दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी 2023: दोस्तों राशन कार्ड आपके सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है राशन कार्ड से आप अपने परिवार के लिए उचित मूल्य पर पौष्टिक खाद्य पदार्थ खरीद सकते है यह किसी एक व्यक्ति का नहीं बनता है बल्कि परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक ही राशन कार्ड बनता है इसलिए अगर आप भारत की राजधानी से है तो आप के पास दिल्ली राशन कार्ड होना ही चाहिए।
इसलिए आज हम आप के लिए दिल्ली सरकार राशन कार्ड से सम्बंधित वो सभी जानकारी लाये है जो आप के लिए जानना जरुरी है जैसे – राशन कितने प्रकार के होते है, राशन कार्ड को बनवाने के फायदे क्या है, इसको ऑनलाइन कैसे बनाये यानि अपने घर से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, दिल्ली ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, इस राशन को डाउनलोड कैसे करें और इसका स्टेटस कैसे चेक करें आदि।
दिल्ली राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है
दिल्ली सरकार अपने नागरिको के लिए मुख्य रूप से 4 प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध करवाती है इन प्रत्येक राशन कार्ड के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ नियम बना रखे है इन नियम को फॉलो करके ही आप अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
1. APL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर):
इस राशन कार्ड को दिल्ली सरकार उन परिवारों के लिए जारी करती है जिनकी वार्षिक आमदनी 1 लाख रूपए तक होती है यानी जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर होते है इस राशन कार्ड पर दिल्ली सरकार खाद्य पदार्थ देती हैं।
2. BPL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे):
इस राशन कार्ड को दिल्ली सरकार उन परिवारों के लिए जारी करती है जिनकी वार्षिक आमदनी 10,000 रूपए तक होती है यानि जो परिवार अपने जीवन को गरीबी में यापन करते है इस राशन कार्ड से दिल्ली सरकार अपने नागरिको को काम कीमत पर खाने पीने का सामान और अन्य जरूरत की चीजें मुहैया करती हैं।
3. AAY राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना):
यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो बहुत ही ज्यादा गरीब होते है यानी जिनके पास आमदनी का ना के बराबर स्रोत हो जैसे – विकलांग वयस्क, भूमिहीन मजदूर किसान, शिल्पकार, विधवा महिला, मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति आदि, दिल्ली सरकार इस राशन कार्ड से बेहद वाजिब दाम पर पौष्टिक खाद्य पदार्थ मुहैया कराती हैं।
4. AY राशन कार्ड (अन्नपूर्णा योजना):
इसे विशेष राशन कार्ड भी बोल सकते है क्योंकि इस राशन कार्ड को दिल्ली सरकार उन वृद्ध व्यक्तियों के लिए जारी करती है जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक हो गई है और जिनके पास आमदनी का को स्रोत नहीं है इनको हर महीने 10 से 12 किलो अनाज बिलकुल फ्री मिलता हैं।
क्या आप जानते है दिल्ली राशन कार्ड के इतने सारे लाभ
- अगर आप के पास राशन कार्ड है तो आप अपने परिवार के लिए उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ खरीद सकते है।
- राशन कार्ड आप के परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो परिवार के सभी सदस्यों के लिए बहुत जरुरी है।
- आप के राशन कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योंकि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी लाभदायक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आप के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
- किसी भी सरकारी काम को करवाने के लिए आप के पास राशन कार्ड होना आवश्यक हैं।
- अगर आप अपने घर के लिए गैस-कनैक्शन लेना चाहते है तो आप के पास राशन कार्ड का होना अति आवश्यक है।
- अपने लिए किसी भी सरकारी दस्तावेज को बनाने के लिए आप के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
- वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट बनवाने के लिए राशन कार्ड की आवशयकता होती है।
- राशन कार्ड किसी एक व्यक्ति का नहीं बनता है बल्कि पुरे परिवार का एक ही बनता है इसलिए राशन कार्ड आप के परिवार का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।
दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज कौनसे है?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मकान का किराया नामा
- टेलीफ़ोन बिल (पिछले तीन महीने तक का)
- बिजली का बिल (पिछले तीन महीने तक का)
दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें
दोस्तों दिल्ली सरकार ने अपने सभी नागरिकों के राशन कार्ड को अपने “e-खाद्य सुरक्षा” ऑनलाइन पोर्टल पर नाम वाइज राशन कार्ड सूचि जारी करी है यानी अगर आप Delhi Ration Card List 2022 में अपने परिवार का राशन कार्ड चेक करना चाहते है तो आप यहाँ दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: आप सबसे पहले दिल्ली के e-खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये। @nfs.delhi.gov.in
Step 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Citizen’s Corner” में जा कर “FPS Wise Linkage of Ration Cards” पर क्लिक करें।
Step 3: अब ऐसा पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप “Delhi” पर क्लिक करें।
Step 4: अब एक नयी लिस्ट ओपन हुई है इसमें दिल्ली के सभी जिले (Districts) के नाम है इसलिए आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
Step 5: अपने जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद, आप के जिले में जितने भी “Circle” है उन सभी के नाम की एक लिस्ट ओपन हुई है इसलिए आप अपने Circle के नाम पर क्लिक करें।
Step 6: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने राशन कार्ड की कैटेगरी (AAY, PR, PR-S) पर क्लिक करें।
बधाई हो! दोस्तों अब इस पेज में दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2022 ओपन हुई है इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपना नाम (Head of Household) चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
दिल्ली सरकार ने अपने सभी नागरिकों के लिए अपने परिवार का राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है इस पोर्टल से दिल्ली राज्य का इच्छुक व्यक्ति अपने लिए ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन (Delhi Government Ration Card Online Apply 2021) कर सकता है।
Step 1: सबसे पहले आप दिल्ली के e-खाद्य सुक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये। – मैंने यहाँ पर वेबसाइट का लिंक दिया है आप इस पर क्लिक करके सीधा दिल्ली वेबसाइट पर जा सकते है।
Step 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Citizen’s Corner” में जा कर “Apply Online for Food Security” पर क्लिक करें।
Step 3: अब आप के सामने दिल्ली सरकार के “e-District Delhi” का ऑनलाइन पोर्टल ओपन हुआ है इसमें आप “Register” पर क्लिक करें।
Step 4: अब यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप ये डिटेल्स दर्ज करें।
- Select Document Type:- इसमें आप अपने अनुसार किसी भी एक दस्तावेज को चुन सकते है।
- Enter Document No:- आप ने जिस दस्तावेज को सेलेक्ट किया है उस दस्तावेज का नंबर यहाँ दर्ज करें।
- Type the security code shown above:- इसमें दिया गया कैप्चा दर्ज करें।
- अब आप LOGIN पर क्लिक करें।
Step 5: जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करते है तो एक नया पेज ओपन होता है इसमें आप “New Ration Card Registration Form” पर क्लिक करें।
Step 6: अब आप के सामने नया राशन कार्ड दिल्ली आवेदन करने फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म में ध्यान से सही-सही डिटेल्स भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
बधाई हो! तो इस प्रकार आप अपने परिवार के लिए दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और अपने परिवार के लिए रियायती दामों पर पौष्टिक आहार खरीद सकते हो। – राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई के बारे में पूरी जानकारी
दिल्ली ई-राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, delhi e-ration download
दोस्तों अगर आप अपने परिवार के राशन कार्ड को PDF फाइल में ऑनलाइन अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: सबसे पहले आप को दिल्ली राशन कार्ड (nfs.delhi.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद, इसमें आप “Citizen’s Corner” में जा कर “Get e-Ration Card” पर क्लिक करें।
Step 3: अब आप के सामने “Downloading and Printing e-Ration Card” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप ये डिटेल्स दर्ज करें।
- Ration Card No:- इसमें आप अपने परिवार के राशन कार्ड नंबर दर्ज करें जो आप के राशन कार्ड पर लिखे हुए।
- Name of the Head of Family(HOF):- इसमें आप अपने परिवार के मुखिया का नाम दर्ज करें जो आप के राशन कार्ड में भी मुखिया है।
- Aadhaar No. of HOF/NFS ID:- इसमें आप अपने परिवार की मुखिया के आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- Year of Birth of HOF:- इसमें आप अपने परिवार की मुखिया की जन्म तारिक दर्ज करें जो आधार कार्ड, राशन कार्ड में लिखी हुई है।
- Mobile Number:- इसमें आप अपने राशन कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- और अब आप “Continue” पर क्लिक करें।
Step 4: अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को यहाँ दर्ज करें।
Step 5: अब आप “Download e-Ration Card” पर क्लिक करें।
Step 6: अब आप के फ़ोन में एक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हुई है इसमें आप का दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड (Delhi Ration Card Download 2022) है।
आधार/ई-आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन केवल 5 मिनट में
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले
दोस्तों आप अपने दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है या अपने पुराने मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: सबसे पहले आप दिल्ली के e-खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये।
Step 2: अब आप “Citizen’s Corner” में जा कर “Register/Change of Mobile No” पर क्लिक करें।
Step 3: अब आप के सामने “Update Your Registered Mobile Number” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं।
- Aadhar Number of Head of Household/NFS ID:- इसमें आप अपने परिवार के मुखिया (जो राशन कार्ड में भी मुखिया है) के आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- Ration card No(like 077….):- इसमें आप अपने राशन कार्ड के नंबर दर्ज करें जो आप के राशन कार्ड पर लिखे हुए है।
- Name of Head of HouseHold(as Mentioned on Ration Card):- इसमें आप अपने परिवार के मुखिया का नाम दर्ज करें जो नाम आप के राशन कार्ड में लिखा हुआ है।
- New Mobile Number:- इसमें आप अपने नए मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहाँ पर वो मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आप राशन कार्ड में पंजीकृत करवाना चाहते है।
- अब आप “Save” पर क्लिक करें।
Step 4: जैसे ही आप save पर क्लिक करते है तो आप के सामने यह लिखा हुआ होता है की आप के राशन कार्ड में 7 दिन के अंदर नए मोबाइल नंबर अपडेट/चेंज कर दिए जायेंगे।
Step 5: दोस्तों इसी प्रकार आप अपने परिवार के राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है और पुराने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।
अपने घर से ऑनलाइन आधार कार्ड एड्रेस अपडेट करें
दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे, Delhi Ration Card Status
दोस्तों आप दिल्ली सरकार द्वारा जारी अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते है यानी अगर आप अपने परिवार के राशन कार्ड को अपने फ़ोन में ऑनलाइन चेक चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप को दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://nfs.delhi.gov.in) पर जाना होगा।
- अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Citizen’s Corner” में जा कर “View Your Ration Card Details” पर क्लिक करें।
- अब यह पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं।
- नोट – इन चारो में से किसी भी एक ID Card नंबर दर्ज कर सकते हैं।
- Aadhar Number of any Family Member:- इसमें आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, जिनका नाम राशन कार्ड में हैं।
- NFS application ID:- जब आपने अपने परिवार के लिए नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन किया था तब आप को NFS एप्लीकेशन आईडी दी गई थी उस ID को यहाँ दर्ज करें।
- New ration card No(like 077….):- अगर आप ने अपने परिवार के लिए नया राशन कार्ड बनवाया है तो उसके नंबर दर्ज करें।
- Old ration card No(like AAY12…):- इसमें आप अपने पुराने राशन कार्ड के नंबर दर्ज करें।
- अब आप Search पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप search पर क्लिक करते है तो आप के सामने आप के राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाता है।
नाम से दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन Check करें
दोस्तों आप अपने राशन कार्ड की डिटेल ऑनलाइन देखना चाहते है लेकिन आप के पास आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर नहीं है तो भी आप अपने नाम (Head of Family) से या मोबाइल नंबर से अपने परिवार के राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- स्टेप 1: अब आप सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये।
- स्टेप 2: अब आप “Citizen’s Corner” में जा कर “View Your Ration Card Details” पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब यह पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप “Click Here to Search by Name of HOF” पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी है।
-
- Beneficiary’s Name (HoF):- इसमें आप अपना नाम दर्ज करें जो नाम आप के राशन कार्ड में है।
- Father’s/Husband’s Name:- इसमें आप अपने पिता/पति का नाम दर्ज करें।
- House No:- इसमें आप अपने मकान नंबर दर्ज करें यानी प्लाट नंबर दर्ज करें।
- Mobile No:- इसमें आप अपने राशन कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-
- स्टेप 5: अब आप “Search” पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: जैसे ही आप search पर क्लिक करते है तो आप के सामने आप के दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाता है।
राशन कार्ड Application Track कैसे करें
दोस्तों अगर आप ने अपने परिवार के लिए दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड आवेदन किया है और अब आप यह देखना चाहते है कि आप का राशन कार्ड बना है या नहीं, यानी आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है।
- स्टेप 1: आप सबसे पहले दिल्ली राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये।
- स्टेप 2: अब आप “Citizen’s Corner” में जा कर “Track Food Security Application” पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब आप के सामने “Track Your Food Security Application Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी है।
- नोट – आप इनमे से किसी भी एक ID नंबर दर्ज कर सकते है।
-
- Aadhar Number of any Family Member:- इसमें आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- NFS Application ID/Online Citizen ID:- जब आपने अपने परिवार के लिए नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन किया था तब आप को NFS एप्लीकेशन आईडी दी गई थी उस ID को यहाँ दर्ज करें।
- New ration card No(like 077….):- इसमें आप अपने नए राशन कार्ड नंबर दर्ज करें
- Old ration card No(like AAY12…):- इसमें आप अपने पुराने राशन कार्ड का नंबर दर्ज करें जिसमे आप का नाम था।
-
- स्टेप 4: अब आप “Search” पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: सर्च पर क्लिक करते ही आप के सामने आप के आवेदन किये हुए राशन कार्ड का स्टेटस आ जायेगा।
अपने राशन की FPS दुकान का नाम कैसे पता करें
दोस्तों आप के परिवार का राशन कार्ड बन गया है और अब आप अपने राशन कार्ड से सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ खरीदना चाहते है लेकिन आप को यह नहीं पता की आप किस दुकान से खाद्य पदार्थ ख़रीदे, इसलिए मैंने यहाँ पर बताया है कि अपने राशन कार्ड से अपनी FPS (Fair Price Shop) दुकान का नाम और एड्रेस कैसे पता करें।
-
- स्टेप 1: सबसे पहले आप दिल्ली के e-खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये |
- स्टेप 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Citizen’s Corner” में जा कर “Know Your Fair Price Shop (FPS)” पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप किसी भी एक ID कार्ड के नंबर दर्ज करें। जैसे – परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर या एनएफएस एप्लिकेशन आईडी या नया एंव पुराण राशन कार्ड नंबर।
- स्टेप 4: अब आप “Search” पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: सर्च पर क्लिक करते ही आप के सामने आप के FPS दुकान का नाम और एड्रेस आ जाता है।
दिल्ली के किस FPS में कितने राशन कार्ड जुड़े हुए है कैसे पता करें
दोस्तों आप दिल्ली के प्रत्येक FPS दुकान (FPS लिस्ट 2021) में सभी श्रेणी के कितने राशन कार्ड जुड़े हुए है यह जानना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें|
Step 1: सबसे पहले आप nfs.delhi.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये।
Step 2: अब आप “FPS Wise Linkage of Ration Cards” पर क्लिक करें।
Step 3: अब नए पेज में एक लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप “Delhi” पर क्लिक करें।
Step 4: अब आप के सामने दिल्ली के सभी जिलों की एक लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप उस जिले के नाम पर क्लिक करें जिसकी FPS लिस्ट देखना चाहते है।
Step 5: अब आप के सामने एक लिस्ट और ओपन हुई है इसमें आप अपने Circle पर क्लिक करें।
Step 6: अब आप के सामने एक बहुत अच्छी लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप बहुत ही आसानी से देख सकते है कि किस FPS दुकान में कोनसी-कोनसी श्रेणी के कितने राशन कार्ड जुड़े हुए है।
Step 7: अब आप राशन कार्ड की किसी भी श्रेणी के नंबर पर क्लिक करके यह जान सकते है कि इस श्रेणी में किसी-किसी व्यक्ति का राशन कार्ड है।
निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये
दिल्ली FPS लाइसेंस रिन्यू ऑनलाइन कैसे करें #Renew FPS Licence
- स्टेप 1:आप सबसे पहले दिल्ली के e-खाद्य सुरक्षा ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये।
- स्टेप 2:अब वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद “Renew FPS License” पर क्लिक करें।
- स्टेप 3:अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना “FPS License No” दर्ज करें।
- स्टेप 4:अब आप “Search” पर क्लिक करें।
- स्टेप 5:अब आप के सामने एक फॉर्म (FPS Renew Form) ओपन हुआ है इस फॉर्म को ध्यान से भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
- स्टेप 6:अब आपने अपने FPS लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर दिया है जैसे ही दिल्ली सरकार द्वारा आप के FPS लाइसेंस को रिन्यू किया जायेगा आप को SMS से सूचित कर दिया जायेगा।
अपना प्रोविजनल FPS लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों आप दिल्ली गवर्नमेंट राशन कार्ड के FPS डीलर है और आप अपना FPS लाइसेंस अपने फ़ोन डाउनलोड करना चाहते है तो इन स्टेप को फॉलो करें।
- स्टेप 1:आप सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये।
- स्टेप 2:अब वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद “Download Provisional FPS Licence” पर क्लिक करें।
- स्टेप 3:अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना “FPS License No और Application No” दर्ज करें।
- स्टेप 4:अब आप “Search” पर क्लिक करें।
- स्टेप 5:सर्च पर क्लिक करने के बाद आप का FPS लाइसेंस आप के सामने आ गया है।
अब आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपने फ़ोन में PDF फाइल के रूप में इस लाइसेंस को प्राप्त करें।
दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली के वो सभी नागरिक जो राशन कार्ड से किसी भी प्रकार की समस्या से झुज रहे है वो सभी नागरिक इन हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
011 – 23378759
1800 – 11 – 0841
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद