International Driving Licence Apply 2024 – इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें

क्या आप भी अपने लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो अब आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 

International Driving Licence/Permit: भारत का वह नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वो अपने लिए IDP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है लेकिन सबसे पहले आपको अपना भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस (Indian Driving Licence) बनाना पड़ेगा और अपने डीएल से मोबाइल नंबर लिंक करना पड़ेगा। 

नोट- मतलब आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है और उससे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप निचे बताये तरीके से अंतरराष्ट्रीय  ड्राइविंग परमिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 

English में पढ़े

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (IDP Proof Documents)

  • Passport – पासपोर्ट 
  • Driving Licence – ड्राइविंग लाइसेंस 
  • Visa – वीसा

RTO जाने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स 

जब आप अपना IDL ऑनलाइन अप्लाई कर देते है तो उसके बाद आपको एक बार RTO कार्यालय जाकर अपने ये डॉक्युमेंट्स जमा करवाना पड़ता है। 

  • अपने जो डॉक्युमेंट्स प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किये है वो ओरिजनल और कॉपी 
  • आपके इंटरनेशनल डीएल का एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी 
  • शुल्क पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर करने की स्लिप 

➡ अब आप घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस भी अप्लाई कर सकते है। 

International Driving Licence/Permit Online Apply Kaise Kare

  • ड्राइविंग लाइसेंस पोर्टल ओपन करें 
  • फिर इंटरनेशनल डीएल विकल्प सेलेक्ट करें
  • अपना ड्राइविंग लाइसेंस वेरीफाई करें 
  • फिर IDL एप्लीकेशन नंबर जेनेरेट करें 
  • प्रूफ डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करें 
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें 
  • फिर इंटरनेशनल डीएल शुल्क ट्रांसफर करें 
  • अब RTO ऑफिस फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करें 

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें 

सबसे पहले तो निचे बताई गई स्टेप के अनुसार इंटरनेशनल डीएल ऑनलाइन आवेदन करना है फिर आपको एक बार अपने क्षेत्र के RTO ऑफिस जाकर फिजिकल डॉक्युमेंट्स वेरीफाई करवाना पड़ेगा। 

स्टेप 1. ड्राइविंग लाइसेंस पोर्टल ओपन करें 

सबसे पहले आप गूगल में ‘Parivahan Sewa’ सर्च करें और फिर पहली वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके भारतीय डीएल पोर्टल ओपन कर सकते है।

डीएल वेबसाइट ओपन करें - How to open Parivahan Sewa Website

स्टेप 2. इंटरनेशनल डीएल विकल्प सेलेक्ट करें 

अब पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। 

फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप “Apply for International Driving Permit (IDP)” विकल्प पर क्लिक करें। और फिर Continue करें। 

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करें - Online Apply for International DL

स्टेप 3. अपना ड्राइविंग लाइसेंस वेरीफाई करें 

अब आप सबसे पहले अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि एंटर करें, फिर पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके ‘Get DL Detail’ पर क्लिक करें। 

इसके बाद आप ‘Confirmed that Driving Licence details are mine’ में ‘YES’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना RTO Office नाम सेलेक्ट करें, फिर Proceed पर क्लिक करें। 

फिर आप अपनी डीएल डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस, ब्लड ग्रुप चेक करें और Confirm पर क्लिक करें। 

इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और फिर Authenticate with Sarathi विकल्प पर क्लिक करें। 

अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस सत्यापित करें - Verify your Driving License Details

स्टेप 4. IDL एप्लीकेशन नंबर जेनेरेट करें 

अब इस पेज में आप ‘Issue International Driving Permit’ विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें। 

इसके बाद आप अपनी जानकारी एंटर करें जैसे Birth Place, Country, पासपोर्ट नंबर और वैलिडिटी एंटर करें किस देश के लिए आप IDL बना रहे है उस देश का नाम सेलेक्ट करें। 

फिर आप ‘Seld-Declaration’ डिटेल के चेकबॉक्स सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें। 

इसके बाद आपके इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर (Application Number) जेनेरेट हो जायेंगे। 

Issue International Driving Permit

स्टेप 5. डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करें 

एप्लीकेशन नंबर जेनेरेट होने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप ‘Upload Documents’ विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें। 

इसके बाद आप अपने डीएल और पासपोर्ट की फोटो पर हस्ताक्षर करके एक-एक फोटो अपलोड करें। और Next पर क्लिक करें।

प्रूफ डॉक्युमेंट्स की फोटो अपलोड करें - Upload Proof Documents Photo for IDL 

स्टेप 6. अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें 

अब आप ‘Upload Photo and Signature’ विकल्प सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें। 

इसके बाद आप फोटो और सिग्नेचर को किसी एक फोटो फ्रेम में बना कर उस फोटो को अपलोड कर सकते है और फिर Next पर क्लिक करें। 

अब अपनी Photo and Signature की फोटो अपलोड करें

स्टेप 7. इंटरनेशनल डीएल शुल्क ट्रांसफर करें 

अब आप ‘Fee Payment’ पर क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में कितना शुल्क देना है इसके बारे में बताया गया है। 

इसलिए अब आप ‘Proceed For Payment’ विकल्प पर क्लिक करके अपने अनुसार किसी भी एक ऑनलाइन मेथड से अपने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 

इसके बाद आप पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते है, और इसी के साथ आपके IDL ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। 

How to Pay Fee Payment for IDL

स्टेप 8. RTO ऑफिस फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करें

अब, जब आपका इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई हो गया है तो फिर आपको एक बार अपने क्षेत्र के RTO ऑफिस जाकर अपनी IDL एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, आपने जो भी प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करें है उनकी कॉपी और पेमेंट स्लिप कॉपी जमा करवानी पड़ेगी। 

इसके बाद आपका IDL डाक विभाग द्वारा आपके एड्रेस पर पहुंचा दिया जायेगा या फिर आपको सूचित कर दिया जायेगा फिर आप RTO ऑफिस से प्राप्त कर सकते है। 

➡ ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़े बिना RTO ऑफिस जाएँ 

नोट – मेने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है कि कैसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है। इस प्रक्रिया के बारे में और अधिक जानने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते है।

international driving licence apply online | international driving permit | idp licence 2024

एप्लीकेशन फॉर्म कैसे प्राप्त करें – International Driving Licence Application Form

  • सबसे पहले आप सारथी परिवहन पोर्टल के होम पेज पर जाये। 
  • फिर आप ‘Licence-Menu’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ‘Others’ पर क्लिक करके ‘Print Application Form’ पर क्लिक करें। 
  • अब आप अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करके ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करके वेरीफाई करें। 
  • फिर आप अपने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते है। 

इंटरनेशनल डीएल के लिए पात्रता (IDL Eligibility)

  • भारतीय नागरिक होना 
  • ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ होना 
  • पासपोर्ट बना हुआ होना 
  • भारतीय कानून के अनुसार वाहन चलाने पर कोई रोक नहीं होना 
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ होना 

➡ घर बैठे ऑनलाइन केवल 5 मिनट में ड्राइविंग लाइसेंस में नया एड्रेस अपडेट करें। 

एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें – Check Application Status

  • सबसे पहले आप सारथी परिवहन पोर्टल के होम पेज पर जाये। 
  • फिर आप ‘Licence-Menu’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर आप ‘Application Status’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करें। 
  • फिर पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके सामने आपकी एप्लीकेशन की स्थिति ओपन हो जाएगी। 

बिना डीएल नंबर के इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट कैसे बनाये 

अगर आप अपना IDP यानी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट/लाइसेंस बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास आपके इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस नंबर होना अनिवार्य है, अगर आपके डीएल नंबर खो गए है तो आप ऐसे प्राप्त कर सकते है। 

International Driving Licence – FAQs

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर कितना पैसा लगता है?

वैसे तो अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लगभग 1,000 से 1500 रूपए लगते है लेकिन हो सकता है कि आपके राज्य सरकार के अनुसार IDL शुल्क कम या ज्यादा हो सकता है। 

क्या इंटरनेशनल डीएल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है?

जी हाँ, आप इंटरनेशनल डीएल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 

इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट कौनसी वेबसाइट से अप्लाई किया जाता है?

भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल “Parivahan Sewa” के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई किया जाता है। 

कितने दिन में IDL बन जाता है?

लगभग एक महीने तक का समय लगता है। 

मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो क्या मैं इंटरनेशनल डीएल अप्लाई कर सकता हूँ?

नहीं, अगर आपके पास डीएल नहीं है तो आप अपना इंटरनेशनल डीएल के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है, क्योंकि IDL के लिए डीएल नंबर होना अनिवार्य है। 

अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता कितनी होती है?

अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता एक वर्ष की होती है। 

इंडियन लाइसेंस को इंटरनेशनल में कैसे बदलें?

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस में बदलने के लिए आपको ऊपर बताये गए तरीके से IDL ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा। 

क्या अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस सभी देशों में मान्य है?

जी हाँ, जब हम इंटरनेशनल डीएल ऑनलाइन अप्लाई करते है तो फॉर्म में जिन देशों के नाम की लिस्ट होती है उन सभी देशों में मान्य होता है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top