क्या आप भी अपना राशन कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन में देखना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे अपने फ़ोन में ऑनलाइन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से आप अपना राशन कार्ड देख सकते है और इसे चेक भी कर सकते है बिलकुल फ्री में, Apna Ration Card Online Kaise Dekhe
अपना राशन कार्ड कैसे देखें: दोस्तों आप भलेही भारत के किसी भी राज्य के निवासी हो आप इस तरीके से तुरंत अपने क्षेत्र राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है क्योंकि NFSA यानी National Food Security Act जिसको हिंदी में बोलते है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, यह एक केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई खाद्य सुरक्षा योजना है इस योजना के तहत भारत के प्रत्येक परिवार को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ देना है इसलिए अगर आपके परिवार का राशन कार्ड इस एनएफएसए पात्रता सूची में आता है यानी अगर आपका नाम इस सूची में आता है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है, Apna Ration Card Kaise Check Karen
नोट – मेने यहाँ पर बहुत ही आसान भाषा में बताया है कि भारत के प्रत्येक राज्य का व्यक्ति राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन अपने फ़ोन में ही यानी आप अपना राशन कार्ड कैसे देखें।
राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें – Ration Card List me Apna Naam Kaise Dekhe
दोस्तों चाहे आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो आप इस तरीके से बिना किसी दफ्फ्तर के चकर काटे सिर्फ फ़ोन से ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है यानी आप इंडिया के किसी भी राज्य के निवासी हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर आपके पास फ़ोन या लेपटॉप है तो आप 4 मिनट में ही अपना नाम अपने क्षेत्र की राशनकार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है और अगर आपका नाम इस खाद्य सुरक्षा सूची में आता है तो आप भी अपने परिवार के लिए उचित मूल्य पर पाष्टिक आहार खरीद सकते है यानी आप भी अपने राशन कार्ड से गेंहू, दाल, चना और चावल आदि खरीद सकते है।
अपना राशन कार्ड कैसे देखें @Apna Ration Card Kaise Dekhen
बिलकुल दोस्तों चाहे आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो आप अपने राशन कार्ड को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA – National Food Security Act) के ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते हैं।
स्टेप 1. जब भी आप अपने परिवार के राशन कार्ड को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले NFSA की आधिकारिक वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन करें
स्टेप 2. फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप को Ration Card पर क्लिक करके Ration Card Details on State Portals विकल्प पर क्लिक करना
स्टेप 3. अब आप के सामने ये वाला पेज खुलेगा इसमें आप को अपना राज्य चुनना है मैं यहाँ पर Bihar राज्य चुन रहा हूँ
स्टेप 4. फिर आप इस अगले पेज में अपना District (जिला) चुने और Show पर click करें
स्टेप 5. अब आपके सामने एक ही पेज में दो लिस्ट खुली हैं अगर आप अपने जिले के शहरी क्षेत्र से है तो Urban पर क्लिक करें और अगर आप गाँव से है तो Rural पर क्लिक करें
स्टेप 6. जैसे ही आप अपने क्षेत्र पर क्लिक करते हैं आप के सामने एक लिस्ट खुलती हैं इसमें आप अपना Block के नाम पर क्लिक करें
स्टेप 7. अब आप के सामने एक और लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप को अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करना
स्टेप 8. पंचायत के नाम पर क्लिक करने के बाद जो लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप को अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना हैं
स्टेप 9. अब आप के सामने ये वाली लिस्ट खुलेगी इसमें आप को अपना नाम (राशन कार्ड मुखिया) और आप के पिता के नाम से अपने राशन कार्ड पर क्लिक करें
स्टेप 10. ये लो आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण इसमें आप देख सकते हैं अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और अन्य डिटेल
स्टेप 11. आप अपने इस राशन कार्ड को प्रिंट भी कर सकते हैं, और दोस्तों इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकता है और अपने परिवार के लिए उचित पर खाद्य पदार्थ खरीद सकते है।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और पता ऑनलाइन घर बैठे कैसे बदले
राशन कार्ड – Ration Card
जून 2020 को भारत सरकार ने एक देश एक राशन की घोषणा करी थी यानी अब पुरे भारत में एक ही राशन होगा अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और आप का राशन कार्ड भी राजस्थान में बना हुआ हैं लेकिन अब आप किसी दूसरे राज्य में जाते हैं तो आप को इसी राशन कार्ड से वो सारी सुविधा मिलेगी जो आप को राजस्थान में मिल रही थी।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद