क्या आपने भी अपने परिवार का जन आधार कार्ड बनवाया है या फिर बने हुए जनाधार में कुछ अपडेट करवाया है और अब आप अपने मोबाइल में जन आधार कार्ड चेक करना चाहते है तो आप इस तरीके से यह जान सकते है कि आपका Jan Aadhar Card बना है या नहीं और अपडेट हुआ या नहीं।
Jan Aadhar Card Status Check: जब भी हम अपने परिवार का जनाधार कार्ड बनवाते है या अपडेट करवाते है तो उसमे कुछ दिन का समय लगता है इस दौरान हम राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर यह चेक कर सकते है कि आपने जिस जन आधार कार्ड के लिए नामांकन किया है वो अभी तक हुआ है या नहीं, अगर नामांकन नहीं हुआ है तो इसका कारण क्या है यह पता कर सकते है, और भी कई सारी बाते है जो हम जन आधार ऑनलाइन चेक करके पता कर सकते है।
Jan Aadhar Card Check Kaise Kare
- सबसे पहले गूगल में राजस्थान SSO पोर्टल ओपन करें।
- फिर पोर्टल में लॉगिन करें।
- इसके बाद ‘Jan Aadhar’ विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज में ‘Family Enrolment Status’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- अब अपन जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।
जन आधार कार्ड चेक कैसे करें
स्टेप 1. SSO पोर्टल ओपन करना
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल में ‘SSO Rajasthan’ लिख कर सर्च करें। इसके बाद राजस्थान की ‘Single Sign On’ लिंक पर क्लिक करके एसएसओ पोर्टल ओपन कर सकते है और इस लिंक पर भी क्लिक करके ओपन कर सकते है।
स्टेप 2. SSO ID बनाना
अब Single Sign On Portal ओपन होने के बाद आप ‘Registration’ विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद आप ‘Google’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करें। फिर Next पर क्लिक करके अपनी SSO Id के लिए यूजरनेम और पासवर्ड बनाये। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर एंटर करके ‘Register’ पर क्लिक करें। अब आपकी SSO आईडी बन गई है, इसलिए अब आप अपनी आईडी से पोर्टल में लॉगिन करके अपनी पर्सनल प्रोफाइल अपडेट करें।
स्टेप 3. जन आधार विकल्प सेलेक्ट करना
राजस्थान सिंगल साइन पोर्टल (SSO) में लॉगिन करने के बाद आप सबसे पहले “जन आधार (Jan Aadhar)” विकल्प सेलेक्ट करें और फिर ‘Enrolment’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4. जनाधार स्टेटस विकल्प सेलेक्ट करना
अब आपके सामने बहोत सारे विकल्प ओपन हुए है इसमें से आप “Family Enrolment Status” विकल्प सेलेक्ट करें। फिर अगले पेज में आपके जन आधार नामांकन/अपडेट संख्या मिल जाएगी। इसलिए यहाँ पर आप “खोजें” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आपके परिवार का जन आधार कार्ड स्टेटस ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक कर सकते है।
स्टेप 5. जानकारी चेक करना
अब आप यहाँ पर देख सकते है कि आपका जन आधार कार्ड बना है या नहीं, और अगर आपने जन आधार कार्ड में किसी का नाम जुड़वाया या हटवाया है तो आप ‘जन आधार नामांकन के सत्यापन की प्रक्रिया’ पर क्लिक करके देख सकते है, यानी इस पेज पर आप अपने जनाधार की पूरी जानकारी चेक कर सकते है।
नोट – राजस्थान के हम सभी नागरिक घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल में ऑनलाइन अपने-अपने परिवार का जन आधार कार्ड चेक कर सकते है।
मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड चेक करें
अपने मोबाइल नंबर से जन आधार चेक करने के लिए आप अपने Jan Aadhar रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर (7065051222) पर इस प्रकार एक मैसेज करना होगा, “JAN JID मोबाइल नंबर” इस SMS को इस नंबर पर भेजने पर आपके जन आधार कार्ड का स्टेटस आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा भेज दिया जायेगा।
ध्यान रहे! अगर आपका जन आधार कार्ड बन गया है तो आपके ‘जन आधार कार्ड नंबर’ भेजे जायेंगे।
SMS द्वारा जनाधार कार्ड चेक कैसे करें
आपने अपने परिवार के जन आधार कार्ड में जिस मोबाइल नंबर को लिंक करवाया है उस मोबाइल नंबर से आप इस प्रकार किसी एक SMS करके अपना जन आधार कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है।
“JAN JID Mobile Number” या फिर “JAN JID जन आधार नामांकन संख्या” या फिर “JAN JID आधार कार्ड” यानी SMS में सबसे पहले JAN लिखे फिर एक बार स्पेस दीजिये और JID लिखिए फिर स्पेस देकर अपने मोबाइल नंबर/नामांकन संख्या/आधार कार्ड लिख सकते है।
जन आधार अपडेट हुआ या नहीं कैसे चेक करें?
- जन आधार अपडेट हुआ या नहीं चेक करने के लिए अपने मोबाइल में ‘Jan Aadhaar’ अप्प डाउनलोड करें।
- फिर जनाधार अप्प ओपन करने के बाद ‘Know your Jan Aadhar Status’ विकल्प ओपन करें।
- इसके बाद अगले पेज में अपने जन आधार नंबर या नामांकन संख्या या अपना आधार नंबर एंटर करें।
- फिर ‘Get Family Member List’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपका नाम और मोबाइल नंबर ओपन हुआ है यहाँ पर मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके Verify करें।
- इसके बाद आपके सामने ‘जन आधार कार्ड स्टेटस’ ओपन हो जायेगा जिसमे आप चेक कर सकते है कि आपका जन आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं।
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- स्टेप 1. जन आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है यह चेक करने के लिए
- स्टेप 2. सबसे पहले अपने फोन में “Jan Aadhar” अप्प डाउनलोड करें।
- स्टेप 3. फिर जन आधार अप्प को ओपन करके “Know your Jan Aadhar Status” विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 4. इसके बाद आप अपने जन आधार आईडी नंबर एंटर करके ‘Get Family Member List’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 5. फिर आपके सामने आपके जन आधार कार्ड से जितने भी मोबाइल नंबर लिंक है उन सभी के लास्ट 4-डिजिट ओपन हो जायेंगे।
आधार कार्ड जन आधार से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?
आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) आपके परिवार के जन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह चेक करने के लिए
- आप सबसे पहले गूगल में ‘Jan Aadhar Card’ लिख कर सर्च करें।
- फिर आप राजस्थान की ‘Find Jan Aadhar Id’ वाली लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज में “Aadhar Card” विकल्प सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने ‘आधार नंबर’ और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें।
- फिर आप “खोजें” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपका नाम ओपन होता है तो आपका आधार कार्ड आपके जन-आधार कार्ड से लिंक है अन्यथा नहीं।
जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें
- जनाधार आईडी कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए
- आप गूगल में ‘Jan Aadhar Card’ वेबसाइट ओपन करें।
- फिर आप “Know your Janaadhar Id” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी “Family Id” विकल्प सेलेक्ट करके अपना जन आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
- फिर आप कैप्चा कोड एंटर करके “खोजें” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके परिवार के जन आधार कार्ड में जिन सदस्यों का नाम जुड़ा हुआ है उनके नाम की लिस्ट ओपन होगी
- इसलिए आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद