क्या आप भी जानना चाहते है कि यह नामांकन संख्या (Enrollment Id) क्या है और हमारे जीवन में यह आईडी क्या काम आती है तो आज आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में यह जान सकते है कि आधार कार्ड बनवाते समय और अपडेट करवाते समय हमें यह नामांकन आईडी (एनरोलमेंट आईडी) क्यों दी जाती है और जरूरत पड़ने पर हम इस Enrollment Id का उपयोग कहाँ-कहाँ कर सकते है।
What is the Enrollment Id: दोस्तों, एनरोलमेंट आईडी यानी नामांकन आईडी जिसे केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था द्वारा जारी किया जाता है यह आईडी हर उस व्यक्ति के लिए जारी की जाती है जो आधार सेवा केंद्र से अपने लिए आधार कार्ड बनवाता है या आधार अपडेट करवाता है जिस प्रकार हमारा आधार नंबर अन्य सभी व्यक्तियों से यूनिक होता है ठीक उसी प्रकार हमारी नामांकन आईडी भी यूनिक होती है प्रत्येक व्यक्ति की Enrollment Id 28-डिजिट की होती है जो इन तीन चीज़ो से मिलकर बनी हुई होती है 1. नामांकन संख्या 2. समय 3. तारीख। यानी जब आप आधार आवेदन करते है या अपडेट करते है तो आपको 14-डिजिट यूनिक नामांकन संख्या दी जाती है और जिस दिन आधार आवेदन/अपडेट किया जाता है उस दिन की 14-डिजिट की तारीख और समय भी आपको दी जाती है इसलिए 14-डिजिट नामांकन संख्या और 14-डिजिट समय एवं तारीख को मिला कर आपकी 28-डिजिट नामांकन आईडी (Enrollment Id) बन कर तैयार होती है।
नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि घर बैठे-बैठे UIDAI संस्था द्वारा जारी आधार नामांकन संख्या (Enrollment Id) क्या है और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे प्राप्त करें, Enrollment Id Kya ha or Kya Kaam Aati ha
एनरोलमेंट आईडी क्या है
Aadhaar Enrollment Id: एक यूनिक नामांकन संख्या होती है और यह हर उस व्यक्ति को निःशुल्क दी जाती है जो आधार कार्ड के लिए आवेदन करता है जी हाँ, जब आप नजदीकी किसी भी आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको 14-डिजिट नामांकन संख्या (Enrollment Number) और 14-डिजिट का समय एवं तारीख (Date & Time) दी जाती है इन तीनो को मिलाने से ही आपकी 28-डिजिट यूनिक आधार एनरोलमेंट आईडी (Aadhaar Enrollment Id) बनती है और ध्यान रहे, जब भी आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाते है तब भी आपको बिलकुल इसी प्रकार से 28-डिजिट की एनरोलमेंट आईडी दी जाती है जिसे URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) बोल सकते है।
नामांकन संख्या क्या काम आती है
नामांकन संख्या हमारे बहुत ही काम आती है क्योंकि नामांकन संख्या (Enrollment Id) भी हमारे आधार कार्ड की तरह अन्य सभी लोगों से यूनिक होती है इसलिए आप अपनी नामांकन संख्या से वो अधिकतम काम कर सकते है जो आप अपने आधार नंबर से करते है जैसे – आपने आधारकार्ड के लिए हाल ही में आवेदन किया है और आपको आधार नंबर अभी तक नहीं मिले है तो इस केस में आप अपनी ‘एनरोलमेंट आईडी’ यूज़ कर सकते है, और आप नामांकन संख्या से निःशुल्क ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है, और फ्री में अपनी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी भी बना सकते है, और नामांकन संख्या से आप सिर्फ 50 रूपए में ATM Card के जैसा मजबूत आधार आईडी कार्ड अपने घर मंगवा सकते है, और इससे आप अपना आवेदन किया हुआ और अपडेट किया हुआ आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
नामांकन संख्या कैसे प्राप्त करें @How to Get Enrollment Id
नामांकन संख्या प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के पास सिर्फ दो ही मार्ग होते है पहला आधार कार्ड अप्लाई और दूसरा आधार कार्ड अपडेट आधार सेण्टर से, यानी जब भी हम अपने लिए आधार कार्ड बनवाते है तब हमें नामांकन संख्या दी जाती है और फिर कभी भी भविष्य में जरूरत पड़ने पर आधार अपडेट यानी आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, फोटो, फिंगरप्रिंट आदि अपडेट करवाते है तब भी हमें नामांकन संख्या दी जाती है, लेकिन अब इसे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नाम दे दिया जाता है, अगर आप अपनी नामांकन संख्या URN भूल गए है तो आप इन दो तरीकों से तुरंत अपने फोन से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
पुरानी नामांकन संख्या (URN) ऐसे निकाले
खोई हुई नामांकन आईडी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
- अपनी नामांकन यानी एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले Myaadhaar.UIDAI.Gov.In वेबसाइट को अपने फोन में ओपन करें
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Retrieve EID/Aadhaar Number विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आप अगले पेज में Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करें
- अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI संस्था द्वारा एक OTP आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Submit पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आया है उस SMS में आपकी 28-डिजिट नामांकन आईडी (Enrollment Id) लिखी हुई है
- आप इस प्रकार अपनी खोई हुई एनरोलमेंट आईडी कभी भी प्राप्त कर सकते है
नामांकन संख्या (Enrollment Number) और नामांकन आईडी (Enrollment Id) में क्या अंतर् है
