नया आधार कार्ड कैसे बनाएं – New Aadhar Card Kaise Banaye | Aadhar PVC Card 2024

क्या आप पैन कार्ड के जैसे अपने आधार कार्ड को भी PVC फॉर्मेट में प्राप्त करना चाहते है तो आप इस तरीके से भारत सरकार की UIDAI वेबसाइट से ऑनलाइन अपना नया आधार कार्ड बना सकते है यानी एक मजबूत, सुरक्षित और वाटरप्रूफ आधार कार्ड बना सकते है।   

Aadhar PVC Card: भारत सरकार कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनाती और अपडेट करती है, इस संस्था के पास हम सभी के आधार की डिटेल रहती है जो पूरी तरह सुरक्षित है यह संस्था देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड को PVC फॉर्मेट में प्राप्त करने की ऑनलाइन सुविधा देती है।

English में पढ़े 

आधार पीवीसी कार्ड क्या है – Aadhar PVC Card Kya Hai

पीवीसी(PVC) यानी पोली विनाइल क्लोराइड (Poly Vinyl chloride) नामक पदार्थ से बना एक ठोस कार्ड होता है जैसे हमारे बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि यह सभी कार्ड PVC फॉर्मेट में बने हुए होते है, इसलिए UIDAI ने भी देश के सभी आधार धारकों के लिए आधार कार्ड को पीवीसी फॉर्मेट में जारी किया है मात्र 50 रूपए में डाक द्वारा धारक के घर पहुँचाने तक का। 

पीवीसी आधार कार्ड क्या है - PVC Aadhar Card Kya Hai

पीवीसी फॉर्मेट में आधार कार्ड कैसे बनाएं – PVC Aadhar Card Kaise Banaye

अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तब भी आप अपना नया आधार कार्ड यानी PVC फॉर्मेट में ऑनलाइन ऑर्डर करके बनवा सकते है।

स्टेप 1. UIDAI वेबसाइट ओपन करें 

सबसे पहले आप गूगल में ‘myAadhaar UIDAI’ लिखकर सर्च करें और फिर सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके UIDAI संस्था का माय आधार पोर्टल ओपन करें।

How to open MyAadhaar Uidai Portal hindi

स्टेप 2. आधार PVC विकल्प सेलेक्ट करें

अब पोर्टल वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “Order Aadhar PVC Card” विकल्प पर क्लिक करें, फिर अगले पेज में ‘आधार नंबर’ विकल्प सेलेक्ट करें। 

आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करे - Aadhar PVC Card Order Kare

स्टेप 3. OTP वेरीफाई करें

अब आप सबसे पहले अपने आधार नंबर एंटर करें फिर पोर्टल पेज पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा कोड एंटर करें। 

इसके बाद आप ‘My mobile number is not registered’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने किसी भी एक मोबाइल नंबर को एंटर करें। 

फिर आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 

आधार पीवीसी कार्ड कैसे मंगवाए

स्टेप 4. अब शुल्क 50 रूपए ट्रांसफर करें 

अब आप सबसे पहले ‘Make Payment’ पर क्लिक करके चेकबॉक्स सेलेक्ट करें, इसके बाद आप अपने अनुसार किसी भी एक ऑनलाइन मेथड को चुन कर UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 

क्योंकि आधार कार्ड को PVC फॉर्मेट पर प्रिंट करने और डाक विभाग द्वारा आपके घर पर भेजने के लिए UIDAI संस्था शुल्क लेती है। 

पेमेंट करने करने के बाद स्लिप डाउनलोड करें और फिर कुछ ही दिनों में आपका नया आधार कार्ड आपके आधार एड्रेस पर डाक द्वारा प्राप्त हो जायेगा। 

आधार एड्रेस अपडेट शुल्क 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें

➡ घर बैठे-बैठे अपने फोन से ही आधार कार्ड एड्रेस अपडेट करें 

आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें – Aadhar PVC Card Status Check

आधार कार्ड को पीवीसी फॉर्मेट में प्राप्त करने के लिए पेमेंट करते है तो फिर हम स्लिप डाउनलोड करते है इस स्लिप में SRN (Service Request Number) लिखे हुए है इन नंबर से आधार स्टेटस चेक कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप माय आधार पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर आप “चेक आधार PVC कार्ड ऑर्डर स्टेटस” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अगले पेज में अपने SRN संख्या और कैप्चा एंटर करें। 
  • अब आप ‘Submit’ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा। 

➡ अब आप घर बैठे निःशुल्क अपने ओरिजनल आधार कार्ड को PDF फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते है। 

नया पीवीसी आधार कार्ड ट्रैक कैसे करें

जब आपका आधार कार्ड PVC कार्ड पर प्रिंट हो जाता है तो फिर UIDAI संस्था आपके नए आधार कार्ड को आपके घर पर पहुँचाने के लिए भारतीय डाक विभाग को देती है इसलिए डाक विभाग आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा AWB नंबर भेजते है जिनसे आप अपना पीवीसी कार्ड ट्रैक कर सकते है। 

  • सबसे पहले गूगल में इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • अब आप ‘Track N Trace’ के विकल्प पर जाइये
  • फिर आप ‘‘ विकल्प को सेलेक्ट करें
  • अब आप अपना AWB नंबर दर्ज करें जो आप को मैसेज के द्वारा प्राप्त हुआ है
  • और फिर आप दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Track Now’ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके PVC आधार कार्ड की डिलीवरी स्तिथि आ गई है

➡ अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं है तब भी आधार कार्ड एड्रेस चेंज कर सकते है 

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या नया आधार कार्ड बना सकते है?

जी हाँ, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किये हुए है तब भी आप अपना नया आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है। 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड कैसे निकाले 

  • सबसे पहले गूगल में myAadhar Uidai वेबसाइट ओपन करें। 
  • फिर आप ‘order aadhar pvc card’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपने आधार नंबर एवं कैप्चा एंटर करें। 
  • फिर आप ‘माय मोबाइल नंबर नॉट रजिस्टर्ड’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर को एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। 
  • अब आप Make Payment पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड शुल्क जमा करें। 
  • फिर कुछ दिनों में डाक द्वारा आपका आधार कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जायेगा। 

PVC आधार आईडी के फायदे – Benefit of Aadhar PVC Card

  1. यह PVC आधार कार्ड कई सालो तक सही सलामत चलने में सक्षम होता है। 
  2. इस पर लेमिनेशन नहीं करवाना पड़ता है। 
  3. यह वाटरप्रूफ होता है इसलिए पानी में जल्दी से गलता नहीं है। 
  4. इस पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड (QR Code) होता है। 
  5. यह आपके Debit/Credit Card और PAN Card और Driving Licence की तरह मजबूत होता है। 
  6. यह ज्यादा सुंदर और VIP लगता है। 
  7. PVC कार्ड पर लिखी हुई आपकी जानकारी बिलकुल साफ़ दिखाई देती है। 
  8. इसे हम घर बैठे-बैठे ऑर्डर कर सकते है क्योंकि इसके लिए आधार सेण्टर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। 
  9. सिर्फ 50 रूपए में इसको हमारे घर डाक द्वारा पहुँचाया जाता है। 
  10. इसको सिर्फ UIDAI वेबसाइट से ही आर्डर कर सकते है। 

Aadhar PVC Card – FAQs

क्या पीवीसी आधार कार्ड निःशुल्क (Free) में निकाल सकते है?

उत्तर. नहीं, UIDAI संस्था आधार कार्ड को PVC फॉर्मेट में फ्री उपलब्ध नहीं कराती है जबकि आधार कार्ड को PDF फॉर्मेट में फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

आधार पीवीसी कार्ड कितने दिन में डिलीवर हो जाता है?

उत्तर. जिस तारीख को हम अपना आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करते है उस तारीख के बाद 4 से 5 दिन में UIDAI आपके आधार आईडी कार्ड को प्रिंट करके इंडिया पोस्ट को डिलीवरी के लिए देती है लेकिन अब इंडिया पोस्ट 8 से 10 दिनों में आपका PVC Aadhaar Card आपके घर पहुँचाता है इसलिए आपका आधार PVC कार्ड 10 से 15 दिनों में डिलीवर हो जाता है।

प्लास्टिक आधार PVC कार्ड ऑर्डर करने के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए?

उत्तर. अगर आप अपना प्लास्टिक आधार PVC कार्ड ऑर्डर करना चाहते है तो इसके लिए आप को एक भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है क्योंकि PVC Aadhar Card सिर्फ वही व्यक्ति ऑर्डर कर सकता है जिसका पहले से आधार आईडी कार्ड बना हुआ है। 

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने पर कितना खर्चा आता है?

उत्तर. दोस्तों आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने पर सिर्फ 50 रूपए का खर्चा आता है और यह पैसा GST, स्पीड पोस्ट और UIDAI प्रिंटिंग सब मिला कर ही लिया जाता है यानी सिर्फ 50 रूपए में आप अपना PVC Card घर मंगवा सकते है।

क्या PVC आधार ऑर्डर करने के लिए Cash on Delivery की सुविधा है?

उत्तर. नहीं नहीं, UIDAI के नियमों के अनुसार वर्तमान में ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है जिससे आप अपने PVC आधार ऑर्डर करने के लिए Cash on Delivery कर सकते है आपको पुरे 50 रूपए ऑनलाइन ही करने होंगे।

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए कौन-कौनसे तरीको से ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है?

उत्तर. आप UIDAI को ऑनलाइन पेमेंट इन तरीको से कर सकते है

  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड (Debit/Credit Cards)
  • नेट बैंकिंग (Internet Banking)
  • पेटीएम (Paytm)
  • UPI आईडी
  • मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking)

प्लास्टिक आधार आईडी कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?

उत्तर. प्लास्टिक आधार आईडी कार्ड वो सभी व्यक्ति बनवा सकते है जिनका आधार कार्ड बना हुआ है या फिर जिसने हाल ही में आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है यानी अगर आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर है तो आप अपना प्लास्टिक कार्ड बनवा सकते है। 

AWB Number क्या होता है?

उत्तर. AWB – Air Way Bill Tracking Number इनसे आप अपना PVC Aadhar ID Card की स्तिथि देख (Track) सकते है यानी दोस्तों जब आप UIDAI पोर्टल से अपना पीवीसी कार्ड ऑर्डर करते है तो 4 से 5 दिन में आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा AWB नंबर भेजा जाता है इसलिए इन नंबर से आप अपने पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर की स्तिथि ऑनलाइन चेक कर सकते है और पता लगा सकते है कि अभी तक आप का PVC कार्ड कहाँ तक पहुंचा है।

SRN नंबर क्या होता है?

उत्तर. जब भी आप UIDAI वेबसाइट पर जा कर अपने आधार कार्ड को अपडेट करते है या PVC आधार ऑर्डर करते है तो आपको UIDAI द्वारा 28 अंको का यूनिक नंबर देती है जिसे SRN (Service Request Number) कहते है आप इन नंबर से अपना आधार पीवीसी कार्ड की पेमेंट स्तिथि चेक कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

Scroll to Top