अगर आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या ख़राब हो गया है तो आप इस तरीके से तुरंत अपना नया डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा या फिर फ्री में अपने फ़ोन में ‘ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड’ सकते है और अगरा आप Driving Licence ID Card Duplicate इस तरीके से बनवाते है तो यह बिलकुल आपके ओरिजनल लाइसेंस कार्ड के जैसा ही होगा, ना कि डुप्लीकेट मार्क लगा होगा।
Duplicate Driving Licence Kaise Banaye: दोस्तों अक्कसर ऐसा हो जाता है कि हमारा ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड कंही चोरी होना या खो जाना या जल-फट जाता है जिसकी वजह से हम ड्राइविंग लाइसेंस का सही से उपयोग नहीं कर सकते है और ना ही उसकी फोटोकॉपी करा सकते है और ना ही ट्रैफिक पुलिस इस लाइसेंस को वैलिड मानती है ok, अब आप को और अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आप को डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस लीगल तरीके से कैसे प्राप्त करे, यानी अपना ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करे के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे।
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी डाउनलोड, Duplicate Driving Licence Kaise Banaye
अपना ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड खो जाने पर परिवहन विभाग द्वारा अपने लाइसेंस को दुबारा जारी किया जाता है इस दुबारा बने हुए लाइसेंस को डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी कहते है परिवहन विभाग ने भारत के प्रत्येक राज्य में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा शुरू कर दी है यानी अब आप अपने क्षेत्र के RTO द्वारा ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है और कुछ ही दिनों में डाक के द्वारा आप का नया लाइसेंस आप के घर पहुंचा दिया जायेगा, Duplicate Driving Licence Downlaod Kaise Kare
नोट – चाहे आप भारत के किसी भी राज्य से हो, आप अपने लिए परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल (https://parivahan.gov.in/) से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है और प्रत्येक राज्य के RTO द्वारा Duplicate Driving Licence जारी करने पर फीस ली जाती है जो राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं।
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
दोस्तों, आप अपने फ़ोन से मात्र 10 मिनट में अपने लिए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है मेने यहाँ पर उत्तर प्रदेश डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें के बारे में बताया है आप भी ठीक इसी प्रकार से अपने राज्य के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं Duplicate Driving Licence online kaise banwaye, इसके लिए आप निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1. परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन करना
दोस्तों, आप अपने लेपटॉप या फ़ोन में “Parivahan Sewa” गूगल में लिख कर सर्च करें और परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके परिवहन सेवा ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें, अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया हैं।
स्टेप 2. अपना राज्य सेलेक्ट करना
परिवहन सेवा का ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद आप अपने लिए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड जारी करवाने के लिए “Drivers /Learners License” पर क्लिक करें फिर आप के सामने सारथी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट “https://sarathi.parivahan.gov.in/” ओपन हो गई है इसमें आप को अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आप “Select State Name” पर क्लिक करके अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
स्टेप 3. Apply for Duplicate ड्राइविंग लाइसेंस सेलेक्ट करना
जैसे ही आप अपना राज्य चुनते है तो आप के सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित कई विकल्प होते है आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए “Apply for Duplicate DL” पर क्लिक कर सकते हैं और अगले पेज में Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 4. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करके डिटेल प्राप्त करना
कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद यह पेज ओपन होता है इस पेज में आप को अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (Driving Licence Number) और जन्म तारिक (Date of Birth) दर्ज करनी है और इसके बाद “Get DL Details” पर क्लिक करें, अब आप के सामने आप के ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी ओपन हो गई है आप ध्यान से इस डिटेल को चेक कर सकते हैं और ये सही-सही सेलेक्ट करें।
- Confirmed that the above Driving Licence details are mine:- इसमें आप “YES” सेलेक्ट करें।
- Category of the Driving Licence Holder:- अगर आप के लाइसेंस की कोई अन्य श्रेणी है तो आप उसे सेलेक्ट करें, अन्यथा “General” सेलेक्ट कर सकते हैं।
- RTO:- इसमें आप अपने क्षेत्र के RTO office का नाम सेलेक्ट करें।
- और अपनी जानकारी को फिर से चेक करके “Proceed” पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 5. अपने स्थाई पते को सत्यापित करना, Verify Permanent Address
जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करते है तो आप के सामने एक नया पेज ओपन होता है (अगर यहाँ पर कोई Pop-Up मैसेज आता है तो आप OK पर क्लिक कर सकते हैं) इस पेज में आप को अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्थाई पता सत्यापित करना है ताकि आप का डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस डाक के द्वारा आप तक पहुँचाया जा सके, अब आप इन दोनों सेक्शन में जाये और अपने पते (Address) को अच्छे से चेक करें।
- Permanent Address:- इसमें आप के पुराने वाले ड्राइविंग लाइसेंस में जो एड्रेस दिया गया था वह एड्रेस है इस एड्रेस में आप किसी प्रकार का कोई सुधार करना चाहे है तो आप कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे यह आप के मूल निवास प्रमाण पत्र से लिया गया स्थाई पता हैं।
- Present Address:- इसमें आप अपना वह पता दर्ज करें जिस पते पर आप अपने परिवार के साथ इन दिनों रह रहे है अगर Permanent Address और Present Address एक ही है तो “Same as Permanent Address” पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आप अपना पता वेरीफाई करने के लिए “Continue” पर क्लिक करके Pop Up मैसेज में OK पर क्लिक करें।
स्टेप 6. Replacement of DL सेलेक्ट करना
- कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद “Select the required DL Services” का पेज ओपन हुआ है ध्यान से! यहाँ पर आप के लिए दो विकल्प है
- Replacement of DL:- अगर आप इस विकल्प पर क्लिक करते है तो आप का ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड बिलकुल सही आएगा यानी पुराने DL कार्ड की तरह ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड डाक के द्वारा आप के पास भेजा जायेगा।
- Issue of Duplicate DL:- और अगर आप इस विकल्प पर क्लिक करते है तो आप के लाइसेंस कार्ड पर “Duplicate Mark” लिखा हुआ आएगा जो यह बताता है कि आप का ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड डुप्लीकेट हैं।
- मेरे अनुसार आप Replacement of DL पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें।
- अब आप के सामने “Services” का नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप पहले आइकॉन पर क्लिक करके दिया गया कैप्चा दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 7. Acknowledgement Slip प्राप्त करना
- सबसे पहले आप को बधाई हो क्योंकि आपके डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी के लिए आप की एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है अब आप इस पावती पर्ची को अपने फ़ोन, लेपटॉप में डाउनलोड कर सकते है
- इसके लिए आप “Print Acknowledgement” पर क्लिक करें और “Save” पर क्लिक करके PDF फाइल में डाउनलोड कर लीजिये।
- अब आप वापस Acknowledgement Slip पेज पर आ कर “Next” पर क्लिक करें।
स्टेप 8. ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना – Upload Documents
जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आप के सामने एक नया पेज ओपन होता है इसमें आप “Upload Documents” पर क्लिक करके “Proceed” पर क्लिक करें और अगले पेज में आप के Application Number और Date of Birth दर्ज किया हुआ है इसलिए आप Submit पर क्लिक करके OK पर क्लिक कर सकते है अब आप के सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने का फॉर्मेट पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना कोई भी एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके डॉक्यूमेंट नंबर दर्ज करें और Choose file पर क्लिक करके दस्तावेज की फोटो अपलोड करें और इसके बाद आप Upload पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक करें और अब आप Next पर क्लिक करें।
स्टेप 9. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना
यहाँ पर, आप “Fee Payment” विकल्प पर क्लिक करके “Proceed” पर क्लिक करें अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में बताया गया है कि आप का कितना पैसा कंहा-कंहा लगा है इसमें आप अपना Payment Method सेलेक्ट करके पेमेंट करें, पेमेंट प्रोसेस पूरी होने के बाद आप Home पर क्लिक कर सकते हैं।
