Driving Licence Application Status:- आप बिल्कुल सही सोच रहे हो, अब आप अपने आवेदन किये हुये ड्राइविंग लाइसेंस और किसी का भी पहले से बने हुये लाइसेंस का ऑनलाइन पूरा विवरण (status) देख सकते हैं, वो भी घर बैठे बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे, तो आईये चलते हैं|
Driving Licence Status, Check Full Details
Driving Licence application status ऐसे चेक करे
1. आप सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये, तो इस link पर क्लिक करें|
2. अब आप वेबसाइट के होम पेज पर हैं यंहा पर आप Online Services पर click करके Driving Licence Related Services पर click करें|
3. अब आप Select State Name पर क्लिक करके अपना राज्य चुने|
4. अब आप Application Status पर click करें|
5. यंहा पर आप अपने DL के Application Number, Date of Birth और दिया हुआ Captcha दर्ज करके Submit पर click करें|
ये लो आप के द्वारा आवेदन किये हुए ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा विवरण|
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की जाँच करें मोबाइल ऐप द्वारा
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस by DL नंबर
जब आप का लाइसेंस बन कर घर आ जाता हैं तो फिर आप कभी भी अपने लाइसेंस का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप को इस तरह से अपने लाइसेंस का स्टेटस चेक करना होगा|
- सबसे पहले आप परिवन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
- अब आप यहाँ पर Informational Services पर click करके Know Your Licence Details पर क्लिक करें|
- यहाँ पर आप Driving Licence No, Date Of Birth और दिया गया Verification Code दर्ज करके Check Status पर click करें|
- ये लो आप के ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा विवरण
वोटर आईडी कार्ड के लिए नि: शुल्क ऑनलाइन आवेदन करें
अपने ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी Detail Check ऐसे करें
जिन लोगों का लाइसेंस खों गया हो, चोरी हो गया या जिनका लाइसेंस जल-फट गया हो वो सभी भाई लोग निश्चित रहे, इस तरह से आप अपने लाइसेंस को प्रिंट करा कर अपने पास रख सकते हैं, तो आवो चलो देखते है कि अपना लाइसेंस ऑनलाइन कैसा दिखता हैं|
1. ये सब देखने के लिए आप को परिवन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा|
2. अब यंहा पर आप Online Services पर click करके Driving Licence Related Services पर click करें|
3. अब आप Select State Name पर क्लिक करके अपना राज्य चुने|
4.अब आप DL Services पर click करें|
5. अब यहाँ पर आप इसको पढ़ सके तो पढ़ लीजिए और Continue पर क्लिक करिये|
6. अब आप को सिर्फ Driving Licence Number और Date of Birth दर्ज करके Get DL Details पर click करें|
7. यहाँ पर आप आराम से देख सकते हैं अपने लाइसेंस की पूरी डिटेल|
8. अगर आप अपने इस लाइसेंस का प्रिंट निकलवाना चाहते हैं और वो भी chip के साथ तो आप निचे scroll करें और
Confirmed that the above Driving Licence details are mine में yes select करें|
Category of the Driving Licence Holder इसमें कुछ भी select न करें|
अपना State और RTO चुने और Proceed पर click करें|
9. अगर आप चाहे तो इसका screenshot लेके प्रिंट करवा सकते हैं|
Duplicate Voter ID Card Download in Hindi
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद