क्या आपका भी आधार कार्ड खो गया है और अब आप इसे बिना मोबाइल नंबर के प्राप्त करना चाहते है तो आप इस तरीके से अपना खोया हुआ आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी आधार सेण्टर में भी नहीं जाना पड़ेगा, Khoya Hua Aadhar Card Bina Mobile Number ke Kaise Nikale
Khoya Hua Aadhar Card Bina Registered Mobile Number ke Nikale: दोस्तों UIDAI भारत सरकार द्वारा निर्मित एक ऐसी संस्था है जो भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए फ्री में आधार कार्ड बनाती है और आधार बनाने के बाद भविष्य में कभी भी आधार कार्ड खो जाता है या ख़राब हो जाता है तो यही संस्था अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने खोये हुए आधार कार्ड को फिर से प्राप्त करने की भी सुविधा देता है इसलिए आप भी इस तरीके से अपना खोया हुआ आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के प्राप्त कर सकते है।
नोट – इसलिए दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि बिना किसी आधार सेण्टर जाये सिर्फ अपने घर बैठे-बैठे अपना खोया हुआ आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के कैसे प्राप्त करें यानी अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप अपने खोये हुए आधार को ऑनलाइन निकाल सकते है।
खोया हुआ आधार कार्ड बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर के कैसे निकाले – Khoya Hua Aadhar Card Bina Mobile Number Ke Kaise Nikale
दोस्तों जब हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो UIDAI संस्था के नियमों के अनुसार हम केवल दो तरीको से ही अपना आधार कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है पहला – आप UIDAI पोर्टल के माध्यम से अपने खोये हुए आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपने फ़ोन में पासवर्ड से सुरक्षित एक पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़े हुए होना अनिवार्य है यानी अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप कभी भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और दूसरा तरीका – आप UIDAI पोर्टल के माध्यम से अपने खोये हुए आधार कार्ड को पीवीसी फॉर्मेट में ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते है यानी आपके एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत आधार कार्ड बनवा सकते है और अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप अपना PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको 50 रूपए ऑनलाइन UIDAI को दने होंगे।
खोया हुआ आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के कैसे प्राप्त करें
दोस्तों जब भी आपका आधार कार्ड खो जाये तो आप इस तरीके से बिना मोबाइल नंबर के भी अपना आधार कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है यानी आप पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना भी अपना आधार पीवीसी कार्ड निकाल सकते है इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें, Khoya Hua Aadhar Card bina Mobile Number Ke Kaise Prapt Kare
स्टेप 1. UIDAI पोर्टल ओपन करना
आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल ओपन करके ‘uidai gov in’ लिख कर जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ सर्च रिजल्ट ओपन होंगे जिनमे आप सबसे ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करके UIDAI पोर्टल ओपन कर सकते है या इस लिंक पर क्लिक करें UIDAI Portal
स्टेप 2. ऑर्डर आधार कार्ड विकल्प सेलेक्ट करना
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Uidai) पोर्टल का होम पेज ओपन होने के बाद आप ‘गेट आधार’ सेक्शन में ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें फिर आपके सामने My Aadhaar पेज ओपन होगा जिसमे आप फिर से ‘Order Aadhaar PVC Card’ बॉक्स पर क्लिक करें
स्टेप 3. ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ विकल्प सेलेक्ट करना
अब आपके सामने खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त करने का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड’ यानी मेरा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से पंजीकृत नहीं है इस विकल्प को सेलेक्ट करके अपने किसी भी एक चालू मोबाइल नंबर को दर्ज करें ताकि इस मोबाइल नंबर के द्वारा ओटीपी वेरीफाई कर सके
स्टेप 4. बिना मोबाइल नंबर के आधार वेरिफिकेशन करना
आपने अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके जैसे ही ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक किया तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इस OTP को यहाँ दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें फिर आप ‘Make Payment’ पर क्लिक करें और सभी चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें ताकि Uidai संस्था आपके खोये हुए आधार कार्ड को फिर से PVC फॉर्मेट पर प्रिंट करके डाक विभाग द्वारा आपके आधार एड्रेस पर भेज सके, यहाँ पर दिए हुए SRN नंबर लिख सकते है
नोट – आप एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत आधार कार्ड बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर के भी बनवा सकते है यानी आप कभी भी अपना आधार कार्ड फिर से रीप्रिंट करवा सकते है लेकिन 50 रूपए हर बार लगेंगे।
खोया हुआ आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों मेने अभी ऊपर बताया था कि अगर आपका आधार कार्ड खोया गया है और आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड को पीवीसी फॉर्मेट में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है लेकिन इसे आप पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि Uidai संस्था ई-आधार कार्ड को एक सुरक्षित पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करने की सुविधा देती है इसलिए अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो आप इस तरीके से अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, Khoya hua Aadhar Card Download Kaise Karen
खोया हुआ आधार कार्ड निकाले
अपना खोया हुआ आधार कार्ड अपने फ़ोन में सुरक्षित पीडीऍफ़ फाइल में ऑनलाइन फ्री डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
UIDAI संस्था का पोर्टल ओपन करना
आप अपने फ़ोन के गूगल में UIDAI संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in) ओपन करें
डाउनलोड आधार विकल्प सेलेक्ट करें
अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘गेट आधार’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने My Aadhaar का पेज ओपन होगा जिसमे आप फिर से ‘Download Aadhaar’ बॉक्स पर क्लिक करें
ओटीपी द्वारा वेरीफाई करना
अब इस पेज में आप अपने आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘सेंड ओटीपी’ पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ इस पेज में दर्ज करके ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करें
आधार पीडीऍफ़ फाइल ओपन करना
जैसे ही आप Verify & Download पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन में आपका खोया हुआ आधार कार्ड पासवर्ड से सुरक्षित पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाता है इसलिए इस पीडीऍफ़ फाइल को आप अपने नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल लिख कर ओपन कर सकते है।
नोट – दोस्तों जब भी आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप इस तरीके से अपने खोये हुए आधार कार्ड को पीडीऍफ़ फाइल में बिलकुल फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, Khoya Hua Aadhar Card Kaise Nikale
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद