अगस्त महीने की खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देखें 2024 – Khadya Surksha List Rajasthan

क्या आप भी जानना चाहते है कि राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना में आपका नाम आया है या नहीं। तो अब आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने फोन में ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024 ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Khadya Surksha List Rajasthan 2024: भारत सरकार ने देश के सभी राज्यो के नागरिकों के लिए NFSA पात्रता सूची जारी करती है इसलिए अगर आप राजस्थान राज्य के रहने वाले है तो इस साल की राजस्थान खाद्य सुरक्षा NFSA पात्रता सूची जारी कर दी गई है। 

अगर इस राजस्थान खाद्य सुरक्षा NFSA पात्रता सूची में आपका नाम आता है तो आप भी अपने परिवार के लिए राशन कार्ड से उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ खरीद सकते हैं, इसलिए मैंने यहाँ पर राशन कार्ड से जुडी बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करी है। 

Khadya Surksha List Rajasthan 2024

  • स्टेप 1. खाद्य आपूर्ति पोर्टल ओपन करें
  • स्टेप 2. खाद्य सुरक्षा योजन NFSA विकल्प सेलेक्ट करें
  • स्टेप 3. फिर जिले का नाम सेलेक्ट करें
  • स्टेप 4. अपना Rural/Urban क्षेत्र सेलेक्ट करें 
  • स्टेप 5. राशन दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें
  • स्टेप 6. अब खाद्य सुरक्षा NFSA सूची देखे

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम देखें 

राज्य सरकार ने सभी नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की सुविधा बिलकुल फ्री कर रखी है इसलिए हम सभी इस तरीके से जून महीने की आज 29/6/2024 को Rajasthan Khadya Surksha Yojana के अंतर्गत आने वाले परिवार अपना नाम देख सकते है। 

चरण 1. खाद्य आपूर्ति पोर्टल ओपन करें 

आप अपने फ़ोन के गूगल में “Food Department Rajasthan” लिखकर सर्च करें। फिर ‘Food.Rjasthan.Gov.In’ वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग का पोर्टल ओपन कर सकते है।

Rajasthan Food Department - खाद्य

चरण 2. खाद्य सुरक्षा NFSA विकल्प सेलेक्ट करें

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)” विकल्प पर क्लिक करें। 

फिर ‘Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary’ विकल्प पर क्लिक करें। 

राजस्थान NFSA पात्रता सूची - NFSA Beneficiary Report

चरण 3. अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप सबसे पहले अपने जिले के नाम पर क्लिक करें। 

District Name Select Kare

चरण 4. Rural/Urban क्षेत्र सेलेक्ट करें

इस लिस्ट में आपके जिले के दोनों क्षेत्र ग्रामीण(Rural) और शहरी(Urban) के नाम दिए गए है। 

इसलिए आप अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप ‘Rural (Panchayat Samiti)’ के सामने वाले अपने ‘क्षेत्र के नाम’ पर क्लिक करें। 

और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप ‘Urban (Municipal Area)’ के सामने वाले अपने ‘क्षेत्र के नाम’ पर क्लिक करें। 

अपना ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सेलेक्ट करें - Rural-Urban Area Select karen

चरण 5. राशन दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें 

अब आपके सामने FPS दुकानदार के नामों की सूची ओपन होगी जिसमे आपको अपने क्षेत्र के दुकानदार या दुकान के नाम पर क्लिक करना है। 

FPS का मतलब होता है कि आपके क्षेत्र में राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ देने वाली दुकान। 

FPS Name Select karen

चरण 6. खाद्य सुरक्षा NFSA सूची देखे 

अब आपके सामने राजस्थान के खाद्य सुरक्षा NFSA पात्रता सूची 2024 ओपन हो गई है इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है। अगर आपका नाम आता है तो आप भी अपने राशन कार्ड से खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते है। 

और अगर आपका नाम NFSA सूची में नहीं आता है तो आप Non-NFSA विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम चेक कर सकते है, अगर इसमें आपका नाम आता है तो आप अभी खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर है। 

Rajasthan Ration Card List

नोट – इस प्रकार राजस्थान का कोई भी नागरिक अपने खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024 में अपना नाम ऑनलाइन अपने फोन में चेक कर सकता है। 

➡ अब अपने पता-पिता/भाई-बहन/पति-पत्नी/अभिभावक के आधार नंबर से अपने आधार एड्रेस चेंज करें 

खाद्य सुरक्षा लिस्ट जयपुर, राजस्थान कैसे चेक करें 

  • गूगल में Food Rajasthan Gov In वेबसाइट ओपन करें। 
  • अब वेबसाइट के ‘खाद्य सुरक्षा योजना NFSA’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर अगले पेज में “जयपुर (Jaipur) जिले का नाम” सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपने एरिया का नाम सेलेक्ट करें जैसे Rural या Urban
  • फिर आप अपने गाँव या शहर के FPS दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आपके सामने जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान ओपन हो जाती है। 

➡ अब आप अपना जन आधार कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 

Food Department Rajasthan वेबसाइट ओपन करें > फिर ‘जिलेवार राशन कार्ड विवरण’ पर क्लिक करें > फिर अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें > फिर अपनी ‘ग्राम पंचायत’ का नाम सेलेक्ट करें > फिर FPS दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें > फिर आपके सामने ग्राम पंचायत राशन कार्ड राजस्थान की सूची ओपन हो जाएगी। 

Rajasthan Khadya Suraksha NFSA – FAQs

क्या मैं ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता हूँ?

जी हाँ, हम सभी अपने फोन में ही खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।

क्या राजस्थान खाद्य सुरक्षा सूची हर महीने अपडेट होती है?

जी हाँ, राजस्थान की खाद्य सुरक्षा सूची हर महीने की हर तारीख को चेंज/अपडेट होती है, इसलिए आपको हर महीने अपना नाम इस लिस्ट में देखना चाहिए।

Scroll to Top