई फाइलिंग पोर्टल से भारत के वो सभी व्यक्ति अपना-अपना पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है जिन्होंने ई फाइलिंग पोर्टल से ही अपना पैन कार्ड अप्लाई किया है।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद