आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) क्या है – Self Service Update Portal (ssup.uidai.gov.in)

क्या आप भी जानना चाहते है कि यह आधार सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) आखिर होता क्या है और यह क्या काम आता है इससे हमें कौनसी सुविधा मिलने वाली है और किस तरह से इसका सही इस्तेमाल करें आदि, तो आप घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में ही यह जान सकते है और इस पोर्टल के माध्यम से अपने आधार कार्ड अपडेट और खोया हुआ आधार कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है, Self-Service Update Portal

Aadhar Self Service Update Online Portal: दोस्तों इंडियन केंद्र सरकार के अंतर्गत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था हम सभी भारतीयों के लिए आधार नामांकन (Aadhar Enrollment) एवं आधार सुधार/अपडेट (Aadhar Correction/Update) करने का काम करती है यानी हम सभी के आधार कार्ड से सम्बंधित सभी काम UIDAI संस्था करती है और इसी संस्था ने हम सभी के लिए सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की सुविधा शुरू करी है ताकि अब हम सभी अपने आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय विवरण (Demographics Detail) ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप से ही अपडेट कर सके, जी हाँ हम इस SSUP पोर्टल के माध्यम से घर बैठे-बैठे आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, लिंग (पुरुष/महिला) में सुधार कर सकते है और अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस ढूंढ सकते है इस एसएसयूपी पोर्टल से आधार की कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) किसने जारी किया है

आधार सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल (Self Service Update Portal) को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी किया जाता है लेकिन अब इसका नाम My Aadhaar Update Portal कर दिया गया है इसका मुख्य काम आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करना होता है इसका ऑनलाइन वेबसाइट एड्रेस लिंक (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/) यह है।

आधार सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल क्या है

Aadhaar Self-Service Update Portal एक डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, पता और लिंग (Male/Female) ऑनलाइन अपने फोन के द्वारा चेंज/सुधार कर सकते है और अगर आपके पास कोई मूल दस्तावेज नहीं है फिर भी आप इस SSUP पोर्टल से आधार अपडेट/नामांकन प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म निशुल्क प्राप्त कर सकते है और फिर इस सर्टिफिकेट से अपना आधार नामांकन/अपडेट करवा सकते है, इस पोर्टल को यूआईडीएआई संस्था द्वारा शुरू किया गया था तब इसका नाम ‘सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल’ था लेकिन अब इसका नाम बदल कर ‘माय आधार अपडेट पोर्टल’ कर दिया है जिसका ऑनलाइन वेबसाइट लिंक यह है – https://myaadhaar.uidai.gov.in/, इस पोर्टल का एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन अप्प भी है जिसका नाम mAadhaar है।

Self-Service Update Portal Advantages

  1. इस पोर्टल को बनाने का उद्देश्य यह है कि आधार कार्ड से सम्बंधित वो सभी काम जिनके लिए आपको बार-बार आधार सेवा केन्द्रो के चक्कर लगाने पड़ते थे अब वो सभी काम आप अपने स्मार्टफोन में इस SSUP पोर्टल के माध्यम से घर बैठे कर सकते है।
  2. इस पोर्टल से आप अपने आधार कार्ड में अपना जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, एड्रेस और लिंग (Male/Female) ऑनलाइन बदल सकते है।
  3. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड अपने नाम से प्राप्त कर सकते है।
  4. इस पोर्टल के माध्यम से आप सिर्फ 50 रूपए में अपने एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत और QR कोड से सुरक्षित और वाटरप्रूफ आधार PVC कार्ड प्रिंट करवा कर अपने घर पर मंगवा सकते है।
  5. अगर आपने आधार के लिए आवेदन किया या अपडेट करवाया है तो आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपका आधार नामांकन/अपडेट हुआ है या नहीं
  6. इस पोर्टल से आप सिर्फ दो ही मिनट में यह पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक है या नहीं
  7. अगर आप अपना बायोमेट्रिक विवरण या आधार नामांकन करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना चाहते है तो इस पोर्टल से आप आधार केंद्र में जाने का और ऑपरेटर से मिलने का समय आप ऑनलाइन बुक कर सकते है यानी अपॉइंटमेंट ले सकते है।
  8. अपने फिजिकल आधार आईडी कार्ड का वर्चुअल वर्ज़न (ई-आधार) अपने फोन में बिलकुल फ्री में इस SSUP पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है।
  9. अगर आपकी शादी हो गई है तो अब आप इस पोर्टल से अपने आधार में पति का नाम और एड्रेस खुद ऑनलाइन बदल सकते है।

सेल्प सर्विस अपडेट पोर्टल क्या काम आता है

सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से आप आधार से सम्बंधित  बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है जैसे – आधार अपडेट, e-Aadhaar Download, आधार स्टेटस चेक, आधार वेरीफाई, अपॉइंटमेंट बुक, पीवीसी आधार ऑर्डर, बायोमेट्रिक विवरण लॉक/अनलॉक आदि सेवाओं का आसानी से आनंद ले सकते है।

आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से आधार कार्ड अपडेट कैसे करें

  • सबसे पहले आप Aadhar Self-Service Update Portal ओपन करें – https://ssup.uidai.gov.in/
  • पोर्टल ओपन होने के बाद आप अपने आधार नंबर से पोर्टल में Login करें
  • अब आप Online Update Service विकल्प पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप Name DoB, Address, Gender अपने अनुसार जो अपडेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और फिर अपनी नई डिटेल हिंदी एवं इंग्लिश में एंटर करें 
  • अब आप अपनी नई डिटेल के प्रूफ के लिए कोई दस्तावेज की फोटो अपलोड करें ताकि नई डिटेल को सत्यापित किया जा सके 
  • और फिर UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें और फॉर्म सबमिट करें 
  • अब आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के माध्यम से सबमिट हो चुकी है इसलिए UIDAI आपके आधार को 5 से 7 दिनों में सुधार देंगें 

इस पोर्टल से आधार कार्ड में क्या क्या चेंज कर सकते है

इस SSUP पोर्टल से आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम, पिता/पति का नाम, अपनी जन्म तिथि, एड्रेस और जेंडर में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते है जैसे अपने नाम और पिता/पति के नाम में स्पेलिंग सही करना, शॉर्ट नाम को पूरा लिखवाना, अपनी जन्मतिथि में ठीक करवाना, अगर आप नए पते पर रहने लगे है तो अपना नया एड्रेस चेंज करना और अगर आप पुरुष है और आपके आधार में Female लिखा हुआ है तो जेंडर प्रकार चेंज करवाना आदि ही आप अपने स्मार्टफोन में इस सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से चेंज कर सकते है। 

आधार SSUP पोर्टल का नया नाम क्या है

जब UIDAI संस्था ने सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल लॉन्च किया था तब इसका नाम Self-Service Update Portal (https://ssup.uidai.gov.in) रखा गया था लेकिन फिर इस पोर्टल के नाम में कुछ सुधार करके इसका नया नाम ‘माय आधार अपडेट पोर्टल’ कर दिया गया है जी हाँ अब इस पोर्टल का नाम My Aadhaar Update Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in) कर दिया है। 

माय आधार अपडेट पोर्टल से आधार में सुधार करने पर कितना शुल्क लगता है

दोस्तों माय आधार अपडेट पोर्टल में सिर्फ जनसांख्यिकीय विवरण (Demographics Details) ही अपडेट की जाती है यानी इस पोर्टल से आप सिर्फ अपना नाम, अपने पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पता और जेंडर में हल्का-फुल्का बदलाव करवा सकते है इसलिए UIDAI संस्था के नियमो के मुताबिक जनसांख्यिकीय विवरण अपडेट करवाने पर सिर्फ 50 रूपए लगते है। 

SSUP माय आधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) पर दी जाने वाली मुख्य सुविधा कौन-कौन सी है

  • आधार डेमोग्राफिक्स अपडेट
  • ई-आधार डाउनलोड
  • आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर
  • आधार नामांकन/अपडेट स्टेटस चेक
  • नजदीकी आधार सेण्टर ढूंढ़ना
  • आधार सेण्टर में जाने का अपॉइंटमेंट लेना
  • खोया हुआ आधार कार्ड और एनरोलमेंट आईडी फिर से प्राप्त करना
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई
  • आधार कार्ड वेरीफाई
  • वर्चुअल आईडी जेनेरेट करना
  • अस्थाई रूप से अपना आधार लॉक/अनलॉक
  • आधार बायोमेट्रिक डिटेल लॉक/अनलॉक
  • आधार से सम्बंधित कम्प्लेन दर्ज करना
  • कम्प्लेन स्टेटस चेक करना
  • ऑफलाइन ई-KYC
  • आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री
  • प्रूप डॉक्यूमेंट अपलोड
  • पेमेंट हिस्ट्री

My Aadhaar Self-Service Portal में बिना लॉगिन करें आप इन सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है 

ई आधार डाउनलोड @Aadhaar Download

  • आप अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में माय आधार पोर्टल ओपन करें
  • इसके बाद आप Download Aadhaar विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब आप आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी/वर्चुअल आईडी जो आपके पास है उस विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर अपनी आईडी नंबर जो अपने सेलेक्ट किया है और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें
  • इसके बाद आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
  • उस OTP को यहाँ एंटर करके डायरेक्ट Verify & Download पर क्लिक करें
  • फिर आपके फोन में पासवर्ड से सुरक्षित रंगीन पीडीएफ फाइल में ई आधार डाउनलोड हो जायेगा

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर – Aadhaar Print

  •  आप अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में My Aadhaar Portal को ओपन करें
  • इसके बाद Order Aadhaar PVC Card विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • फिर आप आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें जो आपके है
  • इसके बाद Aadhaar Number/Enrollment Id दर्ज करके दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें
  • अब आप ‘माय मोबाइल नंबर इस नॉट रजिस्टर्ड’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर एंटर करें
  • फिर आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करें
  • अब आप Submit पर क्लिक करके Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
  • इसके बाद आपके आधार एड्रेस पर UIDAI द्वारा आपके आधार डिटेल को PVC फॉर्मेट पर प्रिंट करके भेज दिया जायेगा

आधार नामांकन/अपडेट स्टेटस चेक

  • आप अपने डिवाइस के गूगल में myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट ओपन करें
  • फिर पोर्टल के होम पेज पर Check Enrollment & Update Status विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपनी एनरोलमेंट आईडी/एसआरएन/यूआरएन संख्या एंटर करें
  • फिर आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके आधार नामांकन और अपडेट का स्टेटस ओपन हो जायेगा जिसको आसानी से चेक कर सकते है

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर स्टेटस चेक

  • आप अपने डिवाइस के गूगल में myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट ओपन करें
  • फिर पोर्टल के होम पेज पर Check Aadhaar PVC Card Order Status विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपना 14-डिजिट SRN नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें
  • अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर स्टेटस ओपन हो जायेगा

आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर कैसे ढूंढे

  • सबसे पहले आप माय आधार अपडेट पोर्टल की वेबसाइट ओपन करें
  • इसके बाद Locate Enrolment Center विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आपके सामने State, PIN Code, Search Box नाम से तीन विकल्प ओपन होते है
  • इनमे से आप किसी भी विकल्प से अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस पता कर सकते है लेकिन मेने PIN Code विकल्प सेलेक्ट किया है
  • इसके बाद आप अपने पिन कोड नंबर और कैप्चा कोड एंटर करके Locate a Center पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके पिन नंबर पर जितने भी आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेण्टर है उन सभी का नाम और एड्रेस ओपन हो जायेगा

Book an Appointment for Aadhaar Center

  • सबसे पहले आप अपने फोन में आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ओपन करें – SSUP 
  • इसके बाद पोर्टल वेबसाइट के होम पेज पर Book an Appointment विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप Select पर क्लिक करके अपने शहर के आधार सेण्टर को चुने और प्रोसीड टु बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें
  • इसके बाद Aadhaar Update या New Aadhaar में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें और अपने मोबाइल नंबर एंटर करें
  • अब आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Generate OTP पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Verify OTP पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में पहली स्टेप में अपना आधार नंबर एवं नाम और अन्य डिटेल दर्ज करें
  • फिर दूसरी स्टेप में आप आधार सेण्टर से जो अपडेट या नामांकन करवाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और प्रूफ दस्तावेज सेलेक्ट करें
  • और अब तीसरी स्टेप में आधार सेण्टर जाने का अपॉइंटमेंट बुक करें यानी समय एवं तारीख बुक करें
  • इसके बाद अगली स्टेप में अपनी डिटेल सबमिट करें और अपॉइंटमेंट डिटेल पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें
  • अब आप अपने तय समय और तारीख पर आधार सेण्टर जाये और आधार सेण्टर की सुविधा का आनंद ले

खोया हुआ आधार/एनरोलमेंट आईडी फिर से प्राप्त करें

  • आप अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में माय आधार पोर्टल ओपन करें
  • इसके बाद Retrieve EID/Aadhaar Number विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में Aadhaar Number या Enrollment Id में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर आधार से रजिस्टर्ड अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करें
  • इसके बाद दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको यहाँ एंटर करें
  • अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उस मैसेज में UIDAI द्वारा आपके आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी नंबर सेंड किया गया है
  • अब आपके पास Aadhaar Number/Enrollment Id आ गए है इसलिए अब आप ऊपर बताये तरीके से अपना आधार कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है या 50 रूपए में अपने घर मंगवा सकते है

वेरीफाई ईमेल/मोबाइल नंबर

  • आप अपने फ़ोन में माय आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल ओपन करें – https://myaadhaar.uidai.gov.in
  • इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर Verify Email/Mobile Number विकल्प बॉक्स सेलेक्ट करें
  • अब आप Verify Mobile Number या Verify Email Address में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर आप अपना आधार नंबर और मोबाइल/ईमेल और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें
  • इसके बाद आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा
  • अगर यह मैसेज ग्रीन कलर का है और यह ‘The Mobile Number you have entered is already verified with our records’ लिखा हुआ है तो यह मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है
  • और अगर आपके सामने रेड कलर का मैसेज ओपन होता है तो यह रजिस्टर्ड नहीं है

अपना आधार कार्ड वेरीफाई करें

  • अपना आधार वेरीफाई करने के लिए अपने फोन में SSUP पोर्टल ओपन करें
  • इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर Verify Aadhaar विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में अपना 12-डिजिट आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करे
  • अब आप प्रोसीड टु वेरीफाई आधार पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हो जाएगी

वर्चुअल आईडी (VID) जेनेरेट करें

  • आप अपने फ़ोन में myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल की वेबसाइट ओपन करें
  • इसके बाद आप VID Generator विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें
  • इसके बाद आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करें
  • और अब आप Verify and Proceed पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर आपकी 16-अंको की नई वर्चुअल आईडी (VID) भेज दी जाएगी

Aadhaar Card Lock/Unlock

  • सबसे पहले आप आधार सेल्फ-सर्विस पोर्टल को ओपन करें
  • इसके बाद आप अपनी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी जेनेरेट करें
  • अब आप Lock/Unlock Aadhaar विकल्प बॉक्स पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें
  • अपने आधार को लॉक करने के लिए Lock Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अपनी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी और आधार कार्ड वाला नाम और पिनकोड नंबर एंटर करें
  • अब आप दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ इस पेज में एंटर करें
  • फिर आप पॉलिसी चेकबॉक्स सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें
  • अब आपका आधार कार्ड लॉक हो गया है इसलिए अब आप सिर्फ अपनी वर्चुअल आईडी (VID) को ही ऑथेंटिकेशन के लिए यूज़ कर सकते है और हाँ, आप जब चाहे तब अपना आधार कार्ड फिर से अनलॉक कर सकते है अपनी वर्चुअल आईडी से।

UIDAI Aadhaar File a Complaint

  • इसके लिए आप सबसे पहले सेल्फ आधार अपडेट ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें – https://myaadhaar.uidai.gov.in
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर File a Complaint बॉक्स विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने का पेज ओपन हुआ है जिसमे आप सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) एंटर करनी है
  • अगर आपके पास अपनी Enrollment Id है तो उसे एंटर करें यानी नामांकन संख्या और समय एंव तारीख दर्ज करें
  • और अगर एनरोलमेंट आईडी नहीं है तो आप Contact Details एंटर करें जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिनकोड नंबर और अपना गाँव या शहर का नाम सेलेक्ट करें
  • अब आप अपनी कंप्लेंट टाइप सेलेक्ट करके अपनी शिकायत का विवरण करें और फिर दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें
  • और इसके बाद आपकी शिकायत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से UIDAI संस्था तक पहुँच जाएगी और आपको अपनी 14-डिजिट शिकायत संख्या (Complaint Id Number) दे दिए जायेंगे।

Complaint Status Check कैसे करें

  • सबसे पहले आप माय आधार पोर्टल ओपन करें
  • इसके बाद Check Complaint Status विकल्प पर क्लिक करें
  • अब इस अगले पेज में आप अपनी 14-डिजिट कंप्लेंट आईडी नंबर और दिया हुआ वेरिफिकेशन कोड एंटर करें
  • इसके बाद जैसे ही आप Check Status पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी कंप्लेंट से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी

अगर आप इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है तो आपको अपने आधार नंबर से सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल में लॉगिन करना ही पड़ेगा 

Aadhar Card Update Online Service

  • सबसे पहले आप माय आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल का होम पेज ओपन करें – https://ssup.uidai.gov.in/
  • पोर्टल ओपन होने के बाद आप अपने आधार नंबर से पोर्टल में Login करें
  • अब आप Online Update Service विकल्प पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप Name DoB, Address, Gender अपने अनुसार जो अपडेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और फिर अपनी नई डिटेल हिंदी एवं इंग्लिश में एंटर करें 
  • अब आप अपनी नई डिटेल के प्रूफ के लिए कोई दस्तावेज की फोटो अपलोड करें ताकि नई डिटेल को सत्यापित किया जा सके 
  • और फिर UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें और फॉर्म सबमिट करें 
  • अब आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के माध्यम से सबमिट हो चुकी है इसलिए UIDAI आपके आधार को 5 से 7 दिनों में आधार अपडेट कर देंगें 

Lock/Unlock Biometrics

सबसे पहले आप अपने लेपटॉप में सेल्फ सर्विस माय आधार पोर्टल ओपन करें

इसके बाद आप Lock/Unlock Biometrics विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें

फिर अगले पेज में Next पर क्लिक करके पॉलिसी चेकबॉक्स पर क्लिक करें

 

 

 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top