डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Digital Aadhar Card Download Kaise Kare

क्या आप भी अपना डिजिटल आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही बना सकते है डिजिटल आधार कार्ड आप इन दो तरीको से प्राप्त कर सकते है। 

डिजिटल आधार कार्ड क्या होता है – Digital Aadhar Card Kya hai

डिजिटल यानी ई-फॉर्मेट – भारत सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था द्वारा देश के सभी नागरिको के लिए निःशुल्क ई-आधार पीडीएफ (e-Aadhar PDF) की सुविधा दी जाती है इस ई-आधार पीडीऍफ़ को ही डिजिटल आधार कार्ड कहा जाता है। 

डिजिटल आधार कार्ड इन दो तरीको से प्राप्त किया जा सकता है 

  1. भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड की जननी UIDAI संस्था द्वारा ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड करना, यह तरीका सबसे सही और ओरिजनल आधार कार्ड की ही ई-कॉपी होती है। 
  2. भारत सरकार के डिजिलॉकर ऑनलाइन प्लेटफार्म से अपना आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट यानी ई-कॉपी में डाउनलोड करना। 

UIDAI वेबसाइट से डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

  • सबसे पहले गूगल में माय आधार पोर्टल ओपन करके ‘आधार डाउनलोड’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर आप अपने आधार नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। 
  • अब आप ‘Verify’ पर क्लिक करके अपना डिजिटल आधार कार्ड पासवर्ड सुरक्षित PDF में डाउनलोड कर सकते है। 
  • फिर आप अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर एवं अपनी जन्मसाल से अपना डिजिटल आधार पीडीऍफ़ ओपन कर सकते है।  

➡ आधार कार्ड को डिजिटल आधार कार्ड के रूप में प्राप्त करने की प्रक्रिया विस्तार से जाने 

Digilocker वेबसाइट से डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड करें 

अगर आप डिजिलॉकर से अपना डिजिटल आधार डाउनलोड करना चाहते तो भी आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। 

स्टेप 1. डिजिलॉकर वेबसाइट ओपन करें 

सबसे पहले आप गूगल में Digilocker सर्च करके भारत सरकार की डिजिलॉकर वेबसाइट “https://www.digilocker.gov.in/” ओपन करें। 

स्टेप 2. आधार नंबर से लॉगिन करें 

अब आप सबसे डिजिलॉकर पोर्टल में लॉगिन करें इसके लिए आपको अपने आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी, और अपनी प्रोफाइल डिटेल एंटर करके डिजिलॉकर अकाउंट बनाये। 

स्टेप 3. आधार कार्ड विकल्प सेलेक्ट करें 

अब डिजिलॉकर वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आप सबसे पहले ‘Aadhaar Card’ पर क्लिक करें और फिर Update पर क्लिक करके आधार ऑथेंटिकेशन OTP द्वारा वेरीफाई करें। 

स्टेप 4. आधार डाउनलोड विकल्प सेलेक्ट करें 

अब आपका आधार कार्ड आपके डिजिलॉकर अकाउंट में स्टोर हो गया है इसलिए अब आप आधार कार्ड पर क्लिक करके इसे PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते है। 

नोट – डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड करने के दोनों ही तरीके सही है लेकिन सबसे सही और ओरिजनल आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था से ही ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें। 

 ➡ आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कैसे बिना आधार सेण्टर जाये  

आधार आईडी कार्ड और डिजिटल आधार कार्ड में क्या अंतर है?

आधार आईडी कार्ड डिजिटल आधार कार्ड 
यह फिजिकल आईडी कार्ड होता है यह वर्चुअल आईडी कार्ड होता है
इसे आप छू सकते है और अपनी जेब में रख सकते है इसे आप छू नहीं सकते है और इसे आप सिर्फ अपने फ़ोन में रख सकते है
इसका खो जाने का और चोरी होने का डर होता है इसका न तो खोने के डर है और न चोरी होने का
किसी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इसकी फोटो को इसकेन करना पड़ता है जबकि इसको डायरेक्ट किया जाता है
इसको बनवाने के 50 रूपए लगते है जबकि इसको आप अनेक बार फ्री में डाउनलोड कर सकते है
इसको अप्लाई करने के बाद आने में 20 से 25 दिन लगते है और इसको जब चाहो तब तुरंत डाउनलोड कर सकते हो
इसको बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर से भी प्राप्त कर सकते है जबकि इसके लिए आप के आधार में मोबाइल नंबर पंजीकृत होने ही चाहिए

अक्षर पूछे जाने वाले सवालों के शानदार जवाब

प्रश्न. डिजिटल आधार प्राप्त करने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेजों की जरूरत होती है?

उत्तर. डिजिटल आधार कार्ड प्राप्त करने की किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है जबकि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। 

प्रश्न. क्या Digital Aadhar Card निःशुल्क प्राप्त कर सकते है? 

उत्तर. जी हाँ, चाहे आप हो या मैं हूँ या और कोई भी हो, हम में से प्रत्येक व्यक्ति अपना Digital Aadhar Card अनेक बार निःशुल्क (Free of Cost) प्राप्त कर सकता है अगर आप को यकीन ना हो तो इसके बारे में मैंने ऊपर विस्तार से बताया है।   

प्रश्न. मेरे आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो क्या में डिजिटल आधार आईडी डाउनलोड कर सकता हूँ?

उत्तर. नहीं, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो आप अपना डिजिटल आधार आईडी कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है। 

प्रश्न. बिना ओटीपी के डिजिटल आधार आईडी कैसे प्राप्त करें?

उत्तर. सॉरी, दोस्तों कोई भी नागरिक बिना ओटीपी के अपना डिजिटल आधार आईडी प्राप्त नहीं कर सकता है। 

प्रश्न. क्या पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. नहीं दोस्तों, आप आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि यह UIDAI के नियमों के विरुद्ध है। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

Scroll to Top