10 ऐसे Mutual Funds जो दे रहे है शानदार रिटर्न – 2024 || Best Performing Mutual Funds in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते है कि भारत के अब तक के सबसे अच्छे परफॉर्म करने वाले म्युचुअल फण्ड कोनसे है उनके नाम क्या है, किस कंपनी के द्वारा चलाया जाता है, सालाना कितना रिटर्न देते है, आईये सब कुछ इस लेख के माध्यम से जानते है। 

सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले म्युचुअल फण्ड के नाम – Best Performing Mutual Funds

मेने यहाँ पर ऐसे म्युचुअल फंड्स के बारे में बताया है जो पिछले 10 सालों से लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे है यानी अपने निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रहे है और भविष्य में भी इनसे इसी प्रकार की उम्मीद की जा रही है। 

1. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फण्ड डायरेक्ट ग्रोथ 

  • The Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth एक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड है, इसमें निवेश करने पर रिस्क ज्यादा है लेकिन पैसे बढ़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहती है,
  • और हाँ, इसमें आप केवल 500 रूपए से SIP के द्वारा निवेश कर सकते है और लम्पसम निवेश भी 500 रूपए से ही कर सकते है। 
  • इस Mutual Fund ने पिछले 5 सालों में 26.4% का और 3 सालों में 35.3% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 23.8% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका 0.65% का Expense Ratio लगेगा और 15 दिनों के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (6,804.62Cr) का 96.8% पैसा इक्विटी में लगाए है और 3.2% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

2. क्वाण्ट इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड डायरेक्ट ग्रोथ 

  • The Quant Infrastructure Fund Direct Growth एक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड है इस में रिस्क बहुत ज्यादा रहती है
  • और इसमें आप SIP के द्वारा कम से कम 1000 रूपए से निवेश कर सकते है और लम्पसम इन्वेस्टमेंट के लिए आपको कम से कम 5000 रूपए निवेश करने पड़ेंगे।
  • इस फण्ड ने पिछले 5 सालों में 31.96% का और 3 सालों में 39.82% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 18.6% का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका Expense Ratio 0.77% लगेगा और 3 महीनो के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 0.50% लगेगा।
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (1,322Cr) का 97.6% पैसा इक्विटी शेयर में और 1.9% पैसे डेट (Debt) में लगाए है और केवल 0.5% पैसा ही अपने पास कॅश रखा है।

इसे भी पढ़े: म्युचुअल फण्ड क्या है (Mutual Fund), कैसे करें इन्वेस्ट, सम्पूर्ण जानकारी 

3. कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकनोमिक रिफार्म फण्ड 

  • The Kotak Infrastructure and Economic Reform Fund Direct Growth एक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड है, इसमें निवेश का जोखिम ज्यादा रहता है लेकिन पैसे बढ़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहती है,
  • और हाँ इसमें आप केवल 100 रूपए से SIP के द्वारा निवेश कर सकते है और लम्पसम निवेश भी 100 रूपए से ही कर सकते है।
  • इस Mutual Fund ने पिछले 5 सालों में 24.1% का और 3 सालों में 35.3% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 18.7% का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है।
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका Expense Ratio 0.75% लगेगा और 90 दिनों के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (1235.19Cr) का 94.2% पैसा इक्विटी में लगाए है और 5.8% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

4. क्वाण्ट स्मॉल कैप फण्ड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ 

  • The Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth एक स्मॉल कैप इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड है इसमें निवेश करने पर पैसा डूबने का जोखिम बहुत ज्यादा रहता है लेकिन निवेशित पैसा कई गुना बढ़ने की संभावना भी उतनी ही अधिक होती है। 
  • और हाँ, इस फण्ड में आप कम से कम 1,000 रूपए से SIP के द्वारा इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन लम्पसम इन्वेस्टमेंट कम से कम 5,000 रूपए से ही कर सकते है। 
  • इस म्युचुअल फंड ने पिछले 5 वर्षो में 34.56% का और 3 वर्षो में 45.77% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 19.2% का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका Expense Ratio 0.77% लगेगा और एक साल के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (13001.83Cr) का 94.8% पैसा इक्विटी में और 0.7% पैसा debt में लगाए है और यह फण्ड 1.5% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

5. टाटा स्मॉल कैप फण्ड डायरेक्ट ग्रोथ 

  • The Tata Small Cap Fund Direct Growth एक स्मॉल कैप इक्विटी फण्ड है इसमें निवेश करने पर पैसा डूबने का जोखिम बहुत ज्यादा रहता है लेकिन निवेशित पैसा कई गुना बढ़ने की संभावना भी उतनी ही अधिक होती है। 
  • और हाँ, इस फण्ड में आप कम से कम 100 रूपए से SIP के द्वारा इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन लम्पसम इन्वेस्टमेंट अभी तक not supported है।
  • इस म्युचुअल फंड ने पिछले 5 वर्षो में 27.98% का और 3 वर्षो में 36.53% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 27.9% का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका Expense Ratio 0.31% लगेगा और एक साल के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर आपकी कुल इन्वेस्टमेन्ट के 12% से अधिक पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (5,819 Cr) का 98.5% पैसा लगाए है और यह फण्ड 1.5% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

6. आदित्या बिड़ला सन लाइफ PSU इक्विटी फण्ड 

  • The Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund Direct Growth एक इक्विटी म्युचुअल फण्ड है, इस फण्ड को लॉन्च हुए अभी 5 साल भी पुरे नहीं हुए है, इसमें निवेश करना थोड़ा रिस्की है लेकिन रिटर्न काफी अच्छा मिल सकता है। 
  • और हाँ, इस फण्ड में आप कम से कम 500 रूपए से SIP के द्वारा इन्वेस्ट कर सकते है और लम्पसम इन्वेस्टमेंट 500 रूपए से ही कर सकते है। 
  • इस म्युचुअल फंड ने पिछले 3 वर्षो में 41.09% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 31.10% का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका Expense Ratio 0.67% लगेगा और 30 दिनों के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (1937 Cr) का 91.2% पैसा इक्विटी में लगाए है और यह फण्ड 8.8% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

7. HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फण्ड इक्विटी प्लान 

  • The HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan Direct Growth एक सलूशन ओरिएंटेड म्यूच्यूअल फण्ड है, इसमें निवेश करना थोड़ा रिस्की है लेकिन रिटर्न काफी अच्छा मिल सकता है और आपकी रिटायरमेंट को सुरक्षित रख सकता है। 
  • और हाँ, इस फण्ड में आप 100  रूपए से ही SIP के द्वारा इन्वेस्ट कर सकते है और लम्पसम इन्वेस्टमेंट भी 100 रूपए से ही कर सकते है। 
  • इस म्युचुअल फंड ने पिछले 5 वर्षो में 22.33% का और 3 वर्षो में 27.51% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 21.66% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका Expense Ratio 0.70% लगेगा और फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load नहीं लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (4,378 Cr) का 89.8% पैसा इक्विटी में लगाए है और यह फण्ड 10.2% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 
  • इस फण्ड में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है। 

8. ICICI प्रुडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्ट ग्रोथ 

  • The ICICI Prudential Infrastructure Fund Direct Growth एक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड है, इसमें निवेश करने पर रिस्क ज्यादा है लेकिन पैसे बढ़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहती है। 
  • और हाँ, इसमें आप केवल 100 रूपए से SIP के द्वारा निवेश कर सकते है लेकिन लम्पसम निवेश 5000 रूपए से ही कर सकते है। 
  • इस Mutual Fund ने पिछले 5 सालों में 25.61% का और 3 सालों में 39.66%% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 16.9% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका 1.29% का Expense Ratio लगेगा और 15 दिनों के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (3693 Cr) का 91.3% पैसा इक्विटी में और 6.6% डेट में लगाए है और 1.1% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

इसे भी पढ़े: इक्विटी म्युचुअल फण्ड क्या है (Equity Fund), कितने प्रकार, पूरी जानकारी 

9. निप्पोन इंडिया पावर & इंफ़्रा फण्ड 

  • The Nippon India Power & Infra Fund Direct Growth एक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड है, इसमें निवेश करने पर रिस्क ज्यादा है इसलिए पैसे बढ़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहती है। 
  • और हाँ, इसमें आप केवल 100 रूपए से SIP के द्वारा निवेश कर सकते है लेकिन लम्पसम निवेश 5000 रूपए से ही कर सकते है। 
  • इस Mutual Fund ने पिछले 5 सालों में 24.36% का और 3 सालों में 36.71% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 15.53% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका 1.27% का Expense Ratio लगेगा और एक महीने के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (3461 Cr) का 93.8% पैसा इक्विटी में लगाए है और 6.2% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

10. निप्पोन इंडिया ग्रोथ फण्ड 

  • The Nippon India Growth Fund Direct Growth एक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड है, इसमें निवेश करने पर रिस्क ज्यादा है लेकिन पैसे बढ़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहती है। 
  • और हाँ, इसमें आप केवल 100 रूपए से SIP के द्वारा निवेश कर सकते है और लम्पसम निवेश भी 100 रूपए से ही कर सकते है। 
  • इस म्युचुअल फण्ड ने पिछले 5 सालों में 25.6% का और 3 सालों में 30.6% का शानदार रिटर्न दिया है और वैसे अब तक का सालाना 19.2% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 
  • इस फण्ड में निवेश करने पर आपका 0.83% का Expense Ratio लगेगा और एक महीने के अंदर ही फण्ड से पैसा निकालने पर Exid Load 1% लगेगा। 
  • इस फण्ड ने अपने पुरे फण्ड साइज (23,495 Cr) का 98.6% पैसा इक्विटी में लगाए है और 1.4% पैसा अपने पास कॅश रखता है। 

नोट – साल 2024 तक  इन सभी म्युचुअल फंड्स का बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है इसलिए उम्मीद करते है कि साल 2024 में और आने वाले सभी वर्षो में भी अच्छा प्रदर्शन करें, आप इन सभी Mutual Fund में निवेश कर सकते है। 

इसे भी पढ़े: हाइब्रिड फण्ड क्या है (Hybrid Fund), सम्पूर्ण जानकारी 

What is the Best Performing Mutual Fund in Hindi

ऐसे म्युचुअल फंड्स जो लगातार हर साल 15% से ज्यादा रिटर्न देवे जिनका एक्सपेंस रेश्यो और एसिड लोड बहुत ही कम हो और जिनमें कम से कम 100 रुपये से भी निवेश कर सकते है जो शेयर मार्केट के बड़े-बड़े उतर-चढ़ाव में भी अपनी ग्रोथ को बरकरार कर सकते है ऐसे म्युचुअल फण्ड बेस्ट परफॉर्मिंग म्युचुअल फण्ड कहलाते है। 

अच्छा परफॉर्म करने वाले लार्ज कैप म्युचुअल फण्ड 

मेने यहाँ पर उन सभी लार्ज कैप फण्ड या ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स को जिनको लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड किया जा सकता है और उनसे शेयर मार्किट से भी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सके, उनके बारे में बताया है। 

Fund Name Yearly Return % Invest by SIP
Nippon India Large Cap Fund 16.72% yes, 100
ICICI Prudential Bluechip Fund 16.10% yes, 100
Canara Robeco Bluechip Equity Fund 15.31% yes, 100
SBI Bluechip Direct Plan Growth 15.84% yes, 500
Mirae Asset Large Cap Fund 16.85% yes, 500

ऐसे मिड-कैप म्युचुअल फण्ड जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है 

यहाँ पर कुछ ऐसे मिड कैप म्युचुअल फंड्स के नाम बताये गए है जो अब तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा अपने निवेशकों को शानदार सालाना रिटर्न दे रहे है। 

Fund Name Yearly Return % Invest by SIP
Motilal Oswal Midcap Fund 23.87% yes, 500
SBI Magnum Midcap Direct Plan 20.48% yes, 500
HDFC Midcap Opportunites Direct Plan 21.61% yes, 100
Quant Midcap Fund 19.05% yes, 1000
Kotak Emerging Equity Fund 20.98% yes, 100

Best Performing Small Cap Mutual Funds

Fund Name Yearly Return % Invest by SIP
Axis Small Cap Fund 25.28% yes, 100
Tata Small Cap Fund 27.85% yes, 100
Nippon India Small Cap Fund 27.10% yes, 100
Kotak Small Cap Fund 21.21% yes, 100
Quant Small Cap Fund 19.17% yes, 1000

सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स फण्ड 

Fund Name Yearly Return % Invest by SIP
UTI Nifty 50 Index Fund 13.29% yes, 500
Bandhan Nifty 50 Index Fund 13.43% yes, 100
ICICI Prudential Nifty 50 Index Direct Plan 13.37% yes, 100
HDFC Index S&P BSE Sensex Direct Plan 13.61% yes, 100
UTI Nifty Next 50 Index Fund 13.13% yes, 500

Note – यहाँ पर जो भी जानकारी दी गई है वह जानकारी groww वेबसाइट के अनुसार दी गई है, इसलिए आप भी किसी भी म्युचुअल फण्ड में निवेश करने से पहले एक बार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक अवश्य करें। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top