क्या आप भी आधार कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन/लेपटॉप के माध्यम से UIDAI सरकारी संस्था को ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते है और फिर कुछ ही दिनों में आपकी समस्या का पका समाधान निकाला जायेगा, यानी अगर कोई आधार सेण्टर वाला ज्यादा पैसे ले रहा है या आधार अपडेट नहीं हो रहा है, या आधार पीवीसी कार्ड आपके घर नहीं पहुंचा है, या आधार नामांकन में कोई समस्या आ रही है, या आधार ऑथेंटिकेशन नहीं हो पा रहा है आदि इन सभी के लिए Aadhaar Complaint Kaise Kare
How to Complain for Aadhaar Card: हम सभी भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार ने UIDAI संस्था के माध्यम से आधार कार्ड की सुविधा शुरू करी है हमारे लिए आधार कार्ड से सम्बंधित सभी काम Uidia संस्था करती है जैसे – आधार नामांकन, आधार में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, फोटो, ईमेल, मोबाइल नंबर, फिंगरप्रिंट आईडी अपडेट, आधार PVC कार्ड घर पहुँचाना, आधार सेवा केंद्र खोलना, केंद्र में लिए जाने वाले शुल्क की लिस्ट जारी करना आदि और भी कई काम है जो हम सभी के लिए UIDAI संस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से जारी करती है इसलिए अगर देश के किसी भी नागरिक को आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की किसी भी सर्विस में कोई परेशानी आती है तो वह व्यक्ति UIDAI Website पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है।
नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन से आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन शिकायत कैसे करें Aadhaar Card Complaint Online Kaise Kare
Aadhaar Complaint Online
योजना का नाम – | आधार से सम्बंधित सभी समस्याओं की शिकायत करना |
लाभार्थी – | देश के सभी नागरिक |
योजना का प्रकार – | ऑनलाइन |
योजना का उद्देश्य – | आधार केंद्र में आधार नामांकन/अपडेट का ज्यादा पैसा लेने पर, आधार आईडी न मिलने पर, ई-आधार डाउनलोड नहीं होना, mAadhaar एप नहीं चलना आदि का परमानेंट समाधान करना |
योजना के ऑनलाइन पोर्टल का नाम – | www.uidai.gov.in |
आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए शिकायत ऐसे करें
स्टेप 1. आप सबसे पहले अपने फ़ोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI वेबसाइट का myAadhaar पोर्टल ओपन करें – https://myaadhaar.uidai.gov.in
स्टेप 2. इसके बाद माय आधार पोर्टल के होम पेज पर File a Complaint बॉक्स पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब आपके सामने शिकायत करने दर्ज करने का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें
स्टेप 4. इसके बाद आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके Complaint for (Self/Other) में खुद के लिए (Self) या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कर रहे है तो (Other) विकल्प सेलेक्ट कर सकते है
स्टेप 5. आप शिकायत जिस विषय पर करना चाहते है उसे Compaint Type में सेलेक्ट करें जैसे – Authentication issues या Operator/Enrolment Agency या Update/Enrolment Related आदि
स्टेप 6. इसके बाद अपनी कम्प्लेन की केटेगरी भी सेलेक्ट करें और फिर अपनी शिकायत के बारे में विस्तार से लिखे
स्टेप 7. अब आप यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Next पर क्लिक करें
स्टेप 8. इसके बाद आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जाती है और आपको 14-डिजिट का यूनिक SRN दे दिया जाता है इस SRN से आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते है
शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले आप माय आधार वेबसाइट पोर्टल ओपन करें
- इसके बाद आप Check Complaint Status विकल्प सेलेक्ट करें
- अब इस पेज में आप अपने 14-डिजिट के SRN संख्या और कैप्चा एंटर करें
- इसके बाद आप जैसे ही ‘चेक स्टेटस’ पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपकी शिकयत का विवरण ओपन हो जाता है।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद