क्या आप भी भारत निर्वाचन आयोग के वोटर पोर्टल के माध्यम से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपना वोटर पहचान पत्र बनान चाहते है तो आप इस तरीके से अपने फ़ोन या लेपटॉप में बिलकुल निःशुल्क यानी फ्री में अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने का फॉर्म ऑनलाइन भर कर आवेदन कर सकते है, Matdata Pahchan Patr Kaise Banaye
वोटर पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये Voter Pahchan Patr Kaise Banaye: दोस्तों हम सभी एक ऐसे देश में रहते है जहाँ पर हम सभी को अपनी पसंद के उम्मीदवार को अपना मत (Vote) दे कर विजयी बनाने की स्वतंत्रता दी जाती है लेकिन यह मत सिर्फ वही व्यक्ति दे सकता है जिसका वोटर पहचान पत्र बना हुआ है और यह वोटर कार्ड उसी व्यक्ति (महिला और पुरुष) का बनता है जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है इसलिए भारत सरकार ने पुरे भारत में अपना ऑनलाइन वोटर पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) लॉन्च किया है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपना पहचान पत्र ऑनलाइन बना सकता है।
नोट – इसलिए आज हम बात करने वाले है कि भारत निर्वाचन आयोग के वोटर पोर्टल से फ्री में मतदाता पहचान पत्र कैसे बनाये यानी बिना किसी कार्यालय जाये अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन वोटर पहचान पत्र कैसे बना सकते है, Matdata Pahchan Patr Apply Kaise Kare
वोटर पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये – Voter Card Kaise Banaye
दोस्तों आपका वोटर पहचान पत्र आपका पता और जन्म प्रमाण पत्र तो होता ही है साथ ही इसको भारत सरकार द्वारा नेपाल और भूटान की यात्रा करने के लिए यात्रा दस्तावेज के रूप में भी मान्य किया गया है इसलिए अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाते है तो इससे आप अपने पसंदिता उम्मीदवार को अपना मत (वोट) तो दे ही सकते है साथ ही यह आपका एड्रेस और जन्म प्रमाण पत्र भी होता है इसलिए आपको अपना मतदाता पहचान पत्र बनाना ही चाहिए क्योंकि यह आपका वोटर, पता और जन्म सर्टिफिकेट होता है।
मतदाता पहचान पत्र कैसे बनाये – Matdata Pahchan Patr Kaise Banaye
जब भी आप 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर लेते है तो उसके बाद आप कभी भी अपना वोटर पहचान पत्र ऑनलाइन Voter Portal के माध्यम से बना सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको वोटर पोर्टल में पहले अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी और इस आईडी से आप सिर्फ अपने लिए ही वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है ना की किसी अन्य व्यक्ति का।
स्टेप 1. भारत निर्वाचन आयोग वेबसाइट ओपन करना
- आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल या अन्य किसी भी ब्राउज़र ओपन करें
- फिर आप ब्राउज़र में ‘eci gov in’ लिखे और सर्च करें
- अब आप सबसे ऊपर वाली लिंक ‘Election Commission’ पर क्लिक करके भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर सकते है
- या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर सकते है
स्टेप 2. अब ‘Register Now to Vote’ विकल्प सेलेक्ट करना
- अब आपके सामने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया है इस पेज में ‘Register Now to Vote’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने ‘Voter Portal’ का पेज ओपन हो जायेगा इस पेज के माध्यम से आप अपना मतदाता पहचान पत्र बना सकते है
स्टेप 3. Voter Portal में लॉगिन करना
- अब आपके सामने वोटर पोर्टल का लॉगिन पेज ओपन हो गया है अगर आपकी आईडी बनी हुई है तो आप पोर्टल में लॉगिन करें अन्यथा आप ‘Create an Account’ पर क्लिक करें
- अब आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP जैसे ही क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है इस ओटीपी को यहाँ इस पेज में दर्ज करके Verify पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने ‘Create Password’ का पेज ओपन हुआ है इस पेज में अपने वोटर पोर्टल के लिए पासवर्ड बनाना है इसलिए यहाँ पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Create Account पर क्लिक करें
- अब आप Welcome पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने वोटर पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा और फिर साथ ही ‘Your Profile Detail’ का पॉपअप पेज भी ओपन होगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम, राज्य का नाम और अपना जेंडर सेलेक्ट करके ‘Submit’ पर क्लिक करना है
- फिर आपका वोटर पोर्टल में अकाउंट पूरी तरह बन जायेगा और आप लॉगिन भी हो जाओगे
स्टेप 4. अब ‘New Voter Registration’ विकल्प सेलेक्ट करना
- जैसे ही आप वोटर पोर्टल में लॉगिन करते है तो आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन होता है जिसमे आप ‘New Voter Registration’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आप ‘Let`s Start’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Yes, I am applying for the first time’ सेलेक्ट करें और Save & Continue पर क्लिक करें
- अब आप ‘Yes, I am an Indian citizen’ विकल्प सेलेक्ट करके Save & Continue पर क्लिक करें
स्टेप 5. अब अपनी ‘Date of Birth’ दर्ज करना
- अब आपके सामने डेट ऑफ़ बर्थ का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आपको अपनी ओरिजनल जन्मतिथि दर्ज करनी है यानी वह जन्मतारीख जो आपके अन्य दस्तावेज और जन्म प्रमाण पत्र में लिखी हुई है
- Place of Birth – इसमें आप अपना जन्म स्थान दर्ज करें जैसे आपके गाँव या शहर का नाम और अपने राज्य एंव जिले का नाम भी सेलेक्ट करें
- Date of Birth – इसमें आप अपनी जन्म तारीख सही-सही लिखे
- Select Date of Birth Document – इसमें आप अपना जन्म प्रमाण पत्र या वह दस्तावेज सेलेक्ट करे जिसमे आपकी जन्म तारीख बिलकुल सही लिखी हुई है
- अब आप Upload विकल्प सेलेक्ट करें और फिर ‘Select to file Upload’ पर क्लिक करके अपने दस्तावेज की एक फोटो अपलोड करें
- फिर आप Save & Continue पर क्लिक करें
स्टेप 6. अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करना
- अब आपके सामने पर्सनल डिटेल दर्ज करने का पेज ओपन होता है इसलिए आप सबसे पहले ‘Upload Picture’ विकल्प पर क्लिक करके अपनी पासपोर्ट साइज वाली फोटो अपलोड करें
- फिर आप अपना जेंडर सेलेक्ट करके अपना पूरा नाम इंग्लिश और हिंदी में दर्ज करें
- अगर आप विकलांग है तो इनमे से किसी विकल्प को सेलेक्ट करें अन्यथा आप ‘No Disability‘ विकल्प सेलेक्ट करके Save & Continue पर क्लिक करें
स्टेप 7. अब Family Member Details दर्ज करना
- दोस्तों अब आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन हुआ है जिसमे आप को अपने परिवार के किसी भी एक ऐसे सदस्य की वोटर आईडी कार्ड डिटेल दर्ज करनी है जिसका वोटर कार्ड बना हुआ है
- अगर आप विवाहित महिला यह तो अपने पति की डिटेल दर्ज करें अन्यथा आप कोशिश यह ही करे की अपने पिताजी या फिर माताजी की डिटेल हो
- Enter Voter ID number of family member – अगर परिवार के सदस्य का वोटर कार्ड बना हुआ है तो वोटर पहचान पत्र के नंबर दर्ज करें अन्यथा रहने दीजिये
- Enter the name of relative – इसमें आप अपने सदस्य का नाम इंग्लिश में लिखे
- Enter surname of relative – अगर यह आपके परिवार के सदस्य अपना पूरा नाम लिखते है तो इनका लास्ट नाम भी लिख सकते है
- अब आप Relation Type सेलेक्ट करके Save & Continue पर क्लिक करें
स्टेप 8. अपना Address दर्ज करना
- अब आपके सामने अपना करंट एड्रेस दर्ज करने का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आपको अपना स्थाई पता सही-सही दर्ज करना है
- सबसे पहले आप अपना House No, Street Area यानी गली-मोहल्ला, Post Office और Town Village यानि अपने गाँव या शहर का नाम दर्ज करें
- फिर आप अपना Area Type सेलेक्ट करके अपने क्षेत्र का Pin Code दर्ज करें
- अब आप Enter you Constituency Manually विकल्प सेलेक्ट करके अपने राज्य(State) का नाम और अपने जिले(District) का नाम सेलेक्ट करें
- फिर अपना विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) का नाम सेलेक्ट करके अपना एड्रेस प्रूफ दस्तावेज भी सेलेक्ट करें
- अब आप Upload विकल्प सेलेक्ट करें और फिर ‘Select to file Upload’ पर क्लिक करके अपने दस्तावेज की एक फोटो अपलोड करें
- फिर आप Save & Continue पर क्लिक करें
स्टेप 9. अब अपना फॉर्म Submit करना
- अपना एड्रेस दर्ज करके जैसे ही आप सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करते है तो आपके सामने ‘Declaration’ का पेज ओपन होता है
- इस पेज का मतलब कि आपने जो भी डिटेल दर्ज करी है वह डिटेल बिलकुल सही है यह घोषणा करते है इसलिए अब आप इस एड्रेस पर कब से रह रहे है वह तारीख दर्ज करें
- फिर आप अपना Place और Applicant Name यानी अपना नाम दर्ज करके Save & Continue पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Election Commission of India का ‘फॉर्म 6’ ओपन हुआ है इस फॉर्म को आपने अभी-अभी भरा है इसलिए अब आप इस फॉर्म को अच्छे से चेक करें और अगर कुछ गलत है तो ‘Edit Form’ पर क्लिक करके उसे सही करें अन्यथा ‘Submit’ पर क्लिक करें
- फिर आप अपनी ‘Reference Id’ नंबर लिख लीजिये क्योंकि इस आईडी से आप अपने वोटर पहचान पत्र एप्लीकेशन आईडी को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है
नोट – दोस्तों इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी राज्य का निवासी हो वह व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग के वोटर पोर्टल के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन बना सकते है यानी Form नंबर 6 को ऑनलाइन भर कर वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है, Matdata Pahchan Patr Kaise Banaye
इसे भी पढ़े: वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
मतदाता पहचान पत्र स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें
अगर आपने ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई किया है तो आप कभी भी अपने आवेदन किये हुए पहचान पत्र के स्टेटस को अपने फ़ोन में ऑनलाइन चेक कर सकते है यानी यह देख सकते है कि आपका आईडी कार्ड अभी तक बन है या नहीं
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में वोटर पोर्टल ओपन करके उसमे लॉगिन करें
- अब पोर्टल के डैशबोर्ड में सबसे ऊपर राइट साइड में मेन्यू (तीन बिंदु) पर क्लिक करें
- फिर आप ‘Track Status’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप अपनी रिफरेन्स आईडी (Reference Id) दर्ज करके ‘Track Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने आपके फॉर्म की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी जैसे फॉर्म सबमिट कितनी तारीख को हुआ था और BLO अपॉइंटमेंट अभी तक हुआ है या नहीं और भी सभी डिटेल आ जाएगी
वोटर पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम कैसे सर्च करें
दोस्तों आपने ऑनलाइन या ऑफलाइन मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया था और आपका पहचान पत्र बन भी गया है लेकिन क्या आप जानते है? कि आपका नाम इस महीने की मतदाता सूची में आया है या नहीं, आप इस तरीके से यह पता कर सकते है कि आपका नाम वोटर पोर्टल मतदाता लिस्ट में है या नहीं
- आप अपने फ़ोन के गूगल में वोटर पोर्टल वेबसाइट ओपन करें – https://voterportal.eci.gov.in/
- फिर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करके पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन करें
- अब आप पोर्टल में ऊपर की तरफ मेन्यू (तीन बिंदु) पर क्लिक करके ‘Electoral Search’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर अगले पेज में अगर आपके पास अपने वोटर कार्ड नंबर है तो वह दर्ज करके Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी वोटर डिटेल ओपन हो जाएगी
- अन्यथा आप ‘Advance Search’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है
- अब इस पेज में आप अपना नाम, अपने पिता का नाम, और अपना लिंग सेलेक्ट करके अपनी जन्मतारीख भी दर्ज करें
- फिर आप अपना राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करके ‘Search’ विकल्प पर क्लिक करें
- और अब आपके सामने आपकी मतदाता पहचान पत्र की डिटेल ओपन हो जाएगी
- इस प्रकार आप वोटर पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते है
एक नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कैसे करें
- आप अपने फ़ोन में भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Register Now to Vote’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने वोटर पोर्टल का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते है
- फिर लॉगिन होने के बाद आप ‘New Voter Registration’ विकल्प पर क्लिक करके ‘यस, आई ऍम इंडियन सिटीजन’ बॉक्स को सेलेक्ट करें
- अब आप अगले पेज में अपनी जन्मतारीख (Date of Birth) और जन्मस्थान (Place of Birth) सही-सही लिख कर इसका प्रूफ दस्तावेज भी अपलोड करें
- फिर अगले पेज में अपनी पर्सनल और फॅमिली डिटेल दर्ज करें और अपनी एक फोटो भी अपलोड करें
- अब आप इस पेज में अपना स्थाई पता (Permanent Address) सही-सही दर्ज करे और इसके प्रूफ के लिए एक दस्तावेज भी अपलोड करें
- फिर आप डिक्लेरेशन स्टेप में अपनी डिटेल दर्ज करके फॉर्म का रिव्यु करें और फिर फॉर्म में सभ सही होने पर Submit पर क्लिक करें
- अब आपका नए मतदाता के रूप में आपका मतदाता पहचान पत्र के लिए नामांकन के लिए आवेदन हो चूका है और अब आप अपनी Reference Id भी लिख कर अपने पास रखे
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब
क्या बिना किसी कार्यालय जाये ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र बना सकते है?
जी हाँ, भारत के निर्वाचन आयोग ने अपने वोटर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरू करी है इस ऑनलाइन पोर्टल से भारत के किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति तुरंत अपने फ़ोन से मतदाता पहचान पत्र आवेदन कर सकता है और फिर कुछ दिनों में आपका आईडी कार्ड बन कर आपके पास डाक द्वारा पहुँच जायेगा।
वोटर पहचान पत्र बनाने के कितने पैसे लगते है?
दोस्तों वोटर पहचान पत्र बनाने का एक भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने प्रत्येक नागरिक के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन वोटर कार्ड बनाने की सुविधा बिलकुल फ्री में चालू कर रखी है इसलिए आप ऊपर बताये तरीके से निःशुल्क मतदाता पहचान पत्र के लिए अप्लाई करें।
मतदाता पहचान पत्र कितने दिन में बन जाता है?
मतदाता पहचान पत्र 10 से 15 दिन में बन कर आपके पास आ जाता है लेकिन इससे भी ज्यादा समय लग सकता है क्योंकि 10 से 15 तो सिर्फ वर्किंग डे होते है और फिर डाक विभाग आपके एड्रेस पर ले कर आती है इसमें भी कभी कभी समय लग सकता है लेकिन फिर भी ज्यादा समय नहीं लगता है बस कुछ ही दिन लगते है।
कैसे पता करें कि मतदाता पहचान पत्र बन गया है या नहीं ?
दोस्तों बहुत ही आसान है यह पता करना की अभी तक हमारा मतदाता पहचान पत्र बना है या नहीं, 1. आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में वोटर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें 2. फिर पोर्टल में लॉगिन करके डैशबोर्ड ओपन करें 3. अब आप मेन्यू पर क्लिक करके ‘ट्रैक स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें 4. फिर आप अपनी रिफरेन्स आईडी नंबर दर्ज करके ‘ट्रैक योर स्टेटस’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने वोटर पहचान पत्र की डिटेल ओपन हो जाएगी 5. अब आप देख सकते है कि आपका Matdata Pahchan Patr अभी तक बना है या नहीं।
वोटर पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे चेक करें?
1. आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में वोटर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें 2. फिर पोर्टल में लॉगिन करके डैशबोर्ड ओपन करें 3. अब आप मेन्यू पर क्लिक करके ‘ट्रैक स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें 4. फिर आप अपनी रिफरेन्स आईडी नंबर दर्ज करके ‘ट्रैक योर स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें 5. अब आपके वोटर कार्ड की डिटेल ओपन हो जाएगी जिसे आप देख सकते है और चेक भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े: वोटर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें
वोटर कार्ड हेल्प लाइन नंबर क्या होता है?
वोटर कार्ड हेल्प लाइन नंबर ‘1950’ है यानि Voter Card Help Line Number ‘1950’ है इन नंबर पर कॉल करके आप वोटर कार्ड से सम्बन्धी किसी भी सवाल का जवाब पा सकते है।
क्या वोटर पोर्टल से बनाया हुआ वोटर कार्ड हर जगह मान्य होता है?
जी हाँ, वोटर पोर्टल से बनाया हुआ वोटर कार्ड हर जगह मान्य किया जाता है क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग ने ही वोटर पोर्टल वेबसाइट का निर्माण किया है यानी आप अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बना सकते है जिनमे वोटर पोर्टल ऑनलाइन तरीका है और निर्वाचन कार्यालय ऑफलाइन तरीका है।
अपना पहचान पत्र कैसे निकाले?
अपना पहचान पत्र निकालना सच में बहुत ही आसान है 1. आप अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) ओपन करें 2. फिर पोर्टल के होम पेज में ‘Search in Electoral Roll’ बॉक्स पर क्लिक करें 3. अब आप ‘जारी रखे’ पर क्लिक करके अगला पेज ओपन करें 4. फिर इस पेज में आप अपना नाम, अपने पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करके अपना लिंग सेलेक्ट करें 5. अब अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करें 6. फिर आप दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक कर सकते है 7. अब आपके सामने इसी पेज में निचे की तरफ एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप ‘View Details’ पर क्लिक करें 8. फिर अगले पेज में ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में आपका पहचान पत्र पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा, दोस्तों इस प्रकार आप अपने फ़ोन में अपना पहचान पत्र निकाल सकते है।
मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें
1. आप अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) ओपन करें 2. फिर पोर्टल के होम पेज में ‘Search in Electoral Roll’ बॉक्स पर क्लिक करें 3. अब आप ‘जारी रखे’ पर क्लिक करके अगला पेज ओपन करें 4. फिर इस पेज में आप अपना नाम, अपने पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करके अपना लिंग सेलेक्ट करें 5. अब अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करें 6. फिर आप दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक कर सकते है 7. अब आपके सामने इसी पेज में निचे की तरफ एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप ‘View Details’ पर क्लिक करें 8. फिर अगले पेज में ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में आपका मतदाता पहचान पत्र पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
इलेक्शन कार्ड यानि चुनाव कार्ड कैसे बनाये?
दोस्तों आप अपना इलेक्शन कार्ड यानी चुनाव कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बना सकते है अगर आप ऑनलाइन अपना इलेक्शन चुनाव कार्ड बनाते है तो इसे आप ऑनलाइन खुद अपने फोन से ऊपर बातये तरीको से बना सकते है और लेकिन अगर आप इसे ऑफलाइन आपके निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से बनाते है तो इसके लिए आपको अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय में जाना होगा वहाँ जाकर फॉर्म नंबर 6 भर कर जमा करवाना होगा, इसलिए आप को जो सभी लगे उसी तरीके से ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना इलेक्शन कार्ड यानि चुनाव कार्ड बना सकते है।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद