अगर आप भी अपने आधार कार्ड को मास्क में प्राप्त करना चाहते है यानी आधार कार्ड की ई-आधार पीडीएफ मास्क में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन में कर सकते है।
मास्क आधार कार्ड क्या है – Masked Aadhar Card Kya hota hai
जब हम ई-आधार (e-Aadhar) PDF में डाउनलोड करते है तब उस पीडीऍफ़ में अपने आधार नंबर छुपाना ही मास्क आधार कार्ड कहलाता है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने आधार कार्ड डाउनलोड करने की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ अपने आधार कार्ड को मास्क आधार कार्ड के रूप में भी डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू करी है, जिसे आप निचे बताये तरीके से प्राप्त कर सकते है।
मास्क आधार कार्ड डाउनलोड – Mask Aadhar Card Download
चरण 1. सर्वप्रथम गूगल में माय आधार(myAadhar UIDAI) वेबसाइट ओपन करें।
चरण 2. फिर वेबसाइट पोर्टल के “आधार डाउनलोड” विकल्प सेलेक्ट करें।
चरण 3. अब नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने “आधार नंबर” एंटर करें।
चरण 4. फिर पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें।
चरण 5. अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उस OTP को पोर्टल में एंटर करें।
चरण 6. इसके बाद आप “Do you want a Masked Aadhar?” विकल्प सेलेक्ट करें।
चरण 7. फिर आप “वेरीफाई और डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करके मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
चरण 8. अब आप अपने नाम के शुरुआती 4 अक्षर और जन्म साल को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करके मास्क आधार पीडीएफ ओपन कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब
प्रश्न. नकाबपोश आधार कैसे प्राप्त किया जाता है?
उत्तर. सबसे पहले तो यह बता दूँ कि मास्क आधार कार्ड सिर्फ वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसका आधार आईडी कार्ड बना हुआ होता है इसलिए जब हम UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना ई-आधार डाउनलोड करते है तो उसी समय हमारे पास एक ऑप्शन होता है कि Do you want a Masked Aadhar? अगर आप इस विकल्प को सेलेक्ट करते है तो आपके फ़ोन में आधार कार्ड की रंगीन PDF फाइल डाउनलोड होती है इस फाइल में आपका आधार कार्ड होता है लेकिन इस बार इस पीडीऍफ़ फाइल में आपके आधार नंबर के सिर्फ लास्ट चार अंक ही दीखते है इसलिए इस पीडीऍफ़ फाइल को नकाबपोश आधार पीडीऍफ़ कहते है।
➡ अपने माता-पिता/भाई-बहन/पति-पत्नी के आधार नंबर से आधार कार्ड एड्रेस चेंज करें
प्रश्न. क्या Masked Aadhar फ्री में प्राप्त कर सकते है?
उत्तर. जी हाँ, आप अपने मास्क आधार पीडीऍफ़ फाइल (Masked Aadhaar PDF) को जितनी बार चाहे उतनी बार और जब चाहे तब अपने फ़ोन में फ्री डाउनलोड कर सकते है यानी आप अनेक बार निःशुल्क मास्क आधार प्राप्त कर सकते है।
प्रश्न. मास्क्ड आधार कार्ड बिना OTP के डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर. नहीं कोई भी व्यक्ति बिना OTP वेरिफिकेशन के अपना मास्क आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता है, जैसे मेने ऊपर बताया है ठीक वैसे ही आप अपना मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न. मास्क आधार कार्ड PDF के पासवर्ड क्या है?
Mask Aadhar PDF Password: अपने नाम के शुरू के चार अक्षरों को एंटर करके अपनी जन्म साल एंटर करें यानी आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल से आपके मास्क आधार कार्ड की पीडीऍफ़ का पासवर्ड बनता है।
प्रश्न. क्या मास्क आधार वैलिड है?
जी हाँ, भारत हर स्थान पर मास्क आधार कार्ड वैध है यानी स्वीकार किया जाता है।
प्रश्न. क्या मास्क आधार कार्ड बिना OTP के डाउनलोड कर सकते है?
नहीं, कोई भी व्यक्ति बिना OTP के मास्क आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद