आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए नया तरीका यह है – Aadhar Card Status Check Kaise kare 2024

क्या आप भी अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक करना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में UIDAI वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन किया हुआ, अपडेट किया हुआ, PVC कार्ड या और किसी अन्य बदलाव कराने पर आधार कार्ड स्टेटस ऐसे चेक कर सकते है, Aadhar Card Status Kaise Check Karen

चेक आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन Check Aadhar Status:- दोस्तों आप ने अपने लिए या अपने परिवार के सदस्यों के लिए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया हो या फिर अपने आधार कार्ड को अपडेट किया हो जैसे – नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, आँखों का प्रिंट, मोबाइल नंबर, अंगुलियों का प्रिंट आदि, आप दोनों ही स्तिथि में अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है यानी अब आप अपने आधार कार्ड के बारे में सब कुछ ऑनलाइन जान सकते है कि आप का आधार कार्ड अभी तक UIDAI द्वारा सत्यापित हुआ है या नहीं, और आपने आधार में जो अपडेट कराया था वो हुआ है या नहीं, मतलब आप अपने आधार कार्ड का हाल ही का विवरण ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है। 

आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे #Aadhar Card Kaise Check kare

आधार कार्ड को UIDAI द्वारा भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए फ्री में जारी किया जाता है आधार कार्ड में आपका व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण होता है इसलिए Aadhar Card आपके सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन जाता है UIDAI संस्था एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही बार आधार नामांकन करता है और एक बार नामांकन होने के बाद आप अपने लिए दुबारा आधार कार्ड आवेदन नहीं कर सकते है लेकिन हाँ, आप किसी भी प्रकार का अपने आधार आईडी कार्ड में कोई भी बदलाव जरूर करवा सकते है और फिर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस कई सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीको से देख सकते है इसीलिए आज में आपको 5 तरीके बताने वाला हूँ इन तरीको से आप ऑनलाइन/ऑफलाइन चेक आधार कार्ड स्टेटस कर सकते है। 

नोट – जब भी आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम, फोटो, जन्म तारिक, एड्रेस, जेंडर, माता-पिता का नाम और अपना बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करते है तब भी आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। 

आधार कार्ड चेक ऑनलाइन URN के द्वारा

जी हां मेरे प्यारे दोस्तों! अगर आप ने अपने आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट कराया है जैसे – नाम, फोटो, जन्म तारिक, एड्रेस, जेंडर, माता-पिता का नाम और अपना बायोमेट्रिक विवरण, और अब आप देखना चाहते है कि ये सभ आपके आधार कार्ड में अपडेट हुआ है या नहीं, यानी अब आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है, जब भी आप आधार सेण्टर से अपने आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करते हैं तो UIDAI द्वारा आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर URN (Update Request Number) भेजा जाता है और आधार सेण्टर के द्वारा एक स्लिप भी दी जाती है जिसमे भी URN लिखे हुए होते है इस URN से आप अपने अपडेट आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है|

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये -www.Uidai.Gov.In
  • और अब वेबसाइट के होम पेज पर Update Aadhaar श्रेणी में Check Aadhaar Update Status पर क्लीक करें।
  • अब आपके सामने ये पेज ओपन हुआ हैं इसमें आप अपने 28 अंको का URN नंबर दर्ज करें, यानी 14 अंको का URN, 8 अंको का तारीख और 6 अंको का टाइम। 

आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए नया तरीका यह है - Aadhar Card Status Check Kaise kare

  • अब दिया गया कैप्चा भी दर्ज करें। 
  • अब आप Submit पर क्लिक करें और फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा। 
  • अगर सबमिट पर क्लिक करने के बाद Completed लिखा हुआ हैं तो अपने अपने आधार कार्ड में जो भी अपडेट करवाया था वह अपडेट हो गया है और अगर आपने नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, फोटो आदि अपडेट करवाया है तो आपका आधार कार्ड डाक द्वारा आपके घर पर पहुँचा दिया जायेगा लेकिन अभी तुरंत आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड करके अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है। 
  • और अगर Proceed लिखा हुआ है तो अभी तक आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है इसलिए आप कुछ दिनों को और इन्तजार करें। 

आधार कार्ड स्टेटस चेक करना है एनरोलमेंट ID नंबर से

जब आप एक बार अपने लिए आधार कार्ड आवेदन कर देते है और आपका आवेदन UIDAI द्वारा सत्यापित होने के बाद आपको एक acknowledgment slip दी जाती है इस स्लिप पर 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर होता है और आवेदन की 6 अंको का समय और 8 अंको का तारिक होती है इसलिए आप इन 28 अंको की एनरोलमेंट नंबर (नामांकन संख्या) से अपने आधार कार्ड की स्तिथि ऑनलाइन चेक कर सकते है

