Aadhaar Card Detail Change Without Proof: दोस्तों आधार कार्ड हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए इसमें हमारी सभी डिटेल बिलकुल सही रजिस्टर्ड होनी चाहिए जैसे हमारा नाम, जन्म तिथि, जेंडर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, फोटो, पिता/पति का नाम, फिंगरप्रिंट, ईमेल आईडी और रेटिना स्कैन, हो सकता है कि जब हमने आधार कार्ड बनवाया था तब हमारे आधार में हमारी कुछ जानकारी गलत दर्ज हो गई होगी जिसे अब हम सुधार सकते है लेकिन आपके पास अपनी उस सही डिटेल का कोई सबूत दस्तावेज होना चाहिए जिसके अनुसार सरकार आपके आधार कार्ड में आपकी जानकारी सही कर सके, इसलिए अगर आपके पास प्रूफ के रूप में दस्तावेज है तो आप इस तरीके से अपना Aadhaar Card Update कर सकते है।
और अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई भी प्रूफ दस्तावेज नहीं है तो आप इस तरीके से (यह तरीका केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था द्वारा जारी किया गया है) बिना मूल दस्तावेज के अपना आधार कार्ड में सुधार करवा सकते है यानी आप इस तरीके से UIDAI संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट से आधार अपडेट सर्टिफिकेट फॉर्म की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और फिर उस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर उस फॉर्म को अपनी नई डिटेल के साथ भर सकते है और फिर उस फॉर्म को प्रूफ दस्तावेज के रूप में लगा कर अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस, फोटो आदि अपडेट करवा सकते है।
अगर नहीं है कोई सबूत तो भी इस प्रूफ सर्टिफिकेट से आधार में सुधार कर सकते है
- इस प्रूफ सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI वेबसाइट ओपन करें
- इसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यू में My Aadhaar केटेगरी पर क्लिक करके Downloads विकल्प पर क्लिक करें
- अब List of Supporting Documents पर क्लिक करके अपने डिवाइस में इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें
- इसके बाद आप इस पीडीऍफ़ के चौथे पेज ‘Certificate for Aadhaar Enrolment/Update’ का एक रंगीन प्रिंटआउट निकाले
- अब आप इस प्रिंटआउट फॉर्म को अच्छे से अपनी नई डिटेल से भरे और फिर इनमे से (पंचायत मुखिया, विधायक, सांसद, गज़ेटेड अफसर, तहसीलदार, EPFO अफसर आदि) किसी भी एक पद के व्यक्ति से अपने प्रिंटआउट फॉर्म को सत्यापित (Verify) करवाए और इनकी मोहर लगवाए
- इसके बाद आपका यह प्रिंटआउट फॉर्म आपका एक प्रूफ दस्तावेज बन जायेगा जिसकी बदौलत आप अपने आधार कार्ड में सुधार करवा सकते है
- अब आप ऑनलाइन आधार कार्ड में सुधार/अपडेट करवाने के लिए आप UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
- इसके बाद आप Update Demographics Data & Check Status विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने आधार नंबर से Login करें
- इसके बाद आप Online Update Services बॉक्स पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आप Name, Date of Birth, Address, Gender आदि जिसे अपडेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें
- इसके बाद आप अपनी नई डिटेल एंटर करें और फिर सपोर्ट डॉक्यूमेंट में प्रूफ के रूप में उस प्रिंटआउट फॉर्म की अपलोड करें
- और फिर Make Payment पर क्लिक करके आप UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- अब आप अपनी स्लिप डाउनलोड कर सकते है और साथ ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर URN यानी अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भी भेज दिए जायेंगे और कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में आपकी नई डिटेल अपडेट कर दी जाएगी
आप अपने अपडेट रिक्वेस्ट नंबर से इस तरीके से अपने आधार कार्ड की स्तिथि जान सकते है
जब आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की रिक्वेस्ट सबमिट करते है तो आपके आधार कार्ड से लिंक (Registered) मोबाइल नंबर पर UIDAI संस्था द्वारा एक SMS सेंड किया जाता है इस मैसेज में आपका URN और अपडेट रिक्वेस्ट का समय एवं तारीख दिया हुआ होता है आप इन नंबर और समय एवं तारीख से अपने अपडेट के लिए सबमिट किये हुए आधार कार्ड की जानकारी ले सकते है।
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
- इसके बाद आप Website के होम पेज पर ‘अपडेट आधार’ श्रेणी में ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आप अपने URN और तारीख एवं समय बिना स्पेस के एंटर करें
- अब आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके अपडेट रिक्वेस्ट आधार कार्ड की डिटेल ओपन हो जाएगी
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद