अपने बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन से कैसे बनाऊ || बाल आधार कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ता है || बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं || बच्चे के लिए आधार कार्ड कैसे आवेदन करें, Bacho ka Aadhar Banaye
Bachche Ka Aadhar Card Kaise Banaye: आधार कार्ड हम सभी भारतीयों का पहचान पत्र होता है इसलिए बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी को आधार बनवाना अनिवार्य है UIDAI जो भारत के सभी लोगों का फ्री में आधार कार्ड बनाती है UIDAI ने भारत के प्रत्येक राज्य में बच्चों का आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी है इसलिए इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अब हर माता-पिता अपने बच्चों का आधार कार्ड आसानी से बना सकते है और अपने फ़ोन से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है अपने बच्चों का आधार कार्ड।
नोट – आज हम बात करने वाले है कि भारत के वो माता-पिता जिनके बच्चों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है वो माता-पिता अपने बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बना सकते है यानी अब आप ऑनलाइन UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने बच्चों के लिए आधार कार्ड अप्लाई फॉर्म भर सकते है, Bachcho ka Aadhar online Kaise Apply Kare
बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये यह बताने से पहले मैं आप को कुछ बाते साफ़ कर देना चाहता हूँ
दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड को लेकर कई प्रकार की धोकाधड़ी हो जाती है इसलिए UIDAI ने आधार कार्ड को बनाने के लिए कुछ नियम बनाये है मैं सबसे पहले आप को इन नियमो के बारे में आप को कुछ जानकारी देना चाहता हूँ।
UIDAI दो केटेगरी में बच्चों का आधार कार्ड बनाती है #Bacho ka Aadhar Card Kaise Banaye
दोस्तों UIDAI एक सरकारी संस्था है इसलिए यह सभी बच्चों का आधार कार्ड बड़े ही ध्यान से बनाती है UIDAI ने बच्चों की उम्र के अनुसार आधार कार्ड बनाने के नियम बनाये है इन नियमों के अनुसार ही भारत के प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों का आधार बनवा सकते है यानी बाल आधार कार्ड बना सकते है और इन नियमों का उल्लंगन करके आप सिर्फ टाइमपास कर सकते है ना की बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं यह कर सकते है।
पहले वो बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से कम है
भारत में वो सभी बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से कम है उनका आधार कार्ड बनाना बेहद आसान है क्योंकि इस उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक विवरण नहीं लिया जाता है सिर्फ व्यक्तिगत विवरण लिया जाता है यानी जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है।
दूसरी केटेगरी में वो बच्चे आते है जिनकी उम्र 5 साल से 15 साल तक है
UIDAI के नियमों के अनुसार भारत के वो सभी बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से 15 साल के बिच में है उन सभी बच्चो का आधार कार्ड बनाने के लिए आधार सेवा केंद्र में बायोमेट्रिक विवरण लिया जाता है अगर आप के बच्चे की उम्र 5 से 15 के बिच में है और पहले से बाल आधार बना हुआ है तो आप के बच्चों का आधार कार्ड बनाना आप के लिए बांये हाथ के खेल हो जायेगा।
इसे भी पढ़े: अपने आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी फ्री में कैसे डाउनलोड करें
बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए कौनसे-कौनसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है
अभी मैंने बताया था कि UIDAI दो केटेगरी में बच्चों का आधार कार्ड बनाती है और इन दोनों केटेगरी के अनुसार आप के बच्चों के दस्तावेज लिए जाते है जब भी आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाते है तो आप के पास इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
5 से 15 साल तक के बच्चों का आधार बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बाल आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रमाण पत्र
- बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
- अपना बायोमेट्रिक विवरण जो आधार सेण्टर में लिया जायेगा
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाए
दोस्तों आप अपने बच्चों का आधार कार्ड इन दो तरीको से बहुत ही आसानी से बना सकते है जब भी आधार कार्ड बनाया जाता है तो UIDAI को दो तरह का विवरण देना पड़ता है यानी आधार कार्ड बनाने के लिए अपना व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण दर्ज करना पड़ता है आप अपने बच्चे का व्यक्तिगत विवरण अपने फोन से ऑनलाइन सबमिट कर सकते है लेकिन बायोमेट्रिक विवरण दर्ज करने के लिए आप को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा क्योंकि UIDAI अपने आधार सेवा केंद्र से ही नया आधार नामांकन सत्यापित करता है इसीलिए तो आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीको से बनाया जाता है, Baal Aadhar Card Kaise Banaye
बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये? Bachche ka Aadhar Card Online Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप भी अपने बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आप के पास एक फ़ोन होना चाहिए जिसमे नेट चलता हो, ताकि आप अपने फ़ोन में UIDAI का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सके, मैंने यहाँ निचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि कैसे आप अपने बच्चे के लिए ऑनलाइन आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है मैंने यहाँ जो स्टेप बताई है इन स्टेप्स से किसी भी उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड आवेदन कर सकते है।
इसे भी पढ़े: खोया हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें
स्टेप 1 अपने फ़ोन में UIDAI पोर्टल ओपन करें
- अपने फ़ोन में इंटरनेट चालू करिये
- गूगल ओपन करके UIDAI लिख कर सर्च करें
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर क्लिक करें
- अब आप के फ़ोन में UIDAI पोर्टल ओपन हो गया है
स्टेप 2 बच्चे के पिता का मोबाइल नंबर दर्ज करना
- बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में दूसरे विकल्प पर क्लिक करें
- आप इस पेज में बच्चे के पिता के मोबाइल नंबर दर्ज करें
- और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
- आप के मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को दर्ज करें
- अब आप Submit OTP & Proceed पर क्लिक करें
स्टेप 3 बच्चे का नाम और उम्र दर्ज करना
- लॉगिन करने के बाद New Enrollment पर क्लिक करें
- अपने बच्चे का नाम दर्ज करें जो उसके जन्म प्रमाण पत्र में है
- बच्चे की उम्र दर्ज करें जो जन्म प्रमाण पत्र में है
- अब जेंडर सेलेक्ट करें
- और अब आप सबमिट & प्रोसीड पर क्लिक करें
स्टेप 4 बच्चे का स्थाई पता दर्ज करना
- अब अगला पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी डिटेल दर्ज करें क्योंकि इसमें बच्चे के माता-पिता की डिटेल दर्ज करना है
- अब आप अपने आधार कार्ड एड्रेस दर्ज करें
- अब कॉन्टैक्ट डिटेल दर्ज करें
- दस्तावेज सेलेक्ट करें
- और अब सबमिट & प्रोसीड पर क्लिक करें
स्टेप 5 आधार फॉर्म को चेक करना
अब आप के सामने बच्चे का आधार कार्ड आवेदन करने का फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म को ध्यान से पढ़े और कुछ गलत हो तो edit पर क्लिक करके सही करे अन्यथा आप सबमिट पर क्लिक करें।
अब आप के बच्चे का आधार अप्लाई करने का फॉर्म Submit हो चूका है इसलिए आप इस एप्लीकेशन आईडी को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है और अपने आस-पास के किसी भी आधार सेण्टर जा कर इस आईडी को दिखा कर अपने बच्चे का बायोमेट्रिक विवरण दे सकते है और आधार कार्ड को वेरीफाई करवा सकते है।
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाये ऑफलाइन @Apply Aadhar Card for Child
दोस्तों आप अपने बच्चों का आधार कार्ड ऑफलाइन भी बहुत ही आसानी से बना सकते है ऑफलाइन का मतलब कि अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जा कर अपने बच्चे का आधार कार्ड अप्लाई करना, ध्यान रहे आधार सेवा केंद्र ही जाना होता है ना की ई मित्र सेण्टर,
नोट – भारत की हर गली मोहल्ले में UIDAI ने अपने आधार सेवा केंद्र खोल रखे है आप इनमें से किसी भी आधार सेवा केंद्र में जा सकते है अगर आप दूसरे स्टेट में रह रहे है तो भी अपने नजदीकी आधार केंद्र में जा कर अपने बच्चे का आधार बनवा सकते है आप को अपने मूल पते पर आ कर अपने बच्चे का आधार बनाने की कोई जरूरत नहीं है भारत का कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी आधार केंद्र में अपना आधार कार्ड बनवा सकता है अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस देखने के लिए इस पर क्लिक करें।
अगर आप भी अपने बच्चे का PVC आधार कार्ड बनाना चाहते है तो करें इन स्टेप को फॉलो
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता करें
- फिर अपने बच्चे को और उसके जन्म प्रमाण पत्र को अपने साथ लेके आधार केंद्र पधारे
- बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड भी ले कर जाए
- आधार केंद्र पहुँच कर आधार ऑपरेटर से मिलये
- आधार केंद्र ऑपरेटर को बोलिये कि आप को अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाना है
- फिर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और आप का आधार कार्ड ऑपरेटर को दीजिये
- अगर आप के बच्चे की उम्र 5 साल से ज्यादा है तो उसका बायोमेट्रिक विवरण लिया जायेगा
- बच्चे की सभी डिटेल देने के बाद लास्ट में स्लिप प्राप्त करें
- और अब आप अपने घर आ जाये क्योंकि आप के बच्चे का आधार कार्ड कुछ दिनों में आप के एड्रेस पर डाक के द्वारा आ जायेगा
15 साल की उम्र से अधिक बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाये
दोस्तों UIDAI के नियमों के अनुसार 15 से कम उम्र के व्यक्ति को बच्चे के रूप में माना जाता है और उसका आधार कार्ड भी बच्चे के नियम से बनाया जाता है लेकिन जैसे ही बच्चा 15 साल से अधिक उम्र का हो जाता है तो उसका बायोमेट्रिक विवरण फिर से अपडेट किया जाता है यानी उस बच्चे की आँखों का प्रिंट, उसके हाथो की अंगुलियों का प्रिंट और उसकी फोटो अपडेट की जाती है यह सब करना अनिवार्य है क्योंकि 15 साल की उम्र के बाद बच्चे के आधार कार्ड को आप के और मेरे आधार कार्ड के जैसा ही बनाया जाता है।
आप के बच्चे की उम्र 15 साल होने के बाद आप उसका आधार अपडेट करवाने के लिए ऊपर बताये दोनों तरीको से करवा सकते है या इस लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं: दोस्तों इस सवाल का उत्तर मैंने ऊपर बहुत ही अच्छे से दे दिया गया है मैंने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया है कि Bachcho ka Aadhaar Card Kaise Banaye, बच्चों का आधार बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए यह भी बताया है।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले
बच्चों के आधार से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब
प्रश्न. बच्चों के आधार कार्ड कहां बनते हैं?
उत्तर. दोस्तों बच्चों के आधार कार्ड UIDAI के द्वारा जारी आधार सेवा केंद्र में बनाये जाते है ये आधार सेवा केंद्र भारत की हर गली मोहल्ले में खोले जा चुके है अब आप भी अपने नजदीकी आधार केंद्र में जा कर अपने बच्चे का बाल आधार बना सकते है ध्यान रहे आधार कार्ड हमेशा आधार केंद्र में बनते है ना कि ई-मित्र या अन्य सेण्टर में,
प्रश्न. बच्चों के आधार कार्ड के लिए कितने पैसे लगते है?
उत्तर. बच्चों के आधार कार्ड के लिए आप का एक भी रुपया नहीं लगता है क्योंकि UIDAI भारत के हर व्यक्ति (बच्चा हो या बूढ़ा) का आधार कार्ड फ्री में ही बनाती है इसलिए आप भी अपने बच्चो का आधार कार्ड निःशुल्क बना सकते है और अगर कोई आधार सेवा केंद्र वाला आप से बच्चो के आधार बनाने के लिए पैसे मांगता है तो उसको बोलो की UIDAI के नियमों के अनुसार नए आधार नामांकन का कोई पैसा नहीं लगता है और फिर भी नहीं माने तो UIDAI ग्राहक सेवा नंबर(1947) पर उस केंद्र की तुरंत शिकायत करें।
प्रश्न. बाल आधार कार्ड कितने साल तक मान्य रहता है?
उत्तर. बाल आधार, नाम से ही पता चलता है कि बच्चों का आधार कार्ड है इसलिए UIDAI के नियनों के अनुसार बाल आधार दो तरह के होते है पहले – जिन बच्चों की उम्र 5 साल से कम है उन बच्चों का बाल आधार पांचवे जन्मदिन तक मान्य रहता है फिर आधार अपडेट करवाना पड़ता है और दूसरे – वो बच्चे जिनकी उम्र 5 से 15 साल के बिच में है उन बच्चों को अपने 15वें जन्मदिन के बाद अपने आधार में अपना बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाना अनिवार्य है।
प्रश्न. बच्चों का आधार कार्ड कब बनाया जाता है?
उत्तर. बच्चो का आधार कार्ड बच्चे के पैदा होने के बाद बनाया जाता है ना की माँ के पेट में, दोस्तों जब आप का बच्चा कुछ महीनों का हो जाये तो ऊपर बताये स्टेप को पढ़ कर अपने बच्चे का आधार कार्ड बना सकते है।
प्रश्न. बच्चे के आधार में बायोमेट्रिक विवरण कैसे अपडेट करवाए?
उत्तर. आसान है! बच्चे के आधार में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाना बेहद आसान है जैसे ही आप का बच्चा 5 साल से अधिक उम्र का हो जाता है तो आप बच्चे के आधार में उसका बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाने के लिए बच्चे का बाल आधार और बच्चे को अपने साथ लेकर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाए फिर आप के बच्चे के आधार को 5 मिनट में अपडेट कर दिया जायेगा और जब आप का बच्चा 15 से अधिक उम्र का हो जाता है तो भी आप को इसी तरह से अपने बच्चे के आधार को अपडेट करवाना होगा।
प्रश्न. क्या भारत के किसी भी राज्य में बच्चों का आधार कार्ड बना सकते है?
उत्तर. बिलकुल दोस्तों, आप क्या कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे का आधार कार्ड भारत के किसी भी राज्य से बना सकते है भलेही वह व्यक्ति किसी दूसरे राज्य का मूल निवासी हो, क्योंकि आधार कार्ड केंद्र सरकार के अंतर्गत बनता है ना की राज्य सरकार के अंतर्गत बनता है, Bacho ke Aadhar Card Kaise Banwaye
प्रश्न. क्या बच्चे का आधार बनाना जरुरी होता है?
उत्तर. बिलकुल दोस्तों, बच्चे का आधार कार्ड बनवाना भी उतना ही जरुरी है जितना की आप का आधार बनाना जरुरी है क्योंकि आधार कार्ड पहचान पत्र होता है और स्कूल एडमिशन के लिए भी आप के बच्चे का आधार कार्ड की जरूरत होती है।
प्रश्न. क्या अपने फ़ोन से बच्चे का बाल आधार बना सकते है?
उत्तर. जी हां, आप अपने फ़ोन से अपने बच्चे का आधार कार्ड बना सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है
प्रश्न. क्या बच्चो का आधार कार्ड बनाने के लिए पिता का आधार होना अनिवार्य है?
उत्तर. दोस्तों किसी भी बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए उस बच्चे के माता-पिता में से किसी भी एक के आधार कार्ड का होना अनिवार्य है यह कोई जरुरी नहीं है कि बच्चे के पिता का ही आधार कार्ड होना चाहिए।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद