ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें: Gram Panchayat Ration Card Suchi 2024

चाहे आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो अगर आप अपने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन अपने फ़ोन में निःशुल्क देख सकते है।  

Graam Panchayat Ration Card Ki Suchi: दोस्तों, आप अपने राज्य के ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है यानी आप गाँवों में रहते है और आप के परिवार के पास राशन कार्ड भी बना हुआ है लेकिन क्या आप जानते है कि आपका नाम राज्य की ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची में आता है या नहीं, अगर नहीं जानते है तो निश्चित रहिये क्योंकि मैंने यहाँ पर भारत के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन अपने फ़ोन में कैसे देखें के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है इसलिए अब आप इन तरीको से जिस भी राज्य के रहने वाले है उस राज्य की ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है।

आप इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों के राशन सूची ऑनलाइन देख सकते है

बिहार (Bihar) राजस्थान (Rajasthan)
झारखण्ड (Jharkhand) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) उत्तराखंड (Uttarakhand)
छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) महाराष्ट्रा (Maharashtra)
पंजाब (Punjab)

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Bihar कैसे देखें

  • अपने फ़ोन में बिहार का खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग (EPDS BIHAR GOV IN) ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  • ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद RCMS Report विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस जिले(District) की ग्राम पंचायत में आते है उस जिले के नाम को सेलेक्ट करके Show पर क्लिक करें।
  • आप अपने गाँव के राशन कार्ड की सूची चेक करना चाहते है इसलिए आप Rural संख्या पर क्लिक करें।
  • आप की ग्राम पंचायत के ऊपर जो ब्लॉक आता है उस ब्लॉक का नाम चुनिए।
  • अब आप के सामने बिहार के ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची ओपन हो गई है इस लिस्ट में आप अपने गाँव की पंचायत को चुनिए।
  • आप जिस गाँव में रहते है उस गाँव का नाम चुनिए यानी अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपने राशनकार्ड की संख्या पर क्लिक करके अपने परिवार का राशन कार्ड देख सकते है।
  • और इस राशन कार्ड पेज का प्रिंट भी निकाल सकते है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान कैसे देखें

  • आप अपने फ़ोन में राजस्थान सरकार के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग (FOOD RAJ NIC IN) के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  • ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद राशन कार्ड पर क्लिक करें फिर ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ पर क्लिक कर सकते है।
  • आप को राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले की राशन कार्ड सूची चेक करनी है इसलिए आप Rural सेलेक्ट करें।
  • अब आप के सामने राजस्थान के उन सभी जिलों की लिस्ट ओपन हुई है जिन जिलों के ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Rajasthan सरकार के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर देखी जा सकती है इसलिए आप अपने जिले को सेलेक्ट करें।
  • आप की ग्राम पंचायत जिस भी ब्लॉक के अंतर्गत आती है उस ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने राजस्थान के ग्राम पंचायतों की सूची ओपन हो गई है इस लिस्ट में आप अपने गाँव की पंचायत को चुनिए।
  • अपनी पंचायत का नाम चुनने के बाद आप अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें।
  • आप अपने गाँव के उस दूकानदार का नाम चुनिए जो राशन कार्ड से राशन बांटता है जैसे गेंहूँ दाल चना आदि।
  • अब आप अपने राशनकार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने परिवार के राशन कार्ड को ऑनलाइन देख सकते है।

इसे भी पढ़े: अपने नाम से अपना आधार कार्ड फ्री में निकाले कैसे 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Jharkhand कैसे चेक करें

  • आप झारखण्ड के खाद्य सार्वजानिक वितरण एंव उपभोक्ता विभाग (AAHAR JHARKHAND GOV IN) के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  • विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद आप अपने कार्ड की जानकारी पर क्लिक करें और फिर राशनकार्ड विवरण पर क्लिक कर सकते है।
  • अब आप झारखण्ड ग्रामीण इलाके के लोगों के राशन कार्ड की सूची देखने के लिए अपना जिला और ब्लॉक सेलेक्ट करें।
  • और अब आप Village/ward के विकल्प पर क्लिक करके अपने गाँव का नाम सेलेक्ट कर सकते है।
  • अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करने के बाद निचे दिया गया कैप्चा दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने झारखण्ड ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो गई है इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी कैसे डाउनलोड करें 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP ऑनलाइन कैसे देखें

  • आप अपने फ़ोन में उत्तर प्रदेश खाद्य एंव रसद विभाग (FCS UP GOV IN) का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें।
  • ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद आप को राशनकार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा।
  • यूपी के उन सभी जिलों की लिस्ट आप के सामने ओपन हुई है जिनके ग्रामीण क्षत्रो के राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है इसलिए आप अपने जिले को चुनिए।
  • अब दो लिस्ट ओपन हुआ है जिसमें आप अपने ग्रामीण क्षेत्र की लिस्ट में अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत Ration Card List 2022 ओपन हो गई है इसमें आप अपने गाँव की पंचायत को चुनिए।
  • आप अपने उस दुकानदार का नाम चुनिए जो आप के गाँव में राशनकार्ड से खाद्य पदार्थ बांटता है और फिर अपने राशन कार्ड की केटेगरी पर क्लिक करें।
  • आप अपने राशनकार्ड संख्या पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का विवरण देख सकते है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Chhattisgarh कैसे देखें

  1. आप छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग(KHADYA CG NIC IN) के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  2. संरक्षण विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद राशन कार्ड संबंधित जानकारी के विकल्प में राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर क्लिक करें।
  3. अब आप के सामने उन जिलों की लिस्ट ओपन हुई है जिन जिलों के ग्राम पंचायतों के राशन कार्ड की नयी लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाती है इसलिए आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
  4. अब आप अपने गाँव के विकासखंड के नाम पर क्लिक करें।
  5. अब आप के सामने Chhattisgarh ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची ओपन हुई है इसमें आप अपने गाँव की उस दूकान का नाम सेलेक्ट करें जिससे आप अपने राशनकार्ड से खाद्य पदार्थ खरीदते है।
  6. आप अपने राशन कार्ड श्रेणी संख्या पर क्लिक करें।
  7. अब आप अपने राशनकार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने राशनकार्ड का पूरा विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Punjab ऑनलाइन कैसे देखें

  • अपने अपने फ़ोन में पंजाब के खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता(EPOS PUNJAB GOV IN) के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद month abstract पर क्लिक कर सकते है।
  • अब आप जिस महीने की ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड की लिस्ट चेक करना चाहते है उस महीने को सेलेक्ट करें।
  • पंजाब के उन जिलों की लिस्ट अब आप के सामने ओपन हुई है जिनकी लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है इस लिस्ट में आप जिस जिले के अंतर्गत आते है उस जिले के नाम को सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपने इस्पेक्टर एरिया का नाम चुनिए।
  • अब आप अपनी FPS ID चुनिए
  • अब आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने राशनकार्ड का विवरण ऑनलाइन देख सकते है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UK कैसे चेक करें

  1. आप अपने फ़ोन में उत्तराखंड खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग(FCS UK GOV IN) के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  2. विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद राशन कार्ड डिटेल्स पर क्लिक करिये।
  3. अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हो गया है इसमें आप राशन कार्ड पर क्लिक करें फिर know your ration card पर क्लिक करें।
  4. आप कैप्चा संख्या को दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें।
  5. अब इस नए पेज में अपने SRC नंबर दर्ज करके view report पर क्लिक करें।
  6. अब आप के सामने आप के राशन कार्ड की लिस्ट ओपन हो गई है।

इसे भी पढ़े: अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कैसे करें 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP ऑनलाइन कैसे देखें

दोस्तों, अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले है तो आप अपने फ़ोन ने मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन चेक कर सकते है MP के ग्राम पंचायत के राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देखने के लिए आप को इन स्टेप से गुजरना पड़ेगा।

  • आप मध्य प्रदेश के NFSA समग्र ऑनलाइन (NFSA SAMAGRA GOV IN) पोर्टल को ओपन करें।
  • अब आप के सामने MP के उन सभी जिलों की लिस्ट ओपन हुई है जिनके गाँवो के राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाती है।
  • आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करके अपना विधानसभा क्षेत्र चुनिए।
  • अब आप के सामने MP के ग्राम पंचायत के राशन कार्ड की सूची ओपन हो गई है इसमें आप अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करें।
  • आल BPL राशन कार्ड लिस्ट सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपने परिवार के राशनकार्ड नंबर पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Maharashtra कैसे चेक करें

  • आप महाराष्ट्रा के अन्न, नागरी पुरवठा व ग्राहक संरक्षण विभाग(MAHAFOOD GOV IN) के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद ऑनलाइन सेवा विकल्प में जाईये और ऑनलाईन रास्‍तभाव दुकाने पर क्लिक करें।
  • अब आप AePDS – सर्व जिल्हे पर क्लिक करें।
  • और अब आप RC Detail पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप महीना साल सेलेक्ट करके SRC नंबर दर्ज करें।
  • अब आप सबमिट पर क्लिक कर सकते है।
  • दोस्तों, अब आप के सामने आप के राशन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो गया है।
धयवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 
Scroll to Top