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में UIDAI संस्था का myAadhaar पोर्टल ओपन करें – www.myaadhaar.Uidai.Gov.In
  • और अब पोर्टल के होम पेज पर Check Enrollment & Update Status पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप 28 अंको की एनरोलमेंट Id दर्ज करें, यानी 14 अंको की नामांकन संख्या, 8 अंको का तारीख और 6 अंको का टाइम। 

आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए नया तरीका यह है - Aadhar Card Status Check Kaise kare

  • इसके बाद दिया हुआ Captcha दर्ज करें। 
  • अब आप Submit पर क्लिक करें और फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हो जाएगी जिसे आप चेक कर सकते है।

आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर

जब आप ने आधार कार्ड आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म भरा था तब आप ने अपने मोबाइल नंबर भी इस फॉर्म में भरे थे अब आप इन मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड की स्तिथि चेक कर सकते है|

1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर से 51969 पर एक SMS Send करिये|

2. आप को SMS में सिर्फ ये लिखना है “UID STATUS <14 digit enrolment number>”

3. अब आप को UIDAI द्वारा एक SMS प्राप्त होगा| इस SMS में ये लिखा हो सकता है|

  • अगर आप का आधार कार्ड UIDAI द्वारा सत्यापित हो गया है तो आप को SMS में आप के आधार कार्ड नंबर प्राप्त होगा|
  • और अगर आप का आधार कार्ड अभी तक UIDAI द्वारा सत्यापित नहीं हुआ है तो आप के आवेदन आधार कार्ड की वर्तमान स्तिथि भेजी जाएगी|

इंडिया पोस्ट ट्रैकिंग आधार कार्ड डिलीवरी स्टेटस

जब आप के आधार कार्ड का नामांकन UIDAI द्वारा सत्यापित कर दिया जाता है और आप के आधार कार्ड को आप के एड्रेस पर भेजने के लिए डिस्पैच कर दिया जाता है यानि 1 – 2 महीने के अंदर इंडिया पोस्ट के द्वारा आप के आधार कार्ड को आप के घर पहुंचा दिया जायेगा|

जब आप के आधार कार्ड को डिस्पैच किया जाता है तो आप के आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है इस SMS में आप के आधार कार्ड को ट्रैक करने के लिए ID number दिया जाता है इसलिए अगर आप चाहे तो इंडिया पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड वितरण स्थिति की जांच कर सकते हैं

  • अब आप सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
  • अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप Track N Trace का ऑप्शन देख सकते है|
    इंडिया पोस्ट ट्रैकिंग आधार कार्ड डिलीवरी स्टेटस
  • अब आप Consignment पर क्लिक करे और अपनी Track ID Number दर्ज करे
  • अब आप दिए गए कैप्चा को दर्ज करे
  • अब आप Track Now पर क्लिक कर सकते है|
  • Track now पर क्लिक करते ही आप के सामने आप के आधार कार्ड का पूरा डाटा आ गया है अब आप देख सकते है की आप का आधार कार्ड अभी तक कहा पहुंचा है और कितने दिनों में आप के पास आ जायेगा|
  • तो इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड को इंडिया पोस्ट के द्वारा ट्रैक कर सकते है|

चेक आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन विथाउट एनरोलमेंट नंबर

बिलकुल दोस्तों! आप अपने आधार कार्ड की स्तिथि एनरोलमेंट ID के बिना भी ऑनलाइन चेक कर सकते है ये रास्ता उन लोगो के लिए है जिनका आधार कार्ड गुम जाता है और उनको अपना आधार कार्ड नंबर, आधार एनरोलमेंट नंबर भी याद नहीं होते है तो ऐसे लोगो इस तरीके से अपने आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है|

  • अब आप UIDAI की माय आधार पोर्टल वेबसाइट पर जाये। 
  • अब आप Retrieve EID/Aadhaar Number पर क्लिक करें। 
  • अब आप Enrollment ID (EID) पर क्लिक करें। 
  • अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड में है। 
  • अब दिया गया कैप्चा भी दर्ज करें। 
  • और अब आप Send OTP पर क्लिक करें। 
  • अब आप के आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें। 
  • अब आप Submit पर क्लिक करें। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आया है इसमें आप के Enrollment ID (EID) है
  • मैंने ऊपर बहुत ही सरल तरीके से बताया है कि आप अपने एनरोलमेंट ID से अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करते है तो अब आप के पास एनरोलमेंट नंबर है

 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

Scroll to Top