दोस्तों नामांकन संख्या 14-डिजिट की एक यूनिक संख्या होती है जो हर उस व्यक्ति को दी जाती है जो आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड अप्लाई और आधार अपडेट करवाने पर दी जाती है और आपकी नामांकन आईडी 28-डिजिट की होती है जो आपकी नामांकन संख्या से ही बनती है वो कैसे? जब आप आधार कार्ड अप्लाई और अपडेट करवाते है तो आपको 14-डिजिट की नामांकन संख्या दी जाती है और साथ ही आधार अप्लाई और अपडेट का समय एवं तारीख भी लिखी हुई होती है यह समय एवं तारीख 14-डिजिट की होती है इसलिए इन तीनो (नामांकन संख्या, समय, तारीख) को मिला कर लिखने से आपकी यूनिक आधार नामांकन आईडी बनती है।
इसे भी पढ़े: मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
आप एनरोलमेंट आईडी से इन सभी सुविधाओं का आनंद ले सकते है
नामांकन संख्या से आधार कार्ड विवरण कैसे देखें
अगर आपके पास आपकी एनरोलमेंट आईडी यानि नामांकन संख्या है तो आप तुरंत अपने फोन में अपने आधार कार्ड का विवरण ऑनलाइन देख सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास नामांकन संख्या और समय एवं तारीख भी होने चाहिए।
चरण 1. अपना आधार स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI वेबसाइट ओपन करें
चरण 2. इसके बाद आप वेबसाइट के Get Aadhaar श्रेणी में Check Aadhaar Status विकल्प पर क्लिक करें
चरण 3. अब माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमे आप Check Enrollment & Update Status विकल्प सेलेक्ट करें
चरण 4. इसके बाद आप अगले पेज में अपनी एनरोलमेंट आईडी यानी सबसे पहले अपनी 14-डिजिट की नामांकन संख्या और फिर इस फॉर्मेट में (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) अपनी तारीख एवं समय एंटर करें
चरण 5. अब आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें
चरण 6. इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड का पूरा विवरण यानी स्टेटस ओपन हो जायेगा
नामांकन संख्या से ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Enrollment Id se e-Aadhaar Download: करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में UIDAI Website ओपन करें। इसके बाद आप Get Aadhaar श्रेणी में Download Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे फिर से ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद आप Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद आप अपनी 28-डिजिट नामांकन संख्या और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर UIDAI द्वारा एक OTP आया है उस ओटीपी को यहाँ एंटर करें। इसके बाद सीधा Verify & Download विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके फोन में पासवर्ड से सुरक्षित आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो गई है।
How to Get Enrollment Id by Name
Get Enrollment Id: इसके लिए आप सबसे पहले UIDAI वेबसाइट का myAadhaar.Uidai.Gov.In पोर्टल ओपन करें। इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर Retrieve EID/Aadhaar Number विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करें। फिर आप अपने आधार कार्ड वाला नाम और मोबाइल नंबर एंटर करें। इसके बाद आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Submit करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा उस SMS में आपकी 28-डिजिट नामांकन संख्या (Enrollment Id) दी हुई है।
एनरोलमेंट आईडी से वर्चुअल आईडी कैसे प्राप्त करें
Get Virtual Id: अपनी वर्चुअल आईडी ऑनलाइन बनाने के लिए आप सबसे पहले UIDAI संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Aadhaar Services श्रेणी में Virtual Id (VID) Generator विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे VID Generator विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद आप अगले पेज में अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें। इसके बाद आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करें। इसके बाद आप Verify & Proceed पर क्लिक करें। अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आपकी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी भेज दी गई है।
नामांकन संख्या से आधार PVC कार्ड कैसे प्राप्त करें
अपनी एनरोलमेंट आईडी से अपना आधार PVC कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आप सबसे पहले यू.आई.डी.ए.आई वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में ‘Get Aadhaar’ श्रेणी में ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद MyAadhaar पेज ओपन होगा जिसमे फिर से ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करके अपनी नामांकन संख्या और कैप्चा कोड एंटर करें। इसके बाद आप My mobile number is not registered विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर एंटर करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Submit पर क्लिक करें। और इसके बाद आप Make Payement पर क्लिक करके UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। अब पेमेंट कम्पलीट होने के बाद कुछ ही दिनों में डाक पोस्ट के द्वारा आपके घर पर आपका New Aadhaar PVC Card पहुँचा दिया जेगा।
आधार नामांकन अद्यतन के लिए प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- माता-पिता का आधार कार्ड (बच्चे के केस में)
- जन्म प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद