एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें 2023: HDFC Net Banking Registration Kaise Karen

अगर आपका भी HDFC बैंक में खाता खुला हुआ है तो आप भी डिजिटल इंडिया के अनुसार अपने खाते से इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते है यानी आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन या लेपटॉप से HDFC बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधा एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कर सकते है बिना किसी बैंक ब्रांच जाए, HDFC Net Banking Kaise Shuru Karen 

एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें (HDFC Internet Banking me Registration Kaise Kare):- दिन पर दिन इंडिया अब डिजिटल इंडिया बन रहा है यानि इंडिया में प्रत्येक काम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से होने जा रहा है इसी चीज को ध्यान में रकते हुए भारत की सबसे अछि बैंको में से एक HDFC बैंक भी अपनी सारी सुविधा को ऑनलाइन कर रही है यानी HDFC बैंक ने अपनी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर दी है जिससे HDFC बैंक का ग्राहक अपने खाते को ऑनलाइन अपने फ़ोन से मैनेज कर सकता है|

इसलिए आज में आप को बहुत ही सरल और शानदार तरीके से बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने फ़ोन से एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉगिन और रजिस्टर करे, वो भी बिलकुल सुरक्षित रूप से|

एचडीएफसी (HDFC) नेट बैंकिंग के लाभ

  1. एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग सेवा पूरी तरह से सुरक्षित है इसे बहुत ही तकनिकी तरीके से बनाया गया हैं जिससे आप के डाटा को सुरक्षित रखा जाता हैं|
  2. अगर आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप अपने खाते में वो सारे काम अपने घर बैठे आराम से कर सकते है जो आप एचडीएफसी बैंक में जा कर करने वाले थे जैसे बैलेंस चेक करना, खाता स्टेटमेंट देखना, चेक बुक के लिए ऑडर करना और पैसो का लेनदेन करना आदि|
  3. एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग से कुछ ही सेकंड में आप अपने परिवार के सभी मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज और सभी प्रकार की टिकट बुक कर सकते हैं|
  4. अगर आप का HDFC बैंक में खाता है और आप बैंक में जा कर लाइन में खड़ा नहीं होना चाहते है और अपना बहुत सारा कीमती समय बचाना चाहते है तो आप को अभी HDFC इंटरनेट बैंकिंग शुरू करनी चाहिए|
  5. आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग करके इंडिया केस-लेस में अपना सहयोग दे सकते है|

एचडीएफसी(HDFC) नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

  • HDFC बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाये – www.hdfcbank.com
  • अब आप “Login” पर क्लिक करके “NetBanking” पर क्लिक करें|
  • अब आप “Continue to NetBanking” पर क्लिक करें|
  • इस पेज में आप अपनी Customer ID दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप अपने इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) दर्ज करके Login करें|
  • अब IPIN चेंज करने का पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप अपनी HDFC
  • नेट बैंकिंग के लिए नए पासवर्ड दर्ज करके Confirm पर क्लिक करें|
  • बधाई हो! आप की HDFC ऑनलाइन बैंकिंग Activate हो गई हैं|

बिना डेबिट कार्ड के HDFC नेट बैंकिंग कैसे रजिस्टर करें?

  • आप सबसे पहले HDFC बैंक की वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|
  • अब आप “Register Online” पर क्लिक करें|
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें “Register for NetBanking by…” पर क्लिक करें|
  • अब अपनी Customer ID दर्ज करें और GO पर क्लिक करें|
  • अब आप इस पेज में दूसरे विकल्प पर क्लिक करके दिया गया कैप्चा दर्ज करें और Continue करें|
  • अब अपने HDFC बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP आया है इन OTP को दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप इस पेज में अपनी HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लिए नए पासवर्ड बनाये|
  • अब confirm पर क्लिक करते ही HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी कम्पलीट हो जाती हैं|

ATM के माध्यम से एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने आस-पास के HDFC ATM पर जाइये|
  • अब ATM मशीन में अपना डेबिट कार्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें|
  • अब आप अन्य विकल्प(Other Option) को चुनें|
  • अब आप नेटबैंकिंग पंजीकरण(NetBanking Registration) को सेलेक्ट करें|
  • अब आप Confirm पर क्लिक करें|
  • आप का HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है और आप एड्रेस पर नेट बैंकिंग के IPIN भेज दिया जायेगा|

एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

  • सबसे पहले अपने आस-पास की HDFC बैंक ब्रांच में जाए|
  • अब बैंक कर्मचारी से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म लीजिये|
  • अब आप इस फॉर्म को सही डिटेल्स के साथ भरिये और अपना हस्ताक्षर करिये|
  • अब आप इस फॉर्म को बैंक कर्मचारी को जमा करा दीजिये|
  • HDFC बैंक के द्वारा आप के इंटरनेट बेकिंग रजिस्ट्रेशन को स्वीकार कर लिए गया हैं|
  • और 4 से 5 दिनों के अंदर बैंक के द्वारा आप के एड्रेस पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) भेज दिया जायेगा|

HDFC फोनबैंकिंग कैसे रजिस्टर करें?

  • आप अपने शहर के HDFC फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें और Customer ID, Telephone Identification Number (TIN), अपना Debit Card और PIN दीजिये|
  • अब HDFC PhoneBanking अधिकारी आप की इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट को स्वीकार करेगा|
  • अब 4 से 5 दिनों के अंदर बैंक के द्वारा आप के एड्रेस पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) भेज दिया जायेगा|

मैं एचडीएफसी नेट बैंकिंग फंड ट्रांसफर कैसे पंजीकृत करूं?

  • आप अपनी HDFC बैंक नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन हो जाये|
  • अब आप Funds Transfer पर क्लिक करें|
  • अब आप Register Now पर क्लिक करें|
  • अब आप Term & Condition पढ़ कर एक्सेप्ट करें और Confirm पर क्लिक करें|
  • अब आप अपने डेबिट (ATM) कार्ड नंबर पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में अपने एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करके Confirm करें|
  • अब आप अपने Mobile Number पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें|
  • अब आप Continue पर क्लिक करें|
  • अब अपनी पसंद की image सेलेक्ट करें|
  • अब “Current Authentication Message” में इस इमेज के बारे में कुछ लिखिए|
  • अब आप Proceed to Step 2 पर क्लिक करें|
  • अब आप अपने अनुसार इन प्रश्नो का उत्तर दीजिये|
  • अब आप Proceed to Step 3 पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में सभी डिटेल्स सही है तो Confirm पर क्लिक करें, नहीं तो Back पर क्लिक करें|
  • बधाई हो! अब आप का HDFC फंड्स ट्रांसफर रजिस्टर हो गया है|

एचडीएफसी नेट बैंकिंग ग्राहक आईडी कैसे रीसेट करें?

  • आप सबसे पहले HDFC नेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाइये|
  • अब आप “Forgot Customer ID” पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में Mobile Number, Date of Birth, PAN Card Number और दिया गया कैप्चा दर्ज करें|
  • अब आप Continue पर क्लिक करिये|
  • अब आप की बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें|
  • बधाई हो! अब आप के सामने आप की Customer ID आ गई हैं|

बिना डेबिट कार्ड के HDFC नेटबैंकिंग पासवर्ड कैसे रीसेट करें?

  • आप HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाइये|
  • अब अपनी Customer ID दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप “Forgot IPIN (Password)” पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में एक बार फिर से अपनी Customer ID दर्ज करके Go पर क्लिक करें|
  • अब आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में आप अपने बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP आया है इन OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी HDFC नेट बैंकिंग के लिए नए लॉगिन पासवर्ड बना सकते हैं|

एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड कैसे रिसेट करें?

  • आप HDFC बैंक नेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाइये|
  • अब अपनी Customer ID दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप “Forgot IPIN (Password)” पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में एक बार फिर से अपनी Customer ID दर्ज करके Go पर क्लिक करें|
  • अब आप पहले विकल्प पर क्लिक करें और दिया गया कैप्चा दर्ज करके Continue पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में अपनी बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें|
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड नंबर पर क्लिक करें|
  • अब आप इस पेज में ATM PIN, Card Expiry Date दर्ज करके नए लॉगिन पासवर्ड जेनरेट कर सकते हैं|

HDFC कस्टमर आईडी और टेलिफोन आईडेंटिफिकेशन नंबर (टिन) में क्या अंतर है?

जब आप HDFC बैंक में खाता खोलते है तो आप को Customer ID और Telephone Identification Number दिया जाता है
कस्टमर आईडी एक विशेष नंबर होता है ये नंबर कस्टमर की पहचान के लिए दिया जाता हैं और जबकि HDFC फ़ोन बैंकिंग के लिए टेलिफोन आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है इन नंबर से आप फ़ोन बैंकिंग चालू कर सकते है इसलिए इन TIN नंबर को फ़ोन बैंकिंग पासवर्ड भी कहा जाता हैं|

HDFC वेलकम पत्र नहीं मिलने पर अपनी कस्टमर आईडी कैसे प्राप्त करें?

आप अपने शहर के HDFC फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें और Customer ID के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं|

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

Scroll to Top