बधाई हो! आप का डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी ऑनलाइन अप्लाई हो चूका है अब आप निश्चित हो जाये क्योंकि आप का डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड आप डाक के द्वारा आप के स्थाई पते पर पहुँच जायेगा।
इसे भी पढ़े: केवल अपने नाम से अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन देखें
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें #Driving Licence Check Payment Status
- सबसे पहले आप सारथी परिवहन के होम पेज पर जाये।
- अब आप “Check Payment Status” पर क्लिक करें।
- अब आप अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें जो आप के Acknowledgement Slip पर लिखे हुए है।
- अब आप दिया गया कैप्चा दर्ज करके Verify पर क्लिक करें।
- आप का पेमेंट हो चूका है इसलिए आप “Click Here for Print Receipt” पर क्लिक करें।
- अब अपनी एप्लीकेशन सेलेक्ट करके दिया गया कैप्चा दर्ज करें और Print Receipt पर क्लिक करें और इसे सेव डाउनलोड करें।
RTO Office के लिए Appointment Book कैसे करें
- सबसे पहले आप सारथी परिवहन ऑनलाइन पोर्टल के होम पेज पर आ जाये।
- अब आप “Appointments” पर क्लिक करें।
- अब आप “Slot Booking” पर क्लिक करके “LL /DL Services Slot Booking” पर क्लिक करें।
- अब आप Application Number, Applicant Date of Birth और दिया गया कैप्चा दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आप “Proceed to Book” पर क्लिक करें।
- अब आप अपने फ्री टाइम के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते है।
- अब अगले पेज में आप के मोबाइल नंबर पर एक “Security Code” आया है इस कोड को यहाँ दर्ज करें और “Confirm to Slot Book” पर क्लिक करें।
- अब आप का अपॉइंटमेंट बुक हो गया है यहाँ पर आप “Save as PDF” पर क्लिक करके इस स्लिप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप की जिम्मेदारी है कि आप समय पर RTO ऑफिस जा कर अपने सभी PDF को जमा कराये, आप ने इस ऑनलाइन प्रक्रिया में जितने भी स्लिप डाउनलोड करें है उन सभी को RTO ले के जाना हैं।
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आप के ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी – जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है
- खो जाने और चोरी होने पर पुलिस FIR कॉपी
- सरपंच या MLA द्वारा लिखित पत्र जिसमे साफ़-साफ़ लिखा हो की आप का लाइसेंस खो गया है
- पता प्रमाण के लिए – आधार कार्ड, बिजली बिल
- LLD एप्लीकेशन फॉर्म
इसे भी पढ़े: ओरिजन ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करे अपने फ़ोन में
क्या आप का ड्राइविंग लाइसेंस खो चूका है तो ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड
दोस्तों, आप की जानकारी के लिए बता दूँ कि डुप्लीकेट डीएल डाउनलोड नहीं किया जाता है इसे तो सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जाता है क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ एक बार बनाया जाता है और उसी समय आप की सारी जानकारी RTO ले लेता है इसलिए जब भी आप का डीएल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसे दुबारा परिवहन सेवा से ऑनलाइन जारी किया जाता है यानी Duplicate Driving Licence Online Apply किया जाता है जो मेने ऊपर बताया है, BUT – लेकिन अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने के बाद इसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने फ़ोन में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपना डुप्लीकेट डीएल डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में Digilocker ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें।
- अब आप “Sign Up” पर क्लिक करें।
- और अब आप इस पेज में अपना नाम, जन्म तारिक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करें।
- अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा इस OTP को यहाँ दर्ज करके डिजिलॉकर में अपना खता ओपन करें।
- अब आप अपने डिजिलॉकर खाते में लॉगिन हो जाये
- आप Get Issued Documents पर क्लिक करके ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें।
- अब आप अपना राज्य सेलेक्ट करें और DL No दर्ज कारक “Get Document” पर क्लिक करें।
- अब आप का ड्राइविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी के रूप में डाउनलोड हो गया है इस आप अपने फ़ोन में Save कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: अगर आप का आधार कार्ड कंही खो गया है तो ऐसे करे प्राप्त
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर
प्रशन. डीएल खो जाने पर क्या करना चाहिए ताकि नया लाइसेंस मिल जाये?
उत्तर – अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस कंही खो जाता है या चोरी हो जाता है या DL प्लास्टिक कार्ड पर लिखी हुई जानकारी मिट जाती है जिसके कारण आप का लाइसेंस अमान्य हो जाता है और ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित बहुत सारी परेशानिया आप के सामने आ जाती है अगर आप डीएल से सम्बंधित सभी परेशानियों से बचना चाहते है तो डीएल खोने के तुरंत बाद डिजिलॉकर से अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड (Driving Licence Duplicate Copy Download) करे क्योंकि यह सॉफ्ट कॉपी भारत सरकार द्वारा प्रमाणित होती है जो सभी जगह मान्य है और ऊपर बताये अनुसार अपने लिए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अपने फ़ोन से अप्लाई करे ताकि 1 से 2 महीने में डुप्लीकेट डीएल प्लास्टिक कार्ड डाक के द्वारा आप के घर भेज दिया जाये।
प्रशन. ड्राइविंग लाइसेंस गुम होने पर डुप्लीकेट डीएल के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना सही है या गलत?
उत्तर – दोस्तों, अगर आप का ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड कंही गुम हो जाता है तो आप तुरंत अपने फ़ोन से 5-10 मिनट में नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हो, अगर आप इंटरनेट का उपयोग करना जानते है तो आप के लिए परिवहन सेवा ऑनलाइन पोर्टल से डुप्लीकेट डीएल ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत सही है और अगर आप इंटरनेट का उपयोग करना नहीं जानते है तो आप अपने बच्चों या किसी ओर से डीएल आवेदन करवा सकते है क्योंकि डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने से आप को RTO दफ्फतर के बार-बार चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे ओर यह परिवहन सेवा वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित हैं।
प्रशन. गुमा हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?
उत्तर – गुमा हुआ ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए आप के पास दो रास्ते है पहला – डिजिलॉकर से डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी डाउनलोड करना और दूसरा रास्ता यह है कि आप परिवहन वेबसाइट से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे, वैसे यह तरीका अच्छा है क्योंकि इससे आप को ओरिजनल डीएल कार्ड के जैसा डुप्लीकेट डीएल कार्ड मिल जाता है जिसको आप अपनी जेब में रख सकते हैं।
प्रशन. डुप्लीकेट लाइसेंस की फीस कितनी लगती है?
उत्तर – डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाना बहुत आसान है परिवहन विभाग भारत के सभी राज्यों में डुप्लीकेट डीएल बनाने की सुविधा देता है लेकिन राज्यों के हिसाब से डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करने की फीस ली जाती है जो एक राज्य से दूसरे राज्य की काम-ज्यादा हो सकती है वैसे- डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए 200 से 500 रूपए फीस लगती हैं।
प्रशन. क्या परिवहन वेबसाइट से सभी राज्यों के डुप्लीकेट डीएल प्राप्त किये जा सकते है?
उत्तर – जी हाँ, परिवहन सेवा वेबसाइट से भारत के सभी राज्यों के डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन जारी किये जाते है आप अपने राज्य को सेलेक्ट करके डुप्लीकेट डीएल प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये?
उत्तर – ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना (Duplicate Driving Licence Kaise Banayen) बहुत ही आसान है और अगर आप के पास फ़ोन या लेपटॉप है तो आप अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस खुद अपने घर से बना सकते हो, मैंने ऊपर विस्तार से बताया है कि आप अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद