आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस ऐसे सुधारे – घर बैठे ऑनलाइन – Aadhar Card Correction

क्या आप भी अपने आधार कार्ड में अपना Name, Date of Birth, Address ठीक करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठ-बैठे अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप के द्वारा Aadhar Card की UIDAI Website के माध्यम से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, एड्रेस सुधार सकते है मतलब यह है कि अब भारत के सभी नागरिक खुद अपना और अपने परिवार के सदस्यों के आधार आईडी कार्ड अपडेट कर सकते है बिना किसी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर जाये, Aadhar Card Update Kaise Kare

How to Change Name, Date of Birth, Address in Aadhar Card: केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड को आपके अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है और आधार कार्ड को ही मूल पहचान प्रमाण दस्तावेज बनाया गया है क्योंकि Aadhar Card में आपका व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण होता है जो आपके आधार को सबसे यूनिक दस्तावेज बनाता है लेकिन आपको इस बता का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके आधार में आपका नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट बिलकुल सही-सही होना चाहिए, और अगर नहीं है तो UIDAI संस्था ने Aadhar Card में सुधार करने की सुविधा अपने ऑनलाइन पोर्टल (Uidai.Gov.In) पर शुरू करी है Aadhar Name Date of Birth Address Change, इस ऑनलाइन पोर्टल से आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और पता चेंज कर सकते है।

नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह सिखने वाले है कि घर बैठ-बैठे अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, और एड्रेस कैसे सुधारे – Aadhar Card me Naam, Janm Tithi, Pata Online Kaise Sudhare, और यहाँ यह भी जानेंगे कि बिना किसी मूल दस्तावेजों के आधार कार्ड में सुधार/अपडेट कैसे करें।

आधार कार्ड चेंज एंड अपडेट

How to Correct Name Date of Birth Address in Aadhar Card आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि एड्रेस कैसे सुधारे
योजना का नाम – घर बैठे आधार कार्ड में सुधार करें
किसने शुरू करी – केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था ने
लाभार्थी – भारत के सभी नागरिक
ऑनलाइन पोर्टल का नाम – https://uidai.gov.in/
यह जानकारी देने वाली वेबसाइट – divinebring.com
योजना शुरू होने की तारीख – आज से ही शुरू
योजना समाप्त होने की तारीख – आने वाले कल तक
योजना के अंतर्गत आधार में क्या सुधार सकते है – नाम, जन्मतिथि, पता

Aadhar Card Name, Date of Birth, Address Correction Online

भारतीय केंद्र सरकार के अंतर्गत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था हम सभी के लिए आधार कार्ड बनाती भी है और जरूरत पड़ने पर आधार में सुधार भी करती है इसलिए इस संस्था ने भारत के हर गली-मोहल्ले में, बैंको में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Enrollment/Update Center) खोले है इन केन्द्रो में आप आधार बना और आधार में पूरी तरह सुधार करवा सकते है जैसे, नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग (पुरुष/महिला), मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगरप्रिंट, पिता का नाम, रेटिना स्कैन आदि लेकिन UIDAI संस्था के ही नियमो के मुताबिक हम सभी अपने आधार कार्ड का जनसांख्यिकीय विवरण (Demographics Details) में सुधार यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है यानी हम सभी अपने आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय (जैसे नाम, पिता/पति का नाम, एड्रेस, जन्मतिथि आदि) ऑनलाइन हम खुद अपने फोन से चेंज कर सकते है, Ghar Baithe Aadhar Card me Naam, DOB, Address Online Update Kare

घर बैठे आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और एड्रेस ऐसे सुधारे

अपने आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और पता ऑनलाइन बदलने के लिए आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा मतलब कि अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक किये हुए है तो ही आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस सुधार सकते है अन्यथा आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और अपनी फिंगरप्रिंट के माध्यम से आधार कार्ड में सुधार करवाना होगा।

स्टेप 1. आधार में सुधार करने के लिए आप स्मार्टफोन/लेपटॉप में Aadhaar Card की ऑफिसियल वेबसाइट Uidai.Gov.In ओपन करें

स्टेप 2. अब वेबसाइट में English ऑनलाइन पोर्टल सेलेक्ट करके वेबसाइट पोर्टल का होम पेज ओपन करें – https://uidai.gov.in/en/

स्टेप 3. अब पोर्टल के होम पेज पर Update Aadhaar श्रेणी में Update Demographics Data & Check Status विकल्प सेलेक्ट करें

Aadhar Card Name, Date of Birth, Address Correction Online

स्टेप 4. इसके बाद Welcome to myAadhaar पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करें

स्टेप 5. अब लॉगिन होने के बाद Name/Gender/Date of Birth & Address Update बॉक्स विकल्प पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प सेलेक्ट करें

स्टेप 6. अब आप Name, Date of Birth, Address विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड टु अपडेट आधार पर क्लिक करें

घर बैठे आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और एड्रेस ऐसे सुधारे

स्टेप 7. इसके बाद अपना आधार सुधार करने के लिए अपनी नई और सही डिटेल एंटर करे और फिर कोई एक प्रूफ डॉक्यूमेंट फोटो अपलोड करें

स्टेप 8. अब आप यूआईडीएआई संस्था को ऑनलाइन 50 रूपए ट्रांसफर करें और फिर Aadhar Card Correction फॉर्म सबमिट करें

नोट – अब आपके द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम-जन्मतिथि-एड्रेस बदलने की रिक्वेस्ट ऑनलाइन सबमिट हो चुकी है इसलिए 4 से 7 दिनों में UIDAI संस्था के द्वारा आपके आधार कार्ड में सुधार कर दिया जायेगा और फिर आप इस तरीके से अपना अपडेट किया हुआ Aadhaar Card Download फ्री में कर सकते है और घर बैठे ही अपना अपडेट किया हुआ ऑनलाइन प्रिंट (Aadhaar Card Print) करवा सकते है।

आधार कार्ड में करेक्शन हुआ या नहीं ऐसे चेक करें

  • ऑनलाइन आधार सुधारने के बाद आधार कार्ड में करेक्शन हुआ या नहीं यह देखने के लिए आप UIDAI वेबसाइट का हिंदी पोर्टल ओपन करें
  • इसके बाद ‘आधार को अपडेट करें’ श्रेणी में ‘आधार अद्यतन स्तिथि की जाँच करें’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब Check Aadhaar Status का पेज ओपन हुआ है जिसमे अपनी Enrollment Id या URN और कैप्चा कोड एंटर करें
  • इसके बाद Submit पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आधार कार्ड के करेक्शन की डिटेल ओपन हो जाएगी

आधार कार्ड सुधारे

चरण 1. आधार कार्ड की यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें – https://uidai.gov.in/

चरण 2. अब ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा & चेक स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करके अगले पेज में लॉगिन करें

चरण 3. इसके बाद आप Online Update Services विकल्प पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सेलेक्ट करें

चरण 4. अब आधार सुधारने के लिए Name, Date of Birth, Address विकल्प सेलेक्ट करें

चरण 5. इसके बाद अपनी नई आधार डिटेल एंटर करके कोई प्रूफ डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करें

चरण 6. अब आप Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके आधार कार्ड में सुधार फॉर्म को सबमिट करें

नोट – ध्यान रहे अब 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और पता बदल दिया जायेगा और आपके आधार कार्ड में सुधार कर दिया जायेगा।

Aadhar Card Update Without Proof

दोस्तों कुछ समय पहले जब किसी कारणवश कभी हमारे आधार कार्ड के नाम, जन्मतिथि एवं पता में सुधार (Update) करवाना बहुत ही जरुरी हो जाता था तो हमारे पास कोई मूल दस्तावेज (Original Document) नहीं होने के कारण हम अपने आधार में सुधार नहीं करवा सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI संस्था ने सभी नागरिको के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर Certificate of Aadhaar Enrollment/Update फॉर्म जारी किया है इस फॉर्म के माध्यम से हम सभी बिना किसी मूल दस्तावेजों के आधार कार्ड बना सकते है और अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस चेंज करवा सकते है इस फॉर्म को हम आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट भी बोल सकते है, How to Correct Name-DoB-Address in Aadhar Card Without Proof

नाम जन्मतिथि और एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट

सबसे पहले UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन करें > इसके बाद My Aadhaar मेन्यू पर जाये और Downloads विकल्प के List of Supporting Documents पर क्लिक करें > अब एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन हुई है जिसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें > इस PDF का चौथा पेज ‘Certificate of Aadhaar Enrollment/Update’ का है यह पेज ही आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म होता है > इस पेज का एक रंगीन प्रिंटआउट (Printout) निकाले > फिर इस प्रिंटआउट को अपनी नई डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि और पता भरे और फिर certifier`s Details में अपने सरपंच, विधायक, तहसीलदार, गज़ेटेड अफसर, सांसद, पार्षद आदि में से किसी एक से हस्ताक्षरित करवाए > अब आपका यह प्रिंटआउट आपके आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस सुधारने के लिए प्रूफ दस्तावेज बन गया है।

बिना सबूत के आधार कार्ड में नाम-जन्मतिथि-एड्रेस अद्यतन कैसे करें

  • आप अपने फोन में आधार कार्ड की Uidai वेबसाइट का हिंदी भाषा पोर्टल ओपन करें
  • इसके बाद पोर्टल पर ‘आधार को अपडेट करें’ श्रेणी में ‘जनसांख्यिकी डेटा अपडेट करें और स्तिथि जाँचे’ विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब MyAadhaar पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने आधार नंबर से लॉगिन करें
  • फिर लॉगिन होने के बाद ‘ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज’ पर क्लिक करके Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप नाम, जन्मतिथि और एड्रेस विकल्प सेलेक्ट करके अपना नया नाम, जन्म तिथि और एड्रेस एंटर करें
  • अब आप सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट में उस आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म प्रिंटआउट की फोटो अपलोड करें
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड में सुधार करने के लिए UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और फॉर्म को सबमिट करें
  • अब कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में यूआईडीएआई संस्था के द्वारा नया नाम, नई जन्मतिथि और नया पता बदल दिया जायेगा और आपको सूचित कर दिया जायेगा

Aadhar Card Important Information

दोस्तों अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट करवाना बहुत ही आसान है लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जब-जब आप अपने Aadhar Card me Correction करवाते है तब-तब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था द्वारा आपसे कुछ शुल्क लिया जाता है यह शुल्क आप जिस प्रकार का अपडेट करवाते है उसी प्रकार से लिया जाता है और आप अपने आधार में जिस चीज को सुधारना चाहते है उस चीज का कोई एक प्रूफ दस्तावेज की फोटो भी अपलोड करनी होती है यानी आपको अपने किसी ऐसे मूल दस्तावेज की फोटो सबूत के लिए लगानी पड़ेगी जिसमे वह जानकारी पहले से सत्यापित होती है जिसको साक्षी मान कर यूआईडीएआई संस्था आपके आधार कार्ड में नई डिटेल सत्यापित कर सके।

आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस सुधार डॉक्यूमेंट

  • जन्म प्रमाण पत्र –
  • परिवार राशन कार्ड –
  • मतदाता पहचान पत्र –
  • ड्राइविंग लाइसेंस –
  • पानी, बिजली, टेलीफोन बिल –
  • सरपंच, पार्षद, विधायक, सांसद द्वारा जारी आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट
  • गज़ेटेड ऑफिसर A या B ग्रुप द्वारा जारी आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म
  • स्कूल द्वारा जारी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C.)
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी मूल दस्तावेज

Aadhar me Name, Date of Birth, Address Correction Charge/Fee

आधार कार्ड की UIDAI संस्था के द्वारा जारी की गई फीस – जब भी हम Aadhar Card में जनसांख्यिकीय विवरण (Demographics Details) जैसे नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और पिता/पति का नाम अपडेट करवाते है भले ही ऑनलाइन या ऑफलाइन, तो हम से 50 रूपए शुल्क (Charge) लिया जाता है यानी आप ऑनलाइन पोर्टल से या आधार सेवा केंद्र से अपने आधार कार्ड में सुधार करवाते है तो आपसे सिर्फ 50 रूपए फीस ली जाती है।

Online Aadhar Detail Change and Correct After Marriage

आपकी शादी हो गई है और अब आप अपने आधार कार्ड में अपने पति का नाम और एड्रेस अपडेट करना चाहती है यानी आप अपनी शादी के बाद आधार कार्ड में सुधार करना चाहती है तो आप अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से ही आधार आईडी में नाम और पता ऑनलाइन खुद बदल सकते है।

  1. शादी के बाद आधार में नाम एवं एड्रेस सुधारने के लिए Uidai वेबसाइट का सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल ओपन करें – https://ssup.uidai.gov.in/
  2. अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज myAadhaar ओपन हुआ है जिसमे अपने आधार नंबर से लॉगिन करें
  3. Login होने के बाद Online Update Services विकल्प पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प सेलेक्ट करें
  4. इसके बाद आप Name एवं Address विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड टु अपडेट आधार पर क्लिक करें
  5. अब आप अपनी शादी के बाद वाला अपना नाम और एड्रेस और care of में पति का नाम आदि एंटर करें
  6. इसके बाद आप अपना मैरिज सर्टिफिकेट या आधार अपडेट प्रूफ सर्टिफिकेट फ्रॉम की फोटो अपलोड करें
  7. अब आप यूआईडीआई संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और आधार कार्ड सुधार फॉर्म को सबमिट करें

नोट – अब आप के द्वारा शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और एड्रेस सुधारने की रिक्वेस्ट ऑनलाइन सबमिट हो चुकी है इसलिए UIDAI 5 से 7 दिन में आपके आधार कार्ड में नई डिटेल अपडेट कर देगी और फिर आप अपनी नई डिटेल वाला आधार कार्ड निःशुल्क ऐसे प्राप्त कर सकते है।

Aadhar Name Correction Online – आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारे

आधार नाम सुधारने के लिए Uidai वेबसाइट ओपन करें >> फिर Update Demographics Data विकल्प पर क्लिक करें >> इसके बाद अपने आधार नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें >> अब आप Online Update Services विकल्प पर क्लिक करें >> फिर Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करें >> इसके बाद Name विकल्प सेलेक्ट करें >> अब करेक्शन के लिए अपना नया नाम एंटर करें >> फिर नाम सबूत डॉक्यूमेंट फोटो अपलोड करें >> इसके बाद UIDAI को 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें >> अब Aadhar Update Online फॉर्म को सबमिट करें >> और अब कुछ ही दिनों में नाम सुधार दिया जायेगा।

Aadhar Date of Birth Correction Online – आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे

आधार जन्मतिथि सुधारने के लिए Uidai वेबसाइट ओपन करें >> फिर Update Demographics Data विकल्प पर क्लिक करें >> इसके बाद अपने आधार नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें >> अब आप Online Update Services विकल्प पर क्लिक करें >> फिर Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करें >> इसके बाद Date of Birth विकल्प सेलेक्ट करें >> अब करेक्शन के लिए अपनी नई जन्मतिथि एंटर करें >> फिर जन्म प्रमाण सर्टिफिकेट फोटो अपलोड करें >> इसके बाद UIDAI को 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें >> अब Aadhar Update Online फॉर्म को सबमिट करें >> और अब कुछ ही दिनों में आधार में डेट ऑफ़ बर्थ सुधार दिया जायेगा।

Aadhar Address Correction Online – आधार कार्ड में पता कैसे सुधारे

आधार एड्रेस सुधारने के लिए myAadhaarUidai वेबसाइट ओपन करें >> फिर अपने आधार नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें >> अब आप Online Update Services विकल्प पर क्लिक करें > फिर Head of Family (HoF) based Address Update विकल्प सेलेक्ट करें >> इसके बाद उस व्यक्ति की डिटेल एंटर करें जिसके आधार नंबर से एड्रेस चेंज कर रहे है >> फिर एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट में Self-Declaration सेलेक्ट करके फोटो अपलोड करें > इसके बाद UIDAI को 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें > अब Aadhar Update Online फॉर्म को सबमिट करें > और अब कुछ ही दिनों में नया एड्रेस सुधार दिया जायेगा।

आधार कार्ड की UIDAI ऑफिस में आधार करेक्शन के लिए अपना Appointment Book ऐसे करें

अगर आप अपने शहर के UIDAI द्वारा जारी आधार सेवा केंद्र (Aadhar Enrollment/Update Center) के माध्यम से अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई अपडेट जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो, फिंगरप्रिंट, पिता/पति का नाम, रेटिना स्कैन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और लिंग (पुरुष/महिला) या और कुछ भी सुधार करना चाहते है तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाने का समय और तारीख अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन बुक कर सकते है। 

  • Appointment लेने के लिए अपने स्मार्टफोन में आधार की UIDAI वेबसाइट ओपन करें – https://www.uidai.gov.in
  • इसके बाद आप Get Aadhaar श्रेणी में ‘बुक एन अपॉइंटमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप Select पर क्लिक करके अपने शहर का नाम सेलेक्ट करें 
  • फिर अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करके Generate OTP पर क्लिक करें 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को एंटर करके Verify Otp पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आपके सामने 4 स्टेप का पेज ओपन हुआ है जिसमे आप पहली स्टेप में आधार नंबर और आधार धारक का नाम और अन्य डिटेल सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें 
  • अब दूसरी स्टेप में आप जो चीज अपडेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें जैसे Name, DOB, Address, Mobile Number, Biometrics आदि, फिर अपनी नई डिटेल एंटर करें और प्रूफ डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें 
  • अब तीसरी स्टेप में आप जिस तारीख और समय को फ्री है उस तारीख और समय को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें  
  • इसके बाद आखरी स्टेप ओपन हुई है जिसमे अपॉइंटमेंट डिटेल ओपन हुई है इस डिटेल को अच्छे से चेक करें और Submit पर क्लिक करें और पीडीऍफ़ डाउनलोड करें 
  • अब आपका Appointment Book हो गया है इसलिए आप चुने हुए समय और तारीख पर आधार सेवा केंद्र पर जाये और अपना आधार कार्ड में सुधार करवाए 

आधार कार्ड से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब 

आधार कार्ड की ऑफिसियल एवं ओरिजिनल वेबसाइट का क्या नाम है?

आधार कार्ड की ऑफिसियल एवं ओरिजिनल वेबसाइट का नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – Unique Identification Authority of India (UIDAI) है यानी यूआईडीएआई संस्था की वेबसाइट ही आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट है और UIDAI वेबसाइट – https://www.uidai.gov.in है। 

क्या हम आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं?

जी हाँ, हम आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कर सकते है अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें इसके बारे में मैंने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है। 

जब हम वेबसाइट से Aadhaar Card Correction ऑनलाइन खुद करते है तो यह वैध तरीका है क्या? 

जी हाँ, जब हम सभी भारतीय अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन घर बैठे-बैठे सुधार करते है तो यह वैध तरीका होता है क्योंकि UIDAI संस्था ने हम सभी के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर आधार कार्ड करेक्शन सुविधा शुरू कर दी है जिससे हम अपने आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। 

सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) क्या है?

सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल यूआईडीएआई संस्था द्वारा जारी एक ऑनलाइन सुविधा है जिसके माध्यम से भारत का कोई भी नागरिक घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप से अपने आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय विवरण (Demographics Details) में सुधार कर सकता है यानी Self-Service Update Portal (SSUP) के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता और लिंग (पुरुष/महिला) आदि अपडेट कर सकते है। 

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार (Correction) कितने दिन में हो जाता है?

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार 5 से 7 दिनों में हो जाता है लेकिन कई बार किसी कारण से ज्यादा भी समय लग जाता है जैसे 7 से 10 दिनों का समय। 

आधार कार्ड सुधार कस्टमर नंबर क्या है?

वैसे तो UIDAI संस्था ने आधार कार्ड में सुधार करने के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है  जिसके माध्यम से आप आधार अपडेट कर सकते है लेकिन अगर आपको अपने आधार सुधारने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप UIDAI कस्टमर केयर नंबर (1947) पर कॉल कर सकते है या help@uidai.gov.in इस ईमेल आईडी के द्वारा सहायता प्राप्त कर सकते है।  

आधार कार्ड सुधार फॉर्म कैसे प्राप्त करे?

Aadhaar Card Correction Form प्राप्त करने के लिए UIDAI वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद My Aadhaar मेन्यू में Downloads विकल्प में Aadhaar Enrollment/Update Form पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक PDF ओपन हुई है यह पीडीऍफ़ वाला ही आपका ‘आधार कार्ड सुधार फॉर्म’ है इसलिए इस पीडीऍफ़ का रंगीन प्रिंटआउट निकलवाए। 

आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर के द्वारा Aadhar Name-Date of Birth-Address ठीक कैसे करें?

  • आप अपने नजदीकी किसी भी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर पर जाये 
  • फिर सेण्टर ऑपरेटर से मिलिए और बोले कि आपको अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, और एड्रेस में सुधार करवाना है 
  • अब अपना आधार कार्ड और इन तीनो का प्रूफ दस्तावेज सेण्टर ऑपरेटर को दीजिये 
  • फिर अपने फिंगरप्रिंट से आधार धारक वेरीफाई करें 
  • अब सेण्टर ऑपरेटर आपके आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और पता अपडेट के लिए आवेदन कर देगा 
  • इसके बाद आधार सेण्टर ऑपरेटर को 50 रूपए दीजिये और एनरोलमेंट स्लिप लीजिये 
  • अब अपने घर आ जाये क्योंकि कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में करेक्शन हो जायेगा 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top