क्या आपका आधार कार्ड खोया गया है और आपको अपना आधार नंबर भी याद नहीं है लेकिन आप अपना आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो आप इस तरीके से बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड निकाल सकते है और इसके लिए आपको किसी भी आधार सेवा केंद्र भी नहीं जाना पड़ेगा और ना ही आपको कोई पैसा देना पड़ेगा, Bina Aadhar Number ke Khoya hua Aadhar Card Kaise Nikale
खोये हुए आधार कार्ड को बिना आधार नंबर के प्राप्त करने के लिए क्या-क्या चाहिए
- आपके पास एक फोन या लेपटॉप या टेबलेट होना चाहिए
- आपके डिवाइस में इंटनेट कनेक्शन होना चाहिए
- आपके आधार आईडी कार्ड पर लिखा हुआ आपका नाम और जन्मतिथि पता होनी चाहिए
- आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए
- हो सके तो एनरोलमेंट आईडी नंबर भी होने चाहिए
- अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो एनरोलमेंट आईडी नंबर होना चाहिए
आधार नंबर की कोई जरूरत नहीं, अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो ऐसे प्राप्त करें – Bina Aadhar Number ke Khoya hua Aadhar Card Kaise Nikale
दोस्तों भारत सरकार ने ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)’ नामक एक सरकारी संस्था बनाई है इस संस्था के माध्यम से भारत सरकार प्रत्येक नागरिक के लिए फ्री में आधार कार्ड बनाती है और पुरे भारत में आधार कार्ड से सम्बंधित जितनी भी ऑनलाइन सुविधा दी जाती है वो सभी इसी Uidai के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दी जाती है इसलिए अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप यूआईडीएआई संस्था के नियमों के अनुसार अपना Aadhar Card इन दो तरीको से प्राप्त कर सकते है पहला – अपने नाम और जन्मतिथि से अपना खोया हुआ आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करना और दूसरा तरीका – एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत आधार आईडी कार्ड के लिए ऑर्डर करना और डाक द्वारा अपने घर पर ही प्राप्त करना, इन दोनों ही तरीको के बारे में मेने निचे विस्तार से बताया है कि कैसे आधार नंबर के बिना अपना आधार कार्ड निकाले।
नोट – इनमे पहला तरीका बिलकुल फ्री है और लेकिन दसरे तरीके के लिए 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे तभी आपका आधार कार्ड डाक द्वारा आपके घर के एड्रेस पर भेजा जायेगा
बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले
दोस्तों यह पहला तरीका है इसके अनुसार आप अपने खोये हुए आधार कार्ड को बिलकुल फ्री में प्राप्त कर सकते है मतलब कि आपका आधार कार्ड खो गया है और साथ ही आप अपने आधार नंबर भी भूल गए है तो ऐसी स्तिथि में Uidai संस्था के नियमों के अनुसार अपने नाम से अपना खोये हुए आधार कार्ड को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड किया जाता है Khoya hua Aadhar Card bina Aadhar Number ke Kaise Download kare,
Step 1. Uidai का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना
- आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल या किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके ‘Uidai Gov In’ लिखे और सर्च करें
- फिर आपके सामने जो रिजल्ट ओपन होंगे उनमे से सबसे ऊपर वाली लिंक “Uidai – https://uidai.gov.in/” पर क्लिक करके यूआईडीएआई संस्था का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है
- या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Uidai का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है
Step 2. रिट्रीव लॉस्ट यूआईडी विकल्प सेलेक्ट करना
- अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था वेबसाइट ओपन हुई है यहाँ पर आप English भाषा के ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज ओपन करें फिर इस पेज में आप ‘Aadhaar Services’ सेक्शन पर क्लिक करें और फिर ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विकल्प पर क्लिक करें
Step 3. अब पहले ‘नया आधार नंबर’ निकालना
- अब आपके सामने My Aadhaar पोर्टल में ‘रिट्रीव ईआईडी/आधार नंबर’ का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप ‘Aadhaar Number’ विकल्प सेलेक्ट करें
- फिर आप अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके आधार कार्ड से लिंक है
- अब आप यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस OTP को यहाँ इस पेज में दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर सरकारी संस्था Uidai ने एक मैसेज सेंड किया है जिसमे आपके ‘आधार नंबर’ होंगे
Step 4. अब ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प सेलेक्ट करना
- अब आप Uidai संस्था के ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज को फिर से ओपन करें और इस बार गेट आधार सेक्शन में ‘Download Aadhar’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर My Aadhaar पेज ओपन होगा जिसमे फिर से ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प सेलेक्ट करें
- अब आप ‘Aadhar Number’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने आधार नंबर (जो मैसेज में प्राप्त हुए) और कैप्चा कोड दर्ज करें
- फिर आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ इस पेज में दर्ज करके सीधा ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें
Step 5. अपने आधार की पीडीऍफ़ फाइल ओपन करना
- जैसे ही आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में आपके आधार कार्ड की पासवर्ड से सुरक्षित पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगी
- इसलिए इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए हमारे नाम और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में लगाना पड़ेगा
- पीडीऍफ़ पासवर्ड – आपके आधार कार्ड पर आपका नाम और जन्मतिथि लिखी हुई है उस नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल लिखे और फिर सबमिट पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में आपके आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी।
नोट – दोस्तों भारत के किसी भी राज्य में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपना खोया हुआ आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के ऑनलाइन निकाल सकता है यानी इस तरीके से आप कभी भी और कहीं पर भी अपना खोया हुआ आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, एड्रेस और मोबाइल नंबर कैसे बदले घर बैठे
खोये हुए आधार कार्ड को बिना आधार नंबर के पीवीसी फॉर्मेट में कैसे निकाले
दोस्तों जब भी हमारा आधार कार्ड खो जाता है गुम जाता है तो सरकारी संस्था Uidai अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करके अपने घर मंगवाने की सुविधा भी देता है यानी आप Uidai वेबसाइट से अपना खोया हुआ आधार कार्ड फिर से PVC फॉर्मेट पर प्रिंट करवा सकते है और फिर डाक विभाग द्वारा यूआईडीएआई आपके आधार कार्ड को आपके घर भेज देती है लेकिन इस पूरी प्रोसेस के लिए आपको 50 खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि आधार पीवीसी कार्ड की सुविधा के लिए 50 रूपए चार्ज लिया जाता है।
एटीएम के जैसा मजबूत आधार पीवीसी कार्ड कैसे प्राप्त करें – Lost Aadhar PVC Card Kaise Nikale
आपका Aadhar Card खो जाता है लेकिन आपके पास आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी नंबर है तो फिर अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपने लिए आधार PVC कार्ड मंगवा सकते है और अगर आपका आधार गुम जाता है और साथ ही आप अपने आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर भी भूल जाते है तो इस स्तिथि में आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होने ही चाहिए तभी आप अपना आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते है क्योंकि सबसे पहले आपको अपने आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Uidai से आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करनी पड़ेगी और फिर इन Aadhar Number/Enrollment Id से आप अपना आधार PVC कार्ड निकाल सकते है, Khoya hua Aadhar PVC Card Kiase Nikale
Step 1. Uidai संस्था का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना
- आप अपने फ़ोन में गूगल ओपन करके ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें
- फिर आप जो रिजल्ट ओपन हुए है उनमे सबसे ऊपर वाली लिंक “UIDAI” पर क्लिक करके संस्था का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है
- या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी अपने फ़ोन में Uidai का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है
Step 2. आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करना
- Uidai पोर्टल के होम पेज पर ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में आप ‘आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना नाम, मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है और कैप्चा कोड दर्ज करें
- फिर आप Send OTP पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके Submit पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी दिया हुआ है
Step 3. अब ‘आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प सेलेक्ट करना
- अब आप फिर से पोर्टल के होम पेज पर जाइये और इस बार ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने My Aadhaar पेज ओपन होगा जिसमे फिर से ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ बॉक्स पर क्लिक करके अपने आधार नंबर (जो मैसेज में प्राप्त हुए) और कैप्चा कोड दर्ज करें
- अब आप ‘माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपने वाले किसी भी एक मोबाइल नंबर को दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें
- फिर आपके इन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको यहाँ इस पेज में दर्ज करके Submit पर क्लिक करें
Step 4. मेक पेमेंट विकल्प सेलेक्ट करना
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा जिसमे आप Okay पर क्लिक करके ‘Make Payment’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप किसी भी एक Payment Option को सेलेक्ट करके सरकारी संस्था Uidai को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- फिर आप स्लिप डाउनलोड करें क्योंकि इस स्लिप में आपके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए SRN संख्या दी जाती है इस संख्या को लिख लीजिये इससे आप अपने Aadhar Pvc Card का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है
नोट – दोस्तों भारत का कोई भी नागरिक चाहे वह किसी भी राज्य का निवासी हो सकता है बिलकुल इसी तरह से ऑनलाइन अपने फ़ोन से Uidai पोर्टल के माध्यम से अपने लिए अपना खोया हुआ आधार कार्ड पीवीसी फॉर्मेट में बनवा सकता है।
Khoya hua Aadhar Card bina Aadhar Number ke Kaise Nikale: दोस्तों मेने ऊपर सरकारी संस्था के नियमों के अनुसार वो दोनों तरीके बताये है जिनके माध्यम से आप अपने खोये हुए आधार कार्ड को ऑनलाइन घर बैठे-बैठे प्राप्त कर सकते है यानी मेने ऊपर बेहतरीन तरीके से बताया है कि बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले पीडीऍफ़ फॉर्मेट और PVC फॉर्मेट दोनों के बारे में बताया है।
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब
मेरे पास एनरोलमेंट नंबर है लेकिन मेरे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड निकाल सकता हूँ ?
जी हाँ आप अपना आधार कार्ड निकाल सकते है अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप अपने एनरोलमेंट नंबर से अपना Aadhar Card ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है बिलकुल ऐसे ही
Enrollment Number se Khoya hua Aadhar Card Kaise Nikale, एनरोलमेंट नंबर से खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले ?
आप अपने फ़ोन में Uidai का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें > फिर आप Get Aadhaar सेक्शन में ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें > अब अगल पेज में फिर से Order Aadhar PVC Card विकल्प को सेलेक्ट करें > फिर आप Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करके अपना एनरोलमेंट आईडी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें > अब आप माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें > फिर आप सेंड ओटीपी पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा इसे यहाँ दर्ज करें > अब आप Submit पर क्लिक करके Make Payment पर क्लिक करें > फिर आप 50 ट्रांसफर करे > और इस प्रकार आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर हो जायेगा
खोया हुआ आधार कार्ड निकालने में कितना खर्चा आता है ?
दोस्तों खोया हुआ आधार कार्ड निकालने के लिए Uidai दो रास्ते देती है जिनमे पहले रास्ते के अनुसार आप अपने खोये हुए आधार कार्ड को डाउनलोड करते है यह तरीका बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट है और दूसरा रास्ता जिसके अनुसार आप खोये हुए आधार कार्ड को PVC फॉर्मेट में ऑर्डर करते है इस तरीके के लिए आपको 50 रूपए ऑनलाइन देने होते है लेकिन इससे आपको एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत और सुरक्षित आधार पीवीसी कार्ड मिलता है।
मेरा आधार कार्ड खो गया है लेकिन मेरे पास आधार नंबर है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकता हूँ ?
जी हाँ, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है लेकिन आपके पास आधार नंबर है तो आप अपना आधार कार्ड फ्री में ऑनलाइन अपने फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ उन्ही व्यक्तियों के लिए है जिनके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होते है इसलिए अगर आपके मोबाइल नंबर लिंक है तभी आप अपना आधार कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
मेरा आधार आईडी कार्ड गुम हो गया है और आधार से मोबाइल नंबर भी जुड़े हुए नहीं है तो क्या मुझे मेरा आधार कार्ड मिल सकता है अगर हाँ, तो कैसे ?
जी हाँ, आपको आपका आधार कार्ड मिल सकता है लेकिन तभी जब आपके पास आपके आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर है तो आप अपने आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी से अपने लिए आधार कार्ड को पीवीसी फॉर्मेट पर प्रिंट करवा कर मंगवा सकते हो यानी अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपके पास सिर्फ एक ही रास्ता बचता है पीवीसी कार्ड के रूप में अपने आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए और इस तरीके के बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है।
खोया हुआ आधार कार्ड आधार नंबर से कैसे डाउनलोड करें ?
- अपने फ़ोन में Uidai पोर्टल का होम पेज ओपन करें
- फिर आप गेट आधार केटेगरी के डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप माय आधार कार्ड पेज में फिर से डाउनलोड आधार बॉक्स पर क्लिक करें
- फिर आप अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
- अब आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करें
- फिर आपके फ़ोन में पासवर्ड से सुरक्षित आधार कार्ड कि पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी इस फाइल के पासवर्ड यह है
खोये हुए आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड क्या होते है ?
खोये हुए आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड बहुत ही सरल होते है मतलब की आपके आधार आईडी कार्ड में आपका नाम और जन्मतिथि लिखी हुई है इन दोनों को इस तरह से मिला कर लिखने से आपके आधार पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड बन जाते है जैसे – माना आपका नाम मुकेश (Mukesh) है और आपकी जन्मतिथि (15/8/1947) है इसलिए आप अपने नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल लिखनी है बिलकुल ऐसे ही ‘MUKE1947’
आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी कैसे निकाले ?
अगर आप भी अपने आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर ऑनलाइन देखना चाहते है या चेक करना चाहते है या इन्हे ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आप इस तरीके से तुरंत अपने Aadhar Number/Enrollment Id नंबर निकाल सकते है
- स्टेप 1. अपने फ़ोन में Uidai का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- स्टेप 2. फिर आप Get Aadhaar सेक्शन में ‘रिट्रीव लॉस्ट फॉरगॉटन ईआईडी/यूआईडी’ विकल्प पर क्लिक करें
- स्टेप 3. फिर आप किसी भी एक ‘आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी’ विकल्प को सेलेक्ट करें
- स्टेप 4. फिर आप अपना पूरा नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें
- स्टेप 5. अब आप Send OTP पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
- स्टेप 6. अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा इस मैसेज में Uidai संस्था ने आपके आधार नंबर / एनरोलमेंट आईडी सेंड करी है
SRN और AWB नंबर क्या होता है ?
SRN वो होता है जब आप अपने लिए सरकारी संस्था Uidai के पोर्टल के माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करते है तो Uidai संस्था आपको अपने Aadhar PVC Card का स्टेटस देखने के लिए SRN देता है इससे आप यह पता लगा सकते है कि आपका आधार कार्ड अभी तक PVC फॉर्मेट पर प्रिंट हुआ है या नहीं, और AWB नंबर वो होता है जब Uidai संस्था आपके आधार पीवीसी कार्ड को प्रिंट करके आपके घर पर भेजने के लिए डाक विभाग को सौंपता है तो डाक विभाग की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर AWB नंबर दिया जाता है इन नंबर से आप अपना पार्सल (Aadhar PVC Card) को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है यानी आप AWB नंबर से यह पता कर सकते है कि आपका पार्सल अभी तक कहाँ पहुंचा है और कितने दिन में आपके पास आ जायेगा।
एनरोलमेंट आईडी क्या होती है ?
एनरोलमेंट आईडी का मतलब नामांकन संख्या होता है यह हमारे आधार नंबर की तरह ही सबसे यूनिक होती है जब हम आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है या बने हुए आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाते है तो Uidai संस्था के नियमों के अनुसार हमें एक स्लिप दी जाती है स्लिप में एनरोलमेंट आईडी नंबर लिखे हुए होते है इन नंबर से हम आधार कार्ड से सम्बंधित कई सारे काम कर सकते है यानी हम इन्हे आधार नंबर के स्थान पर यूज़ कर सकते है।
मेरे आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं अपने लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकता हूँ अगर हाँ, तो कैसे ?
जी हाँ, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप अपने लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते है
- सबसे पहले आप Uidai वेबसाइट ओपन करके ‘गेट आधार’ सेक्शन में ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें
- फिर आप अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड’ पर क्लिक करें
- अब आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
- फिर आप सबमिट पर क्लिक करके मेक पेमेंट पर क्लिक करें और Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- फिर आपका आधार कार्ड पीवीसी फॉर्मेट पर प्रिंट करके डाक द्वारा आपके घर भिजवा दिया जायेगा।
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने में कितना खर्चा आता है ?
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने में सिर्फ और सिर्फ 50 रूपए का खर्चा आता है लेकिन तभी जब आप Uidai के ऑनलाइन पोर्टल से पीवीसी कार्ड ऑर्डर करते है।
खोया हुआ आधार कार्ड एनरोलमेंट आईडी से कैसे डाउनलोड करें ?
Uidai Webiste > Get Aadhaar > Download Aadhaar > Enrollment Id सेलेक्ट > एनरोलमेंट आईडी नंबर और कैप्चा दर्ज > क्लिक Send OTP > आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसे दर्ज करें > क्लिक Verify & Download > अब आपके फ़ोन में खोया हाउ आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है > इस प्रकार है आपके प्रश्न का उत्तर ‘बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले’