क्या आपका बैंक खाता इंडियन ओवरसीज बैंक में है तो आप भी इस तरीके से अपने खाते से ऑनलाइन घर बैठे ही इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते है यानी आप भी इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपने बैंक खाते से IOB Net Banking चालू कर सकते है, Indian Overseas Bank Net Banking Registration Kaise Karen
इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें: टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में भारत भी केस-लेस बन रहा है यानि भारत की प्रत्येक बैंक अपनी सारी सुविधा को ऑनलाइन नेट बैंकिंग के रूप में जारी कर रही है तो ऐसे में हम सभी की भरोसेमंद बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर दी है इस बैंक की नेट बैंकिंग बहुत ही सुरक्षित और लाभदायक है यानि जिस व्यक्ति का बैंक खाता इंडियन ओवरसीज बैंक में है वो व्यक्ति बहुत ही आसानी से अपने खाते को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन से मैनेज कर सकता है|
इसलिए आज मैं आप को बहुत ही सरल और अच्छे तरीके से बताने वाला हूँ कि आप अपने स्मार्टफोन से अपने इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट को ऑनलाइन लॉगिन और रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है|
इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग के फायदे
- अगर आप आईओबी नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप अपने खाते में वो सारे काम अपने घर बैठे आराम से अपने फ़ोन से कर सकते है जो काम आप इंडियन ओवरसीज बैंक में जा कर करने वाले थे जैसे बैंक बैलेंस चेक करना, बैंक खाता स्टेटमेंट देखना, चेक बुक के लिए ऑडर करना और पैसो का लेनदेन करना आदि|
- आप इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग का उपयोग करके इंडिया केस-लेस में अपना सहयोग दे सकते है|
- इस बैंक की नेट बैंकिंग सेवा पूरी तरह से सुरक्षित और लाभदायक है क्योंकि इसे बहुत ही तकनिकी तरीके से बनाया गया हैं जिससे आप के डाटा को सुरक्षित रखा जाता हैं|
- इस बैंक की नेट बैंकिंग से आप जब चाहे तब अपने परिवार के सभी मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज कर सकते हो और फ्लाइट, बस, ट्रैन आदि कि टिकट बुक कर सकते हो, Indian Overseas Bank Net Banking Kaise Chalu Karen
- अगर आप का इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है और इंडियन ओवरसीज बैंक में मिलने वाली भीड़-भाड़ से बचना चाहते है यानि अपना कीमती समय बचाना चाहते है तो आप को अभी इसी समय अपने इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग में लॉगिन कारण चाहिए|
इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन @IOB Net Banking Registration Kaise Kare
अगर आप का बैंक अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक में है तो ही आप इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन एंड रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगिन होने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है आप सिर्फ 5 मिनट में नेट बैंकिंग लॉगिन कर सकते हैं वो भी अपने फ़ोन से, तो आवो मेरे साथ आज Indian Overseas Bank Net Banking Registration करते हैं।
Step 1 – अब आप सबसे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये, आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है या फिर आप गूगल में सर्च कर सकते हैं।
Step 2 – जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है तो वेबसाइट का होम पेज आप के सामने ओपन होता है इसमें आप New User Registration पर क्लिक करें।
Step 3 – अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपना Individual Registration करना है यानी आप को अपने बारे में और आप के इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करनी हैं।
User Particulars
- Login ID – इसमें आप को लॉगिन आई डी दर्ज करनी है जिसे आप अपने अनुसार बना सकते हैं – जैसे vikas0983
- Password – इसमें आप अपनी नेट बैंकिंग के लिए स्ट्रांग पासवर्ड दर्ज करें जो आप को याद रखना है क्योंकि आप इन्ही पासवर्ड से अपनी ऑनलाइन नेट बैंकिंग में लॉगिन हो सकते हो – जैसे Vika(@#$Love)*7
- Confirm Password – इसमें आप अपने पासवर्ड को फिर से दर्ज करें।
Personal Particulars
- Salutation – अगर आप पुरुष है तो Mr और अगर आप औरत है तो Ms सेलेक्ट करें।
- First Name / Middle Name / Last Name – आप के इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट में आप का जो नाम है वही नाम यहाँ दर्ज करें।
Contact Particulars
- Resident Status – इसमें आप Resident Indian Select करें क्योंकि आप इंडिया के रहने वाले हो।
- Country – इसमें आप इंडिया सेलेक्ट करें।
- Email ID – इसमें आप अपनी परमानेंट ईमेल आई डी दर्ज करें।
- Mobile Number – इसमें आप अपने परमानेंट मोबाइल नंबर दर्ज करें – जो इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट के साथ लिंक हैं|
Account Particulars
- 15 Digit Account Number – इसमें आप अपने इंडियन ओवरसीज बैंक के अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- Nick Name – बच्चपन में आप के पड़ोसियों ने आप का जो नाम रखा था उस नाम को यहाँ दर्ज करें।
- Fund Transfer – इसमें आप yes सेलेक्ट करें।
Step 4 – अब आप दिया गया कैप्चा को दर्ज करें।
Step 5 – अब आप Submit पर क्लिक करें।
Step 6 – अब आप के सामने एक POP-UP Window पेज ओपन हुआ है इसमें एक फॉर्म है जो आप ने नेट बैंकिंग के लिए अभी भरा है इसमें आप के द्वारा दर्ज की गयी डिटेल्स सही है तो Confirm पर क्लिक करें और अगर दर्ज की गयी डिटेल्स में कुछ गलत है तो Close पर क्लिक करें।
Step 7 – अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप Click here to get the printout पर क्लिक करें और इस फॉर्म को PDF फाइल में डाउनलोड करें।
Step 8 – इस PDF फाइल का एक प्रिंटआउट निकलवा लीजिये और इस फाइल पर अपने सिग्नेचर करके इंडियन ओवरसीज बैंक में जमा करा दीजिये।
Step 9 – अब कुछ समय में इंडियन ओवरसीज बैंक के द्वारा आप की नेट बैंकिंग को activate कर दिया जायेगा।
Step 10 – जैसे ही बैंक के द्वारा आप की इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग को activate किया जाता है तो आप को आप की Email ID और Mobile Number पर SMS के द्वारा Login ID और Password भेज दिया जायेगा, फिर आप अपनी नेट बैंकिंग में लॉगिन हो सकते हो
तो इस तरीके से आप इंडियन ओवरसीज बैंक में नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आईओबी नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रिसेट करें #NetBanking Password Forgot
Don`t worry! बिलकुल दोस्तों ऐसा कई सारे लोगो के साथ हो जाता है कि कुछ समय तक अपनी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग ना करने के कारण अपनी नेट बैंकिंग के पासवर्ड भूल जाते है और फिर वो सभी भाई लोग बेवजह परेशान होते हैं। लेकिन आप को बता दूँ कि इंडियन ओवरसीज बैंक अपने सभी कस्टमर का ध्यान रखती है इसलिए आप बहुत ही सरल तरीके से अपनी नेट बैंकिंग के पासवर्ड फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
Step 1 – अपनी आईओबी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड रिसेट करने के लिए आप सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
Step 2 – अब आप Forgot Password पर क्लिक करें।
Step 3 – अब आप के सामने यह पेज ओपन हो गया है इसमें आप अपनी नेट बैंकिंग की लॉगिन आई डी, बैंक अकाउंट नंबर, परमानेंट ईमेल आईडी और दिया गया कैप्चा दर्ज करें।
Step 4 – अब आप Continue पर क्लिक कर सकते हो।
Step 5 – अब आप के इंडियन ओवरसीज बैंक इंटरनेट बैंकिंग के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।
Step 6 – अब आप Submit पर क्लिक करें।
ध्यान दीजिये! आप की ईमेल आई डी पर इंडियन ओवरसीज बैंक के द्वारा टेम्पररी पासवर्ड सेंड कर दिए गए है इन पासवर्ड के माध्यम से आप अपनी नेट बैंकिंग में लॉगिन हो कर नई पासवर्ड जेनेरेट कर सकते हैं।
Step 7 – अब आप अपनी आईओबी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें – आप को ईमेल आई डी पर जो पासवर्ड प्राप्त हुए है।
Step 8 – जैसे ही आप अपनी नेट बैंकिंग में लॉगिन होते है तो आप के सामने ये पेज ओपन होता है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं।
- Enter Old / Mail Password – हाल ही में आप को ईमेल आई डी पर जो पासवर्ड प्राप्त हुए थे उन पासवर्ड को यहाँ दर्ज करें।
- Enter New Password – इसमें आप अपने अनुसार जो पासवर्ड दर्ज करना चाहे कर सकते हैं यानी नए और यूनिक पासवर्ड दर्ज करने हैं।
- Repeat New Password – इसमें आप अपने नई पासवर्ड फिर से दर्ज करें।
- अब आप Submit पर क्लिक करें।
Step 9 – अब फिर से आप के बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
बधाई हो! आप की इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग के पासवर्ड चेंज हो गए है अब आप यहाँ से logout करें, फिर लॉगिन करें नई पासवर्ड के साथ|
HDFC बैंक नेट बैंकिंग – लॉगिन, रजिस्ट्रेशन, रिसेट पासवर्ड कैसे करे